गरीब बच्चो के साथ त्योहार मनाने में बड़ी सुखद अनुभूति महसूस करता हूं:- मधुसूदन मोदक

*जगन्नाथपुर थाना प्रभारी ने गरीब बच्चो बच्चियों के बीच मिठाई बाँटकर मनायी पहली जनवरी*

 *"गरीब बच्चो के साथ त्योहार मनाने  में बड़ी सुखद अनुभूति महसूस करता हूं" मधुसूदन मोदक, थाना-प्रभारी*



जगन्नाथपुर(चाईबासा): वर्ष 2019 के विदाई के बाद 2020 के एक जनवरी से नए साल की शुरुआत हुई इस मौके पर कई लोगों ने झरना पिकनिक स्पॉट नामचीन जगह पर अपने पूरे परिवार के साथ मित्रों के साथ फर्स्ट जनवरी का पिकनिक के रूप में आनंद बनाया l लेकिन इन सभी बातों से दूर हमेशा गरीबों के पक्ष में खड़े रहने वाले जगन्नाथपुर  थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने थानाक्षेत्र के मौलानगर में एस्पायर द्वारा संचालित बालिका आवासीय सेतू पाठ्यक्रम केंद्र का निरीक्षण किया गया। जिसमें यहां के विभिन्न कारणों से स्कूली शिक्षा के वंचित बच्चियों के साथ तथा शिव मंदिर चौक के गरीब बच्चों, बच्चियों एवं लोगो के साथ 1 जनवरी के 2020 वर्ष के आगमन का स्वागत किया तथा इस मौके पर उन्होंने गरीब परिवार के लोगो, बच्चों एवं बच्चियों के बीच मिठाइयां बांटी। इससे पहले उन्होंने आरबीसी के बारे में एस्पायर ब्लॉक कोडिनेटर एस रमेश तथा कलस्टर कोडिनेटर बिशाल गोप से जानकारी ली।







*क्या कहते हैं थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक*


थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने कहा कि यह गरीब बच्चे, बच्चियां व गरीब परिवार अपने समाज के लोग हैं बड़े लोगों के साथ तो हर कोई बैठकर पिकनिक मना लेता है साथ खाना खा लेता है लेकिन इनके बीच मिठाई बाँटने के बाद मुझे जो सुखद अनुभूति हुई है और होती है या मुझे किसी भी पिकनिक स्पॉट और विदेशों की यात्रा करने के बाद भी नहीं मिलेगी। ऐसा करके मुझे एक सुखद आनंद की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि होली दशहरा दीपावली हो या कोई भी पर त्यौहार में गरीब बस्ती के लोगों को बीच अपनी खुशियां बांटकर बड़ा सौभाग्यशाली और सुखद अनुभूति क महसूस करता हूं। उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैं एक इंसान हूं ।इसके बाद थाना प्रभारी। मैं शरीफ असहाय कमजोर और लाचार बेबस जरूरतमंद के लिए में मददगार, सहयोगी के रूप में खड़ा नजर आऊंगा वहीं गुंडे बदमाश क्रिमिनल के लिए मैं उनकी मुसीबत हूं। उन्होने कहा आरबीसी का उद्देश्य शिक्षा से छुटे बच्चों के लिए बेहतर प्लेटफर्म
है और ऐसी व्यवस्था स्थायी होना बहुत जरुरी है।







इस नववर्ष के मौके पर  थाना प्रभारी मोदक के आलावे  समाजसेवी प्रदीप गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य पवन सिंह, लंकेश्वर गागराई, एस्पायर ब्लॉक कोडिनेटर एस रमेश, एलईपी कॉडिनेटर सुरेश बाग एस्पायर कलस्टर कॉडिनेटर बिशाल गोप, बालिका आवासिय पाठ्यक्रम केंद्र जगन्नाथपुर वार्डेन यामुना लागुरी, शिक्षिका रानी जेराइ, ओनामी कुमारी, रैना कुमारी, गार्ड लालसिंह पुरती, समाज सेवी जितेंद्र गुप्ता, मंजीत कोड़ा, भूषण लागुरी, चंदन कुमार, सअनि उमेश प्रसाद, आदि गणमान्य व्यक्ति हुए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...