दिप जलाकर व मिठाई बांट कर शहीदों को नमन किया गया

मयूरहंड : पुलवामा हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर हमला को लेकर युवकों ने प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद शक्ति सिंह की प्रतिमा के पास दीप जलाकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। युवकों ने शहीदों को नमन भी किया। इस बीच शहीद शक्ति सिंह अमर रहे,भारत माता की जय,वंदे मातरम सहित अन्य नारों से पूरा वातावरण बुलंद होता रहा। वही सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। सभी ने सरकार के फैसले की जमकर तारीफ की। वही भारतीय वायु सेना के कारनामे की भूरी-भूरी प्रसंशा किया। इस मौके पर भाजपा नेता सुजीत भारती,भाजयुमो अछूत सिंह,सतनारायण सिंह, अनिल सिंह, सुबोध रवानी सहित दर्जनों उपस्थित थे।

भारी मात्रा में पोस्ता नष्ट किया गया

कुंदा : जिला पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर बुधवार को कुंदा थाना क्षेत्र में करीब पचास एकड़ में लगी पोस्ते की खेती को नष्ट कर दिया। पोस्ते की खेती मरगड़ा पंचायत के डाकर, लावस्कर आदि वन भूमि पर लगी हुई थी। अभियान का नेतृत्व सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सौरभ एवं टंडवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशुतोष कुमार कर रहे थे। उनके साथ वन विभाग के अधिकारी भी थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुंदा के सुदूरवर्ती गांवों के जंगली क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर पोस्ते की खेती की जा रही है। इसकी के आलोक में यह अभियान चलाया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सौरभ ने बताया कि पोस्ते की खेती करने वालों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि खेती करने वालों की पहचान की जा रही है। पहचान के बाद उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। अभियान में कुंदा थाना प्रभारी रामवृक्ष राम व अन्य अधिकारी भी शामिल थे।

लेम में भव्य कलश यात्रा निकाली गई,पूर्व मंत्री समेत कई गणमान्य लोग हुए उपस्थित


चतरा : सदर प्रखंड के लेम्ह पंचायत के पचमहला में श्री श्री 108 श्री शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा को पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता, जिप उपाध्यक्ष रूबी वर्मा, मुखिया विनिता देवी, सांसद प्रतिनिधि शिवबालक सिंह ,चुन्नू सिंह ने संयुक्त रूप से उद्घाटन कर कलश यात्रा को रवाना किया। कलश यात्रा में 351 कुमारी कन्या व महिला शामिल हुए। कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ यज्ञ मंडप से निकलकर लेम्ह, मायापुर, खरीक, लोवगड़ा सहित अन्य गांवो का भ्रमण करते हुए रामटुंडा नदी पहुची। जंहा यज्ञाचर्ज नंदकिशोर पाठक द्वारा विधिवत मंत्रोचारण के साथ कलश में जल भरवाया। कलश यात्रा पुन: गांवो का भ्रमण कर यज्ञ मंड़प पहुचकर कलश स्थापित किया गया। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं द्वारा जय श्री राम, धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सछ्वावना हो, विश्व का कल्याण हो आदि की जयकारे लगाते देखे गए। 
 मौके पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष उमेश दांगी, सचिव दयाशंकर दांगी, कोषाध्यक्ष बिकाश दांगी, संरक्षक इंद्रदेव दांगी, बिनोद सिंह, डब्ल्यू ¨सिंह, किशोर दांगी ,रमेश कुमार सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।

* गरीबों की हक का आवाज उठाने वालों का भाजपा मुँह बन्द कर देती है:-सुभाष यादव

कार्यक्रम में सुभाष यादव
कार्यक्रम में सुभाष यादव


*प्रतापपुर / चतरा:-राजद के चतरा लोकसभा प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव ने चलाया प्रतापपुर प्रखंड में जन सम्पर्क अभियान,यादव नगर स्थित यादव विक्रम सहदेव अंगार की आदम कद प्रतिमा का माल्यार्पण किये और ग्रामीणों से मिले और उनकी समस्या सुने और निदान किया।  ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि जब जब कोई गरीब की हक अधिकार की बात करेगा भाजपा और अर एस एस के लोग द्वारा झूठा केश में फसा कर उनकी जुबान पर ताला लगा दिया जाता है। चाहे कर्पूरी ठाकुर हो ,चाहे लोहिया जी हो ,चाहे जगदेव बाबू हो, चाहे ज्योति राव फुले हो और अब आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी को जुबान की स्वतंत्रता पर ताला लगा दिया गया है । जब तक आप संगठित नही होंगे, आप की आवाज उठाने वाला नेता आप के बीच नही आयेंगे। सबसे पहले आप लोगो को संगठित होना पड़ेगा ,एकत्रित होना पड़ेगा । लालू यादव जी ने कहा था। गाय चराने वालो ,भैस चराने वालो ,बकरी चराने वालो,सुगर चराने वालो पढ़ना लिखना सीखो,तो साम्प्रदायिक शक्तियों के लोगो ने यह नारा को हासिये पर डाल दिया। लालू जी का उद्देश्य था मेरा गरीब गुरबा ,दलित शोषित ,अल्पसंख्यक भाई जहाँ भी हो आर्थिक स्थित से सुदृष्ट नही है। तभी  पढ़ना लिखना सीखना होगा ,जब तक पढोगे नही तो अपने हक अधिकार के लिए लड़ोगे नही।*
*आप लोग जानते है। यहाँ भाजपा की रघुवर दास जी की सरकार है। गाँव की सरकारी स्कूल को बंद कर दिया है और एक पंचायत में एक स्कूल ही रहेगा,*
*मैं पूछना चाहता हूँ, झारखंड की रघुवर दास जी से पांच साल के नव निहाल बच्चे 6,7 किलोमीटर स्कूल पैदल पढ़ने जायेगे क्या।*
*ये गरीब विरधी सरकार , इस लिए वो आप के गांव के स्कूलों में ताला लगा रहे है। की आप के बच्चे पढ़ लिख कर अपना हक न मांग ले।*
*भाजपा सांसद सुनील सिंह आप लोग के साथ बड़ा मजाक किये है। आप लोगो से कभी वोट मांगने नही आये ,और नही कभी मिलने आये,शिखा देना है उनको लोकतंत्र का अधिकार क्या है।*
*मौके पर राजद के राष्ट्रीय युवा महा सचिव अवधेश सिंह यादव,आतिक मंसूरी,खालिद खां, मणिकांत सिंह भोक्ता पूर्व प्रखंड अध्यक्ष प्रतापपुर योगेन्द्र यादव,शाहिद खां, अलताब आलम सहित  दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।*

कोयला का फर्जी कागजात बनाने के आरोप में बालूमाथ के युवक गिरफ्तार

चतरा:- फर्जी कागजात से कोयला बेचने वाले दो आरोपियों को टंडवा थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद सोमवार को जेल भेज दिया। जिसमें बालूमाथ थाना क्षेत्र के सेरेगड़ा निवासी रोहित कुमार व खेलारी निवासी सकील अंसारी का नाम शामिल है। जानकारी के अनुसार गत शनिवार को मगध कोल परियोजना क्षेत्र से डिस्को पेपर के आधार पर एक ट्रक सीजी 15 एसी 1841 से कोयला लोड कर निकलने के फिराक में था। इसी दौरान सुरक्षा अधिकारियों ने पकड़कर स्थानीय पुलिस को कोयला लदे वाहन समेत चालक सकील अंसारी को सौंपा था। चालक से पूछताछ के क्रम में पुलिस को बताया कि डिस्को पेपर रोहित ने उपलब्ध कराया था। पुलिस रोहित को भी गिरफ्तार कर लिया। मालूम हो कि परियोजना क्षेत्र से दो तीन महीने के भीतर दर्जनों अवैध कोयला लदे ट्रक जब्त किए गए हैं।

पांच किलो गांजा के साथ दो युवक गिरफ्तार

पांच किलो गांजा के साथ दो युवक गिरफ्तार
गिद्धौर : थाना क्षेत्र के जमुआ गांव से पांच किलो गांजा के साथ दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार युवक जमुआ गांव के स्व.दुला साव के पुत्र कैलाश साव व स्व. तुलसी साह के पुत्र शंकर साव बताया जाता है। थाना प्रभारी सचिन कुमार दास ने बताया कि दोनों युवकों द्वारा राजपुर थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों में गांजा की खेती कराया जाता था। गांजा खेती के पश्चात व्यापार को लेकर जमुआ गांव से व्यवसाय किया जाता था। गुप्त सूचना पर सोमवार को जमुआ गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस क्रम में दोनों युवकों को पांच किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि एक अन्य युवक फरार होने में सफल रहा। इस अभियान में प्रखंड विकास सह मजिस्ट्रेट पदाधिकारी पूनम कुजूर, पुलिस इंस्पेक्टर सहित अन्य पुलिस के जवान शामिल थे। दोनों युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया बरामद गांजा की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक लाख बताया जाता है। बताते चलें कि जमुआ व इचाक गांव में बड़े पैमाने पर गांजा की खेती की जाती है। पुलिस प्रशासन द्वारा कई बार गांजे की खेती को नष्ट किया गया है। जबकि एक दर्जन से अधिक लोगों को जेल भेजा गया है।

पिछड़ा वर्ग महासभा के आंदोलन में भाग लेकर आंदोलन को सफल बनावे:-अजय कुमार यादव

अजय कुमार यादव का फाइल फोटो
अजय कुमार यादव का फाइल फोटो
चतरा:- पिछड़ा वर्ग महासभा के आंदोलन में भाग लेकर आंदोलन को सफल बनावे ,उक्त बातें ओबीसी जिला अध्यक्ष अजय कुमार यादव ने एम न्यूज़ 13 से  कहा।उन्होंने आगे कहा कि 17 फरवरी 2019 को पिछड़ा वर्ग महासभा का 27%  आरक्षण को लेकर पूरे झारखंड प्रदेश से पिछड़ा वर्गों के द्वारा आंदोलन किया जा रहा है ।उस आंदोलन में चतरा जिला के तमाम पिछड़ा वर्गों से मेरा आग्रह होगा कि आंदोलन में अपना सहभागिता देकर आंदोलन सफल बनाने का कार्य करे।उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग को जनसंख्या के अनुसार आरक्षण मिलने के अलावे पिछड़ा वर्ग के लोग यदि एकता हो जाता है तो, जिला ही नहीं बल्कि देश व राज्य में भी पिछड़ा वर्ग के लोग प्रतिनिधित्व करेंगे।उन्होंने पिछड़ा वर्ग के सभी लोगो को एकजुट होकर नेतृत्व करने की बात कहा।

गिद्धौर थाना के द्वारा दो को भेजा गया जेल

चतरा:-गिद्धौर थाना क्षेत्र
दो गये जेल
के बारीयातु पंचायत के रामविलास ठाकुर पिता तालो ठाकुर व प्रकाश यादव पिता हमराज यादव ग्राम बारीयातु टोला महुआटांड़ थाना गिद्धौर जिला चतरा के स्थानीय निवासी को एस डी जे एम न्यायालय चतरा के तहत कांड संख्या 167 /10 के अनुसार न्यायालय हिरासत में लेकर जेल भेजा गया

प्रखंड कार्यालय में इवीएम एवं वीवी पैट मशीन का प्रशिक्षण सह स्वीप कार्यक्रम संपन्न






          प्रखंड कार्यालय में इवीएम एवं वीवी पैट मशीन का प्रशिक्षण सह स्वीप कार्यक्रम संपन्न

इटखोरी(चतरा): आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय में सोमवार को सभी पंचायत सेवकों, मुखियाओं एवं संबंधित अधिकारियों व कर्मचारीयों को इवीएम एवं वीवी पैट मशीन के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। इन्हें प्रशिक्षण बीडीओ उत्तम प्रसाद व बीसीओ जितेंद्र वर्मा ने दी। प्रशिक्षण के दौरान इन्हें बताया गया कि अब 2019 चुनाव में वीवी पैट मशीन के द्वारा वोट डाले जाएंगे। चुकि इस मशीन से वोट करने पर मतदाताओं को यह तुरंत पता चलेगा कि हम किस उम्मीदवार को वोट दिए हैं।साथ हीं वोट देने के बाद तुरंत इस मशीन से एक पर्ची भी सबूत के तौर बाहर आएगा। जिस पर्ची से मतदाताओं को संतुष्टि मिलेगी कि हम किन उम्मीदवार को वोट दिएं हैं। बीडीओ प्रसाद ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायत भवन, स्कूल काॅलेज एवं सार्वजनिक स्थलों तथा भीड भाड वाले स्थानों पर वीवी पैट मशीन के बारे जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित लोगों ने वीवी पैट मशीन के द्वारा अपनी अपनी वोट भी डालकर इसका इस्तेमाल। मौके पर प्रखंड के सभी पंचायत सेवक, मुखिया व जन प्रतिनिधि मौजूद थे।

प्रखंड कार्यालय में रोजगार सेवक, वार्डसद्स्य व मेट के साथ एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न


गिद्धौर(चतरा): प्रखंड कार्यालय सभागर में सोमवार को रोजगार सेवक, वार्डसद्स्य व मेट के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला में बीडीओ पूनम कुजूर व बीपीओ जितेंद्र कुमार उपस्थित थे। उपस्थित वार्डसद्स्य व मेट को योजना चयन को ले वार्ड सभा करने की जानकारी दिया गया।वार्ड सभा के लिए प्रत्येक वार्ड में पांच स्दस्यी टीम रहेंगें। टांड की जमीन में जल संचयन को ले ज्यादा योजना चयन किया जाना है। वंचित परिवारों को डेढ़ लाख तक कि योजना करने की बात कही। यह ग्राम सभा की योजना 1अप्रैल 2019 से प्रारम्भ किया जाएगा। योजना चयन को ले टीम के सदस्यों को एक वार्ड में दो दिनों तक घूम कर सर्वे करने सहित कई विंदुओं पर विस्तृत जानकारी दिया गया। कार्यशाला में रोजगार सेवक टेक्नारायन राम, गोविंद दांगी, सुनील कुमार, रोहित कुमार, उर्षिला टूटी, स्वर्णलता कुमारी, मेट रेशमा खातून, बसन्ती देवी, अंशू देवी, संगीता देवी, उषा देवी, अनिता देवी, सुनीता देवी सहित कई शामिल थे।

वृद्धा व विधवा पेंशन को लेकर प्रज्ञा केंद्र संचालकों के साथ बैठक

मयूरहंड(चतरा): प्रखंड सभागार में प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में वृद्धा व विधवा पेंशन को अॉनलाइन करने व अन्य त्रुटियों को सुधार करने को लेकर प्रखंड में संचालित प्रज्ञां केन्द्र संचालकों के साथ बैठक किया गया। संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार ने किया। बैठक में सभी प्रज्ञा केंद्र संचालकों को बेवजह लाभुकों को परेशान नहीं करने की हिदायत दी गई। अध्यक्ष ने कहा कि आए दिन शिकायत आती रहती है कि आवासीय के बिना अॉनलाइन नहीं हो रहा है। तो आप सभी बताएं कि चिट्ठी कहां है जिसमें आदेश दिया गया है कि बिना आवासीय का वृद्धा व विधवा पेंशन नहीं बनेगा। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि फोटो, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की छाया प्रती संलग्न कर सभी जरुरत मंद लोगो का आवेदन अॉन लाइन करें। साथ ही आवेदन में किसी भी जनप्रतिनिधि जैसे वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य से सत्यापित होना चाहिए। जिससे स्थानियता का प्रमाणित हो सके। ऐसा नहीं की मुखिया नहीं किया है तो नहीं होगा। ऐ जरुरी नहीं है कोई भी जनप्रतिनिधि का सत्यापन मान्य होगा। इस मौके पर अंचल प्रधान सहायक प्रदीप कुमार, संचालक अभय राणा, रुपेश कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे।

कांग्रेस पार्टी ने चलाया जागरूकता अभियान

हाथ छाप

मयूरहंड(चतरा): प्रखंड के स्टेडियम में कांग्रेस पार्टी का प्रखंड स्तरीय मेरा बुथ मेरी अधिकार सह जागरूकता अभियान के तहत बैठक आयोजित की गई। बैठक के मुख्य अतिथि सिमरिया विधानसभा प्रभारी धर्मराज राम मुख्य रूप से उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रुस्तम अंसारी व संचालन सदानंद भुईयां ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। मुख्य अतिथि श्री राम ने कहा कि आजादी के पुर्व से अभी तक कांग्रेस पार्टी देश की सेवा करते आई है। आज भारत वर्ष में जितनी भी राजनीतिक पार्टियां हैं सभी कांग्रेस का अंग रही है। कांग्रेस पार्टी के नेता जात की नहीं जमात की राजनीति करते आई है। हम सभी कार्यकर्ता जनता के हित के लिए कृतबद्ध हैं। कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो गरीबों के लिए कृत संकल्पित है। आज परिणाम आपके समक्ष है लोकसभा का कार्यकाल पूरा होने वाली है पर मयूरहंड की सडंके आज भी बदतर हालत में पडा हुआ है। ऐ केवल जुमले बाजों की पार्टी है। केवल ख्वाब दिखाकर जनता को ठगने का काम करता है। आज तक सांसद रोड नहीं बना सके। रोड बनाना तो दूर जनता के संपर्क में भी नहीं आते हैं सांसद जिसका उपेक्षा झेल रही है मयूरहंड की जनता। इस मौके पर प्रखंड के सैकडों कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए और सभी ने कांग्रेस पार्टी के समर्थन में डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया।

दो घरों में लगी आग, एक का छत हुआ क्षतिग्रस्त

घर में लगी आग
गिद्धौर(चतरा): थाना क्षेत्र के बारिसाखी गांव में रविवार की देर शाम दो घरों में आग लग गयी। अमृत भुइयां व कुलेश्वर भुइयाँ के घर मे आग लगी। दोनों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है, अमृत भुइया को 60 हज़ार जबकि कुलेश्वर भुइयां को 70 हज़ार की क्षति हुई है। आग सबसे पहले अमृत भुइया के घर लगी, देखते ही देखते कुलेश्वर भुइयाँ का घर भी आग की चपेट में आ गया। वहीं आग बुझाने के क्रम में तेजो भुइयाँ का मकान भी क्षतिग्रस्त हुआ है।उसके घर के छत में लगा करकट क्षतिग्रस्त हुआ है। भुक्तभोगियों ने सीओ से मुआवजे की मांग की है।

गुप्त सूचना पर स्कूल में रखे 170 किलो कत्था बिस्किट बरामद

गिरफ्तार

इटखोरी(चतरा): इटखोरी थाना के सुदूरवर्ती पंचायत कोनी के हरदिया गांव में एक बंद पड़े सरकारी स्कूल से भारी मात्रा में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 170 किलो कत्था(बिस्किट)बरामद की है। स्कूल से बरामद कत्थे को पुलिस थाने ले आई है। यह कत्था किनका है, पुलिस इसकी तहकीकात में जुट गई है।इस सम्बंध में चतरा डीएसपी वरुण देवगम ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि पुलिस अधिक्षक चतरा अखिलेश वी वैरियर को गुप्त सूचना मिली थी, उक्त सरकारी स्कूल में भारी मात्रा में कत्था कारिबारीयों द्वारा कत्था डंप किया गया है। इसपर एसपी के निर्देशन में सैट फोर जवानों की टीम गठन कर छापामारी किया गया। जंहा से 170 किलो कत्था बिस्किट बरामद किया गया। उन्होंने आगे बताया कि भारी मात्रा में इस क्षेत्र से कत्था प्राप्त होने से स्पष्ट हो गया है, कि इस क्षेत्र से अभी भी कत्था कारोबारियों द्वारा भारी मात्रा में कत्था का व्यापार किया जा रहा  हैं। जंहा पुलिस बेखबर नहीं है। उन्होंने कहा कि बिस्किट के आकार में कत्था को ढाल कर कारोबारी विभिन्न शहरों में इसे मोटी रकम में बेचने का काम कर रहे हैं। जिनकी अब खैर नहीं है। डीएसपी देवगम ने कहा कि इस कत्थे में कौन कौन से लोग  संलिप्त हैं,पुलिस इसपर गहनता से छानबीन कर रही है।स्पष्ट होने के बाद आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।

पेयजल स्वच्छता एकाउंटेंट की बाइक दुर्घटना में मौत

पेयजल स्वच्छता एकाउंटेंट की बाइक दुर्घटना में मौत
इटखोरी(चतरा): दुर्घटनाग्रस्त करनी गांव के 60 वर्षीय राम सुरेश राम चंद्रवंशी का रांची रिम्स में इलाज के दौरान सोमवार को निधन हो गया। वे तिलैया में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एकाउंटेंट थे। वे रविवार शाम हजारीबाग से बाइक ड्राइव कर अपने घर करनी आ रहे थे। इसी बीच पदमा के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जंहा से उन्हें रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। रांची में सोमवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। उनका शव देर रात उनके निवास स्थान पर लाया गया। उनका अंतिम संस्कार आज गांव के हीं श्मशानघाट पर किया जाएगा। उनके निधन पर इंटक नेता पवन शर्मा एवं डाॅ प्रमोद कुमार दांगी समेत पुरे करनी गांव के लोगों ने शोक व्यक्त की है।

कान्हाचट्टी प्रखंड के मदगड़ा गांव के युवक का कर्नाटक में हुई मौत

चतरा:- राजपुर थाना क्षेत्र के मदगडा गांव निवासी बद्री सिंह का 25 वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार सिंह की मौत कर्नाटक में सड़क दुर्घटना में हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कमलेश कर्नाटक में एक निजी कंपनी में ट्रक चालक था। कंपनी से माल लोड कर बेलारी डिस्ट्रिक्ट के तोरंगल नामक जगह में विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। ट्रक के स्टेयरिंग कमलेश के पेट में घुस जाने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि अभी तक कमलेश का शव मदगड़ा गांव नहीं पहुंच पाया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। गांव में मातम का माहौल है।

केंद्रीय बजट में युवा एवं छात्रों के लिए छलावा :-पंकज यादव

पंकज यादव का फोटो
पंकज यादव का फोटो


चतरा  : आखिरी केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए छात्र राजद के प्रदेश महासचिव पंकज यादव ने कहा कि आज का यह बजट  युवा एवं छात्र विरोधी रहा एक बार फिर से बेरोजगार युवाओं को निराशा ही हाथ लगा बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के लिए इस बजट में कुछ नहीं रहा सरकार अपने पौने 5 साल के कार्यकाल में बेरोजगारी की स्थिति युवाओं को त्रस्त कर आई हुई है युवा रोजगार के बगैर त्रस्त हैं झारखण्ड से पलायन कर रहे हैं ।यादव  ने कहा कि झारखण्ड  एवं देश के छात्राओं के साथ केंद्र सरकार ने धोखा किया है आखिरी बजट में शिक्षा पर एक रुपए की भी स्वीकृति  नहीं मिली बिहार के छात्र छात्राएं आस लगाए बैठी थी कि बिहार को केंद्रीय विश्वविद्यालय मिलेगा शैक्षणिक योजनाएं आएंगी शैक्षणिक फंड आएगा बिहार को विशेष पैकेज नहीं मिला बिहार को किसी प्रकार की आर्थिक सहायतार्थ योजना नहीं मिल सका लेकिन फिर भी बिहार के नेता केंद्र सरकार के पीठ थपथपाने में लगे हुए हैं।
आखिरी बजट भी 2014 लोकसभा चुनाव की तरह जुमला है यह बजट  केंद्रीय बजट  नही चुनावी बजट बजट है ।बजट में ना तो युवाओं के  नए रोजगार के सृजन की कोई व्यवस्था की गई है और ना ही छात्रों के भविष्य के लिए कोई योजना बनाई गई है यह बजट पूरी तरह से छात्रों और युवाओं को छलने वाला बजट है इस बजट से युवा और छात्र खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं ।इस तरह के बजट से एनडीए चाह कर भी युवा और छात्रों का वोट नहीं ले सकती है।आज का दिन देश एवं झारखण्ड के युवा नहीं भूलेंगे और इस सरकार को उखाड़ फेंकेेंगे.

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...