प्रखंड कार्यालय में इवीएम एवं वीवी पैट मशीन का प्रशिक्षण सह स्वीप कार्यक्रम संपन्न






          प्रखंड कार्यालय में इवीएम एवं वीवी पैट मशीन का प्रशिक्षण सह स्वीप कार्यक्रम संपन्न

इटखोरी(चतरा): आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय में सोमवार को सभी पंचायत सेवकों, मुखियाओं एवं संबंधित अधिकारियों व कर्मचारीयों को इवीएम एवं वीवी पैट मशीन के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। इन्हें प्रशिक्षण बीडीओ उत्तम प्रसाद व बीसीओ जितेंद्र वर्मा ने दी। प्रशिक्षण के दौरान इन्हें बताया गया कि अब 2019 चुनाव में वीवी पैट मशीन के द्वारा वोट डाले जाएंगे। चुकि इस मशीन से वोट करने पर मतदाताओं को यह तुरंत पता चलेगा कि हम किस उम्मीदवार को वोट दिए हैं।साथ हीं वोट देने के बाद तुरंत इस मशीन से एक पर्ची भी सबूत के तौर बाहर आएगा। जिस पर्ची से मतदाताओं को संतुष्टि मिलेगी कि हम किन उम्मीदवार को वोट दिएं हैं। बीडीओ प्रसाद ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायत भवन, स्कूल काॅलेज एवं सार्वजनिक स्थलों तथा भीड भाड वाले स्थानों पर वीवी पैट मशीन के बारे जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित लोगों ने वीवी पैट मशीन के द्वारा अपनी अपनी वोट भी डालकर इसका इस्तेमाल। मौके पर प्रखंड के सभी पंचायत सेवक, मुखिया व जन प्रतिनिधि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...