वृद्धा व विधवा पेंशन को लेकर प्रज्ञा केंद्र संचालकों के साथ बैठक

मयूरहंड(चतरा): प्रखंड सभागार में प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में वृद्धा व विधवा पेंशन को अॉनलाइन करने व अन्य त्रुटियों को सुधार करने को लेकर प्रखंड में संचालित प्रज्ञां केन्द्र संचालकों के साथ बैठक किया गया। संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार ने किया। बैठक में सभी प्रज्ञा केंद्र संचालकों को बेवजह लाभुकों को परेशान नहीं करने की हिदायत दी गई। अध्यक्ष ने कहा कि आए दिन शिकायत आती रहती है कि आवासीय के बिना अॉनलाइन नहीं हो रहा है। तो आप सभी बताएं कि चिट्ठी कहां है जिसमें आदेश दिया गया है कि बिना आवासीय का वृद्धा व विधवा पेंशन नहीं बनेगा। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि फोटो, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की छाया प्रती संलग्न कर सभी जरुरत मंद लोगो का आवेदन अॉन लाइन करें। साथ ही आवेदन में किसी भी जनप्रतिनिधि जैसे वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य से सत्यापित होना चाहिए। जिससे स्थानियता का प्रमाणित हो सके। ऐसा नहीं की मुखिया नहीं किया है तो नहीं होगा। ऐ जरुरी नहीं है कोई भी जनप्रतिनिधि का सत्यापन मान्य होगा। इस मौके पर अंचल प्रधान सहायक प्रदीप कुमार, संचालक अभय राणा, रुपेश कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...