अंग्रेजी शराब खुले बाजारों में धड़ल्ले के साथ बेची जा रही है

अवैध शराब का फोटो
अवैध शराब का फोटो


चतरा/इटखोरी:-कुछ महीने पहले सरकार ने दारू बेचने पर कई नियम बना कर खूब वाह वाही बटोरी। किन्तु क्या यह सब थोड़े समय अपने प्रचार प्रसार के लिए सरकारें करती है। या इनकी मंसा कुछ और होती है। इटखोरी बाजार में एक मात्र शराब की दुकान जो दावा करती है कि उनके इस दुकान पर सरकार की हर नियम जो इन दुकानों पर लागू है उसका पूरा पालन किया जाता है, जब इसकी सत्यता सामने आई तो सारे दावे धरे के धरे रह गये। आपको जान कर यह हैरानी भी होगी कि इटखोरी के बाजारों में रात जब चाहे आप शराब खरीद सकते है पर इसकी शिकायत अंग्रेजी शराब मालिक भी प्रशासन से नही करते। चुकि उक्त शराब बाजार में उन्होंने ही सरकारी कीमत से ज्यादा लेकर उपलब्ध करवाया है। आप सब और परेशान तब होंगे जब आपको यह पता चलता है कि इन दुकानों पर इटखोरी प्रशासन के ही कई सिपाही रात्री चोरी चुपके आ कर शराब खरीदते और पीते दिखाई पड़ते हैं, इस तरह के ओछी हरकतों से समाज पर बुरा असर पड़ रहा है। सबसे अहम बात ये सब आम जनता को दिखता है तो प्रशासन को क्यों नही। स्वामी विवेकानंद के कथन उठो आगे बढ़ो और तब तक ना रुको जब तक अपने लक्ष्य की प्राप्ति ना कर लो को याद कर इटखोरी वासियों को खुद ही अपनी समाज की रक्षा के लिए आगे आना होगा। आप सब कोई भी इटखोरी के बाजार का स्टिंग ऑपेरशन कर ले सच्चाई आपके सामने होगी। मामला चहे जो हो जांच के बाद कई चैकाने वाते तथ्य सामने अवश्य आ जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...