बज्रपात के चपेट में आने से 4 की मौत, चार घायल, दो दुधारु पशु भी मरे

चतरा। जिले के लावालौंग, गिद्धौर व कुंदा प्रखंड क्षेत्र में बिते देर शाम बज्रपात से चार ग्रामीणों की मौत हो गई। वहीं चार लोग घायल हो गए, जबकी कुंदा प्रखंड में दो दुधारू भैंस की भी मौत बज्रपात के चपेट में आने से हो गयी है। लावालौंग थाना क्षेत्र के कोलकोले पंचायत अंतर्गत हरहद गांव के दीपूताड टोला में बारिश के दौरान बिते देर शाम कुछ लोग बे मौसम वर्षा से बचने के लिए रुके थे, की अचानक बज्रपात हुआ और घर में छिपे ती लोगों की मौत हो गई व चार लोग घायल हो गए। घायलों को लावालौंग पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। वहीं गिद्धौर थाना क्षेत्र के पहरा निवासी 42 वर्षीय सोनू साव की मौत बज्रपात के चपेट में आने से हो गई। वह घटना के समय राज मिस्त्री का काम कर घर वापस आने की तैयार कर रहा था। जबकी कुंदा थाना क्षेत्र के भूरह गांव निवासी नन्दकेशवर यादव के दो दूधारू भैंस की मैत बज्रपात के चपेट में आने से हो गई। नन्दिकेश्वर ने बताया कि रविवार शाम के जंगल में भैस चरा रहे थे कि अचानक तेज आंधी और वारिश आई। उसी समय बज्रपात हुआ, जिसमें दोनो भैस की मौत हो गई। नंदकिशोर ने अंचलाधिकारी से मुवाआवजे की गुहार लगाई है.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...