धुना पँचायत के मुखिया मुकेश राम एंव पंसस सह बिस सूत्री सदस्य उदय सिंह के नेतृत्व में किया गया 240 कमंल का वितरण

ईटखोरी/ चतरा


          मुखिया ने किया  240 कमंल का वितरण

ईटखोरी:  धुना पंचायत के मुखिया मुकेश राम तथा बीस सुत्री सदस्य सह पंचायत समिति प्रतिनिधि  उदय सिंह ने 240 गरीब परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया! इस मौके पर मुखिया ने कहा कि  इस कड़कड़ाती ठंड में गरीब जरूरत मंद लोगों के बीच कंबल वितरण करना सौभाग्य की बात मेरा लक्ष्य है कि पंचायत के अंतिम व्यक्ति को सरकार के प्रत्येक योजना का लाभ मिले ! बीस सूत्री सदस्य ने कहा कि सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक कंबल वितरण योजना है जिससे गरीबों को सिधा लाभ मिलता है ! इस मौके पर वार्ड सदस्य श्याम लाल राणा , तेतरी देवी , कौशल सिंह, शोभा सिन्हा, आशा देवी समेत अन्य ग्रामीण  उपस्थित थे। 

आजसू छात्र संघ की बैठक सम्पन्र ,चुनाव पर हुआ चर्चा करते

संतोष केशरी
ईटखोरी /चतरा
           आजसू छात्र संघ की बैठक सम्पन्र


ईटखोरी:  भद्रकाली महाविद्यालय में  आजसू  छात्र संघ चुनाव को बैठक किया गया ! बैठक में आजसू छात्र संघ चुनाव जितने को लेकर चर्चा किया गया !  बैठक में आजसू छात्र संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि आजसू छात्र संघ  चारो सीटों पर अपना प्रत्याशी खड़ा करेगा ! अगर आजसू छात्र संघ चुनाव जितने के बाद चौपारण से भद्रकाली महाविद्यालय तथा मयुरहंड से छात्रों के लिए बस सेवा उपलब्ध करवायेगा! बैठक में छात्र संघ ने अपने प्रत्याशियों को चुनाव जिताने का संकल्प लिया है!  इस मौके पर विनोबा भावे विश्वविद्यालय के वरीय उपाध्यक्ष लौकेश कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव जितने के बाद आजसू छात्र संघ महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के किसी भी समस्या में आगे आकर उस समस्या का हल करेगी ! इस मौके पर लौकेश कुमार सिंह श्वेत यादव राजदिप यादव रंजन कुमार मिताली मुस्कान राज पुजा कुमारी रंजू कुमारी रंजित कुमार मिश्रा विकेस  कुमार सिंह ज्योति कुमारी उजाला कुमारी पप्पू यादव शशि यादव रोहित राणा समेत अन्य उपस्थित थे।

मुखिया ने कंबल का वितरण किया

ईटखोरी/ चतरा

         मुखिया ने कंबल का वितरण किया

ईटखोरी:  मलकपुर  पंचायत के मुखिया अमित कुमार सिंह ने बड़गाव  नजीरगंज और करमा गाँव के 45 गरीब लाभुको के बीच कमबल का वितरण किया  इस मोके पर वाॅड॔ सदस्य मणी देवी रामप्रवेश सिंह धनेशवरी देवी उपस्थित थे ।

आजिवीका मिशन कार्यालय का उद्घाटन

संतोष केशरी

ईटखोरी/ चतरा

     आजिवीका मिशन  कार्यालय का उद्घाटन


ईटखोरी : मलकपुर पंचायत के  मुखिया अमित सिंह  ने  पकरिया गांव के विद्यालय भवन के एक कमरे में आजिवीका   महिला ग्राम संगठन कार्यालय का उद्घाटन विधिवत रूप से पुजा अर्चना कर  फिता काटकर किया।  महिला ग्राम संगठन के अतर्गत  आठ महिला  ग्रुप कार्य करेगी !  इस मौके पर उपस्थित महिला समुह के सदस्यों को संबोधित  करते हुए मुखिया अमित कुमार सिंह ने  कहा कि सरकार महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी  बनाने के लिए आजिवीका मिशन महिला ग्राम संगठन को धरातल पर उतारा है ! आजिवीका संस्था से जुड़े महिला इसके  योजना का लाभ लेकर आज समाज में सैकड़ों महिला स्वावलंबी बनीं है ! आप सब भी संस्था से जुड़ कर स्वालंबी बने और अपने घर परिवार व समाज का उत्थान करें! साथ ही साथ  संगठित  होकर समाज के कूरूतियो के विरुद्ध लड़ाई लड़े और स्वच्छ समाज का निर्माण करें! इस दौरान  महिलाओं ने शराब के नशे के विरुद्ध आवाज उठाया । इस मौके पर आंध्रप्रदेश से आयी आजिवीका की  बहनें jspls के कमिटी कोडिनेटर माधुरी जी  सतोंषी देवी वाॅड  सदस्य एवं भारी संख्या ग्रामीण उपस्थित थे !

भद्रकाली महाविद्यालय में प्रायोगिक परीक्षा सम्पन्र

संतोष केसरी
ईटखोरी/ चतरा


  भद्रकाली महाविद्यालय में प्रायोगिक परीक्षा सम्पन्र

ईटखोरी:  भद्रकाली महाविद्यालय में भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षा सम्पन्र हो गई! भद्रकाली महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र पर भद्रकाली महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के अलावे सिमरिया महाविद्यालय के छात्र छात्राएँ की परीक्षा सम्पन्र कराया गया! प्रायोगिक परीक्षा में कुल 108 परीक्षार्थीयो ने भाग लिया! महाविद्यालय में कदाचार मुक्त एवं शातिपूर्ण माहौल में परीक्षा सम्पन्र करवाया गया ! परीक्षा सम्पन्र करवाने में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ सुरेन्द्र कुमार परीक्षा नियंत्रक ललित चौधरी समेत अन्य महाविद्यालय कर्मीयो का अहम् योगदान रहा !

जेवीसीएम की बैठक में छात्रसंघ के चुनाव पर हुआ चर्चा, लिये गये कई निर्णय

चतरा(एम न्यूज़ 13,23/12/2017):- शनिवार को झारखण्ड विकास छात्र मोर्चा की  छात्रा कमेटी की बैठक जिला अध्यक्ष अभिषेक निषाद की अध्यक्षता में किसान भवन में आयोजित किया गया। बैठक का संचालन छोटू कुमार ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में छात्र मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष सुमन सिंह उपस्तिथ थे। बैठक में आगामी छात्र संघ चुनाव की चर्चा की गयी, साथ ही साथ महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रख कर चुनाव लड़ने पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। इसके अलावा निष्पक्ष चुनाव हो इसके लिये सभी लोगों से अपील की गयी ।बैठक में  रानी कुमारी ,ज्योति कुमारी, अंशु वर्मा ,साक्षी कुमारी ,सपना कुमारी, सोनाली कुमारी, मनीषा कुमारी, जागृति कुमारी, रिंकू कुमारी ,बेबी कुमारी ,विद्या कुमारी ,नीलम कुमारी, रागनी कुमारी ,शालू कुमारी, प्रभा कुमारी ,निधि गुप्ता ,शिवानी कुमारी

समेत कई लोग उपस्थित थे

विवादों में भद्रकाली महाविद्यालय ,देखे हमारे दोस्त संजीत मिश्रा की खास खबर

लोक अदालत में एक दर्जन से अधिक मामले का हुआ निपटारा

लोक अदालत में एक दर्जन से अधिक मामले का हुआ निपटारा


चतरा:- स्थानीय व्यवहार न्यायालय में शनिवार को मासिक लोक अदालत आयोजित की गई। इस लोक अदालत में तीन बेच गठित किया गया था तीन बेच की गठित खंडपीठ द्वारा कुल 15 मामलों का निष्पादन किया गया। जिसमें सिविल के एक, क्रिमिनल के पांच व प्री लिटिगेशन के नौ मामले शामिल हैं। व्यवहार न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रवि शंकर पांडेय, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दिनेश कुमार, जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ शदत त्रिपाठी के कोर्ट में लोक अदालत के अदालत में मामले का निष्पादन हुआ। इस लोक अदालत में पारिवारिक वाद, सिविल एवं अपराधिक, अपील, मोटर दुर्घटना, बैंक ऋण वसूली, वन विभाग, श्रम अधिनियम, उत्पाद, माप तोल, सर्टिफिकेट वाद, फौजदारी मामले, कार्यपालिका, बिजली विभाग, दूरसंचार विभाग सहित अन्य विभागों के मामलों का निष्पादन किया जाता है। कोर्ट में छुट्टी होने के कारण इस महीना में 23 दिसंबर को ही हो जाने के कारण कई लोग दुविधा में रहे, जिसके कारण कोर्ट देर से पहुंचे और उनके काम नहीं हुआ।गिधौर थाना क्षेत्र के लोहंडी गांव निवासी राजेश यादव ने बताया कि मुझे 11 बजे लोक अदालत की जानकारी हुआ।जब तक कोर्ट पँहुचे तब तक कोर्ट बन्द हो चुका था।ऐसे कई लोग घूम कर गये।
लोक अदालत में अधिवक्ता जय करण ¨सह, सत्येंद्र नारायण सिन्हा, जगरनाथ पंडित, सुजीत कुमार घोष, सुशील कुमार पांडेय, दिलीप कुमार सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे।

अब सरकारी कर्मी का भी नही चलेगा मनमानी,बिना हेलमेट अपने ऑफिस नही जा सकते है सरकारी कर्मचारी

अब सरकारी कर्मी का भी नही चलेगा मनमानी,बिना हेलमेट अपने ऑफिस नही जा सकते है सरकारी कर्मचारी

 चतरा: -उपायुक्त का नया आदेश ने आदत से लाचार लोगों के लिए फजीहत खड़ा कर रख दिये हैं।उनके नया आदेश में बताया गया है कि कोई भी  मोटरसाइकिल चालक किसी काम से सरकारी दफ्तर जा रहे हैं, तो उसके पहले हेलमेट निश्चित रूप से लगा लें। चूंकि बगैर हेलमेट दो पहिया चालकों के लिए समाहरणालय सहित किसी भी सरकारी दफ्तरों के परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है। इस बाबत उपायुक्त संदीप ¨सह ने 22 दिसंबर को विधिवत रूप से एक आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि आदेश का अवहेलना करने वाले नियमानुकूल दंड के भागीदार होंगे। डीसी ने अपने आदेश में स्पष्ट शब्दों में कहा है कि आम तौर पर देखा जा रहा है कि समाहरणालय में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी दो पहिया वाहन से बिना हेलमेट के परिसर में प्रवेश करते हैं, जो कानूनन जुर्म है और संबंधित अधिकारी व कर्मी दंड के भागीदारी हैं। आदेश में आगे कहा गया है कि बगैर हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन पर सफल करना सीधे तौर पर खतरा का संकेत है। मोटरसाइकिल चालकों के लिए हेलमेट व्यक्तिगत सुरक्षा कवच है। ऐसे में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों, कार्यालय प्रधानों को निदेश दिया जाता है कि उनके अधीन कार्यरत पदाधिकारी एवं कर्मियों को आदेश पर अमल करने को निदेशित करें। उपायुक्त का आदेश जारी होने के बाद मोटरसाइकिल चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि आदेश के पहले दिन कोई असर नहीं देखने को मिला। सामान्य दिनों की तरह से समाहरणालय, विकास भवन, अनुमंडल कार्यालय, जिला परिषद, परिवहन कार्यालय, कृषि कार्यालय, प्रखंड व अंचल कार्यालय, झारखंड शिक्षा परियोजना सहित अन्य सरकारी कार्यालयों के परिसरों में मोटरसाइकिल चालक बगैर हेलमेट के आए और गए। मजेदार बात तो यह है कि इनमें सरकारी कर्मी भी शामिल हैं।

ब्रह्मभोज में शामिल हुए भाजपा नेता उज्वल दास

ब्रह्मभोज में शामिल हुए भाजपा नेता

मयूरहंड(चतरा) :- शुक्रवार को मयूरहंड प्रखंड के कई गांवो का भाजपा नेता सह स्वछता अभियान के जिला संयोजक उज्वल दास ने भ्रमण किया। इस दौरान श्री दास कई श्राद्ध कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इटखोरी प्रखंड के थवई निवासी दिवंगत राधिका सिंह के तेरहवीं में और पकरीया में लक्ष्मि सिंह के ब्रह्म भोज में शामिल हुए। साथ में इटखोरी भाजपा प्रखंड अधयक्ष बसंत नरायण सिंह, रणधिर सिंह, आदित्य सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष निरंजन सिंह, विजय दांगी व गोपाल सिंह आदि शामिल थे।

गांव भ्रमण कर ग्रामीणों को दी जा रही विधिक जानकारी

गांव भ्रमण कर ग्रामीणों को दी जा रही विधिक जानकारी

चतरा/सिमरिया :-शुक्रवार को राज्य विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में 100 दिवसीय कार्यक्रम विधिक सेवा आपके द्वार के अंतर्गत सिमरिया प्रखंड के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर पीएलभी की टीम ने ग्रामीणों को विधिक जानकारी प्रदान की। प्रखंड के बिरहु, चैपे, तोरार, भयपुर, अनगडा आदि गांव का भ्रमण कर लोगों को विधिक सहायता पीएलभी टीम में शामिल सदस्यों ने दी। साथ हीं विधिक सहायता के निमित्त आवेदन देने के लिए लोगो को प्रेरित किया गया। लोगों को प्राधिकार से अपेक्षित सहयोग लेने के लिए निर्देशित किया गया। भ्रमण के दौरान जब यह टीम चोपे पंचायत के चोपे गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने बताया कि आजादी से लेकर आज तक इस गांव में बिजली नहीं पहुंच पाई है। ग्रामीणों ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व बिजली विभाग को आवेदन दिया गया था, इसके बाद गांव में  बिजली के पोल  और तार टांग दिए गए लेकिन अभी तक  बिजली की आपूर्ति प्रारंभ नही की गई। प्राधिकार का सचिव चंदन द्वारा दिशा निर्देशन दिया जा रहा है। जबकी टीम में पीएलभी चिंतामणि पाठक, सुबोध कुमार शर्मा, धर्मवीर बैठा, उमेश प्रसाद, संजय कुमार, अजय कुमार सिन्हा, रंजन कुमार मिश्रा व शंभू कुमार राणा सहित अन्य शामिल हैं।

राष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक सुरक्षा संगठन का जिला स्तरीय बैठक संपन

राष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक सुरक्षा संगठन का जिला स्तरीय बैठक संपन

इटखोरी(चतरा):-राष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक सुरक्षा संगठन का जिला स्तरीय बैठक शुक्रवार को संघ के जिला अध्यक्ष दीपक उर्फ बब्लू दांगी की उपस्थिति में करनी रोड स्थित पंचवटी होटल में संपन्न हुई। बैठक का संचालन संघ के जिला प्रभारी दीपक कुमार शर्मा ने किया। बैठक में कहा गया कि सरकार एवं पुलिस प्रशासन को सहयोग करें तथा भ्रष्टाचार एवं नक्सलवाद पर पुलिस द्वारा नकेल कसने के वक्त उन्हें आगे बढकर मदद करें। साथ हीं नशामुक्त समाज का निर्माण कर गरीब असहायों को सहयोग करने पर बल दिया गया। बैठक के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश सिंह ने संघ के नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किए। मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावे, उपाध्यक्ष रवि शेखर सिंह, राष्ट्रीय महासचिव शशि वर्मा, सचिव लोकेश सोनी, श्रीया सिंह, प्रियंका कुमारी व हजारीबाग जिला उपाध्यक्ष राहुल आनंद आदि मौजूद थे।

अज्ञात चोरों ने बुलेट मोटरसायकिल उड़ाया, मामला दर्ज

अज्ञात चोरों ने बुलेट मोटरसायकिल उड़ाया, मामला दर्ज

चतरा/टंडवा:- टंडवा थाने में बिहार राज्य के सलेमपुर-बाढ़ निवासी मो. आंजारुल हसन ने अपनी बुलेट मोटरसायकिल के चोरी होने का मामला दर्ज कराया है। थाने को दिये गए आवेदन में बताया गया है कि 20 दिसंबर के आधी रात को अज्ञात चोरों ने मोटरसायकिल बुलेट संख्या बीआर 09एन 7005 को ले भागे। आवेदनकर्ता शाहिद चैक के गुप्त भवन में किराए पा रहकर एनटीपीसी पवार प्लांट में सब कोंट्रेक्टर का काम करता है।

वन कर्मियों ने हिरण के बच्चे को पहुंचाया नेशनल पार्क

वन कर्मियों ने हिरण के बच्चे को पहुंचाया नेशनल पार्क

प्रतापपुर(चतरा) :-
शुक्रवार को प्रतापुपर प्रखंड के नीमाकातु गांव से वन कर्मियों ने हिरण के एक बच्चे को बरामद किया। बरामद हिरण के बच्चे को नेशनल पार्क अभ्यारण हजारीबाग को सौंप दिया गया। मालुम हो कि लगभग छः महीने पूर्व हिरण का यह बच्चा बकरियों के झुंड के साथ भटकते फिरते नीमाकातु के एक मुस्लिम महिला तालो बीवी के यहां पहुंच गया था। इसके बाद हिरण के बच्चा बकरी के साथ रहना शुरू कर दिया। महिला ने हिरण के बच्चे को घर में ही गाय का दूध पिला कर पालनेे लगी। लेकिन वह जब बडा हो गया तब उस  महिला को डर हुआ कि ऐसा न हो कि हिरण के बच्चे को अकेला देख कोई मार न दे, इस बात का ध्यान रखते हुए महिला ने वनपाल इन्द्रनाथ पांडेय को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद श्री पांडेय ने वनकर्मियों के साथ उस हिरण के बच्चे को बरामद कर हजारीबाग नेशनल अभयारण्य को सौंप दिया। वनपाल श्री पांडेय ने कहा कि महिला बहुत ही नेक काम किया है, वह बधाई की पात्र है।

एसएमसी का प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन

एसएमसी का प्रशिक्षण सह कार्यशाला
का आयोजन

प्रतापपुर(चतरा) :- शुक्रवार को प्रतापपुर प्रखंड के हाई स्कूल मैदान में प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय एसएमसी का प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम झारखंड शिक्षा परियोजना चतरा के द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार तथा संचालन सीआरपी संजय कुमार ने किया। कार्यक्रम का विधिवत उद्धाटन मुख्य अतिथि  प्रमुख स्मिता प्रकाश, उप प्रमुख लवली देवी एवं प्रतापपुर मुखिया रीना देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन के बाद कार्यक्रम को आगे बढाते हुए शिक्षक सदानन्द रजक के द्वारा  स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया। कार्यशाला में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य तथा सचिव मौजूद थे। अतिथियों ने कहा कि अपने कार्यों एवं दायित्व का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करते हुए विद्यालय संचालन सही से करें। मौके पर समाजसेवी कपिल पासवान, देवकीनन्दन पासवान, बीपीओ संजय कुमार, अजय दास, बीआरपी सुचिता पांडेय, समावेशी शिक्षक विनय कुमार पाठक, जितेंद्र सिंह, मिथिलेश कुमार सोनु, नागेंद्र यादव, विजय कुमार मिश्र के अलावे अन्य शिक्षक मौजूद थे।

उप विकास आयुक्त ने की मयुरहंड प्रखंड के अभिलेखों की जांच

उप विकास आयुक्त ने की मयुरहंड प्रखंड के अभिलेखों की जांच


मयूरहंड(चतरा) :- शुक्रवार को मयूरहंड प्रखंड में संचालित योजनाओं के अभिलेखों की जांच उप विकास आयुक्त जीसान कवंर ने किया। अभिलेखों की जांच के लिए मयूरहंड कार्यालय पहुंचे डीडीसी श्री कवंर लगभग 4 घंटे तक रहकर बीडीओ संतोष कुमार, परियोजना पदाधिकारी फणीन्द्र नाथ गुप्ता के साथ बैठक कर वित वर्ष 2015-16 व 2016-17 के योजना जो बंद किया गया तथा 2017-18 के किर्यान्वित योजनायों के अभिलेखों की जांच किया गया। मनरेगा में काम करने वाले मजदुर को ही  मजदूरी मिले, घर में बैठे लोगों के नाम से मजदूरी का फंड ट्रांसफर नहीं हो। साथ ही प्रधानमंत्री अवास का भी भौतिक सत्यापन ने किया। ग्रामीण विकास विभाग चतरा से आये टीम ने पंचायतों मे भी घुम कर योजनायो की भौतिक सत्यापन किया। टीम में सहायक परियोजना पदाधिकारी प्रदीप कुमार, सहायक सांख्यियकी पदाधिकारी सुरज कुमार, बीपीओ हंटरगंज, राजेश पासवान, वरीय लेखा पदाधिकारी कृष्ण कुमार, डीआरडीए निदेशक अनील कुमार सिंह, परियोजना पदाधिकारी फनिन्द्र गुप्ता शामिल थे।

वनांचल कॉलेज में हुई अभाविप की बैठक

वनांचल कॉलेज में हुई अभाविप की बैठक

चतरा/टंडवा :- शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक बैठक वनांचल कॉलेज टंडवा के प्रांगण में की गई। बैठक में छात्र संघ चुनाव जीतने के लिए रननीति बनाई गई। बैठक का नेतृत्व अभाविप के पूर्व प्रदेश मंत्री राजेश साह ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया की आगामी छात्र संघ चुनाव में महाविद्यालय के चारों सीटों पर अभाविप प्रत्याशी उतारेगी, पूर्व प्रदेश मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अभाविप एकमात्र छात्र संगठन है जो छात्र हितों के लिए निःस्वार्थ भाव से कार्य करती है। कार्यक्रम में आशुतोष कुमार पांडेय, राहुल कुमार पाठक, अविनाश पाठक, निशा कुमारी, राखी कुमारी, मनीषा कुमारी, कृष्णा कुमारी, सुषमा कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, नेहा कुमारी, प्रियंका कुमारी, नयन कुमार पाठक, अनिल गुप्ता, मनीष गुप्ता, पंकज गुप्ता, राहुल कुमार वर्मा, छोटू वर्मा, ओम प्रकाश पासवान, रितेश पांडेय, रितेश साहू, अनिल प्रजापति आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

उपायुक्त ने की योजनाओं की समीक्षा बैठक, कार्यों को ससमय पुरा करने को लेकर दिए कई दिशा निर्देश

उपायुक्त ने की योजनाओं की समीक्षा बैठक, कार्यों को ससमय पुरा करने को लेकर दिए कई दिशा निर्देश

चतरा :- शुक्रवार को उपायुक्त संदीप सिंह के अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में तीन विभागों की अलग-अलग समीक्षा बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने विभागों से संबंधित कार्य योजना की समीक्षा करते हुए आपस में समन्वय स्थापित करते हुए ससमय कार्यों का निष्पादन करने को लेकर कई दिशा निर्देश दिए। बैठक में संबंधित विभागों से सड़क निर्माण, पुल-पुलिया, पानी की व्यवस्था, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थिति की जानकारी लेते हुए ससमय कार्यां का निष्पादन करने का निर्देष दिया गया। पुराने भवन व स्वास्थ्य केन्द्र बनकर पहले से तैयार है, उसे हस्तगत अतिषीघ्र करने तथा नई योजना अन्तर्गत सड़क निर्माण, भवन निर्माण, पुल-पुलिया निर्माण, वाइल्ड लाईफ क्षेत्र में मिट्टी मोरम, एनओसी आदि कार्यां में किसी प्रकार की समस्या हो रही है तो इसकी सूचना अद्योहस्ताक्षरी को देने की बात कही। इसी क्रम में इटखोरी से कॉलेश्वरी सड़क निर्माण पर चर्चा किया गया। उक्त बैठक में संबंधित वि0भागों के अभियंता व पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

शिविर लगाकर किया गया गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल और मच्छरदानी का वितरण

शिविर लगाकर किया गया गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल और मच्छरदानी का वितरण

प्रतापपुर/इटखोरी/पत्थलगडा(चतरा) :-प्रतापपुर प्रखंड के प्रखंड के हुमाजागं पंचायत में शिवर लगाकर सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए 200 कंबल ठंढ़ से बचाव को लेकर क्षेत्र के गरीब व असहायों के बीच वितरण किया गया। इसके अलावे लोगों के बीच सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए 1680 मच्छरदानी का भी वितरण किया गया। यह वितरण हुमाजाग पंचायत की मुखिया संजू देवी के द्वारा किया गया। शिविर में मौके पर वार्ड सदस्य अनीता देवी, पूर्व मुखिया सूर्यदेव यादव, पंचायत सचिव थानू साहू, पंचायत स्वयं सेवक सतेंद्र कुमार, अशोक कुमार सहीत कई लोग मौजूद थे। वहीं इटखोरी प्रखंड के मलकपुर व पत्थलगडा प्रखंड के बरवाडीह तथा नावाडीह पंचायत में भी शिवर लगाकर सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए कंबल का निःशुल्क वितरण किया गया। इटखोरी प्रखंड के मलकपुर पंचायत में मुखिया अमित कुमार सिंह ने 140 गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया। वितरण में मुख्य रूप से उपमुखिया अजित कुमार सिंह, वार्ड सदस्य रामप्रवेश सिंह, मुंशी भुईयां, आशीष भुइया, मुकुंद साव, अलका देवी, आरती देवी आदि उपस्थित थे। जबकी पत्थलगडा प्रखंड के बरवाडीह पंचायत सचिवालय में मुखिया रेणुका देवी द्वारा जिप सदस्य सुनिता देवी सहीत विभिन्न वार्ड सदस्यों के उपस्थिति में 125 असहाय गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया।

पुलिस ने साढ़े सात केजी अफीम व 1.68 लाख नकद किया बरामद

पुलिस ने साढ़े सात केजी अफीम व 1.68 लाख नकद किया बरामद

चतरा/गिद्धौर :-स्थानिय पुलिस के सहयोग से गुरुवार को रामगढ़ जिले के मांडु पुलिस ने गिद्धौर थाना मुख्यालय निवासी विनय दांगी के घर से सात किलो पांच सौ ग्राम अफीम व एक लाख 68 हजार चार सौ रुपये नकद बरामद किया है। साथ हीं एक स्कार्पियो के साथ एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक विनय दांगी का पुत्र विकास कुमार दांगी है। पुलिस युवक से पूछ-ताछ कर रही है। समाचार लिखे जाने तक युवक से पूछ जारी किया जा रहा था। ज्ञात हो कि एक दिन पूर्व मांडु पुलिस द्वारा अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया गया था। उसी के निशानदेही पर उक्त अफीम व रुपये के साथ वाहन की बरामदगी की गई है।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...