भारी मात्रा में पोस्ता नष्ट किया गया

कुंदा : जिला पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर बुधवार को कुंदा थाना क्षेत्र में करीब पचास एकड़ में लगी पोस्ते की खेती को नष्ट कर दिया। पोस्ते की खेती मरगड़ा पंचायत के डाकर, लावस्कर आदि वन भूमि पर लगी हुई थी। अभियान का नेतृत्व सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सौरभ एवं टंडवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशुतोष कुमार कर रहे थे। उनके साथ वन विभाग के अधिकारी भी थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुंदा के सुदूरवर्ती गांवों के जंगली क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर पोस्ते की खेती की जा रही है। इसकी के आलोक में यह अभियान चलाया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सौरभ ने बताया कि पोस्ते की खेती करने वालों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि खेती करने वालों की पहचान की जा रही है। पहचान के बाद उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। अभियान में कुंदा थाना प्रभारी रामवृक्ष राम व अन्य अधिकारी भी शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...