*जगदीशपुर-हल्दिया गैस पाईप लाईन चतरा से होकर जाएगी*
**
चतरा:-उर्जा गंगा परियोजना के तहत जगदीशपुर-हल्दिया गैस पाईप लाईन चतरा से होकर गुजरेगी। यह पाईप लाईन परियोजना का मेन पाईप लाईन होगा। इसी पाईप लाईन से होकर राज्य के रांची और जमशेदपुर पहुंचेगी। इन दोनों जगहों पर गैस पाईप लाईन ग्रीड स्थापित होना है। इसके लिए चतरा में 49.342 किमी पाईप लाईन बिछेगा। जिसकी चौड़ाई 30 मिटर होगा। यह पाईप लाईन जिले के चार प्रखंडों से होकर गुजरेगी। इनमें हंटरगंज, कान्हाचट्टी इटखोरी और मयूरहंड प्रखंड शामिल है। बिहार के डोभी से हंटरगंज, मयूरहंड होते हुए गैस पाईप लाईन हजारीबाग जाएगी। इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की जगदीशपुर -हल्दिया गैस पाईप लाईन एक महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना को गेल इंडिया लिमिटेड पूरा करेगी। *जिले के 51 गांवों से होकर गुजरेगी गैस पाईप लाईन* जिले के 51 गांवों से होकर गैस पाईप लाईन गुजरेगी। इनमें हंटरगंज प्रखंड के तीन, कान्हाचट्टी के 15, इटखोरी के 11 और मयूरहंड प्रखंड के 22 गांव शामिल है। हंटरगंज के जोलडीहा, बेंगवातरी व गुए, कान्हाचट्टी के देबरा, रोशना,भगवानपुर, कोल्हैया, बुढ़ीगड़ा, पोलपोल, चिरिदिरी, सिंदुरिया-नावाडीह, कलीया नावाडीह, भतहा, कान्हाखुर्द, चैनपुर, बड़वार, हरहद व पीपरा, इटखोरी प्रखंड के पीतिज, जुगुडीह, टोनाटांड, माधोपुर, सेरद, कल्याणपुर, रोमी, करनी, हुदिया, चोरकारी व राजपुर एवं मयूरहंड प्रखंड के बमनडीहा, गणेशपुर, हडाही, केंदुआडीह बबनडीहा, परेरिया दखिनवारी, सिंगरावा, मयूरहंड, उपरौंध, परसावन, जमुनिया, दुबी, दिग्ही, धनारी, मखरौल, बराकर, नीमा, पारासी, बसनडीह,उरसी, फूलांग, कोयली व मन्हें शामिल है। *619 भू-रैयतों से 80 हजार रुपए प्रति कट्ठा ली जाएगी जमीन* उर्जा गंगा परियोजना के लिए जिले के 619 भू-रैयतों से जमीन ली जाएगी। इनसे 80 हजार रुपए प्रति कट्ठा जमीन लिया जाएगा। जमीन अधिग्रहण के लिए गेल इंडिया ने सभी भू-रैयतों को नोटिस भेजा है। उन्हें जमीन से संबंधित कागजात मांगा गया है। इसके बाद ही भूमि अधिग्रहण की जाएगी। बिछे पाईप लाईन वाली जमीन पर खेती कर सकते हैं किसान जिल जमीन पर गैस पाईप लाईन बिछाया जाएगा, उसके उपर किसान खेती भी कर सकेंगे। पाईप लाईन जमीन के तीन मीटर नीचे बिछाई जाएगी। खेती में किसी प्रकार का कोई परेशानी नहीं होगा। किसान आसानी से उस जमीन पर हल या ट्रेक्टर से जुताई कर सकेंगे। सभी प्रकार की फसल उस जमीन पर उगाई जा सकेगी। इसीलिए उस जमीन के अधिग्रहण के लिए दर कम रखा गया है। *भू-रैयतों को भेजा गया नोटिस : डीसी* डीसी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उर्जा गंगा परियोजना के तहत चतरा के चार प्रखंडों में गैस पाईप लाईन बिछाई जाएगी। इसके लिए भूमि अधिग्रहण किया जाना है। भू-रैयतों को नोटिस भेजा गया है।(सभार, दैनिक भास्कर चतरा) .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें