"फेल हुआ कृषि चौपाल " 'कारण बना कृषक मित्रों का हडताल ':-सुभाष.
चतरा :-बुधवार को जिले के विभिन्न प्रखन्डो में कृषि एवं सहकारीता विभाग द्वारा कृषि चौपाल लगाया गया. जो पुर्ण रुप से विफल साबित हुआ. चौपाल में किसानों की उपस्थिति नगन्य रही. जिस पर कृषक मित्र महासंघ के जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि कृषक मित्र किसानों के बीच रहते हैं और जमीन से जुड़े होते हैं. किसान और सरकार के बीच अहम कड़ी होते हैं कृषक मित्र. काम कृषक मित्र करते हैं और वाह वाही बड़े बड़े पदाधिकारी लेते हैं पिछले साल फसल बीमा योजना कृषक मित्रों के कड़ी मेहनत से चतरा जिला झारखंड में नम्बर वन बना था. इसके लिए सम्मानित जिले के आला अधिकारी को किया गया और कृषक मित्रों को फसल बीमा का प्रोत्साहन राशि (कमीशन) भी देना मुनासिब नहीं समझा. आज कृषक मित्र के हडताल के वजह से किसान का कल्याण नहीं हो पा रहा है, मिलने वाले सरकारी लाभ से किसान भाई वन्चित हो जा रहे हैं ऐसे में सरकार को अहसास होना चाहिए कि कृषक मित्र काम करते हैं उन्हें मजदुरी भी मिलना चाहिए. जब तक मांग पुरी नहीं होती है तब तक संघर्ष जारि रहेगी. .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें