आखिर क्यों पुलिस उठाना चाहती है जेवीएम नेता विक्की सिंह को

क्या गरीबो का आवाज बनना गुनाह है चतरा में या विक्की सी किसी नेता का बने हुए हैं आंख की किरकिरी

चतरा:-आखिर क्यों पुलिस उठाना चाहती है जेवीएम नेता विक्की सिंह,क्या गरीबो का आवाज बनना गुनाह है चतरा में या विक्की सी किसी नेता का बने हुए हैं आंख की किरकिरी ये बाते लोगो को समझ में नही आ रही है।अचानक रात में पुलिस के द्वारा जेवीएम नेता विक्की सिंह को उठाने की खबर पूरे जिले में जंगल की आग की तरह फैल गया।और सभी लोग कौतूहल हो गये है।इस संबंध में जेवीएम नेता विक्की सिंह ने एम न्यूज़ 13 के संवाददाता से बात चीत में बताया कि मुझे राजनितिक षड्यंत्र के तहत परेशान किया जा रहा है,जो बहुत दुःख की बात है,मै आप लोगो को बताना चाहता हूँ की मेरा पिता जी एक किशान है ,और खेती बाड़ी कर के किसी तरह हमको पढ़ा लिखा कर पालन पोषण किया है,जो मेरे लिए गर्व की बात है। और मैं भी अपने गॉव में रह कर थोड़ा बहुत ठिकेदारी का काम करता हूँ और आराम से अपने गॉव में अपने परिवार के साथ हँसी खुसी रहता हूँ ! और शुरू से ही समाजिक कार्यो में बढ़चढ़कर भाग लेते है,जिससे लोगो से मिलना जुलना रहा है,जिससे अपने प्रखड के लोग अपना प्यार और आशिर्वाद हमेशा बनाये रखा। हमारे लोकप्रियता को देखकर कुछ बिचोलिये घबराकर हमको प्रशाशन कर के धौस जमा कर डराने का कोशिश कर रहा है,जो ये हरगिज नही होने वाला है। विक्की सिंह न डरा है और न ही डरेगा इसका जवाब समय आने पर प्रखंड की जनता जरूर देगी। उन्होंने ने जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी तथा प्रतिनिधि व वुद्धिजीवी लोगो से सवाल किये है कि क्या जो अपने गाँव में माता पिता के साथ रहता है , माओवादी का दलाल होता है क्या ! कुछ बिचोलिये के इशारे पर चतरा प्रशासन माओवादी का दलाल कह कर हमको प्रताड़ित कर रहा है और माओवादी पुलिस का दलाल बोलता है ,,,तो आप ही लोग बताइये हम क्या करे। सबसे ज्यादा दुःख की बात ये है की मेरे घर से 200 मीटर पर राजपुर थाना है वहाँ के थानेदार को खबर तक नही है इससे साफ पता चलता है की मेरी बढ़ते हुए लोकप्रियता को देखते हुए प्रखंड के गिने चुने नेता हमको फंसा कर यँहा धौस जमाना चाहते है जो प्रखण्ड की जनता हर्गिज एक्सेप्ट नही करेगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...