नाईट इटखोरी प्रीमियर लीग पर बरही की टीम ने जमाया कब्जा
चतरा/इटखोरी। जिले के इटखोरी क्षेत्र में आयोजित इटखोरी नाईट प्रीमियर लीग का समापन समारोह पूर्वक की गई। बिते मध्य रात्रि को जब आधी इटखोरी सो रही थी तब इटखोरी के नवजवानों पर इटखोरी प्रीमियर लीग का खुमार सर चढ़ कर बोल रहा था। 22 मई से शुरु हुआ प्रीमियम लीग का फाइनल मुकाबला बिते मध्य रात्रि में बरही व चैपारण टीम के बीच खेला गया। जिसमें चैपारण को तीस रनों से हरा कर बरही टीम लीग पर कब्जा जमा लिया। पहले बैटिंग करते हुए बरही की टीम ने निर्धारित दस ओवर में 79 रन ही बना सकी, लेकिन बरही के गेंदबाजों ने इस स्कोर को भी चैपारण टीम के लिए पहाड़ बना दिया और चैपारण की पूरी टीम 9वें ओवर में ही ऑल आउट हो गयी। विजेता टीम को तीस हजार नगद व उपविजेता टीम चैपारण को नगद पंद्रह हजार की राशि पुरस्कार स्वरुप दी गयी। इसके आलावे प्रत्येक खिलाड़ी को प्रत्येक छक्के के लिए पांच-पांच सौ की नगद राशि भी अलग से दी गयी। नाईट इटखोरी प्रीमियर लीग को सफल बनाने में इटखोरी के युवाओं ने अहम भूमिका निभाई। इस टूर्नामेंट में कुल सोलह टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमे धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा एवं चतरा जिले की टीम को बेहतर सद्भाव के लिए अलग से पुरिस्कृत किया गया। सभी टीमो ने लीग को सफल बताया एवं आयोजन करता के प्रति आभार व्यक्त किया। लीग का आयोजन इटखोरी टीम के कपतान शशी राणा के नेतृत्व में किया गया।.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें