प्राइवेट स्कुलो पर नकेल कसने में सरकार विफल - झाविमो
जिले के सभी निजी विद्यालयो मे 25 फिसदी गरिब बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करे जिला प्रशासन :- सुभाष.
चतरा :- झारखंड विकास मोर्चा के युवा जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि राज्य सरकार प्राइवेट स्कुलो की मनमानी पर नकेल कसने में पुरी तरह विफल साबित हुई है. केवल दिखावे के तौर पर कभी कभार प्राइवेट स्कुल प्रबंधको को एक शो--कौज जारी कर देना आई वाश के सिवा कुछ नहीं है. निजी स्कुलो में गरीब बच्चों का अपेक्षित नामांकन नहीं हो पाना इसका उदाहरण है। सरकार केवल नाम के लिये शो कौज कर रही है. अगर सरकार का इरादा साफ होता और इस मुद्दे पर वह वास्तव में गम्भीर रहती तो आज यह नौबत नहीं आती. शिक्षा के व्यवसायीकरण हो जाने के कारण गरिब लोगों केलिये बेहतर शिक्षा वैसे ही सपना सा रेखा हो गया है. प्राइवेट स्कुलो में 25 फिसदी गरिब बच्चों की नामांकन की सुविधा से इन्हें कुछ राहत की उम्मीद जगी थी ,परंतु निजी स्कुलो की मनमानी से इनकी राह मुश्किल कर रखी है. झारखंड विकास युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह ने उपायुक्त से मांग किया है कि गरिबो से जुड़े शिक्षा के तमाम मामलों में सख्ती से नियमों का अनुपालन हो. यह जिला प्रशासन सुनिश्चित करें।उन्होंने ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों में पैसे नही लेने की प्रवधान है, लेकिन प्राइवेट स्कूल सिर्फ स्कूल बस किराया नही लेते हैं।जबकि सभी पैसे लिए जाते है। .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें