चतरा : रविवार को गिद्धौर थाना क्षेत्र के चतरा-हजारीबाग मुख्य मार्ग पर स्थित गांगपुर गांव में संचालित किराना दुकान में आग लग गई। दुकान में रखे गैस सिलेंडर में जोरदार विस्फोट के बाद लगी आग से दुकान जलकर स्वाहा हो गया वही पास में खड़े एक ट्रैक्टर भी आग के चपेट में आने से आंशिक रूप से जल गया। जानकारी के अनुसार गांगपुर मोड पर संचालित भोला साहू के किराना दुकान में रविवार को दुकानदार की पत्नी दुकान में ही स्थित एक कोने में खाना बना रही थी इसी दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गया। जिसके बाद दुकानदार व उसकी पत्नी ने आग पर काबू पाने का अथक प्रयास किया। लेकिन सिलेंडर में लगी आग के धधक के सामने उनकी एक नहीं चली। इसके बाद दुकानदार की पत्नी ने शोरगुल कर ग्रामीणों को बुलाया। अगलगी की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने भी आग पर काबू पाने का अथक प्रयास किया लेकिन उनकी भी मेहनत असफल रही। इस दौरान दुकानदार व उसकी पत्नी झुलसकर घायल हो गए। इसके बाद ग्रामीणों ने स्थिति को देखते हुए दुकानदार व उनकी पत्नी को दुकान से बाहर निकाल दिया। और घटना की जानकारी गिद्धौर थाना पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी। दुकान से जैसे ही लोग बाहर निकले वैसे ही दुकान में रखा तीन गैस सिलेंडर में एक-एक कर जोरदार विस्फोट हुआ। जिसके बाद दुकान पूरी तरह आग के चपेट में आ गया। दुकानदार के अनुसार अगलगी की इस घटना में करीब दो लाख रुपये का सामान जलकर स्वाहा हो गया है। ग्रामीण आग पर काबू पाने का अथक प्रयास किये दूसरी ओर गिद्धौर थाना पुलिस या अग्निशमन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है,लेकिन पूरी तरह दुकान व उसमें रखे समान जलकर राख हो गया। अगलगी में झुलसे दुकानदार व उसकी पत्नी को उपचार के लिए ग्रामीणों के सहयोग से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना की जानकारी मिलते ही उपप्रमुख कोमल यादव व बारियातु पंचायत के मुखिया किरण देवी ने घटना की जानकारी व जायजा लेने घटना स्थल पर पहुंचे।उपप्रमुख ने सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है।
दुकान में आग लगने के बाद, घटना की जायजा लेते उपप्रमुख कोमल यादव |
दुकान में आग लगने के बाद, घटना की जायजा लेते उपप्रमुख कोमल यादव |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें