कार्यक्रम में सुभाष यादव |
*प्रतापपुर / चतरा:-राजद के चतरा लोकसभा प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव ने चलाया प्रतापपुर प्रखंड में जन सम्पर्क अभियान,यादव नगर स्थित यादव विक्रम सहदेव अंगार की आदम कद प्रतिमा का माल्यार्पण किये और ग्रामीणों से मिले और उनकी समस्या सुने और निदान किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि जब जब कोई गरीब की हक अधिकार की बात करेगा भाजपा और अर एस एस के लोग द्वारा झूठा केश में फसा कर उनकी जुबान पर ताला लगा दिया जाता है। चाहे कर्पूरी ठाकुर हो ,चाहे लोहिया जी हो ,चाहे जगदेव बाबू हो, चाहे ज्योति राव फुले हो और अब आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी को जुबान की स्वतंत्रता पर ताला लगा दिया गया है । जब तक आप संगठित नही होंगे, आप की आवाज उठाने वाला नेता आप के बीच नही आयेंगे। सबसे पहले आप लोगो को संगठित होना पड़ेगा ,एकत्रित होना पड़ेगा । लालू यादव जी ने कहा था। गाय चराने वालो ,भैस चराने वालो ,बकरी चराने वालो,सुगर चराने वालो पढ़ना लिखना सीखो,तो साम्प्रदायिक शक्तियों के लोगो ने यह नारा को हासिये पर डाल दिया। लालू जी का उद्देश्य था मेरा गरीब गुरबा ,दलित शोषित ,अल्पसंख्यक भाई जहाँ भी हो आर्थिक स्थित से सुदृष्ट नही है। तभी पढ़ना लिखना सीखना होगा ,जब तक पढोगे नही तो अपने हक अधिकार के लिए लड़ोगे नही।*
*आप लोग जानते है। यहाँ भाजपा की रघुवर दास जी की सरकार है। गाँव की सरकारी स्कूल को बंद कर दिया है और एक पंचायत में एक स्कूल ही रहेगा,*
*मैं पूछना चाहता हूँ, झारखंड की रघुवर दास जी से पांच साल के नव निहाल बच्चे 6,7 किलोमीटर स्कूल पैदल पढ़ने जायेगे क्या।*
*ये गरीब विरधी सरकार , इस लिए वो आप के गांव के स्कूलों में ताला लगा रहे है। की आप के बच्चे पढ़ लिख कर अपना हक न मांग ले।*
*भाजपा सांसद सुनील सिंह आप लोग के साथ बड़ा मजाक किये है। आप लोगो से कभी वोट मांगने नही आये ,और नही कभी मिलने आये,शिखा देना है उनको लोकतंत्र का अधिकार क्या है।*
*मौके पर राजद के राष्ट्रीय युवा महा सचिव अवधेश सिंह यादव,आतिक मंसूरी,खालिद खां, मणिकांत सिंह भोक्ता पूर्व प्रखंड अध्यक्ष प्रतापपुर योगेन्द्र यादव,शाहिद खां, अलताब आलम सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें