डीआईजी पंकज कंपोज ने किया राजपुर थाना का औचक निरीक्षण





कान्हाचट्टी (अभिषेक सिंह ) :- डीआईजी पंकज कंपोज ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के राजपुर थाना का औचक निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान थानेदार को नक्सलियों व अपराधियों से सामना करने के कई गुर भी सिखाये और साथ ही अपराध के खात्मा को लेकर कई दिशा व निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने कहा कि थाना में लंबित मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन करें और थाने  में आये शिकायत का तुरंत निष्पादन करें। और साथ ही उन्होंने थाने में रखा डायरी, रजिस्टर, और कुछ महत्वपूर्ण कागजातों की भी जाँच की। जांच के उपरांत उन्होंने किसी भी मामले में थोड़ी सी भी त्रुटि नहीं होने की थानेदार को सलाह दी।




आगे उन्होंने राजपुर थाना क्षेत्र में गेल इंडिया द्वारा गैस पाइपलाइन का हो रही  कार्यों का भौगोलिक निरीक्षण किया और जोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जोल्डिहा गांव में निर्माणधीन पुलिस पिकेट का निरीक्षण किया  डीआईजी द्वारा मुख्य तौर पर नक्सलियों को मुख्य धारा से जोड़ने की बात थानेदार को कही। अगर जो भी नक्सली और अपराधी मुख्य धारा से नहीं जुड़ते हैं, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त करवाई करें। और अपराध शब्द को ही अपने थाना क्षेत्र से दूर करें। और आगे डीआईजी पंकज कंपोज ने नक्सलियों को भी सलाह देते हुए कहा कि मुख्य धारा से जुड़कर वे भी अपने परिवार के साथ चैन-अमन की जिंदगी व्यतीत करें। साथ ही श्री डीआईजी ने कहा कि थाना क्षेत्र में अफीम की खेती पर पूरी तरह से नकेल की बात कही उन्होंने आगे कहा कि अफीम की खेती करने व कराने वालों के खिलाफ  सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिए l



पत्रकारों से रूबरू होते हुवे डीआईजी श्री कंपोज ने बताया कि अफीम की खेती करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी हलकी श्री कंपोज ने कहा कि पोसते की खेती अधिकतर वान भूमि पर लगाई जाती है,इसे लेकर उतरी छोटनगपुर वान प्रमंडल अधिकारी से बात कर जोवाइंट अभियान चलाया जाएगा, एन डी पी एस के तहत प्राथमिकी अभिउक्तो पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी,हलकी उन्होंने कहा कि पोसते की खेती से होने वाला दुष्प्रभाव की लोगो के बीच जागरूकता चलाकर जानकारी दी जाएगी,आगे उन्होंने जसपुर में बनने वाले पुलिस पिकेट सवाल पर कहा कि इसकी भी कागजी प्रक्रिया अंतिम रूप में है,पूरी होते ही निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी, मौके पर डीआईजी पंकज कंपोज, एसपी अखिलेश वी वारियार, डीएसपी वरुण देवगन,अभियान एएसपी निगम प्रसाद, चतरा एसडीपीओ वरुण रजक, सिमरिया एसडीपीओ आशुतोष सत्यम,इंस्पेक्टर लव कुमार , राजपुर थाना प्रभारी शशिभूषण कुमार के  आदि  जिला के कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

उग्रवादियों ने ट्रेक्टर को फूंका व हवाई फायरिंग किया, क्षेत्र में दहशत

रांची:-झारखंड के सबसे अधिक उग्रवाद प्रभावित जिलों में सुमार
पलामू जिला अंतर्गत पिपरा प्रखंड में गुरुवार की रात प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी ने एक ट्रैक्टर को जला दिया। उग्रवादियों का एक जत्था गुरुवार की रात पिपरा थाना क्षेत्र के होलेया गांव पहुंचा। गांव के समीप मनोज सिंह के ईंट भट्ठे के पास ट्रैक्टर में आग लगा दी। इससे ट्रैक्टर पूरी तरह से जल गया।

उग्रवादियों ने किया हवाई फाइरिंग

घटना के बाद उग्रवादियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की। साथ ही पर्चा छोड़कर अन्य कई लोगों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। इससे इलाके में दहशत व्याप्त है। घटना की सूचना पिपरा थाना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

2बजे चतरा पहुँचेंगे बीड़ी राम


चतरा:-पलामू सांसद बी डी राम 3 जनवरी को 2 बजे अपराह्न में चतरा परिसदन मे आगमन होगा।उक्त आशय की जानकारी  भाजपा जिला मीडिया प्रभारी परशुराम शर्मा ने दिये।उन्होंने ने आगे बताया कि सांसद भाजपा कार्यकर्ता से मिलने के बाद  प्रेस को सम्बोधित करेंगे।उन्होंने ने  चतरा के सभी समाचार पत्र एवं न्यूज चैनल के प्रतिनिधि मित्रों से अपील किये है कि अपराह्न 3 बजे परिसदन चतरा मे माननीय सांसद  बी डी राम के प्रेस वार्ता में उपस्थित होने की आग्रह किया है।

भोजपुरी गायक विवेक तिवारी को हुआ पितामह (दादा) शोक


चतरा:- हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत पांडेयपूरा गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक 85 वर्षीय दिनेश्वर तिवारी का निधन शुक्रवार की सुबह हो गई। उनके पौत्र विवेक तिवारी ने बताया कि वे प्रतापपुर एवं हंटरगंज प्रखंड के कई स्कूलों में  अपनी सेवा दी थी।
इनके पढाये
वे अपने पीछे बेटे बेटियां नाती पोता बहू सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
उनके निधन की खबर सुनकर पूरे गांव तथा उनके जानने वाले लोगों में शोक की लहर है।
हुए कई शिष्य आज कर्मचारी पदाधिकारी समाजसेवी के रूप में अपना योगदान दे रहे हैं।

सरकार’ कहां हैं आप, सुंदरता दिखाने के लिए हरियोंखार जलप्रपात का संघर्ष,जलप्रपात भी शासन-प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और आमलोगों को अपनी सुंदरता दिखाने के लिए कर रही हैं संघर्ष,एक ही प्रखण्ड में है दो जलप्रपात सरकार व स्थानीय जनप्रतिनिधि एक के आंख में लगा रही है सूरमा तो एक के आंख में डाल रही है किल

अभिषेक सिंह कान्हाचट्टी


 कान्हाचट्टी :- झारखंड के साथ पर्यटन के मामले में यह दुर्भाग्य जुड़ा रहा है कि यहां कई ऐसे स्थान हैं, जिसे पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया जा सकता था। लेकिन इस कड़ी में काम काफी कम हुए, नहीं हुए या फिर उस ओर ध्यान ही नहीं दिया गया। 19 वर्ष के झारखंड में कई सरकारें आयीं-गयीं। लेकिन पर्यटन स्थलों को विकसित करने की दिशा में ना सरकार और न ही उस इलाके के जनप्रतिनिधियों की मुकम्मल निगाहें गयीं। उन जगहों पर पर्यटक भी नहीं पहुंच सके और पर्यटन स्थल तक ले जाने के लिए सड़क सही नहीं रहने के कारण परिवहन की भी व्यवस्था नहीं हो सकी। इस वजह से प्राकृतिक सुंदरता के चेहरे को देखने से भी लोग वंचित रह गये। झारखंड और चतरा जिले में कई जलप्रपात हैं। चतरा जिले में तमासिन, हुंडरू, गोवा जैसे जलप्रपात तो नामचीन हैं, लेकिन कई जलप्रपात अभी भी प्रशासनिक एवं जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण लोगों की नजरों से दूर हैं। ऐसा ही एक खूबसूरत जलप्रपात कान्हाचट्टी प्रखंड के तुलबुल पंचायत में हरियोंखार जलप्रपात हैं।

 चारों ओर जंगल और पहाड़ से घिरा है यह जलप्रपात


 चारों ओर पहाड़ व जंगलों से घिरे होने के कारण हरियोंखार जलप्रपात की प्राकृतिक सुदंरता काफी मनोरम हैं। यहां करीब 200 सौ फीट की उंचाई से सपाट पानी गिरता हैं। यह जलप्रपात कान्हाचट्टी प्रखंड के तुलबुल पंचायत के सहोर गांव में स्थित हैं। _*ग्रामीण बताते हैं,सालोंभर गिरते रहता है पानी*_ यहां के ग्रामीण और हरियोंखार विकाश समिति के अध्यक्ष नरेश सिंह खेरवार एवं सिकेंदर खेरवार ने बताया कि यहां सालोंभर पानी गिरता रहता हैं। बारिश के दिनों में फॉल की खूबसूरती और बढ़ जाती हैं। लेकिन गर्मी के मौसम में मई व जून माह में पानी का प्रेशर कम हो जाता हैं। लेकिन इसके विकसित करने की आज तक कोई कवायद नही की गयी। आज तक इस फॉल तक पहुंचने के लिए कोई पहुंच पथ का निर्माण नही हो सका हैं। पैदल ही एकमात्र रास्ता हैं। वह भी काफी दुर्गम हैं। _*जलप्रपात तक पहुंचने के हैं दो रास्ते*_ हरीयोखार फॉल पहुंचने के दो प्रमुख रास्ते हैं। पहला पथ जैसपुर गांव होते हुए 2 किमी जंगल के ऊपर जाना होगा। दूसरा पहुंच पथ सहोर गांव से होते हुए 3 किमी की दूरी तय कर इस फॉल तक पहुंचा जा सकता है।





कान्हाचट्टी प्रखंड मुख्यालय से 15 किमी की दूरी तय करने पर हरियोंखार के पास रास्ते में दोनों ओर जंगल की खूबसूरती खास ही रंग दिखाती है। _*प्रखण्ड में है दो जलप्रपात सरकार दोनों में कर रही है दो भाव, एक का बहुत तेजी से हो रहा है विकाश तो एक ओर किन्हीं का नहीं है नजर*_ कान्हाचट्टी प्रखण्ड अन्तर्गत एक ही पंचायत में प्राकृतिक की गोद से दो जलप्रपात उत्पन्न हुवे है एक है तमासि न और दूसरा है हरियों खार लेकिन सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधि का नजर सिर्फ तमासिन पर है हरियोखर की ओर आज तक कोई जनप्रतिनिधि ना ही नजर उठाकर देखे और ना ही चर्चा किए जिससे लोगो में नाराजगी देखी जा रही है l

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिसद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विभावि_कुलपति और भद्रकाली महाविद्यालय के प्राचार्य दुलार हजाम के खिलाफ़ खोला मोर्चा। कहा गबन के आरोपी को पुन: प्राचार्य सोच से परे है

चतरा:- 2 जनवरी 2020 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चतरा जिला इकाई द्वारा गौरक्षणी स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता का  आयोजन कर  विनोवा भावे विश्वविद्यालय हज़ारीबाग़ के कुलपति डॉ रमेश शरण पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विभावि कुलपति के पदस्थापन समय से अभी तक के कार्यकाल में इनकी कार्यशैली भ्रष्टाचार में लिप्त रही है, इनके कार्यकाल में विश्वविद्यालय में सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला है। वहीँ भद्रकाली महाविद्यालय इटखोरी,चतरा के प्राचार्य दुलार हजाम को पूर्व में दोषी साबित होने के बाद पुनः विभावि प्रशासन द्वारा भ्रष्ट प्राचार्य को बिना किसी दोषमुक्त के पुनः प्राचार्य बनाया जाना भ्रष्टाचार को प्रदर्शित करता है। विभावि कुलपति के द्वारा इस प्रकार का गोरखधंधा चलाया जा रहा है
और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

 अभाविप के विभावि विश्वविद्यालय संयोजक श्री प्रवीण कुमार सिंह ने अवैध व फर्जी तरीके से बनाये गये प्रचार्य को हटाने की मांग किये हैं।

सरस्वती पूजा समिति की बैठक

कान्हाचट्टी : टाइगर किंग क्लब कैंडिनगर  की ओर से गुरुवार को कैंडिनगर में सरस्वती पूजा समिति को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 29 जनवरी को होने वाले सरस्वती पूजा को लेकर विचार किया गया। साथ ही सरस्वती पूजा को कैसे सफल बनाया जाए। इस पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वप्रथम पूजा के सफल संचालन को लेकर कमेटी का गठन किया गया। इसमें अध्यख  रोहित वर्मा व सचिव गुलशन कुमार ,अभिषेक कुमार कोसाध्यक्ष सचिन कुमार एवम पूजा संरक्षक में  कुंदन कुमार सिंह  का चयन किया गया। मौके पर निकेश पांडेय,उदय चंद्रवंशी,सोनू कुमार,सचिन कुमार,कुंदन सिंह के साथ दर्जनों लोग शामिल थे l

छात्र संघ की चुनाव को लेकर बैठक 5 को

चतरा:-आगामी छात्र संघ चुनाव की तैयारी को लेकर छात्र राजद जिला अध्यक्ष चंदन राज यादव ने 5 जनवरी 2020 को एक बैठक रखे हुए हैं।इसकी जानकारी देते हुए चंदन राज यादव ने बताया कि बैठक BSNL टॉवर के नजदीक राजद के  वरिष्ठ नेता व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के आवास पर रखी गई है।जिसमे छात्र राजद के कमिटी विस्तार व आगामी छात्र संघ चुनाव को लेकर विशेष चर्चा की जायेगी।जिसमे सभी छात्र राजद के कार्यकर्ताओं से बैठक में  पहुँच कर अपना मंतव्य देने की अपील किया गया है।

अनियंत्रित बोलेरो ट्रेंच में गिरा, कोई हताहत नहीं

चतरा:-सदर थाना क्षेत्र के तापेज स्थित कुल्लू मोड़ के समीप अनियंत्रित jh13E  1029 नम्बर की बोलेरो वाहन ट्रेंच में गिर गया।घटना 1 जनवरी की रात का बताया जा रहा है।घटना में किसी तरह की हताहत नहीं होने की खबर है।खबर लिखे जाने तक बोलेरो घटना स्थल पर ही था।

एसडीपीओ ने दिव्यांग स्कूल के बच्चो के साथ मनाया नववर्ष का पहला दिन

पलामू- SDPO मेदिनीनगर संदीप गुप्ता ने अपनी धर्मपत्नी के साथ दिव्यांग स्कूल के बच्चो के साथ मनाया नववर्ष का पहला दिन।उन्होंने कहा कि समाज के हर तबके लोग के साथ रहना चाहिए और असहाय लोगों के साथ वर्ष का पहला दिन मनाने में काफी आनंद आता है।

नए साल का आगाज: पर्यटन स्थलों में उमड़ी पर्यटकों की भीड़


कान्हाचट्टी ( अभिषेक सिंह): -कान्हाचट्टी में नववर्ष का जोरदार स्वागत हुआ। वाटर फॉल, तमासिन व हारियोंखार में पिकनिक स्पॉट पर दोस्तों और परिवार के साथ पहुंचकर जमकर मौज मस्ती करते दिखे और कई प्रकार के व्यंजनों का लुत्फ उठाया। पिकनिक स्पॉट दिनभर लोगों से गुलजार रहा। डीजे साउंड से पूरा इलाका गूंजता रहा। जिसपर क्या युवा, बच्चे, बुजुर्ग सभी थिरकते दिखे। नव वर्ष को लेकर बच्चे एवं युवाओं में काफी उत्साह देखा गया। शराब और मांस दुकान में लोगों की भीड़ दिनभर लगी रही। पुराने साल को अलविदा कर नए साल 2020 का स्वागत लोगों ने खुले दिल के साथ किया। साल के पहले दिन की खुशी में जहां लोगों की भीड़ कान्हाचट्टी  के पर्यटन स्थलों में उमड़ी। वहीं प्रखण्ड के मंदिरों व मस्जिदों में लोगों की भीड़ पूजा व इबादत के लिए उमड़ी थी। फल-फूल अर्पित कर निरोगी काया का आशिर्वाद लिया। पूजा-अर्चना का दौर मंदिर में दोपहर तक जारी रहा। इधर प्रखण्ड  मुख्यालय स्थित तमासिन पर्यटन स्थल में पिकनिक का मजा लेने के लिए हजारों की संख्या में सैलानियों की भीड़ उमड़ी थी। तमासिन के साथ साथ हारियोंखार जलप्रपात का मजा लेते सैलानियों की भीड़ नजर आई।  पुरा प्रयटक स्थल सैलानियों की भीड़ से भरा रहा। महिला-पुरुष व बच्चें पिकनिक का मजा लेते नजर आए। मौके पर तमासिन में मेला का भी आयोजन किया गया था जिसका उद्घाटन समाजसेवी अरुण सिंह ने विधिवद फीता काटकर किया और सैलानियों के लिए निशुल्क चाय और पानी की व्यवस्था भी  किए ।
तमासिन जलप्रपात का उद्घाटन करते जीप सदस्य व अन्य






सुरक्षा व्यवस्था का रहा पुख्ता इंतजाम

तमासिन जलप्रपात एवम हरियोंखार जलप्रपात में राजपुर थाना के एस आई विकाश पासवान के निगहवानी और विकाश समितियों के सहयोग के आने वाले पर्यटकों के लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था l मौके पर रामेश्वर यादव , महरु पासवान, बासुदेव यादव, छोटु सिंह ,राकेश सिंह,शेरशाह,मिथलेश सिंह, राजेश,मनीष के साथ साथ हजारों की संख्या में लोग शामिल थे ।

जिला बल के जवान नवीन सिंह ने भी बच्चों के साथ वर्ष 2020 की 1 तारीख की शुरुआत खुशी और आनंद पूर्वक मनाई*



प्रतापपुर( चतरा) वर्ष 2020 कि शुरुआत तिथि 1 जनवरी का आनंद नवीन सिंह जो जिला बल में पदस्थापित हैं, उन्होंने कुंडा थाना क्षेत्र के मांझी पारा गांव के बच्चों के साथ 1 जनवरी मनाया इस मौके पर उन्होंने बच्चों के बीच मिठाई का भी वितरण किया। उन्होंने बताया कि बच्चों के साथ नया साल की शुरुआत कर मुझे बहुत आनंद लगा और माना कि मैं अपने बच्चों के साथ नहीं हूं लेकिन इन बच्चों के साथ भी खुशी हमें उतने ही मिली जितने अपने बच्चों के साथ में त्यौहार मनाते 1 जनवरी का आनंद लेता।
उन्होंने यह भी कहा कि बच्चे तो बच्चे होते हैं और यह भगवान का रुप होते हैं। आज 1 तारीख से 2020 की की की शुरुआत मैंने इन भगवान स्वरूप बच्चों के साथ किया है। इस मौके पर उन्होंने बच्चों के बीच बालूशाही मिठाई का भी वितरण किया ।


बताते चलें कि वर्तमान समय में नवीन सिंह कुंडा थाना के मांझी पारा पुलिस पिकेट में पद स्थापित हैं।

नववर्ष का जश्न मातम में बदल गया।


चतरा:-गिद्धौर थाना क्षेत्र के गिधौर स्थित रामसागर आहार के आगे मोटर साइकिल दुर्घटना में गिद्धौर के जयराम दांगी के पुत्र रविकांत कुमार की मौत हो गयी। रविकांत के मौत के बाद गिद्धौर में मातम छा गया। जयराम के घर में नववर्ष का जश्न मातम में बदल गया।

गरीब बच्चो के साथ त्योहार मनाने में बड़ी सुखद अनुभूति महसूस करता हूं:- मधुसूदन मोदक

*जगन्नाथपुर थाना प्रभारी ने गरीब बच्चो बच्चियों के बीच मिठाई बाँटकर मनायी पहली जनवरी*

 *"गरीब बच्चो के साथ त्योहार मनाने  में बड़ी सुखद अनुभूति महसूस करता हूं" मधुसूदन मोदक, थाना-प्रभारी*



जगन्नाथपुर(चाईबासा): वर्ष 2019 के विदाई के बाद 2020 के एक जनवरी से नए साल की शुरुआत हुई इस मौके पर कई लोगों ने झरना पिकनिक स्पॉट नामचीन जगह पर अपने पूरे परिवार के साथ मित्रों के साथ फर्स्ट जनवरी का पिकनिक के रूप में आनंद बनाया l लेकिन इन सभी बातों से दूर हमेशा गरीबों के पक्ष में खड़े रहने वाले जगन्नाथपुर  थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने थानाक्षेत्र के मौलानगर में एस्पायर द्वारा संचालित बालिका आवासीय सेतू पाठ्यक्रम केंद्र का निरीक्षण किया गया। जिसमें यहां के विभिन्न कारणों से स्कूली शिक्षा के वंचित बच्चियों के साथ तथा शिव मंदिर चौक के गरीब बच्चों, बच्चियों एवं लोगो के साथ 1 जनवरी के 2020 वर्ष के आगमन का स्वागत किया तथा इस मौके पर उन्होंने गरीब परिवार के लोगो, बच्चों एवं बच्चियों के बीच मिठाइयां बांटी। इससे पहले उन्होंने आरबीसी के बारे में एस्पायर ब्लॉक कोडिनेटर एस रमेश तथा कलस्टर कोडिनेटर बिशाल गोप से जानकारी ली।







*क्या कहते हैं थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक*


थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने कहा कि यह गरीब बच्चे, बच्चियां व गरीब परिवार अपने समाज के लोग हैं बड़े लोगों के साथ तो हर कोई बैठकर पिकनिक मना लेता है साथ खाना खा लेता है लेकिन इनके बीच मिठाई बाँटने के बाद मुझे जो सुखद अनुभूति हुई है और होती है या मुझे किसी भी पिकनिक स्पॉट और विदेशों की यात्रा करने के बाद भी नहीं मिलेगी। ऐसा करके मुझे एक सुखद आनंद की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि होली दशहरा दीपावली हो या कोई भी पर त्यौहार में गरीब बस्ती के लोगों को बीच अपनी खुशियां बांटकर बड़ा सौभाग्यशाली और सुखद अनुभूति क महसूस करता हूं। उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैं एक इंसान हूं ।इसके बाद थाना प्रभारी। मैं शरीफ असहाय कमजोर और लाचार बेबस जरूरतमंद के लिए में मददगार, सहयोगी के रूप में खड़ा नजर आऊंगा वहीं गुंडे बदमाश क्रिमिनल के लिए मैं उनकी मुसीबत हूं। उन्होने कहा आरबीसी का उद्देश्य शिक्षा से छुटे बच्चों के लिए बेहतर प्लेटफर्म
है और ऐसी व्यवस्था स्थायी होना बहुत जरुरी है।







इस नववर्ष के मौके पर  थाना प्रभारी मोदक के आलावे  समाजसेवी प्रदीप गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य पवन सिंह, लंकेश्वर गागराई, एस्पायर ब्लॉक कोडिनेटर एस रमेश, एलईपी कॉडिनेटर सुरेश बाग एस्पायर कलस्टर कॉडिनेटर बिशाल गोप, बालिका आवासिय पाठ्यक्रम केंद्र जगन्नाथपुर वार्डेन यामुना लागुरी, शिक्षिका रानी जेराइ, ओनामी कुमारी, रैना कुमारी, गार्ड लालसिंह पुरती, समाज सेवी जितेंद्र गुप्ता, मंजीत कोड़ा, भूषण लागुरी, चंदन कुमार, सअनि उमेश प्रसाद, आदि गणमान्य व्यक्ति हुए थे।

बाराचट्टी विधायक पँहुची बरही विधायक के आवास

हजारीबाग:-बिहार राज्य के बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र की वर्तमान विधायक  समता देवी  बरही विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री उमाशंकर अकेला यादव  के आवास पर नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देने पहुंची।इस मौके पर राजनीति जीवन मे हो रही परिस्थितियों पर चर्चा हुआ।

अंतिम दिसंबर को मनाया गया परम् प्रमेमय श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का सत्संग कार्यक्रम


*प्रतापपुर/चतरा:-*  हर साल की भांति इस साल का अंतिम दिसंबर को लेकर प्रतापपुर स्थिति देवी मंडप में परम् प्रमेमय श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी की सत्संग कार्यक्रम किया गया इस सत्संग कार्यक्रम प्रतापपुर देवी सुरसंग समिति के सदस्यों ने किया देवी सुरसंग के सदस्यों ने बताया कि हमलोग हर साल की भांति इस साल भी दिसंबर को खत्म होने से पहले सत्संग करते हैं क्योंकि हमलोग साल की विदाई समारोह के रूप में हमलोग सत्संग करते हैं और हमलोग परम् प्रमेमय श्री श्री ठाकूर अनुकूल चंद्र जी से प्राथर्ना करते हैं कि इस साल की भांति हर साल हंशी खुशी बीत जाय इस सत्संग में लोग बहुत ही श्रद्धा भाव से तथा झूम गा कर किया गया तथा सत्संग समाप्त होने के बाद श्रध्वलुओ के बीच प्रसाद वितरण किया गया इस सत्संग में उपस्थित देवी सुरसंग की सदस्यों चन्दन भारती, प्रधुम्न कुमार, विकास कुमार, बजरंगी कुमार,रवि प्रजापति, अनुज कुमार,अजित कुमार, विशाल कुमार, आदि लोगों इस सत्संग में शामिल थे

*नया साल, नयी उम्मीदें, नए विचार और नयी शुरुवात* *भगवन करें आपकी हर मनोकामना हकीकत बन जाए* *नए साल की आपको और आपके पूरे परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएँ*



*नया साल, नयी उम्मीदें, नए विचार और नयी शुरुवात*
*भगवन करें आपकी हर मनोकामना हकीकत बन जाए*
*नए साल की आपको और आपके पूरे परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएँ*
            
                - सत्यानन्द भोगता
                     कैबिनेट मंत्री
                   झारखंड सरकार
💐💐💐💐💐
🙏🙏🙏🙏🙏


2019 के अंतिम दिन झामुमो ने निकाला विजय जुलूस

सिमरिया: महागठबंधन से हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री बनने पर सिमरिया में उत्साह का महौल है। वर्ष 2019के अंतिम दिन
जुलूस में झामुमो के कार्यकर्ता
झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को विजयी जुलूस निकालते हुए कार्यकर्ता जमकर आतीशबाजी की और पटाखे छोडे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मिठाईयां भी बांटी। कार्यकर्ता सुभाष चौक पर जमकर आतीशबाजी की खुशियां मनाई। लोग डीजे के धुन पर थिरकते रहे। जुलूस सिमरिया चौक के चारों सड़कों का भ्रमण किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने महागठबंधन के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और शिबू सोरेन जिदाबाद के नारे लगाए। जुलूस में रविद्र कुमार सिंह, इकरामुल हक, कैलाश सिंह, कृष्ण कुमार महतो, पूरन राम सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।

दिखने लगा है बाइक एंबुलेंस का लाभ लोगों को , बाइक एंबुलेंस को रखने की व्यवस्था यदि नहीं की गई तो यह भी जीर्ण शीर्ण होकर हो जाएगा बर्बाद

*सतीश पांडेय* प्रतापपुर (चतरा) प्रतापपुर स्वास्थ्य केंद्रों को मिले बाइक एंबुलेंस का लाभ आम लोगों को मिलने लगा है।
प्रखंड के सिद्ध की गांव निवासी सुनील बैगा पेड़ से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसकी सूचना सहिया के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर को दी गई। मिली सूचना के आधार पर बाइक *एंबुलेंस चालक धर्मेंद्र कुमार* ने उक्त स्थल पर जाकर सुनील बैगा को बाइक एंबुलेंस से प्रताप्पुर स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां उसका इलाज चल रहा है।

*यह बात और है कि यदि बाइक एंबुलेंस को सुचारु रुप से व्यवस्थित रूप से रखने की व्यवस्था नहीं की गई तो यह बाइक एंबुलेंस भी पूर्व की भांति मिले एंबुलेंस की तरह जर्जर अवस्था में हो जाएगी।*

*बताते चलें या बाइक एंबुलेंस किसी शेङ् में नहीं बल्कि खुले में रखा जाता है जहां बरसात का पानी और सूर्य की रोशनी दोनों पाकर धीरे-धीरे या अपने अस्तित्व को खोने के कगार पर है ।*

दहेज किसी भी समाज के लिए कोढ़ के समान है- पंकज मिश्रा

 चतरा:-हंटरगंज प्रखंड के  ब्रह्म स्थान डुमरी में मंगलवार को  ब्राह्मण समाज की बैठक
हुई|इस बैठक में अपने ब्राह्मण  समाज के लोगों के आपसी सहयोग उत्थान करने के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आपसी कलह ईष्या ध्वेश सब कुछ भुलाकर एक-दूसरे के उत्थान सहयोग के लिए समर्पण की भावना से लोग काम करें। समाज में व्याप्त दहेज प्रथा जैसी बुराइयों पर भी चर्चा की है *पंकज मिश्रा* ने बताया कि दहेज समाज के लिए एक कोर के समान है जिससे कि घृणा की जानी चाहिए और इस कोढ़ को ठीक करने के लिए लालच लोभ  त्याग करनी  होगी।
वहीं *सुमंत पाठक* ने कहा कि किसी भी समाज का व्यक्ति चाहे वह कितना भी बड़ा अमीर धनी क्यों नहीं हो लेकिन यदि वह दहेज की मांग करता है तो धन संग्रह जमा करने के प्रति मानसिक रूप से वह दरिद्र है, और ऐसे दहेज लोलुप लोगों का सामाजिक बहिष्कार करने की जरूरत है।
ब्राहमण समाज का अध्यक्ष *अरविंद पाठक* ने कहा कि प्रखंड स्तर के ब्राह्मणों को एकजुट करते हुए शीघ्र ही इस कमेटी का विस्तार  जिला के अन्य प्रखंड में किया जाएगा।
इन सबके अतिरिक्त समाज के अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा करते हुए कई आवश्यक प्रस्ताव पारित किए गए ।

चतरा विधान सभा से बने *विधायक सत्यानंद भोक्ता* के मंत्री बनने पर उन्हें शुभकामनाएं दी। लोगों ने  मंत्री बने सत्यानंद भोक्ता उम्मीद की है कि सभी वर्ग सभी समुदाय के लोगों को साथ लेकर चलेंगे और चतरा विधानसभा में विकास की एक नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

इस अवसर पर, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अरविंद कुमार पाठक,सुनील पाठक अवधेश पाठक, सुमंत कुमार पाठक, कमलेश कुमार पाठक,मनोज मिश्रा,पंकज मिश्र,निशिकांत,पीयूष,शत्रुघ्न मिश्रा आदि  कई लोग उपस्थित थे।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...