खेत में पटवन करने गए बाप-बेटी की बज्रपात से हुई मौत

चतरा:-तेज बारिश के साथ हुए बज्रपात में देखते ही देखते एक घर उजड़ गया। सदर थाना क्षेत्र के रामटुंडा गांव में मूंग के खेत मे पानी पटाने के दौरान हुए तेज बारिश व बज्रपात के चपेट में आकर बाप-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव के कैलाश महतो अपनी बेटी चंचला कुमारी के साथ गांव में स्थित बिचला आहरा के समीप स्थित मूंग के खेत में पानी पटा रहे थे। इसी दौरान तेज गरज के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई और बचने के चक्कर में पिता-पुत्री पास में स्थित महुआ पेड़ के नीचे जा छिपे। इसी दौरान पेड़ पर बज्रपात हुई, जिससे मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के डेढ़ घंटे बाद घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली, जिसके बाद जिला प्रशासन को मामले की जानकारी दी गई। इधर घटना की सूचना पाकर जिप उपाध्यक्ष रूबी वर्मा, सांसद प्रतिनिधि शिवबालक सिंह मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शव का पोस्टमार्टम करोन का अनुरोध किया। जानकारी के अनुसार मृतक कैलाश महतो की तीन अन्य बेटियां हैं। वह घर में एकलौता कमाने वाला था। बाप-बेटी के मौत से क्षेत्र में मातम पसर गया है। .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...