जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर युवाओं ने की बैठक

जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर युवाओं ने की बैठक

चतरा:-गिद्धौ प्रखंड  मुख्या
लय स्थित कौलेश्वरी मंदिर परिसर में शुक्रवार को गिद्धौर के युवाओं ने जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर बैठक की। जिसकी अध्यक्षता बसंत दांगी व संचालन मुकेश दांगी ने किया। बैठक में 20 दिसंबर से शुरू होने वाले जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए 5 सदस्यी संचालन समिति का गठन किया गया। जिसमें प्रेम राणा, हितनारायण दांगी, प्रसादी पासवान, इंद्रदेव साव, कार्तिक कुमार दांगी को शामिल किया गया है। फुटबॉल टूर्नामेंट के सभी मैच जवाहर मैदान गिद्धौर में खेला जाएगा। मौके पर नेहरू युवा केन्द्र के अशोक कुमार गहलोत, नरेंद्र सिंह, राज कुमार विनोद पासवान, जितेंद्र सिंह भोक्ता, अखलेश कुमार, देवकांत कुमार, मोती कुमार, बिरेंद्र भारती सहित अन्य शामिल थे।

अनुपस्थित रहने वाले रोजगार सेवक सुनील कुमार का मानदेय स्थगीत,पूछा गया स्पष्टीकरण

  • अनुपस्थित रहने वाले रोजगार सेवक सुनील कुमार का मानदेय स्थगीत,पूछा गया स्पष्टीकरण

चतरा:-गिद्धौर प्रखंड के बारिसाखी पंचायत के रोजगार सेवक सुनील कुमार का मानदेय शुक्रवार को बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने स्थगित कर दिया। उन्होंने बताया कि रोजगार सेवक पिछले तीन दिनों से गायब था। जिसे लेकर वेतन स्थगित किया गया है।

चतरा जिला के 28वें एसपी के रूप में अखिलेश वी वारियर ने लिये योगदान

एसपी ने दिया योगदान

चतरा :- जिले के नए पुलिस अधीक्षक अखिलेश वी वारियर ने  जिले के 28 एसपी के रूप में दिये योगदान। योगदान। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में निवर्तमान एसपी अंजनी कुमार झा से लिये ।

सीओ ने गरीबों के बीच किया कंबल का वितरण

सीओ ने गरीबों के बीच किया कंबल का वितरण

चतरा : टंडवा के अंचल अधिकारी रंजीत लोहरा ने गुरुवार को गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया। इस दौरान सीओ ने प्रखंड के विभिन्न गांव से आए दर्जनों गरीबों के बीच कंबल बांटा। मौके पर उन्होंने लोगों से ठंड से बचाव को लेकर सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि सावधानी ही ठंड से बचाव का एकमात्र उपाय है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के प्रति जिला प्रशासन गंभीर है।

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम


चतरा : देर शाम अनियंत्रित हाइवा के चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हुए करमा गांव निवासी सुरेंद्र राणा की इलाज के दौरान हुई मौत। सुरेंद्र के मौत से आक्रोशित ग्रामीणो ने चतरा - हजारीबाग मुख्यपथ को जिहू मोड़ के निकट किया जाम। मुआबजा व उक्त पथ पर हाइवा परिचालन पर रोक लगाने की कर रहे हैं मांग। इटखोरी थाना प्रभारी अशोक राम व सांसद प्रतिनिधि डॉ. मृत्युंजय कर रहे हैं लोगों को समझाकर जाम हटवाने का प्रयास। देर शाम थाना क्षेत्र के करनी में हुए सड़क दुर्घटना में दो लोग हुए थे घायल।

सबलेफ्टिनेंट सतीश से मिले समाजसेवी देवकुमार गौतम

चतरा:-शहर के नाम रौशन करने वाले सतिश कुमार से कई लोगो ने मिलकर बधाई दे रहे है।जिसमें समाजसेवी देवकुमार गौतम का भी नाम शामिल है।ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व नौ सेना में सबलेफ्टिनेंट
बने है।जो  चतरा शहर के चौर मुहल्ला का रहने वाले हैं।देवकुमार गौतम ने  सतीश कुमार सिंह से मिलकर सतीश कुमार को बधाई एवं शुभकामनाएं दिये। देव कुमार गौतम में कहा कि आप जैसे युवा की देशभक्ति को देखकर जिले के अन्य युवा भी देश की सेवा भावना से काम करेंगे। युवाओं को आपसे प्रेरणा मिलेगी।

बीमार संदीप से मिला जेवीएम परिवार

बीमार संदीप से मिला जेवीएम परिवार.

टंडवा : -- टंडवा प्रखंड क्षेत्र के हेसातु गांव निवासी 24 वर्षीय बीमार  संदीप सिंह से  बुधवार को झारखंड विकास विस्थापीत पुनर्वास मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष आसुतोश मिश्रा ओर  जेवीएम युवा जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह ने संदीप से भेंट कर उन्हें जल्द स्वस्थ  होने का कामना किया. एवं उनके परिजनो को ढांढस बंधाया और हर सम्भव मदद करने की बात कही. सुभाष सिंह ने कहा कि जेवीएम का  प्रतिनिधिमन्डल सिविल सर्जन और उपायुक्त से मिलकर सरकारी सहायता राशि शिघ्र देने की मांग करेगी. सन्दीप का दोनों किडनी फेल हो गया है जिसके इलाज केलिये उनके माता पिता सहयोग की अपील की है. मिलने वाले मे टन्ड्वा युवा प्रखन्ड अध्यक्ष रितेश दास,  छात्र नेता सुमन कुमार, भोलु सिंह, अंशु सिंह आदि शामिल थे. ।


उपायुक्त ने की उर्जा समिति की बैठक, सब स्टेशन के लिए जमीन उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

उपायुक्त ने की उर्जा समिति की बैठक, सब स्टेशन के लिए जमीन उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
पावर सबस्टेशन की फाइल फोटो

चतरा :-उपायुक्त संदीप सिंह ने बुधवार को जिला स्तरीय ऊर्जा समिति की बैठक अपने कार्यालय कक्ष में की। बैठक में डीसी ने पावर सब ग्रिड के लिए शीघ्र ही जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए अपर समाहर्ता विजय कुमार झा से कहा कि सदर प्रखंड के डाढा, हंटरगंज एवं टूटीलावा में पावर सब स्टेशन के निर्माण होना है। भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण निर्माण कार्य अब तक प्रारंभ नहीं हो पाया है। ग्रामीण विद्युतीकरण के तहत हंटरगंज, कान्हाचट्टी, मयूरहंड, कुल्लू मोड में सब स्टेशन का निर्माण होना है। मयूरहंड एवं कुल्लू मोड़ के लिए अब तक भूमि का चयन नहीं हो पाया है। डीसी ने पंद्रह दिनों के अंदर भूमि चयन करने का निर्देश दिया। बैठक में विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि डीवीसी द्वारा अधूरे छोड़े गए 552 गंवों में टेकनो कंपनी से विद्युतीकरण कार्य कराया जा रहा है। वर्तमान में 25 गांवों में विद्युतीकरण पूर्ण कर लिया गया है। शेष अन्य गांवों में मार्च 2018 तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर को कवर्ड वायर से बिजली आपूर्ति करने के लिए जर्जर तारों को बदला जा रहा है। बैठक में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता प्रभात कुमार श्रीवास्तव, कार्यपालक अभियंता आरके मिश्रा, डीवीसी के आरएन पासवार, सांसद प्रतिनिधि निर्भय कुमार व अन्य उपस्थित थे।

दिवंगत पंचायत सेवक के पत्नी को मिला साढ़े 9 लाख का चेक

दिवंगत पंचायत सेवक के पत्नी को मिला साढ़े 9 लाख का चेक

चतरा/पथलगडा :-बुधवार को पत्थलगडा प्रखं कार्यालय परिसर में आयोजित एक सादे समारोह में पूर्व में दिवंगत पंचायत सेवक भुनेश्वर प्रसाद के पत्नी को परिवारीक लाभ के तहत 9 लाख 50 हजार पांच सौं का चेक दिया गया। चेक बीडीओ बसुदेव प्रसाद व प्रमुख धनुषधारी राम दांगी के द्वारा संयुक्त् रुप से दिवंगत पंचायत सेवक की पत्नी बसंती देवी को दिया गया। ज्ञात हो की पंचायत सेवक भुनेंश्वर प्रसाद की मौत कुछ माह पूर्व सड़क हादसे में गंभीर रुप से घायल होने के बा हो गई थी। इस अवसर पर प्रखंड कर्मियों के अलावे अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद से जुड़ा भद्रकाली महाविद्यालय

राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद से जुड़ा भद्रकाली महाविद्यालय

चतरा/इटखोरी : - जिले के धर्मीक नगरी इटखोरी में संचालीत भद्रकाली महाविद्यालय राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद से जुड़ गया है। देश में संचालीत महाविद्यालयों के मूल्यांकन करने वाली उक्त संस्था ने भद्रकाली महाविद्यालय को सी ग्रेड दिया है। महाविद्यालय को इस उपलब्धि की सूचना परिषद के निदेशक द्वारा ई-मेल के माध्यम से दिया गया है। परिषद से जुड़ने की सूचना मिलते हीं कॉलेजकर्मियों और विद्यार्थियों ने पटाखा छोड़ कर जश्न मनाया। भद्रकाली महाविद्यालय का मूल्यांकन करने परिषद की टीम बिते 13-14 नवंबर को इटखोरी पहुंची थी। तीन सदस्यीय टीम ने मूल्यांकन के दौरान महाविद्यालय की मूलभूत सुविधाएं तथा अन्य बिंदुओं का निरीक्षण किया था। खुशी व्यक्त करने वालों में दानदाता सदस्य मनीष कुमार सिन्हा, परीक्षा नियंत्रक ललित मोहन चैधरी, प्रोफेसर कविता सिन्हा आदि शामिल हैं।

नवचयनित ग्रामीण समन्वयकों के बीच किया गया प्रमाण पत्र का वितरण

नवचयनित ग्रामीण समन्वयकों के बीच किया गया प्रमाण पत्र का वितरण

चतरा:-
बुधवार को समारोह आयोजित कर जिला उद्योग केन्द्र परिसर में नवचयनित ग्रामीण उद्यमी समन्वयकों के बीच चयन प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। चयन पत्र लावालौंग, गिद्वौर, सिमरिया, पत्थलगडा इटखोरी, टंडवा, मयुरहंड आदि प्रखंड के अभियार्थियों के बीच किया गया। इस अवसर पर 385 उद्यमियों के बीच पत्र का वितरण किया गया है। आगे बताया गया कि अन्य प्रखंडों के समन्वयकों के बीच एक दिसंबर से चयन का कार्य किया जाएगा। प्रमाण पत्र का वितरण मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के तत्वावधान में किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए बोर्ड के जिला समन्वयक हेमंत केशरी ने कहा कि ग्रामीण उद्यमियों के द्वारा ही गांवों में विकास किया जा सकता है।

डीआइजी ने की भद्राली मंदीर में पूजा-अर्चना

डीआइजी ने की भद्राली मंदीर में पूजा-अर्चना

चतरा/इटखोरी :-बुधवार को माता भद्रकाली मंदिर इटखोरी पूजा-अर्चना के लिए रांची के डीआइजी वायरलैस मृत्युंजय कुमार पहुंचे। श्री कुमार अपनी पत्नी के संग माता भद्रकाली मंदिर पहुंचकर पूरे विधि विधान के साथ पूजा की। इसके बाद परिसर में नारियल बलि दी और सहस्त्र शिवलिंग का जलाभिषेक कर परिसर स्थित अन्य मंदिरों में जाकर माथा टेका।

विधायक ने अंचलाधिकारी से कहा बच्चो के भविष्य से ना करे खिलवाड

विधायक ने अंचलाधिकारी से कहा बच्चो के भविष्य से ना करे खिलवाड



इटखोरी/चतरा:-सिमरिया विधायक गणेश गंझू ने बुधवार को इटखोरी सीओ से फोन के माध्यम से बच्चों के विभिन्न प्रमाण पत्र बनाने को लेकर बात की। साथ हीं दिया हिदायत देते हुए कहास कि आपके कारण कितने बच्चे नही भर पाए स्कॉलरशिप का फॉर्म। आप अपने कार्यशैली को जनता के हितकारी बनायें, आप जनता को परेशान करने के लिये नही बल्कि सहूलियत के लिये बने है इसका ख्याल रखे। सीओ को विधायक ने कहा कि हजारीबाग से आना जाना नही करें। विधायक शिक्षा प्रतिनिधि बबलू कुमार, रूखी दांगि एव मकसूद आलम ने सयुंक्त रूप से विधायक से इटखोरी की जनता के परेशानी से विधायक को अवगत करवाया था। अब देखना होगा कि आगे इसपे सीओ कितना अमल करते हैं और कब तक।

दहेज पर आधारित फिल्म दिदिया की शादी का शीघ्र होगा झारखंड में शूटिंग, लिया जाएगा कलाकारों का ऑडिशन टेस्ट

दहेज पर आधारित फिल्म दिदिया की शादी का शीघ्र होगा झारखंड में शूटिंग, लिया जाएगा कलाकारों का ऑडिशन टेस्ट

प्रतापपुर(चतरा):-गंगा म्यूजिक के  बैनर
तले बन रही दहेज पर आधारित फ़िल्म दिदिया की शादी का शीघ्र ही झारखंड के कई क्षेत्रों में की जाएगी शूटिंग। फिल्म के डायरेक्टर देवेंद्र शास्त्री ने स्थानिय पत्रकारों को बताया कि दिदिया की शादी एक पारिवारिक फिल्म है, जिसमें एक ऐसे गरीब लाचार बाप के बेटी की कहानी है, जिसकी शादी दहेज ना देने के कारण गरीबी बस ऐसे अधेड़ लड़के से की जाती है जिसके बारे में ना तो उसे कोई जानकारी है और ना उस वह योग्य है। विशेष कहानी की क्लाइमेक्स को देखने के बाद ही समझा जा सकता है। फिल्म डायरेक्टर श्री शास्त्री ने आगे बताया कि यह फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक और सामाजिक है। इस फिल्म के माध्यम से लोगों के बीच दहेज प्रथा जैसी कुरूती के कारण बर्बाद हो रहे घरों के दृश्य को दिखला कर लोगों में चेतना जगाने का प्रयास किया जाएगा, कि दहेज ना लें ना दें और लड़की बेटी बोझ नहीं है अभिशाप नहीं है, वह तो वरदान है जो देवी की प्रतिमूर्ति के रूप है। जो किस्मत वालों के यहां ही जन्म लेती है। बताते चलें कि आदिशक्ति बैनर पहले फिल्म निर्माता बालकेश्वर अलबेला एवं फिल्म डायरेक्टर देवेंद्र शास्त्री एवं मैनेजिंग डायरेक्टर बबलू शुक्ला के निर्देशन में बनी शराब निषेध पर आधारित फिल्म महुआ की शूटिंग पूरी हो चुकी है और शीघ्र ही फरवरी तक दर्शकों को उपलब्ध हो सकेगी। दिदिया की शादी फिल्मनिर्माण को लेकर कलाकारों के द्वारा एक शपथ समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी कलाकारों ने शपथ ली कि इस फिल्म को पूरी निष्ठा व इमानदारी पूर्वक पुरा करुंगा।

ईद मिलादुन्नबी का जुलूस 2 को,तैयारी जोरों से

ईद मिलादुन्नबी का जुलूस 2 को

चतरा/टंडवा/सिमरिया :-जिले के सिमरिया अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न गांव से मोहम्मद पैगंबर के जन्मदिन के अवसर पर 2 दिसंबर को जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जाएगा। वही सिमरिया के इत्तेहादुल मुस्लिमीन कमेटी अध्यक्ष सलीम अख्तर ने  डाड़ी, लीबदा, सबानो, गोवा खुर्द, बकचोमा, फतहा आदि गांव के अंजुमन से जुलूस-ए-मोहम्मदी को लेकर सिमरिया चैक 11 बजे पहुंचने की अपील की है। साथ-साथ उन्होंनेे सिमरिया एसडीओ मुमताज अली अहमद से शनिवार के सुबह 7 बजे से 2 बजे तक सिमरिया में नो एंट्री लगाने की मांग की है। ताकि जुलूस को रास्ते में कोई परेशानी न हो।

सड़क दुर्घटना में युवक घायल

सड़क दुर्घटना में युवक घायल

चतरा:- सदर थाना क्षेत्र के चतरा-डोभीएनएच 99 मुख्यपथ पर स्थित यादव होटल के पास हुए बुधवार को हुए सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से स्कूटी सवार युवक टकरा गया। घायलावस्था में स्थानीय लोगों ने युवक को उपचार के लिए सदर अस्पताल में पहुंचाया। युवक हंटरगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है। ट्रैक्टर को भी स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है।

खेतों में उड़ रही है हाल, नहीं मिला गेहूं व चना का बीज, किसान चिंतित

खेतों में उड़ रही है हाल, नहीं मिला गेहूं व चना का बीज, किसान चिंतित



मयूरहंड(चतरा) :- सरकारी उदासिनता के कारण मयूरहंड प्रखंड के किसानों को कृषि विभाग द्वारा बीज समय से उपलब्ध नही कराया जा रहा है। ज्ञात हो कि प्रखंड में कार्यरत कर्मी अब बने पंचायत सेवक, विभाग के प्रभारी पदाधिकारी, आत्मा के एटीएम व बीटीएम तथा कई कृषक मित्र किसानों से दिन प्रतिदिन दुरी बढ़ाते जा रहे है। ऐसे में किसानों को कब खेत तैयार करना, फसल लगाने से पहले बीज उपचार करने, समय पर फसल में पकड़ने वाले बीमारी से उपचार समेत कई जानकारी से वंचित होना पड़ रहा है। प्रखंड के सोकी, करमा, तिलरा समेत कई गांव में रबी फसल के लिए डेमोस्ट्रेशन के लिए जमीन चिन्हित किया गया है। लेकिन अबतक बीज उलब्ध नही कराया गया है। जिसके कारण किसानों के चिन्हीत खेतों के हाल उड़ चुके हैं। ऐसे में उपरोक्त खेते में बीज लगाना किसानों के लिए टेढ़ी खीर हीं होगी। क्योंकी हाल नही रहने के कारण खेत की जोताई नही हो पाएगी। वहीं बीटीएम शेखर व एटीएम सरकार की योजना चैपाल की तैयारी के माध्यम से धान खरीदारी की प्रचार में जुटे हैं। वीटीएम ने बताया कृषक मित्रों को चना व गेहूं का बीज वितरण के लिए आवंटित किया गया है। पर कई कृषक मित्र किसान के बीज को दबाने तथा बंदर बाट करने में जुटे है।

तीन पंचायत में 30 व्यास के आवास का होगा निर्माणः बीडीओ

तीन पंचायत में 30 व्यास के आवास का होगा निर्माणः बीडीओ


चतरा:- गिद्धौर प्रखंड के तीन पंचायतों में 30 वेद व्यास आवास का निर्माण कराया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने बताया कि प्रथम चरण में गिद्धौर, पहरा तथा बारियातु पंचायत में कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसमें वैसे लाभुकों का चयन किया जाना है जिनको कभी कोई आवास नही मिला हो तथा रहने के लिए समुचित व्यवस्था नही है व गरीब हैं। बीडीओ ने आगे बताया कि संबंधित पंचायत सेवकों को वैसे लाभ्ुाकों को चिन्हित कर सूची तैयार करने का निर्देश दे दिया गया है।

क्षय रोग मुक्त भारत कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ

क्षय रोग मुक्त भारत कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ

गिद्धौर(चतरा) :-बुधवार को गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित मैन चौक गिधौर में
महिला विकास केंद्र के तत्वाधान में क्षय रोग मुक्त भारत कार्यक्रम को लेकर जागरुक्ता अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन क्षय रोग मुक्त को लेकर चलाए जाने वाले अभियान के बोर्ड लगाकर स्थानिय मुखिया राजेश कुमार के द्वारा किया गयज्ञ। कार्यक्रम में महिला विकास केंद्र मयूरहंड़ के सचिव अनिल कुमार रवानी तथा राहुल कुमार उपस्थित थे। इस अवसर पर रवानी ने बताया की गांव में टीवी से ग्रसित लोगों को गांव-गांव घुमकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। ताकि किसी गांव में क्षय रोग से ग्रसित एक भी व्यक्ति नही रहे। उन्होंने बारिसाखी, मायाडीह, रूपिन तथा गिद्धौर गांव में प्रचार प्रसार किया गया। मौके पर राजेश कुमार व विकास कुमार सहित कई लोग शामिल थे।

धान के बालियो से बीज निकालने कि नई तकनीक का उपयोग कर खुश हैं किसान

धान के बालियो से बीज निकालने कि नई तकनीक का उपयोग कर खुश हैं किसान

चतरा:-प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय के किसानों द्वारा नई तकनीक से तैयार धान के बालियों से दाना निकालने का काम जोरों से किया जा रहा है। नई तकनीक के उपयोग से क्षेत्र के किसान खुश हैं। इस नई तकनीक से धान के दाने निकालने को लेकर किसान रामचंद्र शर्मा का कहना है कि एक घंटे में इस मशीन के सहायता से धान के 150 बोझा से धान का दाना निकालता है। किसानों का कहना है कि धान के बालियों से दाना निकालने वाली मशीन के आ जाने से जहां समय की बचत होती है। वहीं दाने की बर्बादी नहीं हो पाती है और तैयार धान के दाने खेतों से ही व्यापारी खरीद लेते हैं। खेतों में ही मशीन के माध्यम से दाना तैयार कर लिया जाता है।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...