एम न्यूज़ 13 का मकसद है कि चतरा जिला के अलावे अन्य महत्वपूर्ण खबर से अवगत कराना एंव स्वच्छ पत्रकारिता करना है।किसी भी तरह की खबर भेजने के लिये हमारे नम्बर 7992216120पर सम्पर्क कर खबर भेज सकते है।
सीआरपीएफ 190 वी बटालियन ने बच्चों को पिलाया पोलियो की खुराक
मुख्यमंत्री व मंत्री से कृषक मित्र प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात,सौपा मांग पत्र
तत्पश्चात कृषक मित्रों ने मोरहाबादी मैदान के नीलाम्बर पीताम्बर पार्क में बैठक किया बैठक की अध्यक्षता शशि भगत व संचालन सुभाष सिंह ने किया।बैठक में प्रदेश के सभी मंत्री को अपने अपने क्षेत्र में सम्मान समारोह आयोजित करने और सभी सत्ता पक्ष के विधायक को अपनी मांगों से अवगत कराने का निर्णय लिया गया। मुलाकात करने वालों प्रतिनिधिमंडल में अजय महता, दुखभंजन निराकार, सत्यानंद दुबे, रामस्वरूप यादव, सतीश दास, समेत कई अन्य लोग शामिल थे।
पुलिस की सक्रियता व सुझबुझ से चार दिन लापता चाचा - भतिजा पांचवां दिन देश शाम घर लौटे
चाईबासा: जगन्नाथपुर पुलिस की सक्रियता एवं तत्परता के साथ साथ थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक की सूझबूझ एवं संवेदनशीलता रंग लाई औऱ चार दिन से बाइक सहित लापता चाचा भतीजा पांचवें दिन शनिवार को सकुशल अपने घर तोडांगहातु वापस लौट आये। बता दें कि 14 जनवरी को मकर मेला घूमने तोडांगहातु के फाटक टोला
गए चाचा सुखराम लागुरी एवं भतिजा वीरसिंह लागुरी जब गाँव तोडांगहातु वापस नही लोटे तो उनकी माँ, पत्नी, एवं भाई सहित अन्य परिजन 17 जनवरी की सुबह थाना पहुंचे एवं थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक को लिखित आवेदन देकर चाचा भतिजा को खोजने की गुहार लगाई। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मधूसुदन मोदक ने अपनी सूझबूझ एवं संवेदना दिखाते हुए थाना के पुलिस अवर निरीक्षक देवसाई भगत को मामले की जांच पड़ताल के लिए गांव व घटना स्थल सहित अन्य क्षेत्र में भेज दिया साथ ही लापता भतिजा बीरसिंह लागुरी पिता लंका लागुरी व चाचा सुखराम लागुरी पिता स्व.जाड़ेया लागुरी के संबंध में फ़ोटो सहित स्थानीय व्हाट्सएप न्यूज ग्रुप में डालवा दिये। किसी माध्यम से चाचा-भतीजा को यह जानकारी मिली कि घर के परिजन औऱ पुलिस उन्हें खोज रही है तो वे पांचवे दिन देर शाम अपना घर वापस लौट आये। अपने माँ, पत्नी परिजनो के साथ थाना पहुंचकर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक का आभार प्रकट किए। दोनो चाचा भतीजा ने बताया कि मकर मेला देखने के बाद बिना घर मे सूचना दिए दोनों चाचा भतीजा बिरसिंह के बीमार दीदी (बहन) मुजली सिंकू से मिलने इलिगाढ़ा, थाना हाटगम्हरिया चला गया था। अपनी गुमशुदगी की सूचना मिलने पर रात को ट्रेन से घर वापस आ गया। थाना प्रभारी मोदक ने दोनों चाचा भतीजा को ऐसी गलती दोबारा नही दोहराने की सलाह दी। दोनो चाचा भतीजा को सकुशल घर पहुँचने पर जहाँ गाँव मे खुशहाली का माहौल है वहीं जगन्नाथपुर पुलिस की कार्यशैली भी एक बार फिर क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।
तस्वीर : थाना में उपस्थित लापता हुए चाचा भतिजा व उनके परिजन
गए चाचा सुखराम लागुरी एवं भतिजा वीरसिंह लागुरी जब गाँव तोडांगहातु वापस नही लोटे तो उनकी माँ, पत्नी, एवं भाई सहित अन्य परिजन 17 जनवरी की सुबह थाना पहुंचे एवं थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक को लिखित आवेदन देकर चाचा भतिजा को खोजने की गुहार लगाई। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मधूसुदन मोदक ने अपनी सूझबूझ एवं संवेदना दिखाते हुए थाना के पुलिस अवर निरीक्षक देवसाई भगत को मामले की जांच पड़ताल के लिए गांव व घटना स्थल सहित अन्य क्षेत्र में भेज दिया साथ ही लापता भतिजा बीरसिंह लागुरी पिता लंका लागुरी व चाचा सुखराम लागुरी पिता स्व.जाड़ेया लागुरी के संबंध में फ़ोटो सहित स्थानीय व्हाट्सएप न्यूज ग्रुप में डालवा दिये। किसी माध्यम से चाचा-भतीजा को यह जानकारी मिली कि घर के परिजन औऱ पुलिस उन्हें खोज रही है तो वे पांचवे दिन देर शाम अपना घर वापस लौट आये। अपने माँ, पत्नी परिजनो के साथ थाना पहुंचकर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक का आभार प्रकट किए। दोनो चाचा भतीजा ने बताया कि मकर मेला देखने के बाद बिना घर मे सूचना दिए दोनों चाचा भतीजा बिरसिंह के बीमार दीदी (बहन) मुजली सिंकू से मिलने इलिगाढ़ा, थाना हाटगम्हरिया चला गया था। अपनी गुमशुदगी की सूचना मिलने पर रात को ट्रेन से घर वापस आ गया। थाना प्रभारी मोदक ने दोनों चाचा भतीजा को ऐसी गलती दोबारा नही दोहराने की सलाह दी। दोनो चाचा भतीजा को सकुशल घर पहुँचने पर जहाँ गाँव मे खुशहाली का माहौल है वहीं जगन्नाथपुर पुलिस की कार्यशैली भी एक बार फिर क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।
तस्वीर : थाना में उपस्थित लापता हुए चाचा भतिजा व उनके परिजन
सुभाष यादव ने अपने कार्यकर्ताओं से 21 को राज्यभवन चलने की अपील किये
*NRC CAA NPR के खिलाफ राजभवन मार्च शामिल होंगे चतरा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी श्री सुभाष प्रसाद यादव एवं कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोक्ता राष्ट्रीय जनता दल के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ नेता गाण से निवेदन है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में रांची दिनांक 21. 01.2020 को समय 11:00 बजे मोराबादी मैदान में उपस्थित दर्ज करे*।
निवेदक:- *सुभाष प्रसाद यादव*
*पूर्व राजद प्रत्याशी चतरा लोकसभा*
*पूर्व राजद प्रत्याशी चतरा लोकसभा*
नागरिकता संशोधन के विरोध में निकला जुलूस
चतरा:-शहर में शनिवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), नागरिक जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) और भारतीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध में जुलूस निकाला गया। जुलूस शहर के मेन रोड होते हुए जवाहर स्टेडियम पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। जुलूस में शामिल लोग अपने हाथों में तिरंगा झंडा और बैनर-तख्तियां लिए हुए थे। इसमें नागरिकता संशोधन बिल वापस लो, एनआरसी वापस लो आदि नारे लिखे हुए थे।
सभा में वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब की संविधान की समानता के सिद्धांत को और गांधीजी के एकता और अखंडता को अपने ही देश में ही तहस-नहस किया जा रहा है। इससे बचने की जरूरत है। सभा समापन के बाद राष्ट्रपति के नाम पर उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
मुंडन संस्कार में कौलेश्वरी में उमड़ी भीड़
चतरा:-
हंटरगंज प्रखंड स्थित कौलेश्वरी पर्यटक स्थल पर शुक्रवार को मुंडन संस्कार को लेकर काफी भीड़ उमड़ी थी। बच्चों का इस मुंडन संस्कार में उमड़ें भीड़ को देखकर उक्त पर्यटक स्थल पर आये विदेशी सैलानियों आश्चर्यचकित थे। शुक्रवार को एक तरफ लाखों की संख्या में उमडी़ सनातनी का भीड़ में पारंपारिक ढोल, बाजे के साथ बच्चों को हो रहे मुंडन संस्कार के दौरान महिला व पुरुषों को खुशी से नाचते-गाते देखकर विदेशी पर्यटक काफी गदगद हो रहे थे। उक्त पर्यटक स्थल पर आये विदेशी सैलानियों ने शायद इतनी बड़ी भीड़ पहली
बार देखी थी। साथ ही सनातन धर्म के अनुसार होने वाले मुंडन संस्कार की परंपरा को बड़ी बारीकी से देख व समझ रहे थे।
हंटरगंज प्रखंड स्थित कौलेश्वरी पर्यटक स्थल पर शुक्रवार को मुंडन संस्कार को लेकर काफी भीड़ उमड़ी थी। बच्चों का इस मुंडन संस्कार में उमड़ें भीड़ को देखकर उक्त पर्यटक स्थल पर आये विदेशी सैलानियों आश्चर्यचकित थे। शुक्रवार को एक तरफ लाखों की संख्या में उमडी़ सनातनी का भीड़ में पारंपारिक ढोल, बाजे के साथ बच्चों को हो रहे मुंडन संस्कार के दौरान महिला व पुरुषों को खुशी से नाचते-गाते देखकर विदेशी पर्यटक काफी गदगद हो रहे थे। उक्त पर्यटक स्थल पर आये विदेशी सैलानियों ने शायद इतनी बड़ी भीड़ पहली
बार देखी थी। साथ ही सनातन धर्म के अनुसार होने वाले मुंडन संस्कार की परंपरा को बड़ी बारीकी से देख व समझ रहे थे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक विहीन
चतरा:-गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फिलहाल चिकित्सक विहीन हो गया है। वैसे में मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। बताया जा रहा है कि एक समय था जब इस केंद्र में महिला चिकित्सक के साथ साथ तीन पुरुष चिकित्सा पदस्थापित थे। परंतु होम्योपैथिक के चिकित्सक को छोड़कर शेष को अन्य जगह प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। जिसके कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक विहीन हो गया है। स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक के नहीं रहने से दुर्घटना में घायल हुए लोगो को भी इलाज नहीं हो पाता है। फिलहाल स्वास्थ्य केंद्र एएनएम व फार्मासिस्ट के भरोसे संचालित हो रहा है। ग्रामीणों ने सिविल सर्जन व इटखोरी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति करने की मांग किया है।
शोभा की वस्तु बनी स्ट्रीट लाइट
चतरा:-
मयूरहंड प्रखंड में 14वें वित्त आयोग से लगा स्ट्रीट लाइट शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है। हुसिया पंचायत के हड़ाही गांव में कैलाश सिंह के घर के पास लगा स्ट्रीट लाइट आज तक नहीं जल पाया है। जिसके कारण आस पास के ग्रामीणों को अंधेरे में भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। ग्रामीण कैलाश सिंह ने बताया की स्ट्रीट लाइट लगे कई माह गुजर गए है। परन्तु लाइट को जलता किसी ने नहीं देखा है। स्ट्रीट लाइट बिजली के पोल पर लगाया गया है। जो फिलहाल शोभा की वस्तु बन कर रह गई है। ग्रामीणों ने बताया की लाइट नहीं जलने को लेकर कई बार पंचायत के मुखिया रेणु देवी से शिकायत की गई है। लेकिन मुखिया ने अभी तक लाइट को जलवाने का प्रयास नहीं किया है
मयूरहंड प्रखंड में 14वें वित्त आयोग से लगा स्ट्रीट लाइट शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है। हुसिया पंचायत के हड़ाही गांव में कैलाश सिंह के घर के पास लगा स्ट्रीट लाइट आज तक नहीं जल पाया है। जिसके कारण आस पास के ग्रामीणों को अंधेरे में भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। ग्रामीण कैलाश सिंह ने बताया की स्ट्रीट लाइट लगे कई माह गुजर गए है। परन्तु लाइट को जलता किसी ने नहीं देखा है। स्ट्रीट लाइट बिजली के पोल पर लगाया गया है। जो फिलहाल शोभा की वस्तु बन कर रह गई है। ग्रामीणों ने बताया की लाइट नहीं जलने को लेकर कई बार पंचायत के मुखिया रेणु देवी से शिकायत की गई है। लेकिन मुखिया ने अभी तक लाइट को जलवाने का प्रयास नहीं किया है
रेफरल अस्पताल के चिकित्सक खतरे में, आवास हुआ जर्जर
सिमरिया : अनुमण्डल के एकमात्र रेफरल अस्पताल के चिकित्सक आवास जर्जर है। वहीं खतरे से गुजर रहे हैं चिकित्सक। जहां एक ओर झारखण्ड सरकार द्वारा करोड़ो रूपये स्वास्थ सुविधा से लेकर मरीजों के लिए स्वास्थ दवाइयां तक के लिए खर्च कर रही।वहीं चिकित्सकों के आवास जर्जर है ।जिससे चिकित्सक हमेशा खतरा महसूस कर रहे हैं। गौर तलब है कि जब चिकित्सक हीं सुरक्षित नहीं हैं तो आखिर मरीजों का क्या हाल होगी यह चिंता की विषय है। चिकित्सक आवास की छत इतना जर्जर है कि कभी भी छत धाराशाही के कगार पर है।और तो और वर्षा के मौसम में छत से पानी झरने की तरह गिरना आम बात है। साथ हीं खिड़की दरवाजा बिल्कुल टूट कर क्षत विक्षत व असुरक्षित रहने से चिकित्सक हमेशा खतरा महसूस कर अपना कर्तव्य निभाने को मजबूर हैं।यही कारण है कि बाहर के अच्छे चिकित्सक सिमरिया में रहना पसंद नहीं करते ।
क्या कहते हैं चिकित्सक
चिकित्सकों का कहना है कि रेफरल अस्पताल में जहां समुचित दवाइयां नहीं रहने के कारण जटिल विमारियों का इलाज कर पाने में कठिनाई होती है वहीं हम लोगों का आवास बिल्कुल जर्जर है ।वहीं खिड़की दरवाजा व छत तथा शौचालय बिल्कुल क्षत विक्षत हालत में पड़ा है ।आवास में कोई कभी भी आसानी से घुस सकता है। जिससे चिकित्सक हमेशा खतरा महसूस कर रहे हैं।अपनी हालत पर आवास खुद शर्मिंदा महसूस कर रही है।
क्या कहते हैं चिकित्सक
चिकित्सकों का कहना है कि रेफरल अस्पताल में जहां समुचित दवाइयां नहीं रहने के कारण जटिल विमारियों का इलाज कर पाने में कठिनाई होती है वहीं हम लोगों का आवास बिल्कुल जर्जर है ।वहीं खिड़की दरवाजा व छत तथा शौचालय बिल्कुल क्षत विक्षत हालत में पड़ा है ।आवास में कोई कभी भी आसानी से घुस सकता है। जिससे चिकित्सक हमेशा खतरा महसूस कर रहे हैं।अपनी हालत पर आवास खुद शर्मिंदा महसूस कर रही है।
गणतंत्र दिवस पर झंडोतोलन को लेकर समय निर्धारित
कुंदा:-प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को गणतंत्र दिवस पर झंडोंतोलन को लेकर एक बैठक बीडीओ श्रवण राम की अध्यक्षता में किया गया.बैठक में सभी सरकारी शिक्षण संस्थान व कार्यालय में निर्धारित समय पर झंडोतोलन करने का निर्देश दिया गया.सर्व प्रथम प्रखंड कार्यालय में सुबह 8:15,सीआरपीएफ कैम्प 8:30,कुंदा थाना में 8:40,सभी ग्राम पंचायत में 8:50,
एसबीआई बैंक शाखा में 9:00,कस्तूरबा और बीआरसी कार्यालय 9:15,पैक्स कार्यालय 9:25,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 9:30,वन कार्यालय में 9:40 व पुलिस पिकेट माँझीपारा में 10:00 बजे झंडोतोलन करने का समय निर्धारित किया गया.
*गणतंत्र दिवस के अवसर पर मैच का आयोजन*
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि झंडोतोलन कार्यक्रम सम्पन होने के बाद सुबह 11:00 बजे प्रखंड प्रसासन व ग्रामीणों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन जनता हाई स्कूल के मैदान खेला जाएगा.मैच10;10उभार की होंगी.बैठक में सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार यादव,उपप्रमुख केशरी देवी,सीआरपीएफ के सहायक कमान्डेंट अनिल कुमार राय,शाखा प्रबंधक राहुल कुमार, बीपीओ रामकुमार सिंह,जेई चंद्रशेखर मेहता,प्रभारी वार्डेन नूतन कच्छप,थाना प्रभारी रामबृक्ष राम,रंजू रंजन,संजीत कुमार,जगदीश गंझू समेत सभी पीएस व जिआरएस शामिल हुए.
प्लस टू विद्यालय परिसर में संचालित होने वाला तीन दिवसीय स्काउट एवं गाइड का प्रशिक्षण गुरुवार से हुआ प्रारंभ
छात्र-छात्राओं ने लिया स्काउट गाइड का प्रशिक्षण
प्लस टू विद्यालय परिसर में संचालित होने वाला तीन दिवसीय स्काउट एवं गाइड का प्रशिक्षण गुरुवार से हुआ प्रारंभ
चतरा:- प्रतापपुर (सतीश पांडेय ) राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में 3 दिनों तक चलने वाला प्रखंड स्तरीय स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ गुरुवार से हुआ यह प्रशिक्षण शनिवार तक चलेगा।
इस प्रशिक्षण में राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र एवं छात्रा, कस्तूरबा गांधी आवासीय प्रतापपुर विद्यालय की छात्राएं ,बालिका परियोजना उच्च विद्यालय प्रतापपुर की छात्राएं त,था निजी रूप से संचालित अपेक्स एवं प्रीमियर स्कूल स्कूल की छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया।
इन छात्र-छात्राओं को चतरा से प्रशिक्षण के हेतु प्रतिनियुक्त प्रशिक्षक देव सिंह एवं हरेंद्र प्रजापति ने प्रथम एवं द्वितीय सोपान स्काउट गाइड का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में छात्र एवम छात्राओं को अपनी सुरक्षा के कई महत्वपूर्ण गुर बताए गए।
राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश पांडेय ने छात्र छात्राओं को इस प्रशिक्षण के कई महत्वपूर्ण बातें बताई। मौके पर शिक्षक कृष्ण कुमार दुबे अविनाश कुमार सदानंद तिवारी महेंद्र प्रसाद राणा राजकुमार शुक्ल सुशील कुमार यादव विजय कुमार सर्वेश सिंह ओम प्रकाश त्रिपाठी तथा नसर इकबाल मौजूद थे। इस प्रशिक्षण को सफल बनाने में इन लोगों का सहयोग अच्छा रहा है।
प्लस टू विद्यालय परिसर में संचालित होने वाला तीन दिवसीय स्काउट एवं गाइड का प्रशिक्षण गुरुवार से हुआ प्रारंभ
चतरा:- प्रतापपुर (सतीश पांडेय ) राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में 3 दिनों तक चलने वाला प्रखंड स्तरीय स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ गुरुवार से हुआ यह प्रशिक्षण शनिवार तक चलेगा।
इस प्रशिक्षण में राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र एवं छात्रा, कस्तूरबा गांधी आवासीय प्रतापपुर विद्यालय की छात्राएं ,बालिका परियोजना उच्च विद्यालय प्रतापपुर की छात्राएं त,था निजी रूप से संचालित अपेक्स एवं प्रीमियर स्कूल स्कूल की छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया।
इन छात्र-छात्राओं को चतरा से प्रशिक्षण के हेतु प्रतिनियुक्त प्रशिक्षक देव सिंह एवं हरेंद्र प्रजापति ने प्रथम एवं द्वितीय सोपान स्काउट गाइड का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में छात्र एवम छात्राओं को अपनी सुरक्षा के कई महत्वपूर्ण गुर बताए गए।
राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश पांडेय ने छात्र छात्राओं को इस प्रशिक्षण के कई महत्वपूर्ण बातें बताई। मौके पर शिक्षक कृष्ण कुमार दुबे अविनाश कुमार सदानंद तिवारी महेंद्र प्रसाद राणा राजकुमार शुक्ल सुशील कुमार यादव विजय कुमार सर्वेश सिंह ओम प्रकाश त्रिपाठी तथा नसर इकबाल मौजूद थे। इस प्रशिक्षण को सफल बनाने में इन लोगों का सहयोग अच्छा रहा है।
चतरा में जाम बना आम
चतरा:-लम्बे अरसे से चतरा में जाम की समस्या बना हुआ है।यदि ये कहा जाए कि चतरा में जाम बना आम तो अतिशुक्ति नही होगा।बहुत ही लम्बे समय से चतरा शहर के लोग जाम से परेशान रहते हैं।सुबह हो या शाम शहर में लगा रहता है जाम।चतरा शहर के लोगो ने चतरा विधायक सह मंत्री झारखंड सरकार से बाईपास सड़क के लिए उमीद की दिया जलाये हुए हैं।
चाइबासा एसडीओ सह प्रभारी डीटीओ के खिलाफ होगा आंदोलन
जमशेदपुर : चाईबासा एसडीओ सह प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी पारितोष ठाकुर के खिलाफ जमशेदपुर के ट्रांसपोर्टरों ने हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है।
इस संबंध में बुधवार को ट्रांसपोर्ट नगर मानगो में जमशेदपुर ट्रक एंड ट्रेलर ऑनर्स एसोसिएशन की बैठक हुई।बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष जसबीर सिंह सिरे ने कहा कि हाट गम्हरिया स्थित एनएच-75 पर सुबह चार बजे से रात आठ बजे तक विधानसभा चुनाव के समय एसडीओ ने नो इंट्री लगा दी थी, जो अबतक जारी है। इसकी वजह से रोजाना इस रास्ते से चलने वाली लगभग 900 गाड़ियों को लोडिंग-अनलोडिंग की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इससे सड़क किनारे हर वक्त जाम की स्थिति बनी रहती है। गाड़ियों का आवागमन (ट्रिप) कम होने से कारोबार प्रभावित हो रहा है।
सात दिसंबर को चुनाव समाप्त होने के बाद एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त अरवा राजकमल व पुलिस अधीक्षक से मिलकर भी कई बार आग्रह किया, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। सिरे ने कहा कि इस मामले में जिला प्रशासन यदि हठधर्मी रवैया अपनाता है तो ट्रासपोर्टर कोल्हान आयुक्त कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ जाएंगे।
इसी क्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि 900 गाड़िया भार क्षमता के अनुरूप बड़बिल से खड़गपुर, दुर्गापुर, काड्रा, गम्हरिया के बीच चलती हैं। इस सड़क पर चुनाव से पहले शातिपूर्ण तरीके से गाड़ियों का परिचालन होता था। नो इंट्री लगने गाड़ियों के परिचालन में बाधा उत्पन्न हो रही है। सरकार ट्रासपोर्टरों से 365 दिन का रोड टैक्स, परमिट व इंश्योरेंस का शुल्क लेती है। गाड़ियों के पूर्ण परिचालन नहीं होने से गाड़ी मालिक बैंक की किस्त चुकाने में खुद को असमर्थ महसूस कर रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में उनकी रोजी-रोटी पर भी असर पड़ रहा है। उनकी माग है कि यदि इसी तरह जिला प्रशासन को नो इंट्री लगानी है तो गाड़ियों को जमाकर मालिकों को टैक्स व बैंक ऋण से मुक्त करा दे। ट्रासपोर्ट नगर में हुई बैठक में प्रदीप शर्मा, धनंजय राय, सुजीत सिंह, राजीव सिंह, सतिंदर सिंह रोमी, हसन खान, मनोज सिंह, अमित सिंह, पारसनाथ, मुन्ना, रत्नेश सिंह समेत कई ट्रासपोर्टर उपस्थित थे।
इस संबंध में बुधवार को ट्रांसपोर्ट नगर मानगो में जमशेदपुर ट्रक एंड ट्रेलर ऑनर्स एसोसिएशन की बैठक हुई।बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष जसबीर सिंह सिरे ने कहा कि हाट गम्हरिया स्थित एनएच-75 पर सुबह चार बजे से रात आठ बजे तक विधानसभा चुनाव के समय एसडीओ ने नो इंट्री लगा दी थी, जो अबतक जारी है। इसकी वजह से रोजाना इस रास्ते से चलने वाली लगभग 900 गाड़ियों को लोडिंग-अनलोडिंग की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इससे सड़क किनारे हर वक्त जाम की स्थिति बनी रहती है। गाड़ियों का आवागमन (ट्रिप) कम होने से कारोबार प्रभावित हो रहा है।
सात दिसंबर को चुनाव समाप्त होने के बाद एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त अरवा राजकमल व पुलिस अधीक्षक से मिलकर भी कई बार आग्रह किया, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। सिरे ने कहा कि इस मामले में जिला प्रशासन यदि हठधर्मी रवैया अपनाता है तो ट्रासपोर्टर कोल्हान आयुक्त कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ जाएंगे।
इसी क्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि 900 गाड़िया भार क्षमता के अनुरूप बड़बिल से खड़गपुर, दुर्गापुर, काड्रा, गम्हरिया के बीच चलती हैं। इस सड़क पर चुनाव से पहले शातिपूर्ण तरीके से गाड़ियों का परिचालन होता था। नो इंट्री लगने गाड़ियों के परिचालन में बाधा उत्पन्न हो रही है। सरकार ट्रासपोर्टरों से 365 दिन का रोड टैक्स, परमिट व इंश्योरेंस का शुल्क लेती है। गाड़ियों के पूर्ण परिचालन नहीं होने से गाड़ी मालिक बैंक की किस्त चुकाने में खुद को असमर्थ महसूस कर रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में उनकी रोजी-रोटी पर भी असर पड़ रहा है। उनकी माग है कि यदि इसी तरह जिला प्रशासन को नो इंट्री लगानी है तो गाड़ियों को जमाकर मालिकों को टैक्स व बैंक ऋण से मुक्त करा दे। ट्रासपोर्ट नगर में हुई बैठक में प्रदीप शर्मा, धनंजय राय, सुजीत सिंह, राजीव सिंह, सतिंदर सिंह रोमी, हसन खान, मनोज सिंह, अमित सिंह, पारसनाथ, मुन्ना, रत्नेश सिंह समेत कई ट्रासपोर्टर उपस्थित थे।
पानी के लिए दर-दर भटक रही है लॉन्गतरी की जनता
चतरा (सतीश पांडेय):- शुद्ध पेयजल लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार कृतसंकल्प है ,लेकिन प्रतापपुर
प्रखंड के एधारा पंचायत अंतर्गत लॉन्गतरी की जनता पानी के लिए भटक रही है ।उसे अपने गांव से दूर जाकर पानी लाना पड़ रहा है।
प्रमोद यादव ने बताया कि इस गांव में 4 चापाकल लगाए गए थे जो सभी खराब हो गए हैं ।जिसे नहीं बनाया जा सका है। इन चापाकल के खराब हो जाने से यहां की अधिसंख्य जनता को दूर जाकर कुए का पानी लाना पड़ रहा है। उन्होंने पंचायत जनप्रतिनिधि ,प्रखंड प्रशासन, तथा जिला प्रशासन, का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा है कि इस खराब चापाकल को शीघ्र दुरुस्त करा कर पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
प्रखंड के एधारा पंचायत अंतर्गत लॉन्गतरी की जनता पानी के लिए भटक रही है ।उसे अपने गांव से दूर जाकर पानी लाना पड़ रहा है।
प्रमोद यादव ने बताया कि इस गांव में 4 चापाकल लगाए गए थे जो सभी खराब हो गए हैं ।जिसे नहीं बनाया जा सका है। इन चापाकल के खराब हो जाने से यहां की अधिसंख्य जनता को दूर जाकर कुए का पानी लाना पड़ रहा है। उन्होंने पंचायत जनप्रतिनिधि ,प्रखंड प्रशासन, तथा जिला प्रशासन, का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा है कि इस खराब चापाकल को शीघ्र दुरुस्त करा कर पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
शिक्षक व छात्र ने मनाया मकर संक्रांति का त्योहार
चतरा:-मयूरहंड
प्रखंड के मायापुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मंगलवार को शिक्षकों ने बच्चों के साथ मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम के मनाया। प्रधान शिक्षक अजय सिंह ने बच्चों को मकर संक्राति की विशेषता की जानकारी दी। मौके पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि संजय सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित थे। उन्होंने विद्यालय परिवार को इसके लिए बधाई दी। कहा कि इस प्रकार के आयोजन से शिक्षक और बच्चों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होता है।(दैनिक जागरण सभार)
प्रखंड के मायापुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मंगलवार को शिक्षकों ने बच्चों के साथ मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम के मनाया। प्रधान शिक्षक अजय सिंह ने बच्चों को मकर संक्राति की विशेषता की जानकारी दी। मौके पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि संजय सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित थे। उन्होंने विद्यालय परिवार को इसके लिए बधाई दी। कहा कि इस प्रकार के आयोजन से शिक्षक और बच्चों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होता है।(दैनिक जागरण सभार)
लकड़ी लदा ट्रक्टर को वन विभाग ने पकड़ा
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...
-
गोली मारकर ग्रामीण की हुई हत्या चतरा/इटखोरी:-एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने अमृत साव नामक एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी है। इटखोर...
-
अरुण कुमार यादव चतरा:-चतरा लोक सभा क्षेत्र से वर्ष 2019 की चुनाव में दो कर्मठ उमीदवार आ रहे है, जो चतरा जिला के निवासी है।दुर्भाग्य रह...
-
प्रतापपुर {चतरा} :-उज्वल भविष्य की कामना करते-करते एक बार फिर एक बेटी की जिंदगी समाप्त हो गया है।जबकि इससे पहले भी कई छात्राएं रांची में पढ़...