MNEWS13: अंगबाडीकेन्द्र भवन का हुआ उदघाटनचतरा/सिमरिया:-प्र...

MNEWS13:
अंगबाडीकेन्द्र भवन का हुआ उदघाटनचतरा/सिमरिया:-प्र...
: अंगबाडीकेन्द्र भवन का हुआ उदघाटन चतरा/सिमरिया:-प्रखण्ड के बगरा पँचायत के अंतर्गत हफुआ 1 में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन बृहस्...

MNEWS13: अंगबाडीकेन्द्र भवन का हुआ उदघाटनचतरा/सिमरिया:-प्र...

MNEWS13:
अंगबाडीकेन्द्र भवन का हुआ उदघाटनचतरा/सिमरिया:-प्र...
: अंगबाडीकेन्द्र भवन का हुआ उदघाटन चतरा/सिमरिया:-प्रखण्ड के बगरा पँचायत के अंतर्गत हफुआ 1 में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन बृहस्...

अंगबाडीकेन्द्र भवन का हुआ उदघाटन

चतरा/सिमरिया:-प्रखण्ड के बगरा पँचायत के अंतर्गत हफुआ 1 में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन बृहस्पतिवार को डीआरडीए डारेक्टर, सिमरिया बीडीओ,बीपीओ ,बगरा पँचायत के मुखिया,पँचायत सेवक व रोजगार सेवक ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर डीआरडीए डारेक्टर ने कहा कि केंद्र में नौनिहाल बच्चों को शिक्षा की पहली पायदान मिलेगी। अंगबाडीकेन्द्र भवन के उद्घाटन समारोह में ही भवन को सीडीपीओ को सौप दिया गया।

टंडवा।सीसीएल आज तक प्रखंड क्षेत्र के भू-रैयतों के समीप केवल घोषणाएँ करते आ रही है।दूसरी तरफ झूठे झांसे देकर अपना दायित्व को पूरा करने में लगी है।सीसीएल आज तक अपना कोयला ढुलाई के लिए सड़क का निर्माण नही कर सका।जिससे टंडवा प्रखंड के तमाम वाशी धूलकण का शिकार हो गए है।इस धूलकण से प्रखंड की तमाम वाशी कई तरह की बीमारीयो का शिकार हो रहे है।वही दूसरी तरफ कुछ लोग सीसीएल अधिकारीयो के पिछलगु बन कर अपना वाहवाही लूटने में लगे रहते है।कभी सीसीएल अधिकारी का चमच बने फिरते है,तो कभी संचालन समिति के चमच बने फिरते है।जबकी संचालन समिति इन पिछलगु लोगो को पूरी तरह समझ चुकी है।क्यों की इनकी झुटे झांसे के शिकार कही न कही संचालन समिति पूर्व में ही हो चूका है,तो दूसरी तरफ भू-रैयतों को झांसे दिये फिरते है।आज इसी तरह के झांसे देकर वह लगभग करोड़ों का मालिक बने फिर रहा है।वही दूसरी तरफ वह झूठे राजनीत भी किये फिरता है ताकि उसका वर्चस्व कायम रहे।परन्तु जनता सब कुछ जान चुकी है।वही लोग अपना स्वार्थ साधने के लिए किसी भी हद तक गुजरने को कायल होते जा रहे।.

खुद को गरीबों का मशीहा कहने वालों के लिए मुकेश कुमार की कविता देखे

जिन्होंने देखी नहीं कभी गरीबी

क्या रहेगी उनकी दर्द से करीबी

चतरा के राजनेताओं भले ही,

हमदर्दी के बयान देकर तालियां बटोर लें यह अलग बात है,

प्रचार सुख में गुजरता उनका दिन बहलती रात है।

कहें दीपक बापू पर्दे पर नकली जंग रोज दिखती है,

बंदूक और तोप नहीं कलम पहले उसकी पटकथा लिखती है,

पेशेवर सजाते  चित्र प्रदर्शनी जो समाचार जैसे लगते हैं,

देख कर वाह वाह कर रहे दर्शक खुद को ठगते हैं,

नायकत्व की छवि बन गयी है बहुत सारे इंसानी बुतों की

बाहर बैठे निर्देशकों के इशारे से पर्दे पर चलते फिरते हैं

मजे लेने में लगे लोग क्या जाने यह अंदर की बात है।

गरीबों का मशीहा बनकर वोट बटोरते है,
चुनाव जीतने के बाद गरीबों को देखने तक नही आते है।

यहां की सासंद हो या विधायक ,
गरीबी पाल कर रखते है।
हर चुनाव में गरीबी ही मुद्दा बनता है।

हमदर्दी के बयान देकर तालियां बटोरते है।

देख कर वाह वाह कर रहे दर्शक खुद को ठगते हैं।
                                       


                                            (मुकेश कुमार यादव)

कृषक मित्रों के बैठक में सरकारी कार्यों पर हुई चर्चा

कृषक मित्रों के बैठक में सरकारी कार्यों पर हुई चर्चा

गिद्धौर:-बुधवार को गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में 20 सूत्री कमिटी की बैठक कृषक मित्रों के साथ  हुई। बैठक में भूमि संरक्षण विभाग द्वारा मिलने वाले सुविधाओ की जानकारी लेते हुए बताया गया कि विभाग द्वारा कृषि बैंक से किसानों को खेती के लिए 2 ट्रैक्टर, 2 पावर टीलर, 1 राइस मिल, 2 बड़ा पंप, 2 छोटा पंप, 1 सीड ड्रिल मसीन मिला है। 20 सूत्री अध्यक्ष चिंतामण दांगी ने बताया कि इसका लाभ किसानों को नही मिल रहा है। बल्कि कृषक मित्र अपना निजी लाभ ले रहे है। कृषक मित्रों ने प्रोत्साहन राशि नही मिलने का मामला उठाया। किसानों को प्रखंड के 2 गांवों में कृषि चैपाल लगाकर योजनाओ की जानकारी देने की बात कही गई। बैठक में कृषि विज्ञान केंद्र चतरा के धर्मा उरांव, 20 सूत्री उपाध्यक्ष शुशील सिंह, सदस्य महादेव दांगी, सुरेश राणा, बीसीओ राजेन्द्र पांडेय, एटीएम बसंत रज्जक, नसीमउदीन अंसारी, कृषक मित्र नोमन साव, प्रसादी पासवान, ब्रहमदेव यादव, संजय यादव, अशोक दांगी सहीत कई कृषक मित्र उपस्थित थे।

आजसू नेता अजय यादव के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं के बीच किया गया वस्त्र का वितरण

आजसू नेता अजय यादव के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं के बीच किया गया वस्त्र का वितरण

चतरा:-सदर प्रखंड अंतर्गत आरा पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय चौर मे मुखिया पुत्र सह आजसू पार्टी के ओबीसी जिला अध्यक्ष अजय कुमार यादव के नेतृत्व में छात्र -छात्राओं के बीच वस्त्र का वितरण किया गया। वस्त्र वितरण कार्यक्रम में विद्यायल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष टुकेस्वर साव ,प्रधानाध्यपक प्रयाग साव ,प्रबंधन समिति के सदस्य मिना देवी, पूनम देवी, संतोष साव ,मुनिया देवी समेत अनेक  लोग मौजूद थे।

(एम न्यूज़ 13,चतरा)नक्सलियों के विरुद्ध तेज होगा अभियान, जब्त होंगे चल-अचल संपत्ति है

नक्सलियों के विरुद्ध तेज होगा अभियान, जब्त होंगे चल-अचल संपत्ति है

एसपी ने कहा टीएसपीसी सुप्रीमो समेत अन्य नक्सलियों ने काली कमाई से अर्जित कर रखी है करोड़ों की संपत्ति

सफेदपोशों के विरुद्ध भी चलेगा अभियान

चतरा : जिले में सक्रिय तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी व भाकपा माओवादी समेत अन्य नक्सली संगठनों के उग्रवादियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलेगा। इनामी नक्सलियों के गिरफ्तारी को लेकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अन्य राज्यों व जिलों के पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर चलाए जा रहे अभियान में तेजी लाई जाएगी। इस दौरान नक्सलियों द्वारा काली कमाई के बदौलत अर्जित चल व अचल संपत्ति जप्त किए जाएंगे। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर ने दी। उन्होंने बताया कि जिले के विकास में बाधक बन चुके विभिन्न नक्सली संगठनों के इनामी नक्सलियों के गिरफ्तारी को लेकर चतरा पुलिस गंभीर है। इनकी गिरफ्तारी को लेकर चतरा पुलिस योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करेगी। एसपी ने बताया कि नक्सली संगठन टीएसपीसी के सुप्रीमो ब्रजेश गंझू, कोहराम, आक्रमण, मुकेश गंझू व अनीष समेत आधा दर्जन नक्सलियों के अलावे माओवादी व पीएलएफआई  के एक दर्जन नक्सलियों के विरुद्ध सरकार ने एक लाख से पच्चीस लाख रुपये तक के इनाम की घोषणा कर रखी है। उन्होंने नक्सलियों को चेताते हुए कहा कि सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाकर मुख्यधारा में वापस लौट जाए वरना गोली खाने के लिए तैयार रहें। एसपी ने बताया कि खुद को समाज के रक्षक कहने वाले उक्त नक्सलियों ने शहर के अलावा लावालौंग, सिमरिया, बगरा व अन्य इलाकों में काली कमाई के बदौलत करोड़ों की चल अचल संपत्ति खरीद रखी है। इनके द्वारा अर्जित बेनामी संपत्ति को चिन्हित कर शील करने की कार्रवाई शुरु की जा रही है। एसपी ने बताया कि यह भी सूचनाएं मिल रही है कि टीएसपीसी के शीर्ष नक्सलियों ने शहर में दूसरे के नाम पर भी चल व अचल संपत्ति खरीदी है। उन्होंने इन नक्सलियों को पनाह देने वाले सफेदपोशों को भी चेताया है। कहां की नक्सलियों को पनाह देना छोड़ दें वरना पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध भी नक्सल गतिविधि में शामिल होने के मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि टीएसपीसी नक्सली दयानंद, देवेन्द्र, योगेंद्र, अनीश, रुपेश व मणिकांत की भी चल व अचल संपत्ति जप्त करने की कार्रवाई चतरा पुलिस करेगी।

(एम न्यूज़ 13,चतरा)साढ़े चौदह क्विंटल डोडा के साथ एक गिरफ्तार, ट्रक जब्त

साढ़े चौदह क्विंटल डोडा के साथ एक गिरफ्तार, ट्रक जब्त

एसपी के निर्देश पर वशिष्ठनगर जोरी थाना पुलिस ने की कार्रवाई

चतरा : वशिष्ठनगर जोरी थाना पुलिस ने मंगलवार को अफीम तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर के निर्देश पर चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के सरदम गांव के पास से 10 चक्का वाहन आरजे 19 जीए-5212 में लदे साढ़े चौदह क्विंटल डोडा जब्त  जब्त किया है। जिसके बाद पुलिस वाहन को कब्जे में लेकर गिरफ्तार चालक जाबत राम से पूछताछ कर रही है। एसपी ने बताया कि मंगलवार की सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि 10 चक्का वाहन में अंतरराज्यीय गिरोह के तस्करों के द्वारा बड़े पैमाने पर डोडा लादकर तस्करी के लिए बड़े मंडियों में भेजा जा रहा है। सूचना के आधार पर जोरी थाना प्रभारी शिव गोप को प्रतापपुर-जोरी मुख्य पथ पर वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था। चेकिंग अभियान के दौरान लोहा लदा ट्रक को रोका गया तो उस से करीब 70 प्लास्टिक के बोरों में बंद डोडा बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि सभी बोरों में करीब बीस किलो डोडा भरा हुआ है। जिसका वजन डीएसपी मुख्यालय पीतांबर सिंह खैरवार के देखरेख में कराया रहा है। एसपी के अनुसार बरामद डोडा का बाजार मूल्य करीब चालीस लाख रूपया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चालक से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा कि इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं।

(एम न्यूज़ 13,चतरा)नाबालिग युवती के अपहरण का मामला दर्ज, दो गिरफ्तार

नाबालिग युवती के अपहरण का मामला दर्ज, दो गिरफ्तार

चतरा : सदर थाना क्षेत्र के पनसलवा निवासी सुरजीत पासवान ने मंगलवार को थाना में नाबालिग पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में सुरजीत ने पनसलवा निवासी नागेंद्र राम के पुत्र पप्पू पासवान पर तेरह वर्षीय पुत्री का शादी के नियत से बहला फुसलाकर अपहरण करने का आरोप लगाया है। सुरजीत ने कहा है कि पप्पू पासवान के द्वारा उसकी नाबालिग पुत्री का अपहरण किया गया है जिसमें उसके परिजन भी शामिल हैं। प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में आरोपी के पिता नागेंद्र राम व रिश्तेदार सरयू पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी जयकांत पांडेय ने बताया कि पप्पू की गिरफ्तारी को लेकर सभी संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार नागेंद्र के अनुसार पप्पू ने युवती के साथ विवाह कर लिया है। उन्होंने बताया कि नाबालिक को प्रेम के जाल में फंसाकर शादी करना कानूनन अपराध है। पप्पू के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

शासी निकाय की बैठक, कमल बने सचिव

शासी निकाय की बैठक, कमल बने सचिव

आरएनएसआई व यूएनवी कॉलेज की हुई बैठक


चतरा : रामनारायण स्मारक इंटर महाविद्यालय हंटरगंज के शासी निकाय की बैठक मंगलवार को परिसदन भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता शासी निकाय के पदेन अध्यक्ष शह विधायक जयप्रकाश भोक्ता ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से शिक्षाविद के रूप में हंटरगंज के पूर्व प्रमुख सह महाविद्यालय के स्थापना काल सदस्य कमल कुमार केसरी का चयन किया गया। इसके बाद महाविद्यालय के रिक्त शासी निकाय के सचिव का चुनाव हुआ। जिसमें आपसी सहमति से शिक्षाविद को ही सचिव पद के लिए चयनित किया गया । बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी मो.मुमताज अली, जिला शिक्षा पदाधिकारी शिव नारायण शाह, प्राचार्य प्रो.अजय कुमार सिंह व शिक्षक प्रतिनिधि मो. शोएब अख्तर उपस्थित थे। इसके बाद विधायक ने शहर के पकरिया में संचालित उपेंद्र नाथ वर्मा इंटर महाविद्यालय के शासी निकाय की बैठक की। बैठक के दौरान महाविद्यालय में उत्पन्न खर्च विवाद पर विराम लगाते हुए शासी निकाय ने पूर्व में हुए खर्च को स्वीकृति प्रदान कर दी। इसके अलावा मानदेय भुगतान, परीक्षा शुल्क व कार्यालय खर्च के लिए प्राचार्य व सचिव को अधिकृत किया गया। बैठक के दौरान विधायक ने प्राचार्य को उपस्कर खरीद व रंग रोगन कार्य को लेकर एस्टीमेट बनाने का निर्देश दिया। इस बैठक में परिषद प्रतिनिधि के रूप में चतरा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. तेज नारायण सिंह, प्राचार्य संजय कुमार, सचिव सीताराम दांगी व शिक्षक प्रतिनिधि समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

(एम न्यूज़ 13,चतरा)बालू लुटेरों पर एसपी की शख्ती, जांच कमेटी गठित

बालू लुटेरों पर एसपी की शख्ती, जांच कमेटी गठित

 चतरा : हंटरगंज के विभिन्न इलाकों में संचालित अवैध बालू घाट मामले में संलिप्त माफियाओं व कर्मियों के विरुद्ध एसपी अखिलेश बी वारियर ने सख्त कदम उठाया है। मामले के उद्भेदन को ले एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ज्ञानरंजन के नेतृत्व में एक जांच कमेटी का गठन किया है। नव गठित कमेटी से पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र में सक्रिय बालू तस्करों व अवैध रुप से संचालित बालू घाटों की सूची मांगी है। इसके अलावा एसपी ने क्षेत्र में इतने वृहत पैमाने पर हो रहे अवैध बालू उठाव पर रिपोर्ट मांगी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हंटरगंज में बालू तस्करों के विरुद्ध अबतक पुलिस के द्वारा क्या कार्रवाई की गई है और नहीं हुई है तो किन परिस्थितियों में पुलिस ने अबतक कार्रवाई नहीं किया है इसका जवाब मांगा गया। उन्होंने बताया कि बालू तस्करों के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाया जाएगा। मुख्यालय से भी इस बाबत आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं। अवैध बालू उठाव में संलिप्त तस्करों व पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

(एम न्यूज़ 13)पुलिस ने किया लावारिस ऑल्टो वाहन बरामद

(एम न्यूज़ 13)
पुलिस ने किया लावारिस ऑल्टो वाहन बरामद

(एम न्यूज़ 13) चतरा : सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को शहर के मारवाड़ी मोहल्ला इलाके से लावारिस ऑल्टो वाहन बरामद किया है। थाना प्रभारी जयकांत पांडेय ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिली थी कि वीआर1एजे 3091 लावारिस अवस्था में पिछले कई दिनों से खड़ा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल के बाद वाहन को जप्त कर थाना ले आई। उन्होंने बताया कि वाहन  पर डॉक्टर का लोगो लगा है। बरामद वाहन से बिहार के पटना जिला अंतर्गत जनकपुर मोड़ मछली बाजार निवासी डॉक्टर मनोज कुमार का विजिटिंग कार्ड मिला है। मामले की जांच की जा रही है।

(एम न्यूज़ 13,चतरा)पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह ने कॉफी हाउस का उद्घाटन किया

पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह ने कॉफी हाउस का उद्घाटन किया

चतरा शहर में पहली बार खुला कॉफी हाउस

इटखोरी:- चतरा के चुड़िहार मोहल्ला में सागर कॉफी हाउस का उद्घाटन पूर्व मंत्री सह गढ़वा के पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह ने मंगलवार देर शाम कॉफी हाउस का फीता काटकर किया।उन्होंने कहा कि कॉफी हाउस के खुलने से आम लोगों को  अब कॉफी का आनंद दे सकेंगे।उन्होंने कहा कि ठंड में कॉफी पीने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है।कॉफी हाउस के मालिक सागर केशरी ने कहा कि चतरा में काफी की दुकान नही थी।उन्होंने कहा कि चतरा शहर का पहला काफी हाउस है।उन्होंने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण लोगों के बीच कॉफी मिलेगी।उन्होंने कहा कि 10 रुपये में एक कफ कॉफी दिया जाएगा।इस मौके पर इन्द्रदेव यादव सहित लोगों ने कॉफी का आनंद लिया।

(एम न्यूज़ 13,चतरा),अलाव के व्यवस्था को लेकर बीडीओ सह सीओ ने की बैठक

अलाव के व्यवस्था को लेकर बीडीओ सह सीओ ने की बैठक

मयूरहंड(चतरा) :-पिछले एक पखवारे से पड़ रहे कड़ाके की ठंढ़ से राहगीरों को बचाने के लिए चैक चैराहे पर अलाव की व्यवस्था में प्रशासन जुट गयी है। भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी सिंह ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी संतोष कुमार से मिलकर जल्द अलाव व्यवस्था करवाने की मांग की। जिसपर सीओ श्री कुमार ने संबंधित कर्मियों के साथ बैठक कर जल्द ही अलाव व्यवस्था करवाने का निर्देश दिया। प्रभारी सीओ ने अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक प्रदिप कुमार को अलरव के व्यवस्था से संबंधित दिशा निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक पंचायत के मुखिया से संम्पर्क कर अलाव की व्यवस्था की जाएगी।

आजसू कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय प्रवक्ता का किया स्वागत

आजसू कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय प्रवक्ता का किया स्वागत

गिद्धौर(चतरा) :-गिद्धौर प्रखंड स्थित मिलन चैक के समीप आजसू के केंद्रीय प्रवक्ता सह सूचना आयोग के सदस्य देवशरण भगत का पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी के साथ माला पहनाकर स्वागत किया गया। एक दिवसीय दौरे पर गिद्धौर पहुंचे श्री भगत ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठन विस्तार व मजबूत करने की बात कही। श्री भगत ने आगे कहा कि राज्य का विकास व झारखंडियों को हक दिलाना ही पार्टी का मुख्य उद्देश्य है। मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष पारश नाथ, प्रखंड अध्यक्ष बैद्यनाथ कुमार दांगी, प्रवक्ता बनवारी पांडेय, सह कोषाध्यक्ष बिनोद ठाकुर, मनोज पांडेय, कामदेव दांगी, बैजनाथ पांडेय, रामदेव दांगी, राजेश राम के अलावे अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बीडीओ ने पीएम आवास को लेकर कर्मियों को दिए दिशा निर्देश

बीडीओ ने पीएम आवास को लेकर कर्मियों को दिए दिशा निर्देश

चतरा:-गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने मंगलवार को मनरेगा कर्मी व पंचायत सेवकों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रधामंत्री आवास निर्माण योजना व मनरगे के तहत संचालीत कार्यों की समीक्षा करते हुए बीडीओ ने छत ढलाई के लिए बचे आवासों को दो दिनों के अंदर ढलाई कराने का निर्देश संबंधित पंचायत सेवक को दिया। लक्ष्य के अनुसार वर्ष 2017-18 में आवास का जियो टैंगिंग करने की भी बात कही। जबकी मनरेगा से प्रत्येक पंचायत में सौ दिन मानस सृजन करने, मनरेगा योजना में प्रथम चरण का जियो टैंगिंग शत प्रतिशत करने का निर्देश रोजगार सेवकों को दिया। साथ हीं मनरेगा मजदूर का जाबकार्ड डुब्लिकेट, एक नाम से दो जाबकार्ड, कोई मजदूर बाहर गया है, या मृत मजदूर जाबकार्ड को चिन्हित कर डिलीट करने का निर्देश रोजगार सेवक को दिया। बैठक में बीपीओ नीरज पासवान, कनीय अभियंता रुपेश कुमार महतो,आशीष कुमार, पंचायत सेवक लखन यादव, कमलेश कुमार वर्मा, धीरज रज्जक, नसीमुद्दीन अंसारी, विनोद कुमार गुप्ता, रोजगार सेवक टेकनारायण राम, स्वर्ण लता कुमारी, गोविंद दांगी, उर्षिला टूटी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह का किया गया भव्य स्वागत,नगर निकाय चुनाव की रणनीति बनाई गई

पूर्व मंत्री  गिरिनाथ सिंह का किया गया भव्य स्वागत


चतरा आगमन :-मंगलवार को झारखण्ड राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एव पूर्व मंत्री श्री गिरिनाथ सिंह चतरा पँहुचे।राजद जिला अध्यक्ष सलीम गोल्डन के नेतृत्व में राजद जिला कमेटी ने पूर्व मंत्री का भव स्वागत किया गया।श्री सिंह ने आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओ को जरुरी निर्देश दिए और संघठन को मजबूत करने के लिए भी कहा।पूर्व मंत्री को स्वागत करने वालो में चंद्रदेव गोप,फैसल सुलैमानी,अब्दुल्लाह अंसारी,हारुन रशीद,दिनेश दांगी,रमेश यादव,धनेश्वर यादव,पंकज यादव,पियूष सिन्हा,बबलू यादव,कृष्णा यादव,जीतेन्द्र चंद्रवंशी,राजू नाग,बिनेशर दास,अरशद,मो फ़ुज़ैल आदि कई राजद कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

गेरुआं से सखुआ लकड़ी बरामद

गेरुआं से सखुआ लकड़ी बरामद

​चतरा:-जिला मुख्यालय स्थित गेरुआं जंगल से दक्षिणी वन क्षेत्र के रेंजर कैलाश सिंह ने सखुआ लकड़ी बरामद किये।
 जानकारी के अनुसार उक्त गांव के जंगल में साल का लोदरा छिपाने की सूचना मिली थी।उसी सूचना के आधार पर रेंजर के द्वारा एक टीम गठित कर लकड़ी बरामद किया गया है।छापेमारी टीम में वन सिपाही, होम गार्ड के जवान,चालक समेत अन्य लोग थे शामिल। रेंजर कैलाश सिंह ने बताया कि वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इधर  अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है । इस घटना को लेकर लकड़ी माफिया के बीच हड़कंप मचा हुआ है ।

विकास व शिक्षा से कोसों दूर बिरहोर परिवार, प्रशासन से मदद की आस

विकास व शिक्षा से कोसों दूर बिरहोर परिवार, प्रशासन से मदद की आस

पढ़ाई छोड़ने के बाद बिरहोर के बच्चे

उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय चटनियाँ

पूर्व में इस बिरहोर परिवार की खबर दैनिक भाष्कर में छपी थी, 

जेएमएम जिला सचिव राकेश यादव


चतरा:-ऐसे तो आदिम जनजाति यानी कि बिरहोर परिवार के विकास के लिए सरकार लगातार घोषणाएं एवं कार्य करने की बात कहती है। पर जिस प्रकार की स्थिति अभी भी बनी हुई है इसमें सरकार एवं जनप्रतिनिधियों को गंभीरता से कार्य करने की जरूरत है। वर्तमान जो स्थिति जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर  की दूरी पर स्थित पुलिस पिकेट चटनियाँ की बनी हुई है। उसके लिए यदि गंभीरता पूर्वक कार्य नहीं हुआ तो सही मायने में शिक्षा व  विकास होना असंभव दिखाई पड़ रहा है।

 2 किलोमीटर दूर विद्यालय को कर दिया गया समायोजित,एक भी बिरहोर के बच्चे नही जाते है स्कूल


पुलिस पिकेट चटनियाँ में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय चल रहा था,जिसमें कक्षा 1 से लेकर 5 तक की पढ़ाई होती थी।विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पंजी के अनुसार 55बच्चे  है जबकि मात्र 20-25 बच्चे ही स्कूल पहुंच पाते थे।जिसके कारण विद्यालय को नजदीक के विद्यालय आरा में समायोजित कर दिया गया।लेकिन दुर्भाग्य पूर्ण बात यह है कि विद्यालय के समायोजन के लगभग 10 महीना बीत जाने के बाद भी एक भी बिरहोर के बच्चे आरा स्कूल में नामांकन नही कराये है ।जबकि इस ओर ना तो कोई प्रतिनिधि की ध्यान है और ना ही अधिकारियों की।


आदिम जनजाति बिरहोर समुदाय को सुविधा नही मिला तो होगा आंदोलन:-राकेश यादव

इस संबंध में जेएमएम जिला सचिव राकेश यादव को पूरे मामले से अवगत कराया गया तो उन्होंने बताया कि बिरहोर समुदाय को शिक्षा मिलना चाहिए।यदि आदिम जनजाति बिरहोर परिवार को समूर्ण सुविधा उपलब्ध नहीं किया जाता हैं तो हमारी पार्टी आंदोलन भी करेगी।उन्होंने आगे बताया कि लगभग एक वर्ष से बिरहोर के बच्चे विद्यालय नही जा रहे है और किसी की इस ओर ध्यान नहीं है ।इस पूरे मामले में यहाँ की प्रतिनिधि एंव अधिकारियों की उदासीनता को दर्शाती है।उन्होंने इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मिलने की बात कहा।


क्या कहते हैं मुखिया

इस संबंध में मुखिया अनिता यादव से पूछने पर बतायी की उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय चटनियाँ का आरा में समायोजन होने से बिरहोर परिवार के बच्चों को परेशानी हुई हैं।इस संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बात करूंगी,और स्कूल खोलने का प्रयास किया जाएगा।

क्या कहते है जिला शिक्षा अधीक्षक

इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक दुर्योधन महतो से बात करने पर बताये की विद्यालय समायोजन के बाद भी बिरहोर के बच्चे पढ़ाई कर रहे है।लेकिन जब उन्हें एम न्यूज़ 13 के संवाददाता के द्वारा अवगत कराया गया कि चटनियाँ में कुल 35 बिरहोर के बच्चे हैं।जिसमें एक भी बच्चे का नामांकन आरा स्कूल में नही हुआ है।उसके बाद जिला शिक्षा अधीक्षक ने भरोषा दिलाया कि मामले की जांच करते हुए  बिरहोर परिवार की सुविधा को देखते हुए विचार किया जायेगा।सबसे चौकाने वाली बात यह है कि इन बिरहोर परिवार की समस्या को देखते हुए दैनिक भास्कर में विपीन सिंह के द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था, उस समय भी अधिकारियों के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि विद्यालय को पुनः चालू किया जायेगा।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...