जंगली जानवर मारने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

चतरा
:-सिमरिया थाना क्षेत्र के  कटिया गांव निवासी सिकंदर महतो, मुरवे गांव के चरकु भुईयां और कटकमदाग थाना क्षेत्र के मयातु गांव के दीपक राम शामिल को वन विभाग ने जंगली जानवर को मारने के आरोप में गिरफ्तार किया  है।इस संबंध में रेंजर ने बताया कि गुप्त सूचना मिल रही थी कि कटिया के जंगल में कुछ लोग के द्वारा लगातार जंगली जानवरों का शिकार किया जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर वन कर्मियों की एक टीम गठित कर उक्त गांव भेजा गया। जहां तीनों लोग जंगली सूअर को मारकर बनाते धर दबोचे गए। रेंजर ने बताया कि सूअर का वजन लगभग 100 किलो है ।सुअर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेजा गया है।

शराब तस्कर शराब के साथ गिरफ्तार

शराब  तस्कर शराब के साथ गिरफ्तार
पूर्व थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक के द्वारा शराब उपकरण के साथ फाइल फोटो

चतरा:-प्रतापपुर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर एवं घोरीघाट मार्ग स्थित नवरतनपुर डैम के समीप से शुक्रवार की शाम पुलिस ने 60 लीटर देसी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर थाना क्षेत्र के हेटदोहर गांव निवासी राजदेव महतो का पुत्र श्रवण कुमार है। थाना प्रभारी पीसी सिन्हा ने बताया कि पूछताछ के बाद युवक को जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि एक तस्कर भारी मात्रा में देसी शराब मोटरसाइकिल पर लाद कर बिहार की ओर जा रहा है। थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इसकी जानकारी गश्ती पर निकले दल को दी। गश्ती दल ने मौके पर पहुंचकर वाहनों की जांच की। जांच के क्रम में बाइक पर ले जा रहे 60 लीटर देसी शराब को जब्त कर लिया। पुलिस ने मौके से तस्करी में प्रयोग किए जाने वाले बाइक को भी जब्त कर लिया है।

झारखंड के बॉर्डर इलाके में जमकर शराब बनाया जाता है

 झारखंड एवं बिहार के सीमा पर सटे गांवों एवं नदी के किनारे जमकर अवैध देशी शराब का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। यहां दर्जनों अवैध शराब की भट्ठियां हैं।सभी शराब कारोबारी शराब का सफ्लाई बिहार करते है।

                               हथियार से लैस रहते है

गुप्त सूत्रों से पता चला है कि शराब माफिया भठ्ठी पर हथियार से लैस होकर रहते है।यही कारण है कि आसपास के लिए लोग डर से मुंह नही खोलते हैं।इस इलाके में वर्षों से शराब का कारोबार होते आ रहा है।
                       मधुसूदन मोदक ने जमकर चलाये थे अभियान

प्रतापपुर के पूर्व थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने अपने कार्याकाल में शराब कारोबारी के खिलाफ जमकर अभियान चलाया था, उस समय कुछ समय के लिए कारोबारी शांत हो गए थे, लेकिन उनके प्रतापपुर से ट्रांसफर होते ही लग गए अपने कारोबार का विस्तार करने में।

अवैध कोयला के साथ ट्रक एंव चालक गिरफ्तार

अवैध कोयला के साथ ट्रक एंव चालक गिरफ्तार


चतरा :  गुप्त सूचना के आधार पर खनन विभाग के अधिकारियों ने सदर थाना पुलिस के सहयोग से बुधवार की रात चतरा-बागरा मार्ग पर न्यू पेट्रोल पंप के पास अवैध कोयला लदा एक ट्रक जब्त किया है। ट्रक के साथ सुरेंद्र कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है।

                   अवैध चलान पाया गया
 सुरेंद्र कुमार प्रतापपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव का रहनेवाला है। इस मामले में जिला खनन पदाधिका
री रवि कुमार सिंह ने सदर थाना में ट्रक चालक व मालिक के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराया है। दर्ज एफआइआर में बताया गया है कि ट्रक पर अवैध कोयला लोड था। जांच के क्रम में जब ट्रक चालक से कोयला का चालान मांगा गया तो उसने अवैध चालान प्रस्तुत किया। जांच के क्रम में ट्रक चालक के द्वारा प्रस्तुत किया गया चालान अवैध पाया गया। जिसके बाद ट्रक चालक व मालिक के विरुद्ध एफआइआर दर्ज किया गया ।मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने ट्रक चालक को जेल भेज दिया है।

आजसू जिलाध्यक्ष पारसनाथ सिंह ने 5 लोगो को पार्टी से निकाला

चतरा : -आजसू जिलाध्यक्ष पारसनाथ सिंह ने 5 लोगो को पार्टी से 6 वर्षो के लिए निकाला दिया है
इस संबंध में जिलाध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि निष्कासित कार्यकर्ताओं में जिला उपाध्यक्ष प्रकाश राम, जिला सचिव मनजीत सिंह, कार्यकारिणी सदस्य विजय सिंह, जिला प्रवक्ता अवध राय तथा कार्यकर्ता संतोष दास  का नाम शामिल है।

पत्रकार ने मुसहर परिवारों के साथ मनाया अपना जन्मदिन



कान्हाचट्टी: यूँ तो लोग अपनों और जान- पहचान वालों  साथ अपने जन्मदिन के मौके पर होटलों और घरों में खुशियाँ मनाते हैं लेकिन कान्हाचट्टी प्रखण्ड के स्थानीय पत्रकार अभिषेक सिंह ने अपने 22 वाँ जन्मदिन के मौके पर कान्हाचट्टी स्थित मुसहर परिवार नादान बिरहोर बच्चे और महिलाओं के चेहरे में ख़ुशी लाने का प्रयास किया और उनके संग मिलकर उनके बीच केक काटा और उन्हें केक खिलाकर अपनी जन्मदिन मनाई|
 इस दौरान उन्होंने बिरहोर बच्चे और महिलाओं के बीच मिठाई का भी वितरण कियाl  मौके पर उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यों से मेरे मन को अपार संतुष्टि और खुशी मिलती है ।खुशी के इस क्षण में उनके साथ उनके मित्र अनीश सिंह, सतीश सिंह, गोपाल सिंह,कमांडो रजक, बिपिन रजक, चंदन केशरी, प्रिंस केशरी ,सोनू कुमार, संदीप कुमार, सचिन कुमार, किसान कुमार, माईकल गोस्वामी, वरुण केशरी,कैलाश सिंह, सहित अन्य लोग मौजूद रहे । 


फोटो :- मुसहर परिवारों के बीच मिठाई वितरण करते अभिषेक

जेएमएम के पूर्व जिलाध्यक्ष के आकस्मिक निधन पर शोक सभा

चतरा (मुकेश कुमार,7992216120): झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठक गुरुवार को जिला प्रवक्ता सह नगर अध्यक्ष राज किशोर कमल की अध्यक्षता में उनके आवास पर हुई। बैठक में जेएमएम के पूर्व जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार साहू के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया गया। जिला व नगर कमेटी ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किए। जिला प्रवक्ता ने कहा कि विनोद साहू के निधन से जिलों को अपूर्णीय क्षति हुई है। वह एक ईमानदार और जेएमएम के जुझारू नेता थे। शोकसभा सभा व्यक्त करने वालों में जिलाध्यक्ष पंकज प्रजापति, रामानंद सिंह, कैलाश सिंह, पूरन राम, रविद्र सिंह, डब्लू सोनी, संजय यादव, अर्जुन भगत सहित अन्य का नाम शामिल है।

सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत,एक घायल

सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत,एक घायल

चतरा(मुकेश कुमार,7992216120):-हंटरगंज थाना क्षेत्र के पाडेयपूरा -करमा मोड़ के पास  गुरुवार को सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं दूसरे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक एवं घायल दोनों एक ही बाइक से हंटरगंज से प्रतापपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान करमा मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। जिससे यह घटना घटित हुई।मृतक बिहार के गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के पचरुखिया गाव निवासी शिवप्रसाद का पुत्र चंदन कुमार (40) तथा घायल शभू प्रसाद भी इसी गाव का रहने वाला है। स्थानीय लोगों के द्वारा एंबुलेंस बुलाकर  घायल व्यक्ति को स्थानीय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। वहीं मृतक का शव  पुलिस ने कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है। घटना की जानकारी मृतक एवं घायल व्यक्ति के परिजनों को दे दी गई है।

कुआं से युवक का शव बरामद

चतरा:-लावालौंग थाना क्षेत्र के आतमपुर गांव में एक 21 वर्षीय युवक की कुआं में गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान शिवराजपुर गांव के रामदेव भुइयां के रूप में हुई। मृतक की पत्नी बबीता देवी ने बताया कि रामदेव मंगलवार को बगरा साप्ताहिक बाजार से
सब्जी लेने गया था। लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटा। जिसके बाद परिजनों ने बुधवार को उसकी खोजबीन शुरू किया। बुधवार को भी उसकी कोई जानकारी नहीं मिली। तीसरे दिन गुरुवार को जब रामदेव को खोजते हुए उसके परिजन आतमपुर पहुंचे तो उन्हें स्थानीय ग्रामीण रामकेवल प्रसाद की कुआं में एक शव के होने की जानकारी मिली। शव को देखने के बाद परिजनों ने उसकी पहचान रामदेव के रूप में की।

जेएमएम के बैठक में संगठन मजबूत करने पर हुई चर्चा

चतरा:-
प्रतापपुर प्रखंड के परहियाडीह गांव में गुरुवार को जेएमएम   प्रखंड अध्यक्ष जवाहर यादव के अध्यक्षता में किया गया।वही बैठक का संचालन असलम अंसारी ने किया। बैठक में संगठन की मजबूती एवं सशक्त बनाने तथा पार्टी में अधिक से अधिक नये सदस्यों को सदस्य बनाने पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। मौके पर जिला युवाध्यक्ष प्रेम कुमार, किसान मोर्चा के अध्यक्ष संजय राम, शंभु यादव, राघो यादव, विलास, बिरजु, कारु, मिथलेश, केदार यादव, ब्रजेश यादव, सरताज आलम, शमीम अंसारी, नगिया देवी, मुनिया देवी सहित अन्य मौजूद थे।

‌दो नाबालिग बच्चे हुए गुम,मामलाहुआ दर्ज

‌चतरा :-हंटरगंज प्रखंड के वशिष्ठ नगर थाना में दो नाबालिग बच्चों का लापतहोने का मामला दर्ज किया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार इस थाना  क्षेत्र के दंतार गांव निवासी रवींद्र माथुरी का पुत्र पीयूष कुमार उर्फ अंकित एवं अनवर अंसारी के पुत्र बारह वर्षीय इकबाल अंसारी दो दिनों से लापता हैं।परिजनों के अनुसार दोनों बच्चे अपने-अपने घरों से खेलने की बात कह कर निकले थे। लेकिन वापस नहीं लौटे। परिजनों ने बताया कि मंगलवार की शाम तक जब वे नहीं आए, तो उनकी खोजबीन शुरू की गई। सगे संबंधियों से जानकारी ली गई। लेकिन उनका अता पता नहीं चला। ऐसे में गुरुवार को उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट वशिष्ठ नगर थाने में दर्ज कराई गई है।

सड़क दुर्घटना में शिक्षक घायल



चतरा:-सड़क दुर्घटना में शिक्षक घायल हो गए है।प्राप्त जानकारी के अनुसार हंटरगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर-हंटरगंज सड़क पर स्थित हिरींग मोड़ के पास औरु गेरुआ मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक किशोर कुमार मोटरसाइकिल से आ रहे थे। मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और वह जख्मी हो गए। उनका प्राथमिक इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। शिक्षक  का दाहिना हाथ टूट गया है। जबकि शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट होने के वजह से मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

बीपीओ ने किया मनरेगा योजना का समीक्षा बैठक

चतरा:-कान्हाचट्टी प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में बीपीओ प्रबल प्रताप नरायण के अध्यक्षता में किया गया।बैठक में मनरेगा अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा की गई,समीक्षा के क्रम में मौके पर उपस्थित लोगो को कई अन्य जानकारी दिये। साथ ही साथ उपस्थित रोजगार सेवकों को मनरेगा योजनाओं में तेजी लाने साथ-साथ नए कार्यों को प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा मजदूरों की बकाया राशि को एक सप्ताह के अंदर भुगतान करने का निर्देश दिया। इस दौरान प्रखंड में चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों में तेजी लाने के साथ-साथ रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन में फंसे मजदूरी का भुगतान करने का निर्देश दिया गया। बैठक में कनीय अभियंता परमेंद्र कुमार, रोजगार सेवक सतेंद्र कुमार दांगी, विजय चौबे, गोदावरी कुमारी, विकास कुमार, धनंजय कुमार आदि उपस्थित थे।

बढ़ते दुष्कर्म और हत्या की घटना पर सभी समाज को सोचने की जरूरत :- सत्यानन्द भोगता

बढ़ते दुष्कर्म और हत्या की घटना पर सभी समाज को सोचने की जरूरत :- सत्यानन्द भोगता
बढ़ते दुष्कर्म और हत्या की घटना पर सभी समाज को सोचने की जरूरत :- सत्यानन्द भोगता
पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता

चतरा :- देश में बढ़ते दुष्कर्म व हत्या जैसे जघन्य अपराध को लेकर रविवार को पूर्व कृषि मंत्री सत्यानन्द भोक्ता ने कहा की समाज के लिए ठीक नहीं है। ऐसे घृणित अपराध के कारणों पर विचार करने की जरूरत है। यदि समय रहते हम सब मिलकर इन कारणों और उनके समाधान पर विचार करते हैं तो निश्चित ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगेगा। श्री भोक्ता ने कहा की आए दिन इस तरह की घटना सुन कर मन विचलित हो जाता है। कहीं छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म तो कहीं गैंगरेप जैसी दिल दहला देने वाली घटनाएं हो रही है।आखिर कब तक चलता रहेगा इस तरह की घटनाएं।श्री भोक्ता ने कहा की ऐसी घटनाएं रोकने के लिए जहां एक और कठोर कानूनी प्रावधान की जरूरत है वहीं दूसरी और बच्चों को अच्छे परवरिश और संस्कार देने की भी जरूरत है।अमूमन देखा जाता है कि इस तरह की जघन्य अपराध करने वाले या तो अनपढ़ होते हैं या कम पढ़े लिखे होते हैं, क्योंकि उन्हें ना तो कानून का डर होता है और ना ही वह बढ़िया से कानूनी बातें समझते हैं।इसके लिए जरूरी है कि बच्चों को शिक्षा दी जाए बच्चों की परवरिश अच्छी तरह से हो घर में उन्हें संस्कार इस तरह का दिया जाए ताकि अच्छा बुरा के बारे में भली-भांति समझ सके।कॉलेज में इस समय समय पर चरित्र निर्माण से संबंधित कार्यशाला का आयोजन हो जहां बच्चों को अच्छी शिक्षा बताया जा सके।श्री भोक्ता ने कहा की अभिभावकों को हमेशा अपने बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान देनी चाहिए सामाजिक तौर पर भी इस तरह के अपराध के लिए आवाज बुलंद करने की जरूरत है।

मौसम का मिजाज बदलने से बढ़ी किसानों की चिंता

   मौसम का मिजाज बदलने से बढ़ी किसानों की चिंता

 चतरा:-जिले में पिछले दो दिनों से बदले मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। शनिवार से हो रही बूंदाबांदी से किसान परेशान नजर आए। किसानों ने बताया कि खेतों में इन दिनों धान, मूंगफली की फसल खलिहान में है।वहीं झराई व चुगाई का कार्य भी चल रहा है। बारिश होने से फसल को नुकसान होगा।किसान फसल निकालने में जुटे किसान बरसात की आशंका जता रहे है। किसानों ने बताया कि बरसात आ गई तो सब कुछ खराब हो जाएगा।

           मूंगफली व धान के ढेर भीगे, किसान चिंतित
                             

क्षेत्र में शनिवार सुबह सात बजे से बारिश शुरू हुई और 10-15 मिनट तक झमाझम हुई। इसके बाद रुक-रुककर बूंदाबांदी का दौर चल रहा। इन दिनों खेतों में मूंगफली व धान की फसल की कटाई के बाद खेत खलिहान में रखी है लेकिन बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। बेमौसम बारिश से खेतों में कटी फसल के ढेर भीग गए।

         बारिश से इट भट्ठा को हुआ भारी नुकसान

 क्षेत्र में बेमौसम बारिश के कारण किसानों के साथ इट भट्ठा मालिको को भी  परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में करीब 10 से 15 अंगुल बारिश हुई है।

मुस्लिम समुदाय पेश किया मिशाल।मंदिर के लिए दान किया जमीन

मुस्लिम समुदाय पेश किया मिशाल ,
मंदिर के लिए दान किया जमीन

प्रतापपुर चतरा:-प्रखंड के रामपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मजहबी प्रवीन के पति स्व० शाह बहादुर उर्फ बबन बाबू ने अपने मृत्यु से दो माह पूर्व रामपुर देवी मंडप के लिए लगभग तीन डीसमिल जमीन दान कर दिया था।जमीन के हस्तांतरीत करने के लिए शुक्रवार को मजहबी प्रवीन के आवास पर दोनो समुदाय के साथ एक बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपप्रमुख पति श्री सन्मुख यादव ने किया। बैठक मे जमीन हस्तांतरीत करने के लिए सर्वसम्मति से एक कमिटी का गठन किया गया।कमिटी मे देवनंन्दन साहु को अध्यक्ष,रूपेश कुमार चौरसिया को उपाध्यक्ष,केदार ठाकुर को सचिव,   इन्द्रजीत कुमार को सह सचिव, दामोदर चन्द्रवंशी को कोषाध्यक्ष, पुर्व विधायक जनार्दन पासवान को मुख्य संरक्षक व रामजी पासवान,अजित कुमार सिन्हा,मन्ना सिन्हा,कपिल पासवान,जितेन्द्र यादव,इस्लाम अंसारी,राघो यादव को संरक्षक  बनाकर बबन बाबु के पुत्र  काशिफ रजा ने उक्त जमीन को दान कर दिया।मौके पर श्री रजा ने बताया की मेरे पिता स्व०शाह बहादुर उर्फ बबन बाबु ने अपने मृत्यु से पहले देवी मंडप बनाने के लिए जमीन दिया था।इस मौके पर दोनो समुदाय से सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।

सिमरिया विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी ने क्षेत्र के जनता के प्रति आभार प्रकट किये

पत्थलगडा: सिमरिया विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी किशुन कुमार दास ने शनिवार को पत्थलगड़ा प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ने
लेंबोईया पहाड़ी में मां दक्षिणेश्वरी देवी चामुंडा मंदिर में पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना की। उन्होंने मां भगवती से जीत की कामना करते हुए क्षेत्र की शांति व खुशहाली के लिए प्रार्थना की। वे प्रखंड मुख्यालय में आम लोगों से मिलकर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सिमरिया में बेरोजगारों को रोजगार देना और क्षेत्र का विकास सहित भयमुक्त वातावरण देना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्हें हर प्रखंड में अपार समर्थन मिला है। वे जीत के प्रति आश्वस्त हैं।

संध्यात्मक स्थिति में महिला की मौत

      संध्यात्मक स्थिति में महिला की मौत

चतरा : जिले के गिधौर थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय के समीप रहने वाले भुवनेश्वर दांगी की पत्नी की मौत संध्यात्मक स्थिति में हुआ है।इस घटना में जितने मुँह उतनी बात हो रही है।

 अपने भाई पर किया हत्या का प्राथमिक दर्ज

भुनेश्वर दांगी ने अपनी पत्नी झोला देवी की हत्या का मामला दर्ज कराया है। जिसमें अपने भाई रामजतन दांगी व उसकी पत्नी अनीता देवी को अभियुक्त बनाया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि शुक्रवार को बलरी स्थित अपने खेत पर काम कर रहा था। उसकी पत्नी घर से खाना लेकर खेत पर आई हुई थी। खाना खिलाकर वो अपने घर जाने की बात कहकर वहां से चली गई जब शाम को वह घर पहुंचा, तो उसकी पत्नी गायब थी। घर में ताला लटका हुआ था।

                    महुआ पेड़ के समीप बेहोशी में मिली पत्नी
 भुनेश्वर दांगी के द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद थाना क्षेत्र के बलरी स्थित अपने खेत के समीप एक महुआ के पेड़ के समीप बेहोशी हालत में पड़ी हुई थी। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए गिद्धौर के एक चिकित्सक के पास ले गए। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 दो दिन पूर्व भाई व उसकी पत्नी के साथ घरेलू बात को लेकर हुआ था विवाद

भुवनेश्वर दांगी ने बताया कि दो दिन पूर्व भाई व उसकी पत्नी के साथ घरेलू बात को लेकर विवाद हुआ था। दोनों ने हत्या करने की धमकी भी दी थी। इधर पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत परीक्षण के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया है। थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है।खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।

रिश्वत लेते सरकारी मुलाजिम गिरफ्तार

रिश्वत लेते सरकारी मुलाजिम गिरफ्तार

रांची। पलामू जिला मुख्यालय स्थित बंदोबस्त कार्यालय के पेशकार त्रिपुरारी प्रसाद को एसीबी की टीम ने 2500 रुपये रिश्वत लेते धर दबोचा।इस घटना के बाद से सरकारी कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

जमीन के एक मामले में माँगा था रिश्वत


घटना के संबंध टीम ने बताया कि जमीन से जुड़े एक मामले में पेशकार ने घूस की मांग की थी। प्रभावित व्यक्ति ने इसकी शिकायत एसीबी मुख्यालय में की, जिसके बाद पूरी योजना के साथ शुक्रवार को रंगे हाथ रिश्वत लेते पेशकार त्रिपुरारी प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया। पेशकार को एसीबी की टीम आगे की पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है।

मुखिया पति के मोटरसाइकिल हुई चोरी

 कान्हाचट्टी
: जिले के अति उग्रवाद प्रभावित प्रखंड कान्हाचट्टी क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार जारी है ,बीते रात को प्रखण्ड के सीमराडीह निवासी मुखिया प्रतिनिधि जयप्रकाश सिंह का लाल रंग का ग्लैमर मोटरसाइकिल को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ले गया l इस मामले मे प्रकाश सिंह ने बताया कि हम अपने मोटरसाइकिल को लेकर के पेलतौल के झुमरी टांड मे हो रही भक्ति जागरण को देखने गए थे l इसी बीच झुमरी टांड  में गाड़ी को खड़ा किया था। जब हमने कुछ देर बाद देखा तो मेरा मोटरसाइकिल  वहा नहीं था। हमारा मोटरसाइकिल कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। इस संबंधी हम राजपुर थाना मे अज्ञात चोरो के खिलाफ आवेदन दे दिए है l इस मामले मे राजपुर थाना प्रभारी शशि भूषण कुमार ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

पिस्टल और कारतूस के साथ दो खूंखार अपराधी गिरफ्तार

पिस्टल और कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, जेल

सिमरिया :स्थानीय थाना क्षेत्र के हुरणाली मोड़ से पिस्टल और कारतूस के साथ दो खूंखार अपराधी को सिमरिया पुलिस और शिला पिकेट ने संयुक्त रूप से छापामारी करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ सौरभ कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ आपराधिक  प्रवृति के लोग हजारीबाग मुख्य सड़क हुरणाली मोड़ के पास खड़े
हैं।त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित किया गया जिसमें थाना प्रभारी लव कुमार सिंह,शिला ओपी थाना प्रभारी रंजीत मंडल,सअनी दुर्गा चरण बिरुवा,आ.932 सुमित कुमार,आ.935 मोहम्मद जावेद,चा.आ.998 रंजीत कुमार को शामिल किया गया। गठित टीमों ने उक्त स्थल से  मोटरसाइकिल ग्लेम्बर नंबरJH13C-4828 के साथ दोनों युवक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधीयों में टंडवा थाना क्षेत्र के बरवाटोली गांव निवासी अजय पासवान, पिता विशेश्वर पासवान और हेसातु टोला सिदपा गांव निवासी प्रकाश कुमार साव, पिता महाबीर साव  का नाम शामिल है।
दोनों की तलासी के दौरान एक देशी पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस और तीन अलग अलग कंपनी के मोबाईल बरामद की गई। पूछ ताछ के दौरान दोनों ने स्वीकार किया कि सड़क लूट के लिए हम दोनों हुरणाली मोड़ के पास आये थे। आगे सौरभ कुमार ने बताया कि उक्त दोनों युवक पूर्व में भी लूट कांड में जेल जा चुके हैं।मौके पर इंस्पेक्टर शिव कुमार प्रकाश महतो, थाना प्रभारी लव कुमार सिंह,शिला ओपी प्रभारी रंजीत मंडल मौजूद थे ।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...