सासंद ने किया पांकी का दौरा

सासंद ने किया पांकी का दौरा

चतरा/पलामू: -झारखंड के चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुनील कुमार सिंह ने रविवार को पांकी प्रखंड का दौरा किया।दौरे में श्री सिंह ने प्रखंड में चल रहे विकास योजनाओं का निरीक्षण किया साथ ही ग्रामीणां से शिक्षा,पेयजल,चिकित्सा,बिजली,से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली और हर संभव समाधान का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबां के लिए कई योजनाएं चला रही है लेकिन जानकारी के अभाव में लोग उन योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे है। श्री सिंह कार्यकर्ताओं को कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को घर- घर जाकर गरीबों तक पहुंचाएं। दौरे के क्रम में सांसद ने मकरसंक्रान्ति का शुभकामनाएं दिये। ग्रामीणों ने सांसद का भव्य स्वागत किया। मौके पर उनके साथ सांसद प्रतिनिधि पलामू अमित तिवारी,अमरनाथ गुप्ता उर्फ चिंटू,बिनोद बिहारी सिंह,सुराज सिंह,अनिल सिंह, धिराज सिंह,विशेष सिंह ,बीरेंद्र सिंह,साधु मांझी,मनोज सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

आरके एजेंसी के कर्मी मो. इकबाल की हुई असमय निधन, शोक की लहर

आरके एजेंसी के कर्मी मो. इकबाल की हुई असमय निधन, शोक की लहर

चतरा:-आरके एजेंसी के कर्मी मो. इकबाल (50) का शनिवार को निधन हो गया। उनके निधन से अखबार संचालक एवं हॉकरों में गहरा शोक है। मो. इकबाल का नमाज-ए-अशर स्थानीय अंजान शहीद कब्रिस्तान में सुपूर्द-ए-खाक कर दिया गया। नमाज-ए-जनाजा में सैकड़ों लोगों की भीड़ हुई। मो. इकबाल आरके एजेंसी में पिछले तीस वर्षों से कार्यरत थे। समाजसेवी शिवनंदन ¨सह ने उनके निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की है।

जिले के एक मात्र गर्म जलकुंड में 14 एंव 15 जनवरी को उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़

जिले के एक मात्र गर्म जलकुंड में 14 एंव 15 जनवरी को उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़

चतरा:-पूरे जिले में एक मात्र गर्म जल कुंड गिधौर प्रखंड के द्वारी स्थित बलबल में है।इस जल कुंड में 14 एंव 25 जनवरी को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी़। हलांकि मेले दस दिन तक रहता है।मकर संक्रांति के मौके पर हर वर्ष यहां गरम कुंड में स्नान करने बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। बलबल मेला को चतरा का कुंभ मेला भी कहा जाता है़। ऐसी मान्यता है कि यहां के पवित्र गरम कुंड में स्नान कर जो भी सच्चे दिल से मांग बागेश्वरी की पूजा-अर्चना करता है, उनकी मनोकामना पूरी होती है़। यही कारण है कि जिले के अलावा हजारीबाग, रामगढ़, धनबाद आदि जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। मेला का हालांकि मकर सक्रांति 14 को नहीं मनाने की बात कही जारही है। बताया जा रहा है की 15 को मकर सक्रांति मनाना शुभ होगा।


मेले की पुख्ता है तैयारी

बलबल मेले की तैयारी मेला समिति के सदस्यों ने पूरी तत्परता से की है़ विधायक जयप्रकाश ¨सह भोक्ता भी मेले में शामिल होंगे़। मेले में आये व्यवसायियों को सुरक्षा देने को लेकर लिए पुलिस भी काफी तत्पर दिख रही है।

मनोरंजन के हैं कई साधन

बलबल मेले में मुख्य रूप से पशुओं की खरीद-बिक्री होती है, लेकिन इस वर्ष यहां मनोरंजन के भी कई साधन उपलब्ध है़ मौत का कुआं, बुगी-बुगी, ब्रेक डांस, बड़ा झूला लोगों के मनोरंजन के लिए लगाये गये हैं।

अंडर-19 की सूची जारी होगा आज

अंडर-19 की सूची जारी होगा आज

चतरा: जिला क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक शनिवार को स्थानीय जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हुई। बैठक की अध्यक्षता विनय कुमार सिंह ने की। बैठक में अंडर-19 कैंप से 34 खिलाड़ियों के चयन किए जाने की जानकारी सदस्यों को दी गई। वहीं चयनित खिलाड़ियों को 17 जनवरी के सुबह 9:30 बजे तक जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड की छाया प्रति जमा करने का निर्देश दिया गया। जबकि चयनित खिलाड़ियों की सूची 14 जनवरी को जारी करने का निर्णय लिया गया

झारखंड के वर्तमान सरकार सिर्फ खजाना खाली करने में लगी हुई है:-पंकज प्रजापति

चतरा:-झारखण्ड मुक्ति मोर्चा चतरा कमिटी  के द्वारा झारखण्ड के सर्वमान्य नेता झारखण्ड के जनक दिसोम गुरु श्री शिबू सोरेन जी के जन्मदिवस पर झामुमो ज़िला अध्यक्ष पंकज कु०प्रजापति के नेतृत्व में झामुमो कार्यालय में केक काटकर गुरुजी के दीर्घायु होने की कामना की गई,ततपश्चात अस्पताल में गरीबों और मरीजों के बीच फल बितरण किया गया!ज़िला अध्यक्ष ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज झारखण्ड में फिरकापरस्त मुख्यमंत्री अपने पोस्टर बैनर से लोगो को अपने झूठे कार्यकलाप को दिखाने का प्रयास कर रहे हैं ,और झारखंड के खजाने को खाली करने का काम कर रहें हैं,ज़िला अध्यक्ष ने आगे कहा कि मोमेंटम झारखण्ड हो या कोई महोत्सव या सभी परमण्डलों मे बजट पूर्व संगोष्ठी सभी मे लूट मची हुई है,अभी तक चतरा ज़िला में पैक्स के माध्यम से धान खरीद सुचारू रूप से नही हो रहा है।
जिसके कारण किसानों को बिचौलियों के बीच कम कीमत पर धान बेचना पैड रहा है!ज़िला सचिव राकेश यादव ने कहा कि आने वाले समय मे भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना होगा, भाजपा सरकार में अभी तक मुक्कमल रूप से कंबल का बितरण नही किया गया !कार्यक्रम में ज़िला उपाध्यक्ष अमरदीप प्रसाद,नगर अध्यक्ष राजकिशोर कमल,नगर सचिव अर्जुन भगत,छात्र अध्यक्ष राहुल यादव,रूपेश यादव,पंकज मिश्रा,डब्ल्यू सोनी,एम०एल०श्रीवास्तव,मालती देवी,मुकेश यादव,बिकाश यादव,राहुल यादव,बबलू यादव,नंदू कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थिति थें!!

गरीबों का निवाला और आवास को बिचौलियों ने चतरा में हमेशा रेवडी की तरह बांटते है, लेकिन पत्थलगड़ा में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया,मुखिया एंव बिचौलियों ने मृतक व्यक्ति के आवास को भी छीन लिया

गरीबों का निवाला और आवास को बिचौलियों ने चतरा में हमेशा रेवडी की तरह बांटते है, लेकिन पत्थलगड़ा में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया,मुखिया एंव बिचौलियों ने मृतक व्यक्ति के आवास को भी छीन लिया

लाभार्थी का नाम बदल दूसरे को आवास आवंटन


चतरा:- जिले के पत्थलगड़ा प्रखण्ड के नावाडीह पँचायत के डामोल गांव की  लाभार्थी का नाम बदल दूसरी महिला को इंदिरा आवास आंवटित कर किश्त जारी कर दी गई।इतना ही नहीं, बल्कि अधिकारी एवं प्रतिनिधि के द्वारा गृह प्रवेश भी करा दिया गया।जब  पीड़िता की शिकायत पर प्रमुख धनुषधारी राम दांगी एंव उप प्रमुख सरिता कुमारी ने पूरे मामले की जांच की तो पूरे मामलें कि गड़बड़ी का खुलासा हुआ।इस पूरे मामले की तह तक परत दर परत जाने के बाद प्रमुख धनुषधारी राम दांगी तथा उपप्रमुख सरिता कुमारी ने उपायुक्त, उप विकास आयुक्त तथा मुख्यमंत्री से  कार्रवाई की गुहार लगाई है।इस संबंध में पत्थलगडा प्रखंड के उप प्रमुख सरिता कुमारी ने बतायी की ग्राम पंचायत नावाडीह डमौल मे मेरे द्वारा नावाडीह पंचायत मे बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना का जांच किया गया। जांच के क्रम मे पता चला कि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी वासुदेव प्रसाद, मुखिया मेघन दाँगी, पंचायत सेवक रामजी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास में घोर अनिमियता बरता गया है।उन्होंने ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास  योजना बोगासाडम के सोना महतो के नाम से स्वीकृत हुआ , जिसका संख्या jh 1151787है जो एक वर्ष पहले मर चुका है ।सोना महतो के मरने के बाद मुखिया एंव स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत से बोगासाडम गांव निवासी सोना महतो के जगह नावाडीह गांव निवासी सोहन महतो के नाम से आवंटित कर दिया गया।जबकि मृतक सोना  महतो  के घर परिवार को आज तक पता नही हुआ और प्रधानमंत्री योजना का लाभ दुसरे को दे दिया गया ।उन्होंने ने उपायुक्त समेत मुख्यमंत्री तक पूरे मामले की  जांच करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मुखिया एवं पंचायत सेवक पर करवाई करने की मांग करते हुए मृतक व्यक्ति के  विधवा पत्नी अघ्नी देवी के नाम से आवास का लाभ देने की मांग किये है।


पूर्ण विकास का नारा सिर्फ खोखला है:-पंकज प्रजापति

इस पूरे मामले के बारे में जेएमएम जिला अध्यक्ष पंकज प्रजापति से अवगत कराया गया तो उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये स्थिति सिर्फ पथलगड्डा प्रखण्ड की ही नही अपितु पूरे जिले की है, सरकार का पूरी पारदर्शिता,पूर्ण विकास का नारा खोकला है!प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह बेलगाम हो गयी है ।आये दिन  कमीशन खोरी के चक्कर मे गरीबों के सर से
अघ्नी देवी की आवेदन
जेएमएम जिला अध्यक्ष पंकज प्रजापति
छत और मुंह से निवाला छीनने पर आतुर है,उक्त आवास को दूसरे को देने वाले प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सहित सभी दोषियों पर कार्यवाई होनी चाहिए !!
अघ्नी देवी की आवेदन01
अघ्नी देवी की पति 

भाकपा माओवादी नक्सलियों का उत्पात, तीन हाईवा फूंका

भाकपा माओवादी नक्सलियों का उत्पात, तीन हाईवा फूंका




चतरा : भाकपा माओवादी नक्सलियों ने एक बार फिर जिले में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है। देर रात नक्सलियों ने टंडवा थाना क्षेत्र के धनगड्डा घाटी में जमकर उत्पात मचाया।  माओवादियों ने सीसीएल के आम्रपाली कोल परियोजना से कोयला लेकर टोरी जा रहे तीन हाईवा में आग लगा दी। वाहन में आग लगाने के बाद उग्रवादियों ने वाहन के चालक व खलासी के साथ मारपीट भी की। माओवादियों ने घटनास्थल पर हस्तलिखित पर्चा फेंककर बगैर संगठन के अनुमति के कोयला उत्खनन कार्य में लगे पदाधिकारियों व दलालों को चेताया है। कहां है किए बगैर संगठन के अनुमति के कार्य करने वाले पदाधिकारी व दलाल सब ने मौत को आमंत्रित कर रहे हैं। घटना की पुष्टि करते हुए जिले के पुलिस कप्तान अखिलेश बी वारियर ने बताया कि नक्सलियों के धर पकड़ के लेकर क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा घटना की हर पहलू की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस वाहन के चालक और खलासी से पूछताछ कर रही है।

सहकारिता विभाग की प्रमंडलीय बैठक सम्पन्न, लिए गए कई अहम निर्णय

सहकारिता विभाग की प्रमंडलीय बैठक सम्पन्न, लिए गए कई अहम निर्णय

इटखोरी(चतरा) :- बुधवार को इटखोरी वन विश्रामागार में सहकारिता विभाग की उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय बैठक संपंन हुई। बैठक संयुक्त निबंधक जीवेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कई अहम बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया। इस अवसर पर चतरा जिला पैक्स अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार सिंह नें 2011 से अभीतक के पैक्स अध्यक्षों का बकाया धान अभिप्राप्ति एवं फसल बीमा का बकाया कमीशन नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताई। दूसरी योर धान लोडिंग व अनलोडिंग तथा मजदूर खर्च का भी भुगतान नहीं किए जाने एवं फसल बीमा  कमीशन का भुगतान समयानुसार नहीं होने की शिकायत की गई। सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए निबंधक ने कहा कि समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। इसमें पैक्स अध्यक्षों का नुकसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अब सहकारिता विभाग इस तरह की शिकायतों पर पहले की अपेक्षा काफी गंभीर हो गई है। उन्होंने रबी फसल योजना, गोदाम निर्माण कार्य तथा खाद बीज वितरण के लिए विभाग द्वारा बेहतर सुविधा दिए जाने की भी बात कही। बैठक से पूर्व संयुक्त निबंधक विभिन्न जिलों से इटखोरी पहुंचे पदाधिकारीयों के साथ माता भद्रकाली मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। बैठक में संयुक्त निबंधक हजारीबाग लुइस टोप्पो, डीसीओ चतरा केडी दास, सहायक निबंधक माधुरी बेक, धनबाद सहायक निबंधक अश्विनी ओझा, कोडरमा डीसीओ चंद्रजीत खलको, जिला अंकेक्षक पदाधिकारी शशि भूषण, वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी मनीष कुमार, शिवशंकर मिश्र, राजेश कुजूर व अरविंद कुमार समेत कोडरमा, गिरिडीह, रामगढ व धनबाद समेत कई जिले के डीसीओ सहीत बीसीओ जितेंद्र वर्मा, पैक्स अध्यक्ष बिजेश सिन्हा, महेश सिंह, टेकनारायण साव, बीरबल साव व विजय गिरी पैक्स अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री जनसंवाद में किए गए शिकायत की हुई जांच

मुख्यमंत्री जनसंवाद में किए गए शिकायत की हुई जांच

चतरा/गिद्धौर :- बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने बुधवार को गिद्धौर प्रखंड के घटेरी व पिंडारकोंण गांव पहुंचकर मुख्यमंत्री जनसंवाद में किये गए शिकायत की जांच की। जनसंवाद में घटेरी के मेराज मियां तथा पिंडारकोंण के संतन पासवान द्वारा सरकारी चापानल को अतिक्रमण करने की शिकायत की गई थी। बीडीओ ने जांच में मामले को सही पाया। उन्होंने दोनों को दो दिनों के अंदर चापानल को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया। जांच के दौरान बीपीओ नीरज कुमार पासवान शामिल थे।

प्रतापपुर पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

प्रतापपुर पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

प्रतापपुर(चतरा) :-बुधवार को प्रतापपुर पुलिस ने प्रतापपुर-कुंदा रोड में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। वाहन चेंकिंग अभियान के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस, अन्य कागजात, हेलमेट व तीन सवारी की जांच की गई। ऐसे में लांइसेंस, हेलमेट व अन्य कागजात नही लेकर चचलने वाले वाहनों जब्त किया गया। थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने बताया कि यह जांच अभियान पुलिस अधीक्षक के आदेश पर चलाया जा रहा है और लगातार यह अभियान जारी रहेगा। वाहन से संबंधित आवश्यक कागजात ना रखने वाले और बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों को वाहन चालान रसीद कटाने के बाद छोड़ा जाएगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि अपने साथ गाड़ी से संबंधित काजात साथ रखे, हेलमेट पहन के चले, नाबालिग बच्चों को गाड़ी चलाने नहीं दे, निर्धारित गति से तेज गाड़ी ना चलाएं। जीवन अनमोल है, प्रशासन को साथ दे, प्रशासन आपके साथ है। जांच अभियान मे एएसआई सुखदेव भगत एवं जिला बल के जवान शामिल थे।

चार फरार अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा गए जेल

चार फरार अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा गए जेल


प्रतापपुर:- प्रतापपुर पुलिस ने थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के नेतृत्व में समकालीन अभियान चलाकर विभिन्न कांडो के फरार चार अभियुक्तों को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर थाना क्षेत्र में फरार अभियुक्तों व वारंटी के विरुद्ध समकालीन अभियान चलाया गया। जिसके तहत महेंद्र भारती व छोटू भारती दोनों ग्राम मोहनपुर के नाम से न्यायालय के द्वारा स्थायी लाल वारन्ट निर्गत किया गया था। अभियुक्त कृष्णा भारती ग्राम मोहनपुर के नाम से कुर्की वारंट निर्गत किया गया था। ये सभी पांच वर्षों से फरार चल रहे थे। वहीं अभियुक्त रूपेश गुप्ता के नाम नान बेलेबल वारंट निर्गत था। सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया। अभियान में अनि श्यामराज साहू, अनेश्वर सिंह, सअनि सुखदेव भगत, केशव कुमार शर्मा, विरसा उरांव एवं जिला बल के जवान शामिल थे।

ओडीएफ को लेकर शौचलयों का किया गया जांच

ओडीएफ को लेकर शौचलयों का किया गया जांच

चतरा:-सिमरिया प्रखंड अंतर्गत सबानों पंचायत को ओडीएफ घोषित करने को लेकर क्षेत्र में बनाए गए शौचालयों की जांच की गई। एसडीओ मुमताज अली अहमद व बीडीओ जमाले रजा के द्वारा लाभुकों से मिलकर शौचालयों की जांच करते हुए इसके उपयोग हेतु सभी को प्रेरित किया गया। साथ ही साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बन रहे आवासों की भी जांच पदाधिकारियों द्वारा की गई। इस दौरान बीपीओ अजय सिन्हा, सीएफटी से काशिफ परवेज, पूर्व मुखिया इमदाद  हुसैन, पंचायत सेवक सतीश कुमार, रोजगार सेवक संभू कुमार, आशोक कुमार आदि शामिल थे।

अवैध चिमनी भठ्ठा चलाने वाले पांच भेजे गये जेल, तीन फरार

अवैध चिमनी भठ्ठा चलाने वाले पांच भेजे गये जेल, तीन फरार

चतरा/टंडवा :- बुधवार को टंडवा पुलिस ने अवैध रुप से चिमनी भट्टा व अवैध कोयला के उपयोग के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भे दिया। वहीं इसी मामले में तीन आरोपी फरार हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार टंडवा थाना क्षेत्र के बड़गांव निवासी चैठी यादव अवैध कोयला से अवैध चिमनी भट्ठा चलाता था। इसकी गुप्त सूचना मिलने पर एसआई पीटर किंडो द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया और मौके से दो टन अवैध कोयला जब्त करते हुए पांच को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच पड़ताल के बाद आठ लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए गिफ्तार पांच लोगों को जेल भेज दिया गया।

लोगों के बीच किया गया मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण

लोगों के बीच किया गया मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण

चतरा:-गिधौर प्रखंड मुख्यालय स्थित कटघरा में बुधवार को 217 लोगों के बीच मच्छरदानी का वितरण शिविर लगाकर किया गया। मच्छरदानी का वितरण पर पंचायत के उपमुखिया सुरेश राणा, नर्स शांता सिन्हा के उपस्थित में किया गया। इस दौरान उपमुखिया ने कहा कि लोग मच्छरदानी का उपयोग करें, ताकि मलेरिया जैसी बीमारी से बचा जा सके। मौके पर आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका तथा सहिया सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

दस दिवसीय ऐतिहासीक पशु मेले की तैयार जोरों पर

दस दिवसीय ऐतिहासीक पशु मेले की तैयार जोरों पर

चतरा/गिद्धौर :-मकर संक्रांति के मौके पर गिद्धौर प्रखंड के बलबल में लगने वाले दस दिवसीय ऐतिहासिक पशु मेले की तैयारी पूरी जोर सोर से की जा रही है। मेले को लेकर बागेश्वरी मंदिर क्षेत्र के आसपास कई दुकानें, झूले लगने लगे हैं, वहीं बाहर के जिलों से मवेशी लेकर व्यपारी पहुंच रहे हैं। मेले को सफल बनाने के लिए मेला कमेटी गठन किया गया है। कमेटी के लोगा इस वर्ष मेले को भव्य रूप देने व सुरक्षा व्यवस्था में अभी से हीं जुटे हैं। मेला कमेटी द्वारा मंदिर व आसपास के क्षेत्र के सफाई कार्य पूरा कर लिया गया है। मालूम हो कि मां बागेश्वरी का दर्शन करने व गर्म जलकुंड में स्नान करने दूर-दूर से सालों भर पर्यटक आते हैं। इस गर्म कुंड में स्नान करने पर चर्म रोग ठीक हो जाता है। कुंड से सालों भर गर्म पानी निकलते रहता है। मेला में सीसीटीवी कैमरा भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगाया जा रहा है।

उग्रवादियों के सहयोगी 63 हजार नगदी के साथ गिरफ्तार



चतरा : -सिमरिया पुलिस ने एक युवक को उग्रवादियों को सहयोग करने के
उग्रवादियों की फाइल फ़ोटो
आरोप में बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार युवक मिसिर यादव कान्हूखाप गांव के रहने वाला है। पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से 63 हजार रुपया नगद एक तलवार और 2 मोबाइल फोन जब्त किया है। मोबाइल में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के हार्डकोर उग्रवादियों के नंबर सेव हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की गतिविधि संदिग्ध है। उग्रवादियों के साथ साठ-गांठ कर गैर कानूनी काम को अंजाम दे रहा था। जिसके कारण उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। गौरतलब है कि सिमरिया पुलिस इन दिनों पगार निवासी युवक संतोष प्रसाद के लापता होने का सुराग ढूंढ रही है। जिसके तहत लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। छापामारी अभियान में उग्रवादियों से सांठगांठ रखने वाले युवकों पर भी कार्रवाई हो रही है।

गरीबो का निवाला और गरीबों की आवास पर हमेशा रहता है बिचौलियों की नजर एक बड़ी खबर आपको एम न्यूज़ 13 बहुत जल्द ला रहा है, जो सिर्फ आपके दिल ही नही बल्कि दिमाग भी हिला देगा। बिचौलियों ने मृतक के परिजनों को भी नही बख्शा, मृतक के प्रधानमंत्री आवास को दे दिये दूसरे व्यक्ति को।

गरीबो का निवाला और गरीबों की आवास पर हमेशा रहता है बिचौलियों की नजर


एक बड़ी खबर आपको एम न्यूज़ 13 बहुत जल्द ला रहा है, जो सिर्फ आपके दिल ही नही बल्कि दिमाग भी हिला देगा।

बिचौलियों ने मृतक के परिजनों को भी नही बख्शा,
मृतक के प्रधानमंत्री आवास को दे दिये दूसरे व्यक्ति को।

गरीबो का निवाला और गरीबों की आवास पर हमेशा रहता है बिचौलियों की नजर एक बड़ी खबर आपको एम न्यूज़ 13 बहुत जल्द ला रहा है, जो सिर्फ आपके दिल ही नही बल्कि दिमाग भी हिला देगा। बिचौलियों ने मृतक के परिजनों को भी नही बख्शा, मृतक के प्रधानमंत्री आवास को दे दिये दूसरे व्यक्ति को।

गरीबो का निवाला और गरीबों की आवास पर हमेशा रहता है बिचौलियों की नजर


एक बड़ी खबर आपको एम न्यूज़ 13 बहुत जल्द ला रहा है, जो सिर्फ आपके दिल ही नही बल्कि दिमाग भी हिला देगा।

बिचौलियों ने मृतक के परिजनों को भी नही बख्शा,
मृतक के प्रधानमंत्री आवास को दे दिये दूसरे व्यक्ति को।

गरीबो का निवाला और गरीबों की आवास पर हमेशा रहता है बिचौलियों की नजर एक बड़ी खबर आपको एम न्यूज़ 13 बहुत जल्द ला रहा है, जो सिर्फ आपके दिल ही नही बल्कि दिमाग भी हिला देगा। बिचौलियों ने मृतक के परिजनों को भी नही बख्शा, मृतक के प्रधानमंत्री आवास को दे दिये दूसरे व्यक्ति को।

गरीबो का निवाला और गरीबों की आवास पर हमेशा रहता है बिचौलियों की नजर


एक बड़ी खबर आपको एम न्यूज़ 13 बहुत जल्द ला रहा है, जो सिर्फ आपके दिल ही नही बल्कि दिमाग भी हिला देगा।

बिचौलियों ने मृतक के परिजनों को भी नही बख्शा,
मृतक के प्रधानमंत्री आवास को दे दिये दूसरे व्यक्ति को।

कान्हाचट्टी अंचल कम्प्यूटर आपरेटर सड़क दुर्धटना में घायल

कान्हाचट्टी अंचल कम्प्यूटर आपरेटर सड़क दुर्धटना में घायल

कान्हाचट्टी से हजारीबाग रेफर

कान्हाचट्टी : कान्हाचट्टी अंचल कार्यालय में पदस्थापित कम्प्यूटर आपरेटर प्रकाश रजक सड़क दुर्घटना में घायल  हो गया ।प्रकाश प्रखण्ड कार्यालय में छुट्टी होने के बाद कुछ कार्य को लेकर बुढही गड़ा से कोल्हैया गांव जा रहा था।परन्तु अचानक सामने एक गाय आ गई और गाय को बचाने में अनियंत्रित होकर बाइक दीवाल से टकरा गया।प्रकाश को माथे में तथा मुँह में चोट लगी है समाचार लिखे जाने तक युवक को होश नहीं आया था।वहीं कान्हाचट्टी के अस्पताल में डाक्टर नहीं रहने के कारण मामूली चोट वाके मरीजों को भी हजारीबाग व रांची रेफर किया जाता है।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...