ज़बरन बच्चों को शामिल कर रहे है उग्रवादी, परिजन किये प्राथमिक दर्ज

भाकपा माओवादी का फाइल फोटो
भाकपा माओवादी का फाइल फोटो


हंटरगंज : भाकपा माओवादी उग्रवादियों द्वारा चार बच्चों को जबरन उठाकर ले जाने के मामले में रविवार को वशिष्ठ नगर थाना में एक मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा पीड़ित बच्चों के अभिभावकों द्वारा दर्ज कराया गया है। जिसमें भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर अमरजीत उर्फ इंदल, गोपाल गंझू, रवि, संतोष यादव, दुलेश्वर गंझू, चंदर गंझू, नीरू यादव और अजय यादव को आरोपी बनाया गया है। ज्ञात हो कि वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के दंतार पंचायत के केडीमोड़ गांव से उग्रवादियों ने चार स्कूली बच्चों को करीब तीन महीना पहले उठाकर ले गए थे। पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर ने बताया कि बच्चों को ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद स्टेशन डायरी में इंट्री कर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी गई। इसी बीच उपर्युक्त चारों बच्चे घर आए थे। इसकी जानकारी जैसे ही मिली, उन बच्चों को वहां से पुलिस ने उठाकर अपने साथ ले आई और पूछताछ के बाद उन्हें सीडब्ल्यूसी के हवाले कर दिया गया। उन्होंने बताया कि बच्चों के अभिभावकों के बयान पर उग्रवादियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...