चतरा का एक बार फिर नाम हुआ रौशन, उपायुक्त को मिला अवार्ड

चतरा : उपायुक्त जितेंद्र कुमार ¨सह को गुरुवार को नई दिल्ली के कंस्टीट्यूशन भवन ऑफ इंडिया में स्कॉच अवार्ड से सम्मानित किया गया। उनके साथ ही राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के जिला सूचना पदाधिकारी राजीव रंजन को भी सम्मानित किया गया है। दोनों को दिल्ली नगर निगम के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर ने एक समारोह में सम्मानित किया। जिले के जन साझेदारी एप को गोल्ड मेडल मिला जबकि रोजगार सृजन के प्रयास को कास्य पदक मिला। जन साझेदारी एप के जरिए कोई भी व्यक्ति जिले में क्रियान्वित होने वाली विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकता है। यह एप बोकारो, रांची, गोड्डा, सरायकेला और रामगढ़ सहित राज्य के सात जिलों में उपयोग किया जा रहा है। रोजगार सृजन के क्षेत्र में जिला प्रशासन ने सदर प्रखंड के देवरिया गांव की महिलाओं को वर्मी कंपोस्ट के जरिये आत्मनिर्भर बनाया है। वर्मी कंपोस्ट तैयार कर गांव की डेढ सौ से अधिक महिलाएं आत्म निर्भर बनी है। .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...