पंकज यादव का फोटो
|
चतरा : आखिरी केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए छात्र राजद के प्रदेश महासचिव पंकज यादव ने कहा कि आज का यह बजट युवा एवं छात्र विरोधी रहा एक बार फिर से बेरोजगार युवाओं को निराशा ही हाथ लगा बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के लिए इस बजट में कुछ नहीं रहा सरकार अपने पौने 5 साल के कार्यकाल में बेरोजगारी की स्थिति युवाओं को त्रस्त कर आई हुई है युवा रोजगार के बगैर त्रस्त हैं झारखण्ड से पलायन कर रहे हैं ।यादव ने कहा कि झारखण्ड एवं देश के छात्राओं के साथ केंद्र सरकार ने धोखा किया है आखिरी बजट में शिक्षा पर एक रुपए की भी स्वीकृति नहीं मिली बिहार के छात्र छात्राएं आस लगाए बैठी थी कि बिहार को केंद्रीय विश्वविद्यालय मिलेगा शैक्षणिक योजनाएं आएंगी शैक्षणिक फंड आएगा बिहार को विशेष पैकेज नहीं मिला बिहार को किसी प्रकार की आर्थिक सहायतार्थ योजना नहीं मिल सका लेकिन फिर भी बिहार के नेता केंद्र सरकार के पीठ थपथपाने में लगे हुए हैं।
आखिरी बजट भी 2014 लोकसभा चुनाव की तरह जुमला है यह बजट केंद्रीय बजट नही चुनावी बजट बजट है ।बजट में ना तो युवाओं के नए रोजगार के सृजन की कोई व्यवस्था की गई है और ना ही छात्रों के भविष्य के लिए कोई योजना बनाई गई है यह बजट पूरी तरह से छात्रों और युवाओं को छलने वाला बजट है इस बजट से युवा और छात्र खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं ।इस तरह के बजट से एनडीए चाह कर भी युवा और छात्रों का वोट नहीं ले सकती है।आज का दिन देश एवं झारखण्ड के युवा नहीं भूलेंगे और इस सरकार को उखाड़ फेंकेेंगे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें