स्वच्छता सेवा एक बड़ा कदम है: कमांडेंट गिरिश कुमार

लावालौंग :
सफाई करते crpf के जवान
सफाई करते crpf के जवान
प्रखंड मुख्यालय में सीआरपीएफ190बटालियन के द्वारा स्वच्छता ही सेवा है के तहत अभियान चलाया गया। जिसमें सफाई अभियान सीआरपीएफ के कमांडेंट श्री गिरिश कुमार के नेतृत्व में कि गयी।190 बटालियन के जवानों ने बन्दूक के जगह झाड़ू  लेकर सफाई करते देखा गया तो  ग्रामीणों ने कहा कि इस सुनहरे कार्य को देखकर इन जवानों को सैल्यूट करने को दिल चाहता है।तथा उनके इस तरह सराहनीय कार्य देख हमें सिख लेनी चाहिए।देश के जवान दुश्मनो से हिफाज़त करने वाले आज हमें गंदगियों से भी बचा रहे हैं। जवानों ने लावालौंग चौक,हॉस्पिटल ग्राउंड,नीम चौक के देवी मंडप, बाजार टांड़ इत्यादि जगहों पर साफ सफाई की ।सफाई के दौरान सीआरपीएफ कमांडेंट गिरिश ने बताया की स्वच्छता सेवा एक बड़ा कदम है।यह देश के सभी नागरिकों को इसका ध्यान देने की जरूरत है।केवल स्वच्छता सेवा मिशन की सफलता से ही भारत में बहुत बड़े बदलाव ला सकती है।स्वच्छता सभी नागरिकों की आंतरिक तथा बाहरी विधि व्यवस्था व विकास से जुड़ा हुआ है। आगे कहा कि आस -पास स्वच्छ रखें और स्वस्थ रहें, यहीं कामना इस देश के नागरिकों और प्रखण्ड वासियों को करता हूँ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...