कोयला का फर्जी कागजात बनाने के आरोप में बालूमाथ के युवक गिरफ्तार

चतरा:- फर्जी कागजात से कोयला बेचने वाले दो आरोपियों को टंडवा थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद सोमवार को जेल भेज दिया। जिसमें बालूमाथ थाना क्षेत्र के सेरेगड़ा निवासी रोहित कुमार व खेलारी निवासी सकील अंसारी का नाम शामिल है। जानकारी के अनुसार गत शनिवार को मगध कोल परियोजना क्षेत्र से डिस्को पेपर के आधार पर एक ट्रक सीजी 15 एसी 1841 से कोयला लोड कर निकलने के फिराक में था। इसी दौरान सुरक्षा अधिकारियों ने पकड़कर स्थानीय पुलिस को कोयला लदे वाहन समेत चालक सकील अंसारी को सौंपा था। चालक से पूछताछ के क्रम में पुलिस को बताया कि डिस्को पेपर रोहित ने उपलब्ध कराया था। पुलिस रोहित को भी गिरफ्तार कर लिया। मालूम हो कि परियोजना क्षेत्र से दो तीन महीने के भीतर दर्जनों अवैध कोयला लदे ट्रक जब्त किए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...