जिले में अवैध रूप से चल रहा है चिमनी इट भठा

हंटरगंज : प्रखंड में तीन चिमनी ईंट भट्ठा का संचालन किया जा रहा है। जबकि चतरा जिला खनन विभाग के द्वारा इन चिमनी ईंट भट्ठा के लिए अनुमति नहीं दी गई। यह तीनों ईट भठ्ठा थाना क्षेत्र के सैयपुर, भागेवार और जजलो में चलाये जा रहे है। चिमनी ईट भट्ठा के संचालन किये जाने के बाबत पूछे जाने पर जिला खनन निरीक्षक दिलीप कुमार ने बताया की विभाग के द्वारा हंटरगंज प्रखंड में चिमनी भट्ठा चलाने की अनुमति नहीं दी गई है।.

अगर ऐसा है तो जल्द ही इस पर कार्रवाई किये जाएंगे। साथ ही सदर एसडीओ राजीव कुमार ने भी अवैध ईंट भट्ठों के संचालन पर जल्द कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने आगे बताया कि टास्क फोर्स का गठन किया गया है। अवैध चिमनी भठ्ठा, शराब और अन्य खनन पर कार्रवाई की जा रही है।.

जब सइंया भइल कोतवाल तो डर काहे की

कल्याण शाखा में 21.05 लाख रुपये का फर्जी चेक काटने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है...

चतरा : -एक पुरानी कहावत है कि जब सइंया भइल कोतवाल तो डर काहे की वाली कहावत चतरा में चरितार्थ होते नजर आ रहा है।जानकारी के अनुसार कल्याण शाखा में 21.05 लाख रुपये का फर्जी चेक काटने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सभी नाजिर इंद्रदेव प्रसाद के दुस्साहस पर दांतों तले उंगली दबा रहे हैं। उन्होंने विभागीय राशि को खुद का समझते हुए चेक अपने और अपनी पत्नी के नाम निबंधित एनजीओ के नाम पर काट दिया। हालांकि जब मामला प्रकाश में आया, तो उपायुक्त जितेंद्र कुमार ¨सह ने जांच का आदेश देते हुए नाजिर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। जांच का दायित्व उप विकास आयुक्त जीशान कमर को दिया गया है। डीसी ने बताया कि जांच की रिपोर्ट दो से चार दिनों के भीतर आ जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट काफी चौंकाने वाला है। उन्होंने बताया कि 9.50 लाख का चेक नाजिर ने खुद के नाम पर काटा था तथा 11.55 लाख का दूसरा चेक स्वयंसेवी संस्था सेनव‌र्ल्ड के नाम काटा था। जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि सेनव‌र्ल्ड नामक संस्था नाजिर का ही है और संस्था की सचिव उसकी पत्नी लक्ष्मी कुमारी है। नाजिर ने सचिव के नाम से ही चेक काटा था। उपायुक्त ने बताया कि कल्याण विभाग के अंकेक्षण के लिए महालेखाकार को पत्र भेजा जा चुका है। बहुत जल्द अंकेक्षण का कार्य शुरू हो जाएगा। डीसी ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा। बताते चलें कि दैनिक जागरण ने दस मई के अंक में विस्तृत रूप से पहले पन्ने पर खबर छापी थी। जिसके बाद डीसी ने नाजिर को निलंबित किया है।(साभार दैनिक जागरण, चतरा)

नाईट इटखोरी प्रीमियर लीग पर बरही की टीम ने जमाया कब्जा

चतरा/इटखोरी। जिले के इटखोरी क्षेत्र में आयोजित इटखोरी नाईट प्रीमियर लीग का समापन समारोह पूर्वक की गई। बिते मध्य रात्रि को जब आधी इटखोरी सो रही थी तब इटखोरी के नवजवानों पर इटखोरी प्रीमियर लीग का खुमार सर चढ़ कर बोल रहा था। 22 मई से शुरु हुआ प्रीमियम लीग का फाइनल मुकाबला बिते मध्य रात्रि में बरही व चैपारण टीम के बीच खेला गया। जिसमें चैपारण को तीस रनों से हरा कर बरही टीम लीग पर कब्जा जमा लिया। पहले बैटिंग करते हुए बरही की टीम ने निर्धारित दस ओवर में 79 रन ही बना सकी, लेकिन बरही के गेंदबाजों ने इस स्कोर को भी चैपारण टीम के लिए पहाड़ बना दिया और चैपारण की पूरी टीम 9वें ओवर में ही ऑल आउट हो गयी। विजेता टीम को तीस हजार नगद व उपविजेता टीम चैपारण को नगद पंद्रह हजार की राशि पुरस्कार स्वरुप दी गयी। इसके आलावे प्रत्येक खिलाड़ी को प्रत्येक छक्के के लिए पांच-पांच सौ की नगद राशि भी अलग से दी गयी। नाईट इटखोरी प्रीमियर लीग को सफल बनाने में इटखोरी के युवाओं ने अहम भूमिका निभाई। इस टूर्नामेंट में कुल सोलह टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमे धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा एवं चतरा जिले की टीम को बेहतर सद्भाव के लिए अलग से पुरिस्कृत किया गया। सभी टीमो ने लीग को सफल बताया एवं आयोजन करता के प्रति आभार व्यक्त किया। लीग का आयोजन इटखोरी टीम के कपतान शशी राणा के नेतृत्व में किया गया।.


बज्रपात के चपेट में आने से 4 की मौत, चार घायल, दो दुधारु पशु भी मरे

चतरा। जिले के लावालौंग, गिद्धौर व कुंदा प्रखंड क्षेत्र में बिते देर शाम बज्रपात से चार ग्रामीणों की मौत हो गई। वहीं चार लोग घायल हो गए, जबकी कुंदा प्रखंड में दो दुधारू भैंस की भी मौत बज्रपात के चपेट में आने से हो गयी है। लावालौंग थाना क्षेत्र के कोलकोले पंचायत अंतर्गत हरहद गांव के दीपूताड टोला में बारिश के दौरान बिते देर शाम कुछ लोग बे मौसम वर्षा से बचने के लिए रुके थे, की अचानक बज्रपात हुआ और घर में छिपे ती लोगों की मौत हो गई व चार लोग घायल हो गए। घायलों को लावालौंग पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। वहीं गिद्धौर थाना क्षेत्र के पहरा निवासी 42 वर्षीय सोनू साव की मौत बज्रपात के चपेट में आने से हो गई। वह घटना के समय राज मिस्त्री का काम कर घर वापस आने की तैयार कर रहा था। जबकी कुंदा थाना क्षेत्र के भूरह गांव निवासी नन्दकेशवर यादव के दो दूधारू भैंस की मैत बज्रपात के चपेट में आने से हो गई। नन्दिकेश्वर ने बताया कि रविवार शाम के जंगल में भैस चरा रहे थे कि अचानक तेज आंधी और वारिश आई। उसी समय बज्रपात हुआ, जिसमें दोनो भैस की मौत हो गई। नंदकिशोर ने अंचलाधिकारी से मुवाआवजे की गुहार लगाई है.


चतरा जिला के पवन जी को पलामू पुलिस गोलियों से भूना

तीन टिपीसी एरिया कमांडर हुए ढेर व तीन गिरफ्तार

चतरा/पलामू:-जिला के छतरपुर थाना अंतर्गत कालापहाड़ पंचायत के हिसाग डुडुर जंगल में टीपीसी के तीन एरिया कमांडर को पुलिस ने मार गिराया ।जिसमे चतरा जिला के पवन जी , चन्दन गढ़वा,अमरजीत जी पाटन ये तीनो एरिया कमांडर मारे गए जबकि 3 लोगों को पकड़ा गया ।पकड़े गए विकास पासवान ,झड़गड़ा, सोनू कुमार रॉबरी, लल्लू सिंग इसका इलाज छतरपुर प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कर सदर मेदिनीनगर भेज दिया गया।इस संबंध में पलामू sp इंद्रजीत महथा ने बताया कि इनके पास से 6 हथियार भी बरामद किया गया है ।एक फोर्टी सेवन, 2 एसएलआर 2 थ्री नट थ्री एक 315 बार का हथियार बरामद हुआ है।आगे इन्होंने बताया कि 150 राउंड गोली चली 24 के संख्या में था सब जोनल कमांडर निशांत जी और ग्रिन्दर जी का दस्ता था। बहुत सारा सामान खाने -पीने का सामान बरामद हुआ पिठु बैग भी मिला है ।8 बजे 12 बजे तक मुठदभेड़ चला अभियान एस पी अरुण कुमार सिंह,छत्तरपुर डी एस पी शंम्भू सिंह,प्रशिक्षु डी एस पी बिमलेश त्रिपाठी,समेत अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।

आखिर क्यों पुलिस उठाना चाहती है जेवीएम नेता विक्की सिंह को

क्या गरीबो का आवाज बनना गुनाह है चतरा में या विक्की सी किसी नेता का बने हुए हैं आंख की किरकिरी

चतरा:-आखिर क्यों पुलिस उठाना चाहती है जेवीएम नेता विक्की सिंह,क्या गरीबो का आवाज बनना गुनाह है चतरा में या विक्की सी किसी नेता का बने हुए हैं आंख की किरकिरी ये बाते लोगो को समझ में नही आ रही है।अचानक रात में पुलिस के द्वारा जेवीएम नेता विक्की सिंह को उठाने की खबर पूरे जिले में जंगल की आग की तरह फैल गया।और सभी लोग कौतूहल हो गये है।इस संबंध में जेवीएम नेता विक्की सिंह ने एम न्यूज़ 13 के संवाददाता से बात चीत में बताया कि मुझे राजनितिक षड्यंत्र के तहत परेशान किया जा रहा है,जो बहुत दुःख की बात है,मै आप लोगो को बताना चाहता हूँ की मेरा पिता जी एक किशान है ,और खेती बाड़ी कर के किसी तरह हमको पढ़ा लिखा कर पालन पोषण किया है,जो मेरे लिए गर्व की बात है। और मैं भी अपने गॉव में रह कर थोड़ा बहुत ठिकेदारी का काम करता हूँ और आराम से अपने गॉव में अपने परिवार के साथ हँसी खुसी रहता हूँ ! और शुरू से ही समाजिक कार्यो में बढ़चढ़कर भाग लेते है,जिससे लोगो से मिलना जुलना रहा है,जिससे अपने प्रखड के लोग अपना प्यार और आशिर्वाद हमेशा बनाये रखा। हमारे लोकप्रियता को देखकर कुछ बिचोलिये घबराकर हमको प्रशाशन कर के धौस जमा कर डराने का कोशिश कर रहा है,जो ये हरगिज नही होने वाला है। विक्की सिंह न डरा है और न ही डरेगा इसका जवाब समय आने पर प्रखंड की जनता जरूर देगी। उन्होंने ने जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी तथा प्रतिनिधि व वुद्धिजीवी लोगो से सवाल किये है कि क्या जो अपने गाँव में माता पिता के साथ रहता है , माओवादी का दलाल होता है क्या ! कुछ बिचोलिये के इशारे पर चतरा प्रशासन माओवादी का दलाल कह कर हमको प्रताड़ित कर रहा है और माओवादी पुलिस का दलाल बोलता है ,,,तो आप ही लोग बताइये हम क्या करे। सबसे ज्यादा दुःख की बात ये है की मेरे घर से 200 मीटर पर राजपुर थाना है वहाँ के थानेदार को खबर तक नही है इससे साफ पता चलता है की मेरी बढ़ते हुए लोकप्रियता को देखते हुए प्रखंड के गिने चुने नेता हमको फंसा कर यँहा धौस जमाना चाहते है जो प्रखण्ड की जनता हर्गिज एक्सेप्ट नही करेगी

भराठी बंदूक के साथ टीएसपीसी का एरिया कमांडर पत्थल जी उर्फ कुलदीप गंझू गिरफ्तार

चतरा/कुंदा: टीएसपीसी का एरिया कमांडर पत्थल जी उर्फ कुलदीप गंझू को भराठी बंदूक के साथ गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया। यह गिरफ्तारी कोजरम जंगल से हुई है। एएसआइ जगन्नाथ यादव ने बताया कि गुरुवार को रात में संयुक्त अभियान सीआरपीएफ और कुंदा थाना के जवान निकले थे। उन्होंने बताया कि पत्थल शिकारी करने निकला था जैसे ही जवानों को नजर पड़ा वैसे ही भागने लगा,जवानों ने दौड़ा कर पकड़ा।

वार्ड पार्षद को दिलाई गई शपथ

एक मामले में फंस जाने के कारण नही लिये थे शपथ

img-20180524-wa0067.jpg चतरा। बुधवार को वार्ड 09 के नवनिर्वाचीत पार्षद कृष्ण कुमार यादव को शपथ एक सादे समारोह में शपथ दिलाई गई। नगरपालिका कार्यालय में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के पदाधिकारी के द्वारा शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर नगरपालिका की अध्यक्ष मति गूंजा देवी, उपाध्यक्ष सुदेश कुमार उर्फ फंटूश के अलावे कई वार्ड पार्षद व गणमान्य लोग मैजूद थे। ज्ञात हो की पूर्व में एक मामले में नाम आ जाने के कारण श्री यादव शपथ लेने नही पहुचे थे।

अरूण बने सिमरिया प्रखंड कृषक मित्र महासंघ के अध्यक्ष

सिमरिया(चतरा)। मंगलवार को कृषि सिंगल विंडो सेंटर में कृषक मित्र महासंघ के जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह ने अरुण कुमार दास को सिमरिया प्रखंड अध्यक्ष मनोनित किया। श्री सिंह ने प्रखंड अध्यक्ष की विधिवत घोषणा करते हुवे कहा कि बिगत 17 मई को दिल्ली के धरणा कार्यक्रम में सिमरिया प्रखंड के कृषक मित्रों की उपस्थिति संतोषजनक नहीं रही, इससे प्रतित होता है कि पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष सुनिल कुमार संगठन के प्रति लापरवाह थे। अपने मनोनयन के पश्चात अरूण कुमार दास ने जिला अध्यक्ष और संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि हम पुरी इमानदारी और निष्ठा के साथ संगठन के लिये काम करेंगे। अरूण के प्रखण्ड अध्यक्ष बनने पर कन्हैया प्रसाद सिंह, संजीव कुमार, परवेज आलम, कन्हाई ठाकुर, बालदेव महतो, तेजनारायण कुमार, रमन कुमार, गनेश दाँगी, शंकर मिस्त्री, पुरण राम, द्वारिका यादव, प्रेमदेव भोग्ता, अनन्जय एक्का, बिजय यादव, केदार साहु समेत प्रखंड के कृषक मित्रों ने खुशी जाहिर किया और श्री दास को बधाई दिया।

फरहर वारन्टी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

कुंदा(चतरा)। मंगलवार को कुंदा थाना कांड संख्या 08/16 के फरार अभियुक्त मेदवाडीह गांव निवासी रंजीत यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसआई जगरनाथ यादव ने गिरफ्तारी के संबंध में बताया कि रंजीत के विरुद्ध कुंदा थाना में तोड़ फोड़ का मामला दर्ज है। जिसमे लंबे समय से फरार चल रहा था। गुप्ता सूचना के आधार पर छापेमारी कर अभियुत को उसके घर मेदवाडीह से गिरफ्तार किया गया। अभियान में एएसआई उपेंद्र शर्मा व जिला बल के जवान शामिल थे।

*फर्जी क्लिनिकों के विरूद्ध छापेमारी की ख़बर सुन क्षेत्र से गायब हो गये झोला छाप डाक्टर*

*फर्जी क्लिनिकों के विरूद्ध छापेमारी की ख़बर सुन क्षेत्र से  गायब हो गये झोला छाप डाक्टर*
*फर्जी क्लिनिकों के विरूद्ध छापेमारी की ख़बर सुन क्षेत्र से  गायब हो गये झोला छाप डाक्टर*
*फर्जी क्लिनिकों के विरूद्ध छापेमारी की ख़बर सुन क्षेत्र से  गायब हो गये झोला छाप डाक्टर*


*रातों रात उतर गए नामी गिरामी डॉक्टरों के नाम के फर्जी  बोर्ड*

*जिला प्रशासन के इस कार्रवाई से फर्जी चिकित्सकों में मचा हड़कंप*


प्रतापपुर (चतरा) :-जिला प्रशासन द्वारा फर्जी क्लीनिकों के विरुद्ध चलाए जा रहे  छापेमारी अभियान से प्रतापपुर प्रखंड के आलावे पूरे जिले  में भी हड़कंप मच गया है। आलम यह है कि देखते ही देखते रातों-रात फर्जी क्लीनिकों से फर्जी चिकित्सकों के बोर्ड उतार दिए गए ।बताते चलें कि  ग्रामीण चिकित्सकों के विरुद्ध चल रहे छापेमारी अभियान के  पूर्व  प्रतापपुर  के कुछ क्लीनिकों के ऊपर नामी-गिरामी डॉक्टरों का बोर्ड लगा दिया गया था। पर छापेमारी की खबर सुनते ही सारे बोर्ड हटा लिए गए। इससे साफ पता चलता है कि जिनका बोर्ड लगा हुआ था वह भी फर्जी चिकित्सक ही थे जिनके नाम पर इस क्षेत्र के गरीब लोगों का आर्थिक शोषण किया जा रहा था। वहीं गधे के सींग की तरह फर्जी  चिकित्सक भी क्षेत्र से गायब हो गए हैं। हालांकि ग्रामीण चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा कार्य बंद कर देने से क्षेत्र के गरीब व सामान्य परिवार के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह हो गए हैं कि लोग सीमावर्ती क्षेत्र के रानीगंज , इमामगंज (बिहार)  की ओर इलाज के लिए रुख कर रहे हैं।जबकि अन्य प्रखंड के लोग जिला मुख्यालय व हजारीबाग जाने पर मजबूर हो रहे है।

चतरा जेल में लीगल सर्विस क्लीनिक का किया गया उदघाटन

 चतरा जेल में लीगल सर्विस क्लीनिक का किया गया उदघाटन

चतरा जेल में लीगल सर्विस क्लीनिक का किया गया उदघाटन


चतरा: -मंडल कारा चतरा में बुधवार को झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के संयुक्त तत्वधान में डिजिटिलाइजेसन जेल लीगल सर्विस क्लीनिक का उदघाटन किया गया। जेल लीगल सर्विस क्लीनिक का उदघाटन जेल अधीक्षक अनिल कुमार व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव डा. चंदन ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। उदघाटन के पश्चात जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा एक कंप्यूटर टेबल, कंप्यूटर सेट, ¨प्रटर,स्लिम रैक, अलमीरा व ज्ञानवर्धक पुस्तकें आपूर्ति की गई। ताकी जेल लीगल सर्विस क्लीनिक में मंडलकरा में पुरुष व महिला बंदी ससिमित कंप्यूटर के साथ साथ विधि की जानकारी ले सकेंगे। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने मौके पर उपस्थित बंदियों को विभिन्न कानून की जानकारी भी दिया। उन्होंने बंदियों से इस क्लीनिक से अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। मौके पर जेल कर्मी के साथ-साथ कई अन्य उपस्थित थे।

ज़बरन बच्चों को शामिल कर रहे है उग्रवादी, परिजन किये प्राथमिक दर्ज

भाकपा माओवादी का फाइल फोटो
भाकपा माओवादी का फाइल फोटो


हंटरगंज : भाकपा माओवादी उग्रवादियों द्वारा चार बच्चों को जबरन उठाकर ले जाने के मामले में रविवार को वशिष्ठ नगर थाना में एक मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा पीड़ित बच्चों के अभिभावकों द्वारा दर्ज कराया गया है। जिसमें भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर अमरजीत उर्फ इंदल, गोपाल गंझू, रवि, संतोष यादव, दुलेश्वर गंझू, चंदर गंझू, नीरू यादव और अजय यादव को आरोपी बनाया गया है। ज्ञात हो कि वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के दंतार पंचायत के केडीमोड़ गांव से उग्रवादियों ने चार स्कूली बच्चों को करीब तीन महीना पहले उठाकर ले गए थे। पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर ने बताया कि बच्चों को ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद स्टेशन डायरी में इंट्री कर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी गई। इसी बीच उपर्युक्त चारों बच्चे घर आए थे। इसकी जानकारी जैसे ही मिली, उन बच्चों को वहां से पुलिस ने उठाकर अपने साथ ले आई और पूछताछ के बाद उन्हें सीडब्ल्यूसी के हवाले कर दिया गया। उन्होंने बताया कि बच्चों के अभिभावकों के बयान पर उग्रवादियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

*सिलेंडर ब्लास्ट से दुकान में लगी आग, लाखों का सामान स्वाहा, दुकानदार समेत दो झुलसे*,उपप्रमुख कोमल यादव व मुखिया किरण देवी ने लिये घटना की जायजा



चतरा : रविवार को गिद्धौर थाना क्षेत्र के चतरा-हजारीबाग मुख्य मार्ग पर स्थित गांगपुर गांव में संचालित किराना दुकान में आग लग गई। दुकान में रखे गैस सिलेंडर में जोरदार विस्फोट के बाद लगी आग से दुकान जलकर स्वाहा हो गया वही पास में खड़े एक ट्रैक्टर भी आग के चपेट में आने से आंशिक रूप से जल गया। जानकारी के अनुसार गांगपुर मोड पर संचालित भोला साहू के किराना दुकान में रविवार को दुकानदार की पत्नी दुकान में ही स्थित एक कोने में खाना बना रही थी इसी दौरान  गैस सिलेंडर में आग लग गया। जिसके बाद दुकानदार व उसकी पत्नी ने आग पर काबू पाने का अथक प्रयास किया। लेकिन सिलेंडर में लगी आग के धधक के सामने उनकी एक नहीं चली। इसके बाद दुकानदार की पत्नी ने शोरगुल कर ग्रामीणों को बुलाया। अगलगी की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने भी आग पर काबू पाने का अथक प्रयास किया लेकिन उनकी भी मेहनत असफल रही। इस दौरान दुकानदार व उसकी पत्नी झुलसकर घायल हो गए। इसके बाद ग्रामीणों ने स्थिति को देखते हुए दुकानदार व उनकी पत्नी को दुकान से बाहर निकाल दिया। और घटना की जानकारी गिद्धौर थाना पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी। दुकान से जैसे ही लोग बाहर निकले वैसे ही दुकान में रखा तीन गैस सिलेंडर में एक-एक कर जोरदार विस्फोट हुआ। जिसके बाद दुकान पूरी तरह आग के चपेट में आ गया। दुकानदार के अनुसार अगलगी की इस घटना में करीब दो लाख रुपये का सामान जलकर स्वाहा हो गया है। ग्रामीण आग पर काबू पाने का अथक प्रयास किये दूसरी ओर गिद्धौर थाना पुलिस या अग्निशमन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है,लेकिन पूरी तरह दुकान व उसमें रखे समान जलकर राख हो गया। अगलगी में झुलसे दुकानदार व उसकी पत्नी को उपचार के लिए ग्रामीणों के सहयोग से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना की जानकारी मिलते ही उपप्रमुख कोमल यादव व बारियातु पंचायत के मुखिया किरण देवी ने घटना की जानकारी व जायजा लेने घटना स्थल पर पहुंचे।उपप्रमुख ने सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है।
 दुकान में आग लगने के बाद, घटना की जायजा लेते उपप्रमुख कोमल यादव
दुकान में आग लगने के बाद, घटना की जायजा लेते उपप्रमुख कोमल यादव

आग लगने से झुलसा पेड़
दुकान में आग लगने के बाद, घटना की जायजा लेते उपप्रमुख कोमल यादव


*गैंगरेप व नाबालिग की जलाकर हत्या मामले मे मुखिया समेत दो गिरफ्तार,पीड़ित परिवार को मिला सहायता राशी

पीड़ित परिजन को साहयता राशि देते हुए
पीड़ित परिजन को साहयता राशि देते हुए


चतरा :  ईटखोरी थाना क्षेत्र के राजा केंदुआ गांव में दुष्कर्म के बाद नाबालिग की जलाकर हत्या मामले मे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पंचायत करने वाली मुखिया तिलेश्वरी देवी समेत घटना मे संलिप्त एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है| जबकि घटना मे संलिप्त अन्य संदिग्धों, आरोपियों व पंचायत प्रतिनिधियों के गिरफ्तारी को ले सभी संभावित ठिकानों पर सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है| डीसी जीतेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना हृदयविदारक है| ऐसे मे घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई का निर्देश पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारीयों को दे दिया गया है| डीसी ने कहा है कि पीड़ित परिवार को हर हाल मे इन्साफ दिलाया जाएगा| उन्होंने कहा है कि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हो इसे लेकर मामले की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल टीम गठित कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है| चुकि जांच मे गैंगरेप की भी सूचनाएं प्रशासन को मिल रही है| पुलिस हर पहलु की गहनता से जांच कर रही है|  जांच के बाद घटना की हकीकत सबके सामने आ जाएगा|


*पुलिस छावनी में तब्दील हुआ राजा केंदुआ, अधिकारियों की फौज कर रही कैम्प*

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर राजा केंदुआ गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इतना ही नहीं गांव में एसपी अखिलेश बी वारियर, एसडीओ राजीव कुमार, डीएसपी मुख्यालय पीताम्बर सिंह खैरवार व एसडीपीओ सिमरिया प्रदीप कच्छप समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी कैम्प कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक व अनुमंडल अधिकारी गांव मे हर संदिग्धों पर  खुद नजर रख रहे हैं। इधर घटना के बाद से सभी आरोपी गांव छोड़कर फरार हैं। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सभी संभावित स्थानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। मौके पर एसपी ने परिजनों को अपराधियों को सख्त से सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में अपराधी बक्से नहीं जाएंगे। मामले को ले पीड़ित परिजनों के लिखित शिकायत पर ईटखोरी थाना में गांव के बारह लोगों के विरुद्ध दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज किया गया है।


*पीड़ित परिवार को एक लाख रुपये का आर्थिक सहयोग*

दुष्कर्म के बाद हत्या जैसे जघन्य अपराध का दंश झेल रहे पीड़ित परिवार को जिला प्रशासन ने ढाई लाख रूपये के आर्थिक सहयोग का घोषणा किया है| इसके तहत डीसी ने एसडीओ के माध्यम से तत्काल पीडिता के पिता को एक लाख रूपये का अग्रिम राशी का चेक सौंप दिया है| इसके अलावे पीड़ित परिवार को अनाज भी उपलब्ध करा दिया गया है| डीसी ने कहा है कि पीडिता के दशकर्म का खर्च भी जिला प्रशासन वहन करेगा|  डीसी ने पीड़ित परिवार को सरकारी योजनाओं का भी अविलम्ब लाभ देने का निर्देश इटखोरी बीडीओ व सीओ को दिया है|


*पंचायत मे शामिल प्रतिनिधियों व संदिग्धों पर भी होगी कार्रवाई *

डीसी ने कहा है कि सरेआम पंचायत लगाकर नाबालिग के अस्मत व आबरू की कीमत लगाने वाले पंचायत प्रतिनिधियों व संदिग्धों के विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की जाएगी| डीसी ने कहा कि नाबालिग के अस्मत की कीमत लगाकर पंचायत ने गैरजिम्मेदारानानिर्णय सुनाया था| ऐसे निर्णय से समाज मे अपराध को बढ़ावा मिलने के साथ- साथ अपराधियों को भी संरक्षण मिलेगा| उन्होंने कहा कि पंचायत मे लिए गए निर्णय की भी जांच की जा रही है| परिजनों का आरोप सत्य पाया गया तो हरहाल मे पंचायत मे शामिल सभी पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ-साथ संदिग्धों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी| 

अंग्रेजी शराब खुले बाजारों में धड़ल्ले के साथ बेची जा रही है

अवैध शराब का फोटो
अवैध शराब का फोटो


चतरा/इटखोरी:-कुछ महीने पहले सरकार ने दारू बेचने पर कई नियम बना कर खूब वाह वाही बटोरी। किन्तु क्या यह सब थोड़े समय अपने प्रचार प्रसार के लिए सरकारें करती है। या इनकी मंसा कुछ और होती है। इटखोरी बाजार में एक मात्र शराब की दुकान जो दावा करती है कि उनके इस दुकान पर सरकार की हर नियम जो इन दुकानों पर लागू है उसका पूरा पालन किया जाता है, जब इसकी सत्यता सामने आई तो सारे दावे धरे के धरे रह गये। आपको जान कर यह हैरानी भी होगी कि इटखोरी के बाजारों में रात जब चाहे आप शराब खरीद सकते है पर इसकी शिकायत अंग्रेजी शराब मालिक भी प्रशासन से नही करते। चुकि उक्त शराब बाजार में उन्होंने ही सरकारी कीमत से ज्यादा लेकर उपलब्ध करवाया है। आप सब और परेशान तब होंगे जब आपको यह पता चलता है कि इन दुकानों पर इटखोरी प्रशासन के ही कई सिपाही रात्री चोरी चुपके आ कर शराब खरीदते और पीते दिखाई पड़ते हैं, इस तरह के ओछी हरकतों से समाज पर बुरा असर पड़ रहा है। सबसे अहम बात ये सब आम जनता को दिखता है तो प्रशासन को क्यों नही। स्वामी विवेकानंद के कथन उठो आगे बढ़ो और तब तक ना रुको जब तक अपने लक्ष्य की प्राप्ति ना कर लो को याद कर इटखोरी वासियों को खुद ही अपनी समाज की रक्षा के लिए आगे आना होगा। आप सब कोई भी इटखोरी के बाजार का स्टिंग ऑपेरशन कर ले सच्चाई आपके सामने होगी। मामला चहे जो हो जांच के बाद कई चैकाने वाते तथ्य सामने अवश्य आ जाएंगे।

शादी समारोह में शामिल हुए पूर्व कृषि मंत्री

भक्ति जागरण का उद्घाटन करते पूर्व मंत्री

भक्ति जागरण का उद्घाटन करते पूर्व मंत्री

चतरा:-झारखंड सरकार के पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता विधानसभा क्षेत्र के जनता के शादी समारोह में भाग ले रहे है।बुधवार को कंहाचट्टी प्रखंड के  कैडी नगर पंचायत के  ग्राम कादे में सत्येन्द्र साहु के शादी समारोह में पहुंचे ।उनके साथ में समर्थको का जत्था था।समारोह में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया।जिसमें दर्शकों ने रात भर झूमे।भक्ति जागरण का उद्घाटन पूर्व कृषि मंत्री सत्यानन्द भोक्ता  के द्वारा  फिता काट कर किया गया।मौके पर बिनोद कुमार सिंह, नारायण साहू , अजय राम , एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

रात्रि अभियान चलाकर फरार आठ वारंटी गिरफ्तार


प्रतापपुर : प्रतापपुर थाना प्रभारी डोमन रजक के नेतृत्व में मंगलवार की रात्रि अभियान चलाकर विभिन्न कांडों के फरार आठ वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार वारंटियों में मोहनपुर गांव के बाबू लाल भारती, राजकुमार भारती, कृत भारती, प्रेमन भारती, बुधई भारती, मानकी भारती का नाम शामिल हैं। जबकि थाना क्षेत्र के मठ अनंतपुर गांव के बैजु भगत व संतोष भगत का नाम शामिल है ।

जितेन्द्र सिंह चौहान बने प्रदेश सचिव, जिला इकाई ने दिया बधाई

चतरा :-झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश सचिव बने जितेन्द्र सिंह चौहान
प्रदेश सचिव जितेन्द्र सिंह चौहान बने
प्रदेश सचिव जितेन्द्र सिंह चौहान
। इससे पहले चतरा जिला इकाई के महासचिव पद पर कार्यरत थे।अपनी लग्न और संगठन के प्रति समर्पित रहने वाले श्री चौहान टंडवा अंचल के आज दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता है। इनकी मेहनत और समर्पित भावना को देखते हुए प्रदेश संगठन ने एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। श्री चौहान अपनी कार्य कुशलता से प्रदेश संगठन द्वारा सौंपी गई दायित्व को सकुशल निर्वाह करेंगे। श्री चौहान को इतनी मुकाम पर पहुँचने पर चतरा जिला इकाई के ओर से बधाई दिया गया।

नप उपाध्यक्ष को पार्टी सुप्रीमो ने किया सम्मानित

पार्टी सुप्रीमो ने किया नपा उपाध्यक्ष को स्वागत


चतरा : नगर निकाय चुनाव में  विरोधियों को पटखनी देकर जीत का ताज अपने नाम करने वाले युवा नेता सह नगर परिषद के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष सुदेश कुमार उर्फ फंटूश को मंगलवार को रांची में सम्मानित किया गया। झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने पार्टी कार्यालय में सम्मान समारोह के दौरान सुदेश को बुक्के देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह समेत दर्जनों नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। मौके पर पार्टी सुप्रीमों ने नप उपाध्यक्ष को जातपात व भेदभाव से ऊपर उठकर पार्षदों व आम जनता के साथ सामंजस्य स्थापित कर विकास की राजनीति करने का गुरुमंत्र दिया। उन्होंने सुदेश को शहर के विकास में हर संभव मदद करने की बात कही। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश के अन्य निकायों में जीत के साथ पार्टी का डंका बजाने वाले विजयी नेताओं को भी सम्मानित किया। मौके पर चतरा के दर्जनों नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...