एम न्यूज़ 13 का मकसद है कि चतरा जिला के अलावे अन्य महत्वपूर्ण खबर से अवगत कराना एंव स्वच्छ पत्रकारिता करना है।किसी भी तरह की खबर भेजने के लिये हमारे नम्बर 7992216120पर सम्पर्क कर खबर भेज सकते है।
समाहरणालय में लगा जनता दरबार,डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार सिंह ने ग्रामीणों की सुनी फरियाद
जदयू जिलाध्यक्ष मृतक के परिजनों से मिले
चतरा:-हंटरगंज प्रखंड के गेजंना पंचायत भोक्ताडीह गांव मे 22/फरवरी को बजरपात से हुऐ मौत विकाश कुमार के परिवार से मिलने पहुंचे जद यू जिला अध्यक्ष राम अशीष कुमार, जद यू के पुवृ प्रत्याशी केदार भुइया जिला, परिषद सदस्य सरमिला देवी ,मुखिया दीपा भारती ,कन्हाचटी भुइया समाज प्रखंड अध्यक्ष चिनतामन भुईया आदी लोग शोकाकुल परिवार को दुख के घड़ी मे ढाढस दिया और मदत करने का भरोसा दीया।
उपायुक्त जिशान कमर ने की एसबीएम की समीक्षा बैठक,15 मार्च तक निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का दिया निर्देश
लातेहार:-उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा की गई। समीक्षा में उपायुक्त जिशान कमर ने सरकार द्वारा निर्धारित 23172 शौचालय निर्माण कार्य को 15 मार्च तक हरहाल में पूरा करने का निर्देश दिया। उपायुक्त श्री कमर ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रखंडवार मिले लक्ष्य के अनरूप कार्य योजना बनाते हुए शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण करवाने एवं शौचालय निर्माण पूर्ण होने के साथ ही उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करवाने की बात कही एवं ऐसा नहीं करने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मौके पर आइटीडीए निदेशक विंदेश्वरी ततमा,पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता रंजीत ठाकुर,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद थे।
भुइँया समाज को मजबूत बनाने के लिए पहले समाज की कुरतियो को दूर करना होगा :-रामाशीष कुमार
चतरा :-जिले के हन्टरगँज प्रखंड के ग्राम जावादोहर मे सबरी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जदयू जिला अध्यक्ष राम आशीष कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खा की सबरी के वंशज भुईया जाती समाज मे सबसे ज्यादा मेहनत करने का क्षमता है लेकिन आज इस समाज सबसे जायदा गरिब होने का एक कारण है की समाज में सबसे बडा कारण अशिक्षा ,शराब का सेवन , बाल विवाह जैसे कुरति मुख्य वजह है। इन सभी कुरतियो को हटा कर ही समाजको बेहतर बना सकते है.कार्यक्रम को जिला परिषद सदस्य सरमिला देवी ,जयराम भारती, मुखिया दीपा भारती। चतरा विधानसभा क्षेत्र के जद यू प्रत्याशी सह पाराडीह पंचायत के मुखिया केदार भुइया ने सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में सैकड़ो लोग उपस्थित थे.
ऋण(पुरुषोत्तम जी के फेसबुक वॉल से)
एक बार मैं ऋण मांगने गया
उन्होंने कहा कि सबसे पहले अपनी पक्की नौकरी का कागज दिखाएं
मेरे पास पक्की नौकरी नहीं थी
मैं एक चाकर था
कभी ईंट ढोता
कभी कुदाल चलाने के लिए पकड़ लिया जाता
तब उन्होंने कहा कि आप अपने
या अपने पिता के नाम की जमीन के टुकड़े का
कागज ही ले आएं
लेकिन मेरे पूर्वज भूमिहीन थे
मुझे और मेरे पिता को
अपने पूर्वजों से विरासत में भूमिहीनता ही मिली थी
मैंने उन्हें यह सब सच-सच बतलाया
अगला सवाल उनका यह था कि घर में कितना सोना है
मैंने कहा कि नहीं है
इसके बाद जब वे चुप लगा गए
तब मैंने उनसे यह पूछा कि साहब सब पूछ लिए
क्या आप हमसे हमारी जरूरत नहीं पूछेंगे
हमारे इस सवाल पर उन्होंने कहा
कि हमारे सवालों में यह सवाल शामिल नहीं है
क्षमा कीजिये हम आपको आपकी जरूरत के आधार पर
ऋण नहीं दे सकते
निकलते हुए मैंने बहुत हल्के स्वर में यह कहा
कि जरूरत को आधार बनाकर देते
तो ऋण पर पहला अधिकार हमारा होता
छत्तीसगढ़ के तर्ज पर झारखंड में भी लागू हो पत्रकार सुरक्षा कानून:विधानसभा अध्यक्ष
कार्यक्रम में झारखंड जर्नलिस्ट एसोशिएशन के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कहा कि यह पत्रकारों के लिए बहुत जरूरी कार्यशाला है जिसमें पत्रकार सूचना के अधिकार के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे और अपने जीवन में इसका उपयोग करेंगे।
संगठन के संस्थापक शहनवाज हसन ने कहा कि यह संस्था अपने स्थापना काल से लगातार आंचलिक पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष कर रही है।शाहनवाज़ हसन ने बताया कि संस्था आंचलिक पत्रकारों की समस्या के समाधान के लिये 24x7 कार्य कर रही है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने कहा कि झारखण्ड ही नहीं देश भर में पत्रकारों की सुरक्षा एक गंभीर विषय है उन्होंने कहा कि जब तक चौथा स्तंभ मज़बूत नहीं होता है तब तक प्रजातंत्र को हम मज़बूत प्रदान नहीं कर सकते।विधानसभा अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ के तर्ज पर झारखंड में भी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की हिमायत करते हुये छतीसगढ़ के तर्ज़ पर पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की हिमायत की।वरिष्ठ पत्रकार चंदन मिश्र ने कहा कि झारखण्ड के सभी जिलों के आंचलिक पत्रकार यहां उपस्थित हुए हैं जो यह दर्शाती है कि झटखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन सशक्त हुआ है और वह पूरी ईमानदारी से पत्रकार हितों की रक्षा के लिये कार्य कर रहा है।उन्होंने कहा कि पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून बहुत ही जरूरी है पिछली सरकार में इस विषय पर चर्चा हुई थी लेकिन यह सरकार इसे लागू करेगी इसका पूर्ण विश्वास है।अधिवक्ता सह सूचना का अधिकार कार्यकर्ता सुनील महतो ने अपने संबोधन में कहा कि सूचना का अधिकार 2005 से प्रारंभ हुआ है और लोगों को इसकी जानकारी लेनी चाहिए पत्रकारों का इसमें विशेष योगदान है वह सूचना के अधिकार अधिनियम का उपयोग कर सही और प्रत्यक्ष समाचार समाज को दे सकते हैं और पत्रकारों की पहचान सही समाचार देने में ही होती है। सूचना अधिकार अधिनियम से कई एक फर्जी शिक्षकों का धर पकड़ हुआ जबकि कई घोटालों का उजागर अभी तक हो चुका है इसीलिए यह एक ऐसा नियम है जो जनता के लिए एक हथियार के रूप में सामने आ रहा है लेकिन इसमें डरते हैं जिसका दुष्परिणाम भी समाज में देखने को मिलता है।पूर्व महाधिवक्ता अजीत कुमार ने बताया कि झारखंड में जितने भी घोटाले का उजागर हुआ है उसमें इस कानून का बहुत बड़ा योगदान है 11 अफसर 44 गाड़ियां का उपयोग करते थे जबकि कई एक जगह कंप्यूटर उपलब्ध कराया गया था जहां बिजली थी इन्हीं अर्थात सरकार के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा था इसे रोकने की भरपूर चेष्टा की जा रही है एक सुझाव यह भी आया कि झारखंड में सभी सूचनाओं को अपडेट नहीं किया गया है जिससे जनता भ्रमित रहते हैं और उन्हें पता नहीं चलता कि अभी क्या कानून चल रहा है और उन्हें क्या करना चाहिए बहुत सारे ऐसे मामले हैं जो व्यक्तिगत रूप से लटक रहे हैं अर्थात 95% ऐसे आवेदन आते हैं जिसका कहीं ना कहीं व्यक्तिगत सरोकार होता है आरटीआई का उपयोग समाज कल्याण के लिए होना चाहिए आरटीआई कागज सही उपयोग करना है तो प्रलोभन से दूर रहना जरूरी है जब कहीं गड़बड़ होता है अधिकारियों से प्रलोभन देकर आरटीआई मांग करने वाले व्यक्ति को चुप कराना चाहते हैं जिससे सजग रहने की जरूरत है।
कार्यशाला में रांची, जमशेदपुर, सरायकेला, धनबाद , पाकुड़, गोड्डा, साहेबगंज, दुमका, हजारीबाग , लातेहार, चतरा, पलामू, गढ़वा सहित अन्य जिलों के पत्रकार शामिल हुये।कार्यक्रम का संचालन निशा रानी गुप्ता एवं धन्यवाद ज्ञापन कृपा सिंधु तिवारी बच्चन ने किया।
अफीम की खेती करने वाले माफियाओं पर हुई प्राथमिकी दर्ज
अफीम की खेती करने वाले माफियाओं पर हुई प्राथमिकी दर्ज
चतरा :- प्रतापपुर पुलिस एवं वन विभाग के द्वारा पिछले कई दिनों से, बामी, बरहे, कुंडी, चिकरपुर,क़ुब्बा, लिद्दीक,सहीत कई जगहों पर लगातार अफीम के विरुद्ध किये जा रहे छापेमारी तथा पोसते की खेती को नष्ट किये जाने के बाद कई नामजद तथा चीनिहित लोगो पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।इस संबंध में थाना प्रभारी पीसी सिन्हा ने यह भी बताया कि अभी भी क्षेत्रों में कई जगहों पर अफीम की फसल के लगे होने की सूचना है इसकी खेती करने वाले खुद से इसको नष्ट कर दें। पुलिस द्वारा आगे भी लगातार इस तरह का अभियान चलाकर इसे नष्ट किया जाएगा और संबंधित व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेजा जायगा।
चतरा :- प्रतापपुर पुलिस एवं वन विभाग के द्वारा पिछले कई दिनों से, बामी, बरहे, कुंडी, चिकरपुर,क़ुब्बा, लिद्दीक,सहीत कई जगहों पर लगातार अफीम के विरुद्ध किये जा रहे छापेमारी तथा पोसते की खेती को नष्ट किये जाने के बाद कई नामजद तथा चीनिहित लोगो पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।इस संबंध में थाना प्रभारी पीसी सिन्हा ने यह भी बताया कि अभी भी क्षेत्रों में कई जगहों पर अफीम की फसल के लगे होने की सूचना है इसकी खेती करने वाले खुद से इसको नष्ट कर दें। पुलिस द्वारा आगे भी लगातार इस तरह का अभियान चलाकर इसे नष्ट किया जाएगा और संबंधित व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेजा जायगा।
बज्रपात से एक आठवीं कक्षा के छात्र की मौत
चतरा:-हंटरगंज प्रखंड के गेंजना गांव के अंतर्गत भोक्ताडीह टोला निवासी शंकर भारती का पुत्र विकास भारती13 की मौत शनिवार को वज्रपात से हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक छात्र घर के बगल में खड़ा था। इसी दौरान पानी की बूंदाबांदी हुई और अकस्मात बिजली की तेज गर्जना के महुआ पेड़ पर बज्रपात हो गया। जिससे मृतक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस एवं समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इसकी जानकारी दी। जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एंबुलेंस भेजा गया। तब तक छात्र की मौत हो चुकी थी। मृतक छात्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय गेंजना में आठवीं का छात्र था ।इस घटना से पूरे गांव में मातम है। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
शराब निर्माण के विरुद्ध की गई छापेमारी,भारी मात्रा में शराब व कच्चा माल बरामद किया गया
चतरा:-प्रतापपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी पीसी सिन्हा के नेतृत्व मेंअवैध शराब निर्माण के विरुद्ध अभियान चलाकर शनिवार को थाना क्षेत्र के अंतर्गत आसनाही, जमुआ, गांव में अवैध रूप से चलाए जा रहे शराब भट्टीओं को ध्वस्त किया।
थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर ही लगभग 70 लीटर शराब तो बहा दिया गया एवं दारू बनाने के काम में आने वाले उपस्करों को नष्ट कर दिया गया ।उन्होंने बताया कि पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब निर्माण के कारोबार में लगे लोग मौके से फरार हो गए।इस अभियान में एएसआई रवि रंजन कुमार ,एएसआई सीडी राम ,
जिला बल के कपिल रजक, मनीष कुमार, सहित कई जवान शामिल थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर ही लगभग 70 लीटर शराब तो बहा दिया गया एवं दारू बनाने के काम में आने वाले उपस्करों को नष्ट कर दिया गया ।उन्होंने बताया कि पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब निर्माण के कारोबार में लगे लोग मौके से फरार हो गए।इस अभियान में एएसआई रवि रंजन कुमार ,एएसआई सीडी राम ,
जिला बल के कपिल रजक, मनीष कुमार, सहित कई जवान शामिल थे।
चंद्रशेखर कुमार यादव बने प्रखंड अध्यक्ष
बैठक में उपस्थित लोग |
अहीर यादव समाज का बैठक रविवार को
गुमला : अहीर यादव समाज गुमला की बैठक 23 फरवरी को शास्त्री नगर स्थित अहीर यादव छात्रावास भवन में होगी।बैठक में समाज का उत्थान को लेकर अनेक मुद्दों पर चर्चा किया जायेगा। यह जानकारी अहीर यादव उत्थान समिति के अध्यक्ष प्रो.भूषण महतो ने दी।
चावल लदा वाहन पलटा
चतरा:-गिद्धौर थाना क्षेत्र के आमीन गांव के समीप गुरुवार को चावल लदा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन पलटते ही चावल लूटने को लेकर ग्रामीण टूट पड़े। यहां तक कि सारा चावल ग्रामीण लूट ले गए। हालांकि इस दुर्घटना में किसी को हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया जाता है कि चतरा की ओर से चावल लेकर पिकअप वाहन इटखोरी की ओर जा रहा था। इसी क्रम में वाहन आमिन गांव के समीप अनियंत्रित हो गई। जिससे वाहन पलट गया। घटनास्थल पर पुलिस तो पहुंची परंतु तब तक वाहन लेकर चालक फरार हो गया था। परंतु चावल किसका और कौन चावल था यह रहस्यमय बना हुआ है।
परीक्षा के प्रेशर में छात्र ने किया आत्महत्या
राँची:-कहते है की पढ़ाई बच्चो के उज्वल भविष्य को लेकर किया जाता है ,लेकिन यही पढ़ाई जब बच्चो की मौत का कारण बन जाय तो कितना दुःख की बात होगी। ऐसा ही एक मामला गोंदा थाना क्षेत्र में सामने आया है। बताया जाता है की परीक्षा का प्रेशर नहीं झेल सकने के कारण सेंट जेवियर कॉलेज के इंटर का छात्र अपने कमरे में फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर लिया है। हलांकि पुरे मामले का खुलासा अभी नहीं हुआ है ,पुलिस जाँच पूरी होने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ़ हो पायेगा।
मनरेगा योजना में व्यापक रूप से बरती गई अनियमितता की जांच को लेकर प्रतापपुर उप प्रमुख लवली देवी ने उपायुक्त को दिया आवेदन
मनरेगा योजना में व्यापक रूप से बरती गई अनियमितता की जांच को लेकर प्रतापपुर उप प्रमुख लवली देवी ने उपायुक्त को दिया आवेदन
चतरा :- जिले के अतिउग्रवाद प्रभावित प्रखंड प्रतापपुर के 18 पंचायतों में मात्र आठ पंचायत को मनरेगा राशि उपलब्ध कराते हुए शेष 10 पंचायतों को नजरअंदाज करने एवम इन 10 पंचायतों में राशि नहीं देने को लेकर प्रतापपुर प्रखंड के उप प्रमुख लवली देवी ने उपायुक्त को आवेदन दिया है।
उपप्रमुख के द्वारा दिए गए आवेदन में लिखा गया है कि प्रतापपुर प्रखंड में मनरेगा योजना वर्ष
2019 -2020 के सभी योजनाओं की सामग्री भुगतान की राशि सीधे लाभार्थी के खाते में भेजा जाना सुनिश्चित किया गया था, लेकिन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ,रोजगार सेवक , पंचायत सेवक, एवं प्रखंड कंप्यूटर ऑपरेटर इस राशि को दिए गए निर्देश के बावजूद घोटाले के नियत के सरकारी निर्देश के विरुद्ध लाभार्थी के खाते में राशि को ना भेजकर भेंडर के खाते में करोड़ से अधिक की राशि को स्थानांतरित कर दिया।
उन्होंने आवेदन में लिखा है कि मनरेगा योजना 2019/20 की सभी योजनाएं अपूर्ण है जिसका अवैध रूप से भौतिक सत्यापन कर महज औपचारिकता पूरा करते हुए विकास की राशि में घोर अनियमितता बरती जा रही है।जिसके गहन जांच की मांग उन्होंने की है।
इस आवेदन की प्रतिलिपि
ग्रामीण विकास मंत्री भारत सरकार दिल्ली, मुख्यमंत्री झारखंड सरकार ,मुख्य सचिव झारखंड सरकार, तथा उप विकास आयुक्त चतरा को भी समर्पित की है। लवली देवी ने बताया की इसकी जांच को लेकर मैंने मुख्यमंत्री झारखंड सरकार को भी ट्वीट किया है।
चतरा :- जिले के अतिउग्रवाद प्रभावित प्रखंड प्रतापपुर के 18 पंचायतों में मात्र आठ पंचायत को मनरेगा राशि उपलब्ध कराते हुए शेष 10 पंचायतों को नजरअंदाज करने एवम इन 10 पंचायतों में राशि नहीं देने को लेकर प्रतापपुर प्रखंड के उप प्रमुख लवली देवी ने उपायुक्त को आवेदन दिया है।
उपप्रमुख के द्वारा दिए गए आवेदन में लिखा गया है कि प्रतापपुर प्रखंड में मनरेगा योजना वर्ष
2019 -2020 के सभी योजनाओं की सामग्री भुगतान की राशि सीधे लाभार्थी के खाते में भेजा जाना सुनिश्चित किया गया था, लेकिन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ,रोजगार सेवक , पंचायत सेवक, एवं प्रखंड कंप्यूटर ऑपरेटर इस राशि को दिए गए निर्देश के बावजूद घोटाले के नियत के सरकारी निर्देश के विरुद्ध लाभार्थी के खाते में राशि को ना भेजकर भेंडर के खाते में करोड़ से अधिक की राशि को स्थानांतरित कर दिया।
उन्होंने आवेदन में लिखा है कि मनरेगा योजना 2019/20 की सभी योजनाएं अपूर्ण है जिसका अवैध रूप से भौतिक सत्यापन कर महज औपचारिकता पूरा करते हुए विकास की राशि में घोर अनियमितता बरती जा रही है।जिसके गहन जांच की मांग उन्होंने की है।
इस आवेदन की प्रतिलिपि
ग्रामीण विकास मंत्री भारत सरकार दिल्ली, मुख्यमंत्री झारखंड सरकार ,मुख्य सचिव झारखंड सरकार, तथा उप विकास आयुक्त चतरा को भी समर्पित की है। लवली देवी ने बताया की इसकी जांच को लेकर मैंने मुख्यमंत्री झारखंड सरकार को भी ट्वीट किया है।
माँ भद्रकाली के चरणों में पुष्प अर्पित कर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने तीन धर्मों के आस्था का केंद्र पावन चतरा की धरा ईटखोरी,में तीन दिवसीय राजकीय ईटखोरी महोत्सव का उद्घाटन किया
माँ भद्रकाली के चरणों में पुष्प अर्पित कर..मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने *तीन धर्मों के आस्था का केंद्र पावन चतरा की धरा ईटखोरी* में तीन दिवसीय *_राजकीय ईटखोरी महोत्सव -2020_* का उद्घाटन किया
यहां बोलना ही संगीत और चलना ही नृत्य है*
मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा अपनी परंपराओं के साथ आगे बढ़े
चतरा : झारखण्ड का बोलना ही संगीत और चलना ही नृत्य है। झारखण्ड की धरा में सिर्फ खनिज ही नहीं, बल्कि यह धर्म स्थली के रूप में भी जाना जाता है। यहां के धार्मिक स्थलों में इतिहास की कई कहानियां छिपी हैं। झारखण्ड की परंपरागत व्यवस्थाओं, सांस्कृतिक विरासत के साथ अलग पहचान है। ये बातें मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कही। मुख्यमंत्री बुधवार को चतरा के ईटखोरी स्थित माँ भद्रकाली मंदिर परिसर में आयोजित *राजकीय ईटखोरी महोत्सव* के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।
यह सौभाग्य है मैं पुनः यहां आया:-मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही माँ भद्रकाली के दर्शन का अवसर मिला था। माँ ने फिर से मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर दिया है। यह मेरा सौभाग्य है। चतरा में स्थित मां कौलेश्वरी मंदिर के विकास को लेकर सरकार कार्य करेगी। सरकार का प्रयास है कि आने वाले समय में झारखण्ड धार्मिक स्थल के रूप में भी जाना जाए। मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा अपनी परंपराओं के साथ नित्य आगे बढ़े।
चतरा के विकास को प्राथमिकता मिले:-सत्यानंद भोक्ता
मंत्री श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण श्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा है कि आज से महोत्सव का शुभारंभ हो रहा है ये हर्ष का विषय है। चतरा स्थित तमसीन में भी इस तरह के समागम का आयोजन होना चाहिए। जहां बिहार और झारखण्ड के लोग जुटते हैं। चतरा पिछड़ा जिला है। राज्य सरकार चतरा के विकास को प्राथमिकता दे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ईटखोरी की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने वाली पुस्तक का विमोचन, शिक्षाविद श्री विद्यानंद झा, पदमश्री मधु मंसूरी हंसमुख को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री को उपायुक्त चतरा ने स्मृति चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
पदमश्री मधु मंसूरी हंसमुख ने उद्घाटन कार्यक्रम में "_झारखण्ड की धरती से निकली है आवाज...परसाथनाथ की चोटी से उठी है आवाज_" गीत प्रस्तुत किया। उपायुक्त चतरा ने स्वागत संबोधन किया।
उपस्थिति
इस अवसर पर मंत्री श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण श्री सत्यानंद भोक्ता, चतरा सांसद श्री सुनील कुमार सिंह, बरही विधायक श्री उमाशंकर अकेला, सिमरिया विधायक श्री किशुन कुमार दास, पदमश्री मधु मंसूरी हंसमुख, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती ममता देवी, आयुक्त उतरी छोटानागपुर श्री अरविंद कुमार, डीआईजी श्री पंकज कम्बोज, उपायुक्त चतरा श्री जितेंद्र कुमार सिंह, निदेशक कला संस्कृति विभाग श्री दीपक कुमार शाही, उप विकास आयुक्त चतरा श्री मुरली मनोहर प्रसाद, पुजारी माँ भद्रकाली मंदिर श्री नागेश्वर तिवारी व अन्य उपस्थित थे।
मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा अपनी परंपराओं के साथ आगे बढ़े
चतरा : झारखण्ड का बोलना ही संगीत और चलना ही नृत्य है। झारखण्ड की धरा में सिर्फ खनिज ही नहीं, बल्कि यह धर्म स्थली के रूप में भी जाना जाता है। यहां के धार्मिक स्थलों में इतिहास की कई कहानियां छिपी हैं। झारखण्ड की परंपरागत व्यवस्थाओं, सांस्कृतिक विरासत के साथ अलग पहचान है। ये बातें मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कही। मुख्यमंत्री बुधवार को चतरा के ईटखोरी स्थित माँ भद्रकाली मंदिर परिसर में आयोजित *राजकीय ईटखोरी महोत्सव* के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।
यह सौभाग्य है मैं पुनः यहां आया:-मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही माँ भद्रकाली के दर्शन का अवसर मिला था। माँ ने फिर से मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर दिया है। यह मेरा सौभाग्य है। चतरा में स्थित मां कौलेश्वरी मंदिर के विकास को लेकर सरकार कार्य करेगी। सरकार का प्रयास है कि आने वाले समय में झारखण्ड धार्मिक स्थल के रूप में भी जाना जाए। मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा अपनी परंपराओं के साथ नित्य आगे बढ़े।
चतरा के विकास को प्राथमिकता मिले:-सत्यानंद भोक्ता
मंत्री श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण श्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा है कि आज से महोत्सव का शुभारंभ हो रहा है ये हर्ष का विषय है। चतरा स्थित तमसीन में भी इस तरह के समागम का आयोजन होना चाहिए। जहां बिहार और झारखण्ड के लोग जुटते हैं। चतरा पिछड़ा जिला है। राज्य सरकार चतरा के विकास को प्राथमिकता दे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ईटखोरी की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने वाली पुस्तक का विमोचन, शिक्षाविद श्री विद्यानंद झा, पदमश्री मधु मंसूरी हंसमुख को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री को उपायुक्त चतरा ने स्मृति चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
पदमश्री मधु मंसूरी हंसमुख ने उद्घाटन कार्यक्रम में "_झारखण्ड की धरती से निकली है आवाज...परसाथनाथ की चोटी से उठी है आवाज_" गीत प्रस्तुत किया। उपायुक्त चतरा ने स्वागत संबोधन किया।
उपस्थिति
इस अवसर पर मंत्री श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण श्री सत्यानंद भोक्ता, चतरा सांसद श्री सुनील कुमार सिंह, बरही विधायक श्री उमाशंकर अकेला, सिमरिया विधायक श्री किशुन कुमार दास, पदमश्री मधु मंसूरी हंसमुख, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती ममता देवी, आयुक्त उतरी छोटानागपुर श्री अरविंद कुमार, डीआईजी श्री पंकज कम्बोज, उपायुक्त चतरा श्री जितेंद्र कुमार सिंह, निदेशक कला संस्कृति विभाग श्री दीपक कुमार शाही, उप विकास आयुक्त चतरा श्री मुरली मनोहर प्रसाद, पुजारी माँ भद्रकाली मंदिर श्री नागेश्वर तिवारी व अन्य उपस्थित थे।
छात्र-छात्राओं के बीच स्कूली बैग का वितरण
चतरा :जिले के कुंदा प्रखंड क्षेत्र के विद्यालय में एक से आठवीं कक्षा तक के छात्र छात्राओं को पठन-पाठन के लिए स्कूल बैग दिया गया। जिसमे उत्क्रमित मध्य विद्यालय बानासाम और उत्क्रमित उच्च विद्यालय मेदवाडीह में बच्चों को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के द्वारा कक्षा एक से आठ वर्ग के बच्चों के बीच बैग वितरण किया गया। वितरण बौधाडीह पंचायत मुखिया बबिता देवी,समाजसेवी बिनोद साव, वार्ड सदस्य शंकर यादव के हाथों किया गया।वही वितरण के मौके पर उपस्थित सभी मुख्य अतिथियों ने कहा कि सरकार का सराहनीय प्रयास है।जहां बच्चों को नि:शुल्क भोजन, ड्रेस, किताब व बैग दिया जा रहा है। इससे गरीब तबके के परिवार तक आसानी से शिक्षा पहुंच पा रहा है।वही स्कूली बैग पाकर बच्चे खुशी से खिलखिलाते दिखे।इस मौके पर बानासाम स्कूल के प्रधानाध्यापक विनोद पासवान, मेदवाडीह स्कूल के अमर विश्वकर्मा, शिक्षक अमित कुमार ,अजय यादव, संतोष यादव,विजय गुप्ता समेत सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
हाथी ने ली महिला की जान
लातेहार(MNEWS13):- जिले अंतर्गत छिपादोहर पूर्वी रेंज क्षेत्र मे मंगलवार की शाम करीब 6 बजे अमझरिया ग्राम से ही पुराने घर केर बाइक से आरहे सतन यादव की पत्नी सुषमा देवी को हाथी पटक दिया जिसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गया और सतन यादव अपना बच्चा के साथ किसी तरह जान बचाया सुसमादेवी का शव
छिपादोहर थाना मे है यह हादसा अमरझरिया के जंगल सिदार बथान मे हुआ पूरा गाँव और परिवार मे मातम छया है ...
छिपादोहर थाना मे है यह हादसा अमरझरिया के जंगल सिदार बथान मे हुआ पूरा गाँव और परिवार मे मातम छया है ...
भाजपा में बाबूलाल मरांडी को शामिल होने पर अमित कुमार ने दी बधाई
चतरा: भारतीय जनता पार्टी यूथ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमित कुमार ने झारखण्ड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को गुलदस्ता देकर भाजपा में शामिल होने पर बधाई दी है। बधाई देते हुए अमित ने कहा है कीतारा मैदान रांची में भारत सरकार के गृहमंत्री एवं देश के सर्वश्रेष्ठ भाजपा पार्टी के चाणक्य कहे जाने वाले तथा पार्टी के खेवनहार अमित शाह की उपस्थिति में जेवीएम पार्टी का विलय भाजपा पार्टी में किया गया है। अमित ने जेवीएम से आए बाबूलाल मरांडी व उनके समस्त सहयोगियों को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी है। आगे कहा है कि बाबूलाल मरांडी को पार्टी में विलय होने से भजपा को झारखण्ड में एक नई ऊर्जा मिली है साथ हीं इनके नेतृत्व में पार्टी झारखण्ड में एक नया इतिहास रचेगी।
आरा पंचायत के मुखिया भीम यादव ने उपायुक्त से आवेदन लिखकर क्रशर व प्लांट बंद करने की किया मांग
चतरा:-सदर प्रखंड के आरा पंचायत के मुखिया भीम यादव ने सिंह कंट्रक्शन के क्रशर वा प्लांट को बंद करने को लेकर उपायुक्त को एक आवेदन लिखा है। आवेदन में आरा पंचायत के मुखिया भीम यादव ने कहा है कि सिंह कंट्रक्शन का क्रशर वा प्लांट अवैध रूप से होलमगड्डा खुर्द गांव के खाता नंबर 23 एवं प्लॉट नंबर 378 में संचालित है। जो पूर्ण रूप से अवैध है । उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि सिंह कंट्रक्शन के क्रेशर व प्लांट से महज 50 मीटर के दूरी में आदिम जनजाति बिरहोर रहते हैं एंव 100 मीटर के अंदर उपजाऊ जमीन है, ऐसी स्थिति में क्रेशर चलाने की अनुमति नहीं मिलती है। उन्होंने आगे कहा है कि क्रशर के संचालन से आस पास में काफी धूल उड़ता है।इस समस्या को लेकर क्रशर के मालिक निर्मल सिंह को मोबाइल के माध्यम से कहा गया था कि प्रत्येक दिन तीन से चार बार पानी का छिड़काव करें लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं मान कर मनमाने ढंग से क्रशर व प्लांट का संचालन कर रहे हैं।मुखिया ने आगे कहा है कि क्रशर से उड़ने वाले धूल के कारण आदिम जनजाति बिरहोर परिवार समेत अन्य लोगों को काफी परेशानी होती है।क्रशर खुलने के बाद से कई लोग गंभीर बीमारी से ग्रसित है। मुखिया ने आवेदन का प्रतिलिपि मुख्यमंत्री झारखंड सरकार वह खनन विभाग को भी दिए हैं। अब देखना यह होगा कि मुखिया के आवेदन पर करवाई होता है या फिर अन्य मामलों की तरह ठंडे बस्ते में रख दिया जाता है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...
-
गोली मारकर ग्रामीण की हुई हत्या चतरा/इटखोरी:-एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने अमृत साव नामक एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी है। इटखोर...
-
अरुण कुमार यादव चतरा:-चतरा लोक सभा क्षेत्र से वर्ष 2019 की चुनाव में दो कर्मठ उमीदवार आ रहे है, जो चतरा जिला के निवासी है।दुर्भाग्य रह...
-
प्रतापपुर {चतरा} :-उज्वल भविष्य की कामना करते-करते एक बार फिर एक बेटी की जिंदगी समाप्त हो गया है।जबकि इससे पहले भी कई छात्राएं रांची में पढ़...