प्रखंड में बिचौलियों की चलती है मनमानी

पहले बिना कार्य किये हुआ पैसे की निकासी, मामला हुआ हैलेटेट तब रातो-रात मशीन से बना डाला डोभा

चतरा:-मयूरहंड प्रखंड में बिचौलियों की चलती है मनमानी।बिचौलियों की मनमानी इस तरह हावी है कि प्रखंड के मंझगांवा पंचायत के सब्लपुर गांव मे नुनिया भुईयां के जमीन में डोभा निर्माण के लिए वर्ष 2016-17 में प्रसाशनिक स्विकृति दिया गया था। जिसमे विभाग एवं बिचौलिया के मिली भगत से बिना काम कराए हीं 30228 रुपए की निकासी भी कर ली गई थी।सुचना अधिकार अधिनियम के तहत सुचना मांगे जाने पर बिचौलियों और प्रखंड मनरेगा कर्मियों अपने को फसते देखकर आनन-फानन में रातो रात मजदूरों के जगह जेसीबी मशीन से काम कर दिया।रात में जेसीबी मशीन चलता देख ग्रामीणों ने मिडिया को जानकारी दिया।इसकी जानकारी जब प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार सिन्हा को दिया गया तो बताया गया कि नुनिया भुईयां के नाम से कोई भी योजना स्विकृत नहीं है।जबकि पुर्व में ही इसकी प्रसाशनिक स्विकृति दिया गया और भुगतान भी कर दिया गया है।ज्ञात हो कि नुनिया भुईयां के जमीन पर डोभा निर्माण के लिए 1,15,397(एक लाख पंद्रह हजार तिन सौ सन्तानबे) रुपए की प्रसाशनिक स्विकृति वर्ष 2016-17 में ही दी जा चुकी है।जिसका वर्क कोड संख्या-3417006017/IF/7080901105901 है।नव नियुक्त बीपीओ की इस उदासीनता से मजदूरों का हक छिना जा रहा है, और मजदूर पलायन कर रहे हैं । विचौलिओ की चांदी हो रही है।प्रखंड में मनरेगा में लुट के लिए बीपीओ ने कई पुराने डोभा में लेबर डिमान्ड करने का छुट दी है।और भुगतान किया जा रहा है।साथ ही योजना स्थल पर सुचना बोर्ड भी जान बुझ कर नहीं लगाया जाता है एक ही योजना को दिखा कर कई बार भुगतान किया जा रहा है।जिससे मजदूरों में रोष है। ग्रामीण प्रदीप कुमार सिंह ने बताया की पूर्वज से जमीन मेरे जोत में था। जहाँ रातोरात तालाब बन गया। कई दबंग भी सामिल हैं। पुनः बीपीओ से सम्पर्क साधने का प्रयास किया तो सम्पर्क नहीं हो पाया। वहीं इस विषय पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार से पुछे जाने पर बताया गया कि मैं अपने स्तर से जांच कर जांच में दोषी पाए जाने वाले ब्यक्तियों के उपर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इस संबंध में मंझगवाँ पंचायत के मुखिया से पूछे जाने पर बताया कि इस मामले की जांच करने जा रहे है, जबतक पूरे मामले का जांच नही कर लेते है तब तक कुछ नहीं बोल सकते है। .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...