*गैंगरेप व नाबालिग की जलाकर हत्या मामले मे मुखिया समेत दो गिरफ्तार,पीड़ित परिवार को मिला सहायता राशी

पीड़ित परिजन को साहयता राशि देते हुए
पीड़ित परिजन को साहयता राशि देते हुए


चतरा :  ईटखोरी थाना क्षेत्र के राजा केंदुआ गांव में दुष्कर्म के बाद नाबालिग की जलाकर हत्या मामले मे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पंचायत करने वाली मुखिया तिलेश्वरी देवी समेत घटना मे संलिप्त एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है| जबकि घटना मे संलिप्त अन्य संदिग्धों, आरोपियों व पंचायत प्रतिनिधियों के गिरफ्तारी को ले सभी संभावित ठिकानों पर सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है| डीसी जीतेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना हृदयविदारक है| ऐसे मे घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई का निर्देश पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारीयों को दे दिया गया है| डीसी ने कहा है कि पीड़ित परिवार को हर हाल मे इन्साफ दिलाया जाएगा| उन्होंने कहा है कि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हो इसे लेकर मामले की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल टीम गठित कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है| चुकि जांच मे गैंगरेप की भी सूचनाएं प्रशासन को मिल रही है| पुलिस हर पहलु की गहनता से जांच कर रही है|  जांच के बाद घटना की हकीकत सबके सामने आ जाएगा|


*पुलिस छावनी में तब्दील हुआ राजा केंदुआ, अधिकारियों की फौज कर रही कैम्प*

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर राजा केंदुआ गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इतना ही नहीं गांव में एसपी अखिलेश बी वारियर, एसडीओ राजीव कुमार, डीएसपी मुख्यालय पीताम्बर सिंह खैरवार व एसडीपीओ सिमरिया प्रदीप कच्छप समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी कैम्प कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक व अनुमंडल अधिकारी गांव मे हर संदिग्धों पर  खुद नजर रख रहे हैं। इधर घटना के बाद से सभी आरोपी गांव छोड़कर फरार हैं। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सभी संभावित स्थानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। मौके पर एसपी ने परिजनों को अपराधियों को सख्त से सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में अपराधी बक्से नहीं जाएंगे। मामले को ले पीड़ित परिजनों के लिखित शिकायत पर ईटखोरी थाना में गांव के बारह लोगों के विरुद्ध दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज किया गया है।


*पीड़ित परिवार को एक लाख रुपये का आर्थिक सहयोग*

दुष्कर्म के बाद हत्या जैसे जघन्य अपराध का दंश झेल रहे पीड़ित परिवार को जिला प्रशासन ने ढाई लाख रूपये के आर्थिक सहयोग का घोषणा किया है| इसके तहत डीसी ने एसडीओ के माध्यम से तत्काल पीडिता के पिता को एक लाख रूपये का अग्रिम राशी का चेक सौंप दिया है| इसके अलावे पीड़ित परिवार को अनाज भी उपलब्ध करा दिया गया है| डीसी ने कहा है कि पीडिता के दशकर्म का खर्च भी जिला प्रशासन वहन करेगा|  डीसी ने पीड़ित परिवार को सरकारी योजनाओं का भी अविलम्ब लाभ देने का निर्देश इटखोरी बीडीओ व सीओ को दिया है|


*पंचायत मे शामिल प्रतिनिधियों व संदिग्धों पर भी होगी कार्रवाई *

डीसी ने कहा है कि सरेआम पंचायत लगाकर नाबालिग के अस्मत व आबरू की कीमत लगाने वाले पंचायत प्रतिनिधियों व संदिग्धों के विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की जाएगी| डीसी ने कहा कि नाबालिग के अस्मत की कीमत लगाकर पंचायत ने गैरजिम्मेदारानानिर्णय सुनाया था| ऐसे निर्णय से समाज मे अपराध को बढ़ावा मिलने के साथ- साथ अपराधियों को भी संरक्षण मिलेगा| उन्होंने कहा कि पंचायत मे लिए गए निर्णय की भी जांच की जा रही है| परिजनों का आरोप सत्य पाया गया तो हरहाल मे पंचायत मे शामिल सभी पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ-साथ संदिग्धों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी| 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...