*टाईगर ग्रुप के तीन गुर्गे पुलिस शिकंजा में , नर्सरी में बैठकर बना रहा था शहर को अशांत करने की प्लानिंग*

*कुख्यात अपराधी लल्लू खान के इशारे पर करते थे क्राईम, हथियार व जाली नोटों के साथ पुलिस ने दबोचा*

चतरा : -शहर में आतंक व दहशत का पर्याय बन चुके टाईगर ग्रुप के तीन अपराधियों को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो लोडेड पिस्टल, नौ जिंदा कारतूस, चार मोबाईल, दो-दो हजार का पच्चीस जाली नोट व ब्लू रंग का टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल जप्त किया है। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में पुलिस अधीक्षक अखिलेश वी वारियर ने बताया कि जेल में बंद कुख्यात अपराधी लल्लू खान के इशारे पर शहर में सक्रिय टाईगर ग्रुप के सदस्य आएदिन शहर के व्यवसाइयों के घरों व दुकान के बाहर गोली बारी की घटना को अंजाम देकर रंगदारी व लेवी वसूली की फिराक में लगे थे। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा ही कुछ दिनों पूर्व शहर के मारवाड़ी मोहल्ला में संचालित जायसवाल हार्डवेयर के मालिक आनंद जायसवाल के घर के बाहर व नियंत्रण कक्ष के निकट सुरही मोहल्ले में खड़ा रामबृक्ष साव के मुर्गी दाना लदे ट्रक में आगजनी व गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था। इतना ही नहीं इनके द्वारा व्यवसाइयों से लगातार फोन पर रंगदारी मांगी जा रही थी। एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि लगातार घटनाओं को अंजाम देकर शहर के व्यवसाइयों में भय पैदा करने वाले टाईगर ग्रुप के सुप्रीमो बिनोद भुइयां अन्य अपराधियों के साथ नगवां मोहल्ला में स्थित वन विभाग के नर्सरी में बैठकर मुर्गी व्यवसाई रामबृक्ष साव के घर रंगदारी को ले हमला व गोलीबारी की योजना बना रहे हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक राम अवध सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने नर्सरी में छापेमारी की। इस दौरान मौके पर मौजूद पांच अपराधी पुलिस को देखकर वहां से भागने लगे। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने खदेड़कर भाग रहे तीन अपराधियों नगवां निवासी सुधांशु पांडेय व दिवांशु पांडेय के अलावे नावाडीह गांव निवासी लालू कुमार साव को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद सर्च के दौरान अपराधियों के पास से हथियार, कारतूस, जाली नोट, मोबाईल व बाईक बरामद किया गया। हालांकि इस दौरान सुप्रीमो बिनोद भुइयां और विक्की पासवान मौके से भागने में सफल रहे। एसपी ने बताया कि जेल में बंद कुख्यात अपराधी लल्लू खान के इशारे पर ही ये लोग शहर में आएदिन घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। एसपी के अनुसार लल्लू खान ने ही टाईगर ग्रुप के सदस्यों को हथियार व कारतूस उपलब्ध कराया था। प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ ज्ञान रंजन व अन्य पुलिस पदाधिकारी के अलावे जवान उपस्थित थे। .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...