भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा स्टूडेंट ऑफ ईयर का चयन कर किया गया पुरस्कृत

  चतरा :-प्रतापपुर प्रखंड के
राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय पांडेयपुरा में अध्ययनरत वर्ग नवमी से बारहवीं तक के छात्र- छात्राओं के बीच स्टूडेंट ऑफ ईयर 2019 का चयन किया गया। जिसमें प्रत्येक वर्ग से एक एक विद्यार्थी का चयन किया गया। नवम से रंजीत कुमार, दशम से विवेक कुमार 11 वीं से पूजा कुमारी, एवं 12वीं से रूबी कुमारी का चयन किया गया. सभी चयनित छात्र छात्राओं को सूरज भूषण शर्मा भारतीय जीवन बीमा निगम अभिकर्ता सह समाजसेवी की ओर से अवार्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए वहीं विद्यालय की ओर से प्राचार्य एवं शिक्षकों ने भी उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के पंकज कुमार ,कृष्णा कुमार दुबे एवं संजय रविदास ने संयुक्त रूप से किया तथा इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधानाध्यापक चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, शिक्षकों में कृष्ण कुमार दुबे, संजीव कुमार, अविनाश कुमार , महेंद्र राणा, संजय रविदास, शिवराम भारती, विजय कुमार, नसर इकबाल, राजकुमार शुक्ल, सुशील कुमार यादव ,+2लिपिक विजय कुमार सिन्हा के साथ-साथ बिगन राम, विपिन कुमार ने अहम भूमिका निभाई।

रिश्वत लेते मुखिया गिरफ्तार

जमशेदपुर:-
जमशेदपुर प्रखण्ड के हितकु पंचायत के मुखिया संखी मुर्मू को एसीबी के टीम ने 4000 रुपया घुस लेते रंगे हांथ गिरफ्तार किया। वंशावली बनाने के नाम पर वादी जयंतो दास से 10 हजार रुपया की मांग की थी।

प्रतापपुर में बिजली पोल पर लगाया गया स्ट्रीट लाइट के बारे में देखे एम न्यूज़ 13 की खास रिपोर्ट


पेड़ से गिरने से घायल,रिम्स रेफर

चतरा : वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव निवासी बैजू गंझू शुक्रवार को पेड़ से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजनों की मदद से घायल बैजू को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए रिम्स रेफर कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि इस घटना में घायल का कमर व पैर टूट गया है। जिसके कारण रिम्स रेफर किया गया है। परिजनों ने बताया कि बैजू अपने दोस्तों के साथ लकड़ी लाने के लिए जंगल गया हुआ था। पेड़ पर चढ़कर वह लकड़ी काट रहा था। इसी बीच पेड़ की डाली टूट गई और वह गिरकर जख्मी हो गया।

प्रधानमंत्री से मिले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

रांची:-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को सुबह ग्यारह बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री के साथ यह उनकी पहली मुलाकात थी। इस क्रम में उन्होंने राज्य के प्रमुख विषयों पर प्रधानमंत्री के साथ विस्तृत चर्चा की। इससे पहले प्रधानमंत्री ने उन्हें मुख्यमंत्री बनने की शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से सहयोग की मांग की

प्रधानमंत्री से मिलने के बाद हेमंत ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से राज्य के विकास में केंद्र से सहयोग की अपेक्षा जताई है। उन्होंने भी समन्वय पर जोर देते हुए इसके लिए राज्य को केंद्र से भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया है। उन्होंने बजट की तैयारियों को देखते हुए झारखंड में ट्राइबल यूनिवर्सिटी की स्थापना का भी अनुरोध करते हुए इसके लिए केंद्रीय बजट में प्रस्ताव करने का अनुरोध किया।

बृद्ध को युवक ने 38 हजार ठगा, खुला पैसा लेने के बहाने घटी घटना

चतरा : सदर थाना क्षेत्र के दारियातु गांव निवासी वृद्ध घनश्याम दांगी (81) से शुक्रवार को इलाहाबाद बैंक शाखा में ठगों ने 38 हजार रूपए की ठगी कर लिया। भुक्तभोगी वृद्ध ने इस मामले में सदर थाना में अज्ञात ठगों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है। थाना को दिए आवेदन में वृद्ध ने बताया है कि वह दारियातु गांव में किसानों के द्वारा संचालित सूर्योदय किसान क्लब का अध्यक्ष है। इस क्लब में 50 किसान शामिल हैं। सभी किसान प्रत्येक माह एक-एक सौ रूपया जमा करते हैं और उसे बैंक में रखते हैं। शुक्रवार को वह किसानों के द्वारा 42 हजार रूपए जमा किया गया। उसके बाद सारा पैसा लेकर बैंक में जमा कराने के लिए इलाहाबाद बैंक पहुंचा था। बैंक में काउंटर के पास रूपया जमा करने के लिए खड़ा था। इसी बीच एक युवक वहां पहुंचा और बोला कि वह अभी बैंक से पैसा निकाला है। बैंक ने दो-दो हजार रूपए का नोट दिया है। उसे खुल्ला पैसे की जरूरत है। युवक ने वृद्ध को बातों में उलझाकर उनके हाथ से 42 हजार रूपए ले लिया। बदले में वह एक-एक सौ रूपए का बीस तथा दो हजार रूपए का एक नोट वृद्ध के हाथ में थमाते हुए उनसे रूपए गिनने का आग्रह किया। वृद्ध घनश्याम नोटों को मिलाने लगे इसी बीच मौका पाकर ठग वृद्ध का 38 हजार रूपए लेकर फरार हो गया।

हाइवा के चकमा देने से अनियंत्रित मोटसाइकिल ने मारा बिजली पोल में एक गंभीर


चतरा: सदर थाना क्षेत्र के कुल्लू मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल बिजली के पोल में जा टकराया। जिससे मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक घायल हो गए। घायल युवकों की पहचान गिद्धौर प्रखंड के विजय दांगी के पुत्र सुमित कुमार व मोहन साव का पुत्र शैलेश कुमार का नाम शामिल है। डाक्टरों ने सुमित की स्थिति को गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया है। जबकि शैलेश को मामूली चोट आई है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि सुमित व शैलेश चतरा से गिद्धौर लौटे थे। इसी क्रम में कुल्लू मोड़ के समीप कटकमसांडी की ओर से आ रहा हाईवा वाहन ने चकमा दे दिया। जिससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे बिजली के खंभे में जा टकराया। टक्कर इतना जबरदस्त था कि पोल के साथ-साथ मोटरसाइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर से ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को फोन तो किया परंतु, एंबुलेंस एक घंटे विलंब से पहुंचा। तब तक ग्रामीणों के सहयोग से सुमित के परिजन उसे बेहतर उपचार के लिए जा चुके थे। वही प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं। ग्रामीणों ने सांसद सुनील कुमार सिंह, सिमरिया विधायक किसुन कुमार दास व उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक के पदस्थापन करने की मांग किया है।

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष की चुनाव कल

हजारीबाग : झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के सत्र 2020-22 के प्रांतीय अध्यक्ष का चुनाव 12 जनवरी को होगा। इस क्रम में प्रत्याशी ओम प्रकाश अग्रवाल चुनाव प्रचार को लेकर शुक्रवार को हजारीबाग पहुंचे और यहां जिले के तमाम सदस्यों से समर्थन मांगा। मौके पर अग्रसेन भवन में हजारीबाग जिला मारवाड़ी सम्मेलन के सदस्यों के साथ बैठक कर उन्होंने सारे लोगों के बीच अपने विचार के साथ एजेंडे को विस्तार से रखा । उन्होंने कहा की अगर उन्हे प्रांतीय अध्यक्ष बनने का मौका मिलता है तो वह प्रदेश स्तर पर शिक्षा कोष, चिकित्सा कोष एवं लीगल सेल की स्थापना करेंगे। उन्होंने कहा की युवा शक्ति एवं नारी शक्ति को लेकर समाज, संगठन को और मजबूत करेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा की समाज के गरीब छात्र को चिन्हित किया जाएगा और उन्हे जरूरत के अनुसार आर्थिक मदद की जाएगी और समाज के मान सम्मान की लड़ाई लड़ते रहेंगे। मौके पर कौशल राजगढि़या, मंत्री अग्रवाल सभा राँची, नीरज अग्रवाल, सुबोध जैन सेठी, श्रवण अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, जितेंद्र जैन, नरेश खंडेलवाल, अशोक जोशी, फतेह चंद अग्रवाल, जयप्रकाश खंडेलवाल, मनीष अग्रवाल एवं हजारीबाग जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अन्य सदस्य मौजूद थे ।

83 छात्र-छात्राओं का नही आया एडमिट कार्ड, परीक्षा से हो सकते हैं वंचित

चतरा
: लावालौंग प्रखंड के आतमपुर और लंमटा गांव स्थित संचालित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के 83 छात्र-छात्राओं के बीच आठवीं बोर्ड की परीक्षा का प्रवेश पत्र का वितरण नहीं किया गया है। जिसके कारण उक्त सभी छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। इन दोनो विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों के अभिभावकों ने शुक्रवार को स्कूल में ताला बंदी की। अभिभावकों ने कहा कि अगर परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड नहीं दिया गया, तो विद्यालय बंद रहेगी। अभिभावक जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा से संपर्क कर उक्त बच्चों का प्रवेश पत्र बनाने की मांग की। डीईओ ने अभिभावकों को आश्वासन दिया कि आगामी 24 जनवरी से परीक्षा प्रारंभ होगी, इसके पूर्व इसका निदान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जैक की गलती के कारण उक्त बच्चों का प्रवेश पत्र नहीं आया है। जिसके कारण बच्चों के बीच प्रवेश पत्र का वितरण नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि वैकल्पिक तौर पर प्रवेश पत्र बनाकर बच्चों को परीक्षा केंद्र में बैठने दिया जाएगा। बताते चलें कि उक्त दोनों विद्यालयों में कुल 93 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। जिनमें महज दस छात्र-छात्राओं का ही प्रवेश पत्र आया है।

योजना चयन को लेकर वार्ड सभा का किया गया आयोजन

चतरा( अभिषेक सिंह )  :- कान्हाचट्टी  प्रखंड के विभिन्न वार्ड में योजना चयन को लेकर वार्ड सभा का आयोजन 10 जनवरी को किया गया। कान्हाचट्टी प्रखंड के कोल्हैया पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 12 और 13 में हमारी योजना हमारा विकास के तहत आयोजित वार्ड सभा की अध्यक्षता वार्ड 13 में उपमुखिया सुदामा देवी व वार्ड 12 में संतोष भुइया व संचालन पंचायत सेवक अजित कुमार  ने किया। इसमें वित्तीय वर्ष 2020-21 के अंतर्गत विभिन्न विभागों के रोजगार सृजन योजनाओं को सूचिबद्ध करवाया गया। योजनाओं में बकरी फार्म, मुर्गी फार्म, डोभा, तालाब, पक्का नाली, फर्श चबूतरा, कच्चा पैन, पीसीसी पथ आदि का चयन किया गया। सभा में उपमुखिया सुदामा देवी,मिथलेश सिंह,विक्रम सिंह, विवेक सिंह,कमल यादव,संतोष भुइया,ललिता देवी,प्रवीण यादव के साथ सैकड़ों ग्रामीण  उपस्थित थे।

सिमरिया विधायक किशुनदास ने किया क्षेत्र का दौरा,समस्या समाधान करने का दिया आश्वाशन

टंडवा : सिमरिया विधायक किसुन कुमार दास ने शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों का दौरा किया। जिनमें प्रखंड के धनगड्डा, पदमपुर, रोल, बदबीघा, मिश्रोल आदि गांव का नाम शामिल है। इस दौरान विधायक ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए।मौके पर विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द निष्पादन करने का आश्वासन दिया।विधायक के दौरे के क्रम में उनके साथ  टंडवा मंडल अध्यक्ष मिथिलेश कुमार गुप्ता, मुखिया संघ जिला अध्यक्ष अक्षयवट पांडेय, प्रमोद कुमार सिंह, ईश्वर दयाल पांडेय, विकास कुमार मालाकार, संजय पांडेय, भगवत प्रसाद गुप्ता, अरविद कुमार सिंह, रमेश राणा, रामचंद्र प्रसाद, पंकज साहू, उदय पांडेय, हेमराज सहित अनेको ग्रामीण मौजूद थे।

युवा दिवस के अवसर पर होगा युवा संवाद यात्रा की शुरुआत :-संदीप कुमार साहू



चतरा:-जिले के सिमरिया प्रखंड से युवा दिवस के अवसर पर युवा संवाद यात्रा की सुरुआत किया जाएगा।उक्त आशय की जानकारी देते हुए युवा नेता संदीप कुमार साहू ने बताया कि कार्यक्रम में युवाओं की बेरोजगारी की समस्या एवं समाधान पर चर्चा किया जाएगा।उन्होंने ने आगे बताया कि बेरोजगार युवाओं की बायोडाटा तैयार किया जाएगा और उनकी सूची बनाकर सांसद सुनील कुमार सिंह एंव सिमरिया विधायक किशुनदास को सौंपा जाएगा।उन्होंने कहा कि सासंद और विधायक से रिक्वेस्ट किया जाएगा कि एनटीपीसी एंव आम्रपाली कोल परियोजना में कार्य करने वाले प्राइवेट कम्पनियां में स्थानीय युवाओं को रखा जाए।उससे युवाओं में बेरोजगारी में कमी होगा।



एनडीपीएस एक्ट के पांच फरार आरोपियों के घर हुआ कुर्की जप्ती

चतरा:-थाना क्षेत्र के मरमगड्डा गांव के पांच लोगों के घरों में शुक्रवार को कुर्की जप्ती किया गया।इस संबंध में प्रशिक्षु दरोगा भोलानाथ प्रमाणिक ने बताया कि मरमगड्डा गांव निवासी उद्देश्य गंझु,चन्द्रदेव गंझु,शंभु गंझु ,गोलाई गंझु एंव फकीरा गंझु के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत स्थानीय थाना कांड संख्या 7/15के फरार अभियुक्त है।उक्त करवाई न्यायालय के आदेश पर किया गया है।







रामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी ने किया मंत्री से मुलाकात

मंत्री आवास/राँची:-रामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी युवा टाइगर बिनु कुमार महतो ने झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री माननीय श्री सत्यानन्द भोक्ता से शिष्टाचार मुलाकात कर नववर्ष की बधाई एंव बुके देकर कैबिनेट मंत्री का स्वागत किया।
इस दौरान बिनु कुमार महतो ने कैबिनेट मंत्री को झारखंड के विकास हेतु एक ज्ञापन भी सौंपा, जिस पर माननीय मंत्री सत्यानन्द भोक्ता
ने गम्भीरता पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।
माननीय मंत्री ने कहा कि झारखंड की जनता लूट खसोट की सरकार से त्रस्त थी। अब माननीय हेमन्त जी के नेतृत्व में सरकार बनी है जो झारखंड का सम्पूर्ण विकास करेगी।

टुसु मेला में मनचलों औऱ शराबियो पर रहेगी विशेष नजर: थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक



मकरु पर्व के मद्देनजर थाना-प्रभारी ने लिया नीलकंठ मंदिर का जायज़ा

 टुसु मेला में मनचलों औऱ शराबियो पर रहेगी विशेष नजर: थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक


चाईबासा: जगन्नाथपुर थाना अन्तर्गत जैंतगढ़ के मुण्डई पंचायत के वैतरणी एवं कांगिरा नदी के संगम पर अवस्थित नीलकंठ मंदिर में 15 जनवरी को टुसुपर्व व मकरपर्व के उपलक्ष्य पर आस पास के गाँवो से हज़ारों की भीड़ जुटती है। लोग सपरिवार स्नान करने, पुजा करने व मेला देखने के लिए पहुंचते हैं। लोगो की खुशियों पर मनचले और शराबी हुड़दंग मचाकर पानी न फेर दे इसे लेकर जगन्नाथपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के नेतृत्व मे जैंतगढ़ मुण्डा सत्यनारायण राठौड़ के साथ शुक्रवार को नीलकंठ मंदिर एवं मंदिर के आसपास के स्थलों का जायज़ा लिया।



थाना प्रभारी ने जैंतगढ़ के स्थानीय मुण्डा सत्यनारायण राठौड़ से मंदिर से संबंधित पूछताछ कर आवश्यक जानकारी ली। जैंतगढ़ मुण्डा सत्यनारायण राठौड़ ने बताया कि नीलकंठ मंदिर कांगिरा औऱ बैतरनी नदी के किनारे स्थित है जो पश्चिमी सिहभूम जिला के साथ साथ मयूरभंज एवं क्योंझोर जिला का भी सीमावर्ती क्षेत्र पड़ता है इसकारण यहां भीड भाड़ होती है।
जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने लोगों से अपील की कि पर्व खुशी का पल होता है। इसे प्रेम और भाईचारे के साथ मनाएं। आपस मे न उलझें,  महिलाओं का सम्मान करें। महिलाओं का अनादर एवं छेड़छाड़ न करें। बच्चों पर विशेष ध्यान दें। शराब का सेवन न करें। शराब का सेवन के बाद बाइक न चलाएं। नदी में नहाते समय सावधानी बरतें। अपने सामानों की सुरक्षा के प्रति सजग रहें।  कोई संदेह होने पर तूरन्त पुलिस को सूचना दें। उन्होने कहा कि मनचलो ओर शराब पीनेवालों पर भी विशेष नजर रहेगी।
दौरे मे थाना प्रभारी के साथ एएसआई उमेश प्रसाद, जैंतगढ़ ग्रामीण मुंडा सत्यनारायण राठौर, चालक प्रकाश बेहरा सहित ज़िलाबल के जवान शामिल थे।

दिल्ली जाने से पहले मुख्यमंत्री पत्नी के साथ मिले राज्यपाल से




रांची:-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एंव उसके धर्मपत्नी  कल्पना मुर्मू सोरेन शुक्रवार की सुबह महामहिम राज्यपाल महोदया से राजभवन में  शिष्टाचार मुलाक़ात किये।राज्यपाल से मुलाकात के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गये।सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में ही कांग्रेस पार्टी के लिए मंत्रियों का नाम की फाइनल लिस्ट तैयार किया जाएगा।


10 जनवरी की रात 10 :39 से शनिवार, 11 जनवरी भोर में करीब 2 :40 मिनट तक रहेगा ग्रहण

चतरा:-नए साल की शुरुआत में ही चंद्र ग्रहण लग रहा है। हालांकि इस ग्रहण में सूतक का असर नहीं होगा। इस साल लगने वाले कुल चार चंद्र ग्रहण में यह पहला चंद्र ग्रहण शुक्रवार, 10 जनवरी को रात 10 बजकर 39 मिनट पर शुरू होगा। जो शनिवार, 11 जनवरी को भोर में करीब 2 बजकर 40 मिनट तक रहेगा। चार घंटे तक की अवधि में लगने वाले इस चंद्र ग्रहण को देश के कई स्‍थानों में देखा जा सकेगा। ज्योतिषियों के मुताबिक इस चंद्र ग्रहण को कोई खास असर जनजीवन पर नहीं पड़ेगा।

सूर्य और चन्द्रमा होंगे आमने सामने

बताया गया है कि जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्‍वी आ जाती है, और अपनी छाया से अपने उपग्रह चंद्रमा को ढंक लेती है, तब चंद्र ग्रहण लगता है। चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर निकलना शुभ नहीं है। इस क्रम में कोई भी नया काम शुरू करने की भी सख्‍त मनाही होती है। खाना खाने और बनाने से भी चंद्र ग्रहण के दौरान बचा जाना चाहिए। ज्‍याेतिषियों का कहना है कि ग्रहण के दौरान पैदा होने वाली नकारात्‍मक शक्तियों से बचने के लिए भगवान-भक्ति में लीन रहना चाहिए।

ठंड लगने से एक कि मौत

चतरा:-इटखोरी थाना क्षेत्र के हुरनाली गांव निवासी  मनोज भुइयां की मौत ठंड लगने से हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि मनोज चार दिन पूर्व ही धनबाद से अपने गांव हुरनाली आया था। मंगलवार की रात उसने अत्यधिक शराब पी ली थी। नशे के कारण वह गांव के सामुदायिक भवन में सारी रात पड़ा रहा। जिससे उसे ठंड लग गई। ठंड लगने के कारण रात में ही उसकी मौत हो गई। बुधवार को उसके परिजनों ने गांव के श्मशान घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाने को लेकर ,बैठक

बैठक में उपस्थित लोग
बैठक में उपस्थित लोग
कान्हाचट्टी : गुरुवार को प्रखंड के सायल बगीचा में अखिल भारतीय नाई समाज की बैठक किया गया,बैठक की अध्यक्षता बिंदेश्वरी ठाकुर ने किया,बैठक में कई बिन्दुओ पर चर्चा हुवी,विशेषकर 24 जनवरी को जिला में जननायक कर्पूरी ठाकुर की मनाई जानेवाली जयंती को सफल बनाने को लेकर अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की बात कही प्रखंड सचिव हेमराज ठाकुर ने लोगो को संबोधित करते हुवे कहा कि शिक्षा से समाज का सर्वांगीण विकास हो सकता है,सभी लोग कम खाये लेकिन अपने बच्चों को जरूर शिक्षा दे,मौके पर चंद्रदेव ठाकुर,पिंटू ठाकुर, बालचंद ठाकुर,महेन्द ठाकुर,सुरेंदर ठाकुर,राहुल ठाकुर,भोला ठाकुर,समेत कई लोग थे


प्रखंड में धान क्रय केंद्र नहीं खुलने से किसानों को हो रहा है करोड़ो का नुकसान





कान्हाचट्टी : प्रखंड में अब तक धान क्रय केंद्र नहीं खुलने से किसानों को करोड़ो रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है।किसान अपने धान को मजबूरी में स्थानीय ब्यवसाय के पास ओने पौने दाम में धान बेचना पड़ रहा है।पिछले साल विभाग द्वारा 1700 रुपय प्रति किउंटल धान का क्रय किया था और 200 प्रति क्विंटल किसानों को बोनस के रूप में दिया गया था,लेकिन इस बार विभाग द्वारा धान का क्रय नही होने से स्थानीय दुकानदारों के 0पास1200 व 1300 रुपये प्रति किउंटल बेचना पड़ रहा है।हलाकि इस बार विभाग द्वारा धान क्रय करने का जिमेवारी F C I को दिया गया है,लेकिन बिस दिन बीत जाने के बाद अभी तक प्रखंड में धान का क्रय शुरू नही हुआ है।किसान चिंतित है,इनका धैर्य अब टूट रहा है।


प्रखंड में धान क्रय केंद्र नहीं खुलने से किसानों को हो रहा है करोड़ो का नुकसान


प्रखंड के किसानों ने जिला प्रशासन से जल्द धान क्रय केंद्र खुलवाने की मांग किया है।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...