सीआरसी स्तर पर रसोईया व संयोजिका को दिया गया प्रशिक्षण

सीआरसी स्तर पर रसोईया व संयोजिका को दिया गया प्रशिक्षण

गिद्धौर:-प्रखंड के सभी सीआरसी केंद्र में शनिवार को संबंधित विद्यालय के रसोईया व संयोजिकाओं को विद्यालय में मध्याह्न भोजन के संचालन को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविरों में संबंधित सीआरसी केंद्र के सीआरपी व शिक्षक द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को मध्याह्न भोजन के सही से संचालन करने को लेकर सरकारी दिशा निर्देशों की जानकारी दी गई। सभी को विशेष रुप से भोजन पकाने में स्वच्छता का महत्व, भोजन करने से पहले हाथ व थाली धुलवाने, भोजन के गुणवत्ता के साथ-साथ पंजियों का संधारण करने आदि की विस्तृत जानकारी भी दिया गया।

प्रधानमंत्री ने पारा शिक्षक को भेजा अभिनंदन व धन्यवाद पत्र

प्रधानमंत्री ने पारा शिक्षक को भेजा अभिनंदन व धन्यवाद पत्र

प्रतापपुर:-भारत
के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतापपुर प्रखंड के पारा शिक्षक कुलेश्वर यादव को अभिनंदन पत्र भेजकर धन्यवाद दिया है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि मेरा यह पत्र पाकर आप को जितना आश्चर्य हो रहा है। उतनी ही खुशी मुझे आपको यह पत्र लिखने में भी हुई है। पत्र में लिखा गया है कि लगभग सवा साल पहले 27 मार्च 2015 को मैने देशवासियों से आह्वान किया था कि क्यों ना हम रसोई गैस पर मिलने वाले अनुदान का त्याग करें और मुझे बहुत खुशी है कि आपके और आपके परिवार सहित देश में एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने मेरे अनुरोध पर सकारात्मक पहल करते हुए गैस सब्सिडी छोड़ दी है। पत्र में पीएम ने लिखा है कि आपको यह जानकर खुशी होगी कि रसोई गैस की सब्सिडी का आप के त्याग से जनहित से जुड़ा एक और अहम फैसला लेने के लिए मेरा हौसला बढ़ाया और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत देश के पांच करोड गरीब परिवार जो आज भी लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाते हैं उन्हें मुक्ति दिलाने का संकल्प किया। 3 साल के भीतर इन 5 करोड़ गरीब परिवारों में रसोई गैस का नया कनेक्शन पहुंच जाएगा। प्रधानमंत्री ने उक्त पत्र के माध्यम से आह्वान किए हैं कि कम से कम 10 परिचितों के घर में बिजली के लिए एलईडी बल्ब का इस्तेमाल शुरू कराएं, एलईडी से बिजली भी बचेगी और पैसों की बचत होगी। प्रधानमंत्री के द्वारा अभिनंदन वह धन्यवाद पत्र भेजे जाने पर कुलेश्वर यादव ने गर्व महसूस करते हुए पीएम का आभार प्रकट किया है और अन्य लोगों को भी पीएम के संदेश को पहुंचाने का काम करुंगा।

गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन, निकाली गई शोभायात्रा, सभी ने लिया गोरक्षा का संकल्प

गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन, निकाली गई शोभायात्रा, सभी ने लिया गोरक्षा का संकल्प

चतरा:-
शनिवार को जिला मुख्यालय में गोपाष्टमी पूजा पर महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान गायों की शोभा यात्र गोशाला परिसर से पंडीत श्रीराम शास्त्री के नेतृत्व में निकाली गई। शोभा यात्रा केसरी चैक, मेन रोड़, पत्थलदास मंदिर और मारवाड़ी महिला होते हुए गौशाला परिसर पहुंची। उसके बाद गोरक्षणी परिसर में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सदर एसडीओ एनके लाल एवं विशिष्ठ अतिथि के रुप में नपा अध्यक्ष यमुना प्रसाद उपस्थित थे। एसडीओ श्री लाल ने कहा कि गाय माता के समान है। उसकी सुरक्षा हमारा कर्तव्य बनता है। वर्तमान परिवेश में गाय तो लोग रखते हैं, लेकिन उनकी सेवा में तत्परता नहीं रहते। खुलेआम शहर में कुछ लोग सड़क पर गायों को छोड़ देते हैं। उन्होंने कहा कि गोरक्षा के लिए संकल्प लेने की जरूरत है ताकि गायों एवं उनके वंशों को संरक्षित किया जाए। नपा अध्यक्ष ने भी गो सेवा पर बल देते हुए इनके संरक्षण की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडीत विश्वंभर नाथ हठयोगी बाबा व संचालन श्रीराम शास्त्री ने किया। समारोह में गो पालकों को केन देकर सम्मानित किया गया।

तुलसी गंझू बने इंटक के उपाध्यक्ष

तुलसी गंझू बने इंटक के उपाध्यक्ष


चतरा :- टंडवा मगध कोल परियोजना क्षेत्र के मासिलौंग निवासी व युवा समाजसेवी तुलसी गंझू को झारखण्ड प्रदेश के राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस का उपाध्यक्ष मनोनित किया गया है। तुलसी गंझू कि नियुक्ती डा. प्रदीप कुमार बालमुचु आईएनटीसी अध्यक्ष द्वारा की गई है। गंझू ने अपने मनोनय की जानकारी देते हुए बताया कि टंडवा के मगध क्षेत्र में वर्तमान में लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है वे मजदूर एवं विस्थापित लोगों के हक अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे। सीसीएल के अधिकारियों एवं सरकार की नीति से यहां के जनमानस खुश नही है। मुआवजा से लेकर अन्य सुविधाओं में लोगो में नाराजगी व्याप्त है।

करमा चौक में टाईल्स-मार्बल दुकान का उद्घाटन

करमा चौक में टाईल्स-मार्बल दुकान का उद्घाटन

मयूरहंड(चतरा सन्मार्ग संवाददाता)। प्रखंड क्षेत्र अंर्तगत करमा चौक भुसाई रोड में शनिवार को कुमार ट्रेडर्स टाईल्स एंव मार्बल प्रतिष्ठान का उद्घाटन समारोहपूर्वक किया गया। प्रतिष्ठान का उद्घटन मुख्य अतिथि जेवीएम नेता बलगोबिंद राम द्वारा विधिवत फीता काटकर व नारियल फोड़ कर किया गया। मौके पर दुकान संचालक सह उपमुखिया प्रतिनिधि श्री यादव ने कहा की अब लोगो को टाईल्स, मार्बल, ग्रेनाइट, सिंटेक्स, पलम्बर, चापानल, छड़, सीमेंट, अल्बेस्टर इत्यादि समानो के खरीददारी के लिए हजारीबाग या इटखोरी जाने की जरुरी नहीं पड़ेगी। हमारे प्रतिष्ठान में उपरोक्त सभी सामाना ग्राहकों को उचित मूल्य पर मिलेगी। अतिथि ने कहा कि प्रतिष्ठान का करमा में खुलना क्षेत्र के लोगों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। मौके पर सर्जन दांगी, रामनाथ यादव, बाबूलाल दांगी, नंदकिशोर यादव, करुणाकर सिंह, सतेंद्र यादव, राजकुमार यादव, अशोक रवानी, प्रकाश केशरी के अलावे कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

दिनदयाल उपाध्याय क्रिकेट टूर्नामेंट आज से

दिनदयाल उपाध्याय क्रिकेट टूर्नामेंट आज से

गिद्धौर(चतरा सन्मार्ग संवाददाता)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान में भाजपा द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन 29 अक्टूबर से किया जाएगा। उक्त आशय कि जानकारी देते हुए भाजपा प्रखंड अध्यक्ष लखन दांगी ने बताया कि टूर्नामेंट में  भाग लेने वाले टीमों ने इंट्री ले ली है। मैच के शुभारंभ की जानकारी अतिथियों के अलावे सभी भाग लेने वाले टीमों को दे दिया गया है।

मनरेगा कर्मियों को मिला जियो फेस टू का प्रशिक्षण

मनरेगा कर्मियों को मिला जियो फेस टू का प्रशिक्षण

गिद्धौर(चतरा सन्मार्ग संवाददाता)। प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को जियो मनरेगा फेस टू का एक दिवसीय प्रशिक्षण मनरेगा कर्मियों को दिया गया। बीपीओ नीरज कुमार पासवान ने प्रशिक्षण में मनरेगा के तहत योजनाओं के प्रारंभ करने से पहले जियो टैगिंग तथा योजना में काम के अनुसार दूसरी बार जीओे टैगिंग करने तथा योजना के भौतिक स्थिति के अनुसार अंतिम जियो टैगिंग करने की जानकारी विस्तृत रूप से सभी को दिया। बीपीओ ने इस दौरान कहा कि किसी भी परिस्तिथि में बिना जियोे टैगिंग के मनरेगा योजना में भुगतान नही किया जा सकता है। प्रशिक्षण में सहायक अभियंता मनोज कुमार, कनीय अभियंता रूपेश कुमार महतो, रोजगार सेवक टेक्नारायण राम, गोविंद दांगी, स्वर्णलता कुमारी, उर्षिला टूटी सहित अन्य कर्मी शामिल थे।
सड़क निर्माण कार्य में विलंब के कारण सुभाष चौक जाम

चतरा/सिमरिया--सिमरिया से टंडवा के लिए सिंह कंट्रक्शन द्वारा सड़क चौड़ीकरण में सिमरिया तहसील कचहरी के समीप पीसीसी पथ की ढलाई किया जा रहा है ।यह कार्य उक्त कंट्रक्शन द्वारा धीमी गति से होने के कारण आये दिन सुभाष चौक में जाम की स्थिति बनी रहती है ।ज्ञात हो कि उक्त पथ से प्रतिदिन सैकड़ो कोल वाहनों का परिचालन होता है । जाम के कारण यात्री तथा चौक दुकानदारों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है । कई बार जाम में फसे होने के कारण  एम्बुलेंस सेवा तथा यात्रीगण अपने गंतब्य स्थान पर सही समय से नहीं पहुच पा रहे है जिसके कारण आवश्यक कार्य भी बाधित हो रहा हैऔर जनजीवन  पर भी असर पड़ रहा है  ।ग्रामीणों एवं दुकानदारों का कहना है कि अगर तेजी गति से पीसीसी पथ का निर्माण कार्य नहीं किया गया तो बाध्य हो कर आंदोलन करने पर मजबुर होंगे ।


*संघरी घाटी में पलटा ट्रेलर, आवागमन बाधित

*संघरी घाटी में पलटा ट्रेलर,  आवागमन बाधित
सड़क जाम में फंसे ट्रक(फाइल फोटो)
*

चतरा : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 99 पर स्थित संघरी घाटी में पलटा ट्रेलर। नवनिर्मित पुलिया के पास ट्रेलर के पलटने से आवागमन हुआ बाधित। चतरा-गया मुख्य पथ पर सड़क के दोनों ओर लगा लंबा जाम। दर्जनों वाहने जाम में फंसी हुई है। दुर्घटना में वाहन चालक बाल-बाल बचा है।
सड़क जाम की फ़ाइल फोटो

जिला कार्यसमिति बैठक को लेकर जिला अध्यक्ष ने लिया जायजा

जिला कार्यसमिति बैठक को लेकर जिला अध्यक्ष ने लिया जायजा
संतोष केसरी
राँचीएक्सप्रेस
इटखोरी:- भाजपा चतरा जिला कार्यसमिति की बैठक आगामी 30 अक्टूबर दिन- सोमवार को इटखोरी में बैठक को लेकर जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा ने इटखोरी पहुँचकर स्थल का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि बैठक के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के द्वारा द्वीप प्रज्वलित की जाएगी।वही जिला से सभी प्रखंड के अध्यक्षों को माला पहनाकर स्वागत की जाएगी। इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष अभिषेक केशरी सांसद प्रतिनिधि राकेश झा महामंत्री सरजू राम शिव कुमार चौबे राष्टीय कार्यसमिति सदस्य सुजीत भारती सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र राम महामंत्री बिनोद कुमार जैन सुरेश शर्मा उपप्रमुख संतोष साव राम दहीन सिंह राम रामसरूप यादव कामेश्वर साव निरंजन सिंह समेत कई उपस्थित थे।

अज्ञात लुटेरो ने पांच मोबाइल व नगदी लुट लिया , तीन अज्ञात लुटेरो ने घटना को अंजाम दिया !

संतोष केशरी
ईटखोरी/ चतरा

     अज्ञात लुटेरो ने पांच  मोबाइल व नगदी लुट लिया

☆ तीन अज्ञात लुटेरो ने घटना को अंजाम दिया !

ईटखोरी: पीतिज डाक बंगला के आगे गांगपुर मार्ग स्थित सतवनी के पास पिण्डारकोण मार्ग में  शुक्रवार को अज्ञात लुटेरो ने पांच मोबाइल तथा रूपये लुट लिया I सभी पिड़ीत पिण्डारकोण गांव छठ का महाप्रसाद पाने तथा  पहुँचाने जा रहे थे I इसी समय लुटेरो ने सभी के साथ घटना को अंजाम दिया I  भुक्तभोगियो  में पितिज गांव निवासी विकास गुप्ता, पिण्डारकोण गांव निवासी  अमेरिका गुप्ता, राजपुर थाना क्षेत्र के चोरठ गांव निवासी माधव साव तथा पितिज गांव निवासी शुरेश साव का नाम शामिल है I सभी भुक्तभोगियो ने स्थानीय थाना में फर्द व्यान दिया है I पुलिस लुट  मामले की जांच कर रही है I
------------------------------------------------

जीवन मे मनोरंजन अनिवार्य है:-जमुना साव

चतरा:-जीवन मे इंसान को सुंगम संगीत,सांसकृतिक, समेत अन्य मनोरंजन की बहुत जरूरत होती है।आज के इस बढ़ती बेचैनी में इंसान को मनोरंजन अवश्य करनी चाहिए।उक्त बातें नगर अध्यक्ष जमुना प्रसाद उर्फ मन्दूर साव ने पत्थलदास  मंदिर में एक सुबह-सवेरे  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा ।कार्यक्रम का
अनुमंडल पदाधिकारी नन्दकिशोर लाल  एवं नगर अध्यक्ष,जमुना प्रसाद उर्फ मन्दूर साव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर पर्यटन,कला शंस्कृति,खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखण्ड सरकार का कार्यक्रम सुबह-सवेरे का शुभारम्भ प्रातः 08:00 बजे किया गया!ज्ञात हो की यह कार्यक्रम प्रत्येक शनिवार को चतरा शहर के पत्थलदास मंदिर में प्रातः 08:00 बजे से आयोजन किया जायेगा!इस कार्यक्रम मे भजन, शास्त्रीय संगीत, सुगम संगीत, प्रभाती का आयोजन कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया!कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए चतरा शहर से काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए!
अपने आस-पास की खबर के लिये mnews13 से सम्पर्क करें

7992216120/8083528986

सड़क दुर्घटना में एक कि मौत


ईटखोरी/ चतरा
सडक दुर्घटना में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई,धक्का मारने वाला बाइक सवार मौके का फायदा उठाकर फरार।

ईटखोरी:  शुक्रवार की देर शाम इटखोरी-पदमा मुख्य मार्ग में जगदीशपुर मोड के पास बाइक की धक्के से एक अधेड व्यक्ति की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई।मृतक की पहचान करनी पंचायत के जगदीशपुर गांव के 40 वर्षीय रामाशीष सिंह के रूप में किया गया है।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में ले लिया है।जानकारी के अनुसार मृतक रामाशीष सिंह छठ व्रत किए थे।वे अपने घर में शुक्रवार की शाम छठ पूजा के लिए ठेकुआं (पुआ) बना रहे थे,इसी बीच वे जगदीशपुर चौक पर चायपति लेने के ख्याल से पैदल आए।जहां विपरीत दिशा से आ रहा एक बेकाबू बाइक सवार उन्हें धक्का मारकर फरार हो गया।जिससे घटनास्थल पर हीं उसकी मौत हो गई।उनकी मौत से पुरे करनी पंचायत के लोगों में शोक व्याप्त है।

नक्सलियों ने दिया घटना का अंजाम

चतरा/पिपरवार:-राजधर रेलवे साइडिंग मे नक्सली हमला से थर्राया इलाका!प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 15 से 20 की संख्या मे आये नक्सलियो ने एक वाटर टैंकर और दो मोटरसाइकिल मे आग दिया जबकि जेसीबी मशीन जलाने का भी  प्रयास किया ,लेकिन अपने मनसूबे पर सफल नही हो पाये!प्रत्यक्षयदर्शयो का कहना है कि  सभी नक्सली वर्दी एंव हथियार से लैस थे!घटना के अंजाम देने के बाद नक्सली फायरिंग करते हुये जंगल की ओर भागे !पूरी घटना लेवी वसूलने से जुड़ा हुआ बताया जा रहा  है!घटना स्थल पर पुलिस पँहुच  कर मामले कि तहकीकात कर रही है। 

पुलिस व वन विभाग कर्मचारियों ने किया जंगल की जोताई कर रहे ट्रैक्टर को जब्त

 पुलिस व वन विभाग कर्मचारियों ने किया जंगल की जोताई कर रहे ट्रैक्टर को जब्त

फ़ोटो:-
कुंदा में जब्त ट्रैक्टर के साथ पुलिस व वन के पदाधिकारी


कुंदा:-पुलिस अधिक्षक अंजनी कुमार झा के निर्देश पर  कुंदा पुलिस व वन कर्मी के संयूक्त ने पोस्ता की खेती व वन भूमि पर कब्जा  पर रोक लगाने के उदेश्य से शुक्रवार को आधा दर्जन से अधिक गांव व इसके अंतर्गत जंगल में छापामारी अभियान चलाया गया.इस दौरान सिकिदाग के जंगल से अवैध रूप से जंगल की जोताई कर रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है.छापा मारी अभियान में शामिल टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी शंकर लकड़ा व रेंजर रामजी सिंह ने संयूक्त रूप से कर रहे थे.छापा मारी अभियान कुंदा के आशेदिरि,खपिया,मदारपुर,लुकुईया,भौरुडीह समेत अन्य गांव के जंगल में अभियान चलाया गया.इन्होंने बताया की छापा मारी अभियान के दौरान जैसे ही टीम सिकिदाग के जंगल पहुँची  ट्रैक्टर से वन भूमि की जोताई कर रहे ट्रैक्टर छोड़ ड्रावर व अफीम माफिया भाग गए.कुछ दुरी तक टीम दौड़ाया भी पर जंगल होने के वजह से तस्कर भाग निकला.वही जब्त ट्रैक्टर को थाना लाई गई है उक्त ट्रैक्टर किसकी है,और कान्हा की है इसकी जाँच की जा रही है.इस मामले में जो भी लोग शामिल होंगे उसे बक्शा नही जाएगा.इधर थाना प्रभारी ने कहा की जिस गांव में अफीम की खेती करने के लिए खेत तैयार किया हो ओ चाहे वन भूमि हो या फिर निजी भूमि किसान स्वयं इसे नष्ट कर दे अन्यथा पकड़े जाने पर सीधी जेल की हवा खानी पड़ेगी.मौके पर वनपाल बालेश्वर राम,वनरक्षि व गार्ड शामिल हुए




उदयमान सूर्य के अर्घ के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ शांति पूर्ण संपन

उदयमान सूर्य के अर्घ के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ शांति पूर्ण संपन

चतरा:-
शुक्रवार के अहले सुबह जिला मुख्यालय के अलावे गिद्धौर, प्रतापपुर, मयूरहंड, सिमरिया, पत्थलगडा, टंडवा, हंटरगंज आदि प्रखंडों के छठ घाटों में प्रत्यक्ष भगवान भास्कर के उदियमान स्वरूप को अर्घ अर्पित करने के साथ चार दिवसीय सूर्योपासना का महापर्व छठ नेम-निष्ठा के साथ संपन हो गया। व्रतियों ने 36 घंटे का र्निजला उपवास शुक्रवार को पूजा के उपरांत महाप्रसाद ग्रहण करने के बाद तोड़ा। छठ पूजा को लेकर शहर के अलावे ग्रामीण क्षेत्रो में भी छठ घाटों को दुल्हन कि तरह सजाया गया था। गुरुवारा के दोपहर तीन बजे से ही भगवान भास्कर को अर्घ देने व्रती के साथ महिलाएं, बच्चे व पुरूषों की भीड़ दौरा-सूप माथे पर लिए माता के गीत गाते हुए घाट पहंुचे। घाटों में पहंुच सभी नेे अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध दिया। यहीं परंपरा दूसरे दिन दोहराई गई जहां उगते सूर्य को सुबह व्रतियों ने अर्ध दिया। महापर्व को लेकर शहर में पुलिस के द्वारा सुरक्षा के व्यपक प्रबंध किए गए थे। विभिन्न स्वंय सेवी संगठनो व कल्बों के सदस्यों ने व्रतियों के बीच फल एंव दुध आदि सामाग्रियों का वितरण किया। शहर में सर्वाधिक भीड़ छठ तलाब घाट पर दिखी। अर्घ अर्पित करने के बाद व्रती सूर्य मंदिर में भगवान सूर्य की पूजा आर्चना की। इसके अलावे शहर के कठोतिया तलाब, हेरूवा नदी, पुरैनिया आदि घाटो पर व्रतियों द्वारा अर्ध अर्पित किया गया। छठ को लेकर नदी से मुख्य पथ तक लाईटींग के साथ पथ व घट के साफ सफाई गांव के युवकों द्वारा कराई गई थी।

वर्ष 2019 में स्थानीय व्यक्ति होंगे चतरा लोकसभा से,जाने है कौन

अरुण कुमार यादव
चतरा:-चतरा लोक सभा क्षेत्र से वर्ष 2019 की चुनाव में दो  कर्मठ उमीदवार आ रहे है, जो चतरा जिला के निवासी है।दुर्भाग्य रहा है कि आज तक कोई भी स्थानीय व्यक्ति सांसद नही बना है।इस बार स्थानीय लोगो ने स्थानीय व्यक्ति को सांसद  बनाने की विचार बना रहे है।वर्ष 2019 में चतरा लोकसभा से अर्जुन कुमार एंव प्रतापपुर प्रखण्ड के जीप सदस्य अरुण यादव आ रहे हैं।
अर्जुन कुमार
मंत्री ने किया भद्रकाली मंदिर में पूजा

चतरा /इटखोरी:- झारखंड के प्रसिद्ध सिद्धपीठ तीन धर्मो का संगम स्थल मां भद्रकाली मंदिर में शुक्रवार को छठ महापर्व के समापन में सूबे के पर्यटन सह कला संस्कृति मंत्री अमर कुमार बाउरी परिजनों के साथ भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना की।उनके साथ दर्जनों समर्थक पूजा अर्चना किया।वही इटखोरी थाना प्रभारी अशोक राम ने सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था की है।मंत्री के स्वागत में मंदिर प्रबंधन समिति के पदेन सचिव सह सीओ दिलीप कुमार, बीडीओ उत्तम प्रसाद ,मंदिर के आजीवन सदस्य रतन शर्मा ,सुरेंद्र सिंह समेत अन्य लोग
लगे है।

मधुसूदन मोदक ,प्रतापपुर थाना प्रभारी ने प्रतापपुर वासियो को दिये छठ पूजा की बधाई


एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...