बारिष के खुशी में गोरिया पीपल के पास लगी झूमर

हुई बारिष के खुशी में गोरिया पीपर के पास लगी झूमर

आस्था व विश्वास पर टिका है गोरिया पीपर

पूर्व काल से लगाई जाती रही है झूमर

सिमरिया : प्रखण्ड के पुंडरा गांव के गोरिया पीपल पेड़ के पास हुई बारिष से गांव के पाहन द्वारा लगाया गया झूमर ।झूमर में प्राचीन काल के मांदर नगाड़ा व ढ़ोल पर थिरके पाहन व महिलाएं । जानकारी के अनुशार क्षेत्र में जब बारिष नही हो रही थी तो गांव के पाहन द्वारा प्राचीन मान्यता के अनुशार बारिष होने की मन्नत मांग रखी थी । वहीं जब  बारिष क्षेत्र में बृहद पैमाने पर हुई तो पाहन ने मन्नत के अनुशार झूमर का आयोजन किया और झूमर खेला। उक्त झूमर में गांव के अलावे अन्य गांव के पाहन भी मौजूद थे । मन्नत के खुशी जम कर लोगों ने झूमर खेला ।वहीं  आस्था के अनुशार उक्त पाहन ने गोरिया को शराब और दूध भी दिया । बता दें कि उक्त गोरिया का प्राचीन काल से ग्रामीणों में आस्था व विशास रहा है । पाहन  तिलक भुंया का कहना है कि जब जब गांव व क्षेत्र में पानी का अकाल पड़ा है तो मन्नत मांगने पर तुरंत बारिष हुई है। इसी आस्था पर इस वर्ष भी मन्नत मांगी गई थी जो पूरा हुआ । झूमर गांव के सैकड़ो महिला पुरुष के अलावे अन्य गांव के पाचन भी मौजूद थे ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...