सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उपायुक्त ने सुनी ग्रामीणों की समस्या

चतरा/गिधौर:- उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह के अध्यक्षता में 12 फरवरी को गिधौर प्रखंडपरिसर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे आम लोगों की समस्याओं से उपायुक्त अवगत हुए।बीडीओ, सीओ समेत विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे। इस दौरान मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, कौशल विकास, विद्युत प्रमंडल, आपूर्ति समेत अन्य विभागों के स्टॉल लगाए गए थे। उक्त सभी विभागों में लोगों ने अपने-अपने समस्याओं से संबंधित आवेदन दिया। उपायुक्त ने सभी स्टाल का एक-एक कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में संबंधित पदाधिकारियों को लोगों को समस्याओं एवं आवेदन को प्राथमिकता देते हुए सभी का त्वरित निराकरण कर बीडीओ के माध्यम से रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने पदाधिकारियों के सहयोग से सभी समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया। कुछ मामलों में उन्हें आवश्यक दस्तावेज जमा करने की सलाह दी। कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए कहा कि इसमें सभी तरह के मामलों का निष्पादन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में लंबित समस्याओं का भी समाधान होगा। कार्यक्रम को लेकर प्रखंड क्षेत्र के गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाया गया, ताकि लोग सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान कराएं। साथ हीं जिला जनसंपर्क कार्यालय की ओर से एलइडी वाहन के माध्यम से सरकार की योजनाएं और सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारियां दी गयी।

विद्यालयी बच्चो ने नहर निर्माण कार्य मे जुटे हायवा को रोका

मयूरहंड(चतरा)थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य तिलरा के विद्यार्थियों ने मंगलवार को नहर निर्माण कार्य मे जुटे हाइवा वाहन को रोका।जानकारी अनुसार प्रखंड में अंजनवा डेम से निकले नहर की शाखाओं को पक्कीकरण का कार्य जारी है।विद्यालय प्रांगण के सामने से बना कच्ची सड़क पर दिन भर भारी वाहनों का आने जाने से धूल का सामना बच्चो को करना पड़ता है।विद्यार्थियों ने धूल पर पानी छिड़काव की मांग कर रहे थे।इसी को लेकर ग्रामीणों ने संवेदक के खिलाफ शिकायत अनुमंडल पदाधिकारी से किया।शिक्षकों व ग्रामीणों को समझाने के बाद बच्चे वाहन के सामने से हटे।

मजदूरों की मौत पर मंत्री ने जताया शोक, कहा पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है सरकार, देंगे हरसंभव मदद



पलायन रोकने को ले है सरकार कृतसंकल्पित, स्थानीय स्तर पर होगा रोजगार सृजन

चतरा : गुरुवार को टंडवा के एनटीपीसी में हुए दर्दनाक हादसे में दो मजदूरों की मौत व तीन मजदूरों के घायल होने व कर्नाटक के डांडिया इलाके में चाल धसने से हुए चतरा के दो मजदूरों की मौत की खबर को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है। सूबे के श्रम एवं नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने राज्य से मजदूरों के पलायन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार मृत मजदूरों के पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। आश्रितों को आर्थिक मुआवजे के साथ-साथ सरकार हर संभव मदद देगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजित कर रोजी रोटी की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन करने वाले मजदूरों के पलायन को रोकते हुए उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने को ले कृत संकल्पित है। मंत्री ने प्रेस क्लब चतरा से बातचीत करते हुए दूरभाष पर बताया कि मजदूरों के साथ हो रहे दर्दनाक हादसे कहीं ना कहीं निर्माण एजेंसियों और कंपनियों के लापरवाही को उजागर करता है। निर्माण कार्य व अन्य कामों के दौरान मजदूरों को एजेंसियों व कंस्ट्रक्शन कंपनियों के द्वारा सेफ्टी किट उपलब्ध नहीं कराने की वजह से शायद दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि वह चतरा प्रवास के दौरान मृतक के आश्रितों से मुलाकात कर सरकारी नियमों के तहत हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास करेंगे। साथ ही दूसरे राज्यों में रोजगार की तलाश में गए मजदूरों के साथ हो रहे दुर्घटनाओं से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवगत कराते हुए उनसे आश्रितों को आर्थिक सहयोग देने की भी मांग करेंगे।

रेलवे के अन्दर कार्य कर रही कम्पनी से रंगदारी मांगने का आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। भेजा जेल।

चाईबासा: जगन्नाथपुर थाना अन्तर्गत ग्राम तोडांगहातु में दक्षिणी पुर्वी रेलवे के अन्दर कार्य कर रही मज्जी दुर्गाराव कम्पनी से रंगदारी मांगने का आरोपी वसीम राजा को जगन्नाथपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया।

कम्पनी के सुपरवाइजर द्वारा थाना में दिए आवेदन में कहा गया है कि जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत मौलानागर के निवासी वसीम राजा के द्वारा कंपनी के कार्यस्थल तोडांगहातु में बुधवार के सुबह को जाकर दो लाख रूपए की मांग की गई जब कंपनी में कार्य कर रहे कर्मियों के द्वारा उसे समझाने का प्रयास किया गया तो न सिर्फ जान से मारने का धमकी दिया बल्कि महिलाओं के साथ गलत नियत से छेड़छाड़ भी किया। किसी तरह कम्पनी के कर्मियों ने उसे समझाबुझाकर भगा दिया तो वह चला गया फिर उसी दिन शाम को वसीम राजा पुनः कार्यस्थल तोडांगहातु आकर कार्यस्थल पर लगे चलते हुए मिक्सर मशीन को बन्द कर दिया तथा मशीन को भी नुकसान कर दिया तथा कार्य कर रहे कम्पनी के दो कर्मियों के साथ मारपीट करते हुए 500 रुपये ले लिया।
थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने बताया कि कंपनी के सुपरवाइजर के द्वारा दिये गए आवेदन पर कांड दर्ज कर लिया गया है तथा आरोपी वसीम राजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

बजट में सिर्फ लंबा भाषण और हवाई सपने: चंदन राज

चतरा :- छात्र राजद जिला अध्यक्ष  चंदन राज यादव ने कहा कि बजट का भाषण लंबा  जरूर था, लेकिन पूरी तरह से आंकड़ों का मायाजाल और हवाई सपने दिखाने वाला है। श्री चंदन ने कहा है कि इस बजट में गांव, किसान,युवा, रोजगार और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कुछ भी नहीं है. उन्होंने आगे कहा है कि 'देश नहीं झुकने दूंगा, देश नहीं बिकने दूंगा' का दावा करने वाले एक-एक करके देश के सभी बड़े सरकारी उपकरणों को बेचने में लगे हैं एयर इंडिया के बाद अब केंद्र सरकार ने बजट में एलआईसी (L.I.C)और आईडीबीआई  (I.D B.I)जैसे संस्थानों को बेचने और भारतीय रेल के निजीकरण का ऐलान कर दिया है। युवा महिलाओं, किसानों और व्यापारियों के लिए केंद्रीय बजट 2020-21 घोर निराशावादी रहा। मंत्री श्री भोगता के करीबी चंदन राज यादव ने कहा है कि नोटबंदी के बाद करदाताओं की संख्या में भारी वृद्धि का जो वर्ष केंद्र सरकार का दावा गलत है. वर्ष 2014 में देश में 5.28 करोड़ करदाता थे, जो वर्ष 2018 में बढ़कर 7.14 और हुए हैं. यह वृद्धि पिछले कई वर्षों में होने वाली औसत वृद्धि दर 10% के बराबर ही है. 3 वर्ष पहले जीएसटी लागू करने के बाद से अब तक वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम में 350 बार संशोधन किया जा चुका है. क्रियान्वयन मैं तो दिक्कत आ रही है, राजस्व संग्रहण में भारी कमी आई है. त्रुटिपूर्ण जीएसटी के चलते कई राज्यों के क्षतिपूर्ति राशि जारी नहीं की गई है।

सक्सेस मिशन पब्लिक स्कूल में मनाया गया 5वा स्थापना दिवस

कान्हाचट्टी(अभिषेक सिंह): प्रखण्ड के बकचुमबा मे  संचालित सक्सेस मिशन पथ पब्लिक स्कूल  विधालय का पाँचवा स्थापना दिवस धूमधाम  के साथ मनाया गया कार्यक्रम का उद्धाटन मुख्य बतौर मुख्य अतिथि भाजपा युवा नेता बिरजू तिवारी ने  दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन के उपरांत स्कूली बच्चो द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही भाषण ,निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बिरजू तिवारी ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते है उनको शिक्षित कर ही समाज और देश के विकाश के बारे मे सोचा जा सकता है उन्होंने कहा कि यहा बच्चो को पठन-पाठन के साथ साथ अनुशासन का पाठ पठाया जाता है जिस तरह रोटी कपड़ा मकान पहले के समय मे जरूरी था मगर अभी शिक्षा  सबसे ज्याद महत्वपूर्ण है  आयोजित प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागी बच्चो को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया गया इस मौके  प्रधानाचार्य अम्बिका कुमार दांगी, शिक्षक गणेश, राजेश, सोनालिका कुमारी सेवानिवृत्त शिक्षक रामेश्वर साव, बद्री दांगी, सत्यनारायण दुबे, अजय सिंह, बिनोद पाण्डेय साथ मे बच्चो के अभिभावको के साथ अनेक गणमान्य ग्रामिण उपस्थित थे

चाकू से हमला करने वाला गिरफ्तार

चतरा : शहर के लाइन मोहल्ला स्थित देवी मंडप के समीप शनिवार को एक युवक ने छुरी से वार कर एक अधेड़ के गले को जख्मी कर दिया। लेकिन जैसे ही इसकी जानकारी आसपास के लोगों को मिली, उन्होंने तत्परता दिखाते हुए जख्मी 55 वर्षीय मो. सलीम को उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंच गए और हमलावर युवक अमित कुमार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जख्मी सलीम खतरे से बाहर है। हमलावर युवक मानसिक रोगी बताया जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जाता है कि सलीम देवी मंडप के समीप किराए के मकान में रहकर गद्दा धुनाई का काम करता है। सुबह में पड़ोसी कृष्णा निषाद का पुत्र अमित कुमार के साथ किसी बात को लेकर तू-तू,मैं-में हुई थी। इसी बात को लेकर अमित ने सलीम के भाड़े के घर में रखी छुरी से उसके गर्दन पर हमला कर दिया। जिससे वह जख्मी हो गया। हो हल्ला होने के बाद आसपास के लोग जमा हुए और घायल को उपचार के लिए सदर अस्पताल ले गए। इस बीच सदर थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की वस्तु स्थिति की जानकारी ली। उसके बाद मामला शांत हो गया। घटना के बाद शहर में एहतियात के तौर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

जमीन विवाद में 5 गिरफ्तार

गिद्धौर: थाना क्षेत्र के इंदरा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस बाबत थाना में दोनों पक्ष से 10 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। प्रथम पक्ष से जयलाल यादव के पुत्र प्रयाग यादव ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में विनोद यादव, त्रिभुवन यादव, गोविद यादव व विनोद यादव के दो साले को अभियुक्त बनाया गया है। जबकि दूसरे पक्ष से विनोद यादव की पत्नी लोकनी देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में गिरधारी यादव,प्रयाग यादव, भुनेश्वर यादव, कारु यादव व सुनील यादव को अभियुक्त बनाया गया है।इधर पुलिस ने प्रथम पक्ष से इंदरा गांव के विनोद यादव,त्रिभुवन यादव,व गोविद यादव को जबकि दूसरे पक्ष के प्रयाग यादव,गिरधारी यादव व भुनेश्वर यादव को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

सिमरिया : थाना क्षेत्र के बगरा चौक स्थित एनएच 99 रांची रोड में पिकअप वैन और मोटरसाइकिल के जोरदार टक्कर में एक युवक सोमेश कुमार यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए मृतक सदर थाना क्षेत्र के गेरी गांव का रहने वाला था। जबकि गंभीर रूप से घायल उसी का भाई कमलेश कुमार और जोरी सलैया गांव के रामप्रवेश कुमार शामिल है। घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिमरिया रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सको ने घायलों को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उन्हें हजारीबाग रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक मोटरसाइकिल सवार जबड़ा से अपने घर चतरा की ओर आ रहे थे। जबकि पिकअप बैन चतरा से रांची की ओर जा रही थी। इसी बीच बगरा चौक स्थित रांची मुख्य मार्ग पर यह घटना घाटी।

राजद छात्र नेता चंदन राज यादव ने बाउरा पंचायत समेत पूरे चतरा जिला वासियों को दिये गणतंत्र दिवस एंव सरस्वती पूजा का हार्दिक बधाई।


दोनों समुदायों के बुद्धिजीवी लोगो ने मामला सुलझाया

हंटरगंज : वशिष्ठनगर थाना क्षेत्र के आहरा मोहल्ला स्थित पुराना पंचायत भवन के पास मां सरस्वती प्रतिमा की स्थापना कर पूजा पाठ की गई थी। प्रतिमा विसर्जन को लेकर दोनों समुदाय के बीच रास्ता को ले मनमुटाव हो गया। सदर एसडीओ राजीव कुमार की पहल पर शुक्रवार को दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों की थाना परिसर में बैठक कर शांति बनाए जाने की अपील की। उनके पहल पर दोनों समुदाय के बीच समन्वय स्थापित कर सरस्वती की प्रतिमा के विसर्जन में एकजुटता दिखी। दोनों समुदाय आपसी भाईचारगी की मिसाल पेश करते हुए विसर्जन जुलूस में शनिवार को शामिल हुए। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, वशिष्ठ नगर के थानेदार राजीव रंजन, स्थानीय अंचल अधिकारी एवं दोनों समुदाय के दर्जनों समाजसेवी मौजूद थे

आजाद हिंद युवा क्लब द्वारा धूमधाम से मनाई गई सरस्वती पूजा

सिमरिया :  प्रखण्ड के डाडी गांव के आजाद हिंद युवा क्लब बड़की बागी द्वारा माँ सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई गई। युवा क्लब द्वारा बहुत हीं खूबसूरती से मूर्ति और पंडाल को सजाया,मूर्ति के आस पास फुहारे लगे थे साथ हीं पूजा के लिए एक गुफा नुमा रास्ता तय कर मूर्ति के पास पहुंच कर पूजा अर्चना किया जा रहा था।वहीं गुफानुमा रास्ते में मनमोहक लाइट से सजाया सवांरा गया था चारो तरफ फूल पत्तियों से सजाया गया था।जो अति मनमोहक व आकर्षक का केंद्र बना था आखिर में देखने लायक था। श्रद्धालुओं ने आस्था और भक्ति के साथ माँ सरस्वती की पूजा व वंदना किए और क्षेत्र की तरक्की व उन्नति के लिए आशीर्वाद मांगा।



71 वें गणतंत्र दिवस पर बेहतर कार्य के लिए सम्मानित हुए जगन्नाथपुर थाना प्रभारी

चाईबासा: जगन्नाथपुर अनुमण्डल में अनुमण्डल पदाधिकारी स्मृता कुमारी के नेतृत्व में 71वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर परेड, झाँकी एवं  सांस्कृतिक के साथ साथ प्रतिभागियों एवं पदाधिकारियो को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनुमण्डल पदाधिकारी स्मृता कुमारी ने थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, यह सम्मान मोदक को उनके कुशल नेतृत्व के साथ विधानसभा चुनाव 2019 शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष सम्पन्न करवाने के लिए प्रदान किया गया है।मधुसुदन मोदक सम्मानित होने के पश्चात सबका आभार प्रकट करते हुए कहा कि वरीय पदाधिकारियो के दिशा निर्देश, जनता का सहयोग, पत्रकार बंधुओ का सार्थक दृश्टिकोण एवं पुलिस सहकर्मियों के अथक प्रयास से यह सम्मान मिला है इसलिये सबका आभारी हूँ। 
 ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव 2019 शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने को लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक  एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा भी श्री मोदक को पूर्व में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा चुका है।

जीप उपाध्यक्ष ने किया समीक्षा बैठक

चतरा:-जीप उपाध्यक्ष रूबी वर्मा जिला परिषद स्थित अपने कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक की।बैठक में जीप उपाध्यक्ष के अलावे प्रतापपुर प्रखंड के जिला परिषद सदस्य अरुण कुमार यादव भी उपस्थित थे।बैठक में बारी बारी से सभी विभागों का समीक्षा किया गया।बैठक में उपस्थित लोगों को जीप सदस्य अरुण कुमार यादव ने कहा कि अपने अपने दायित्वों का निर्वहन स्वयं करे।क्षेत्र में विकास की कार्य होनी चाहिए।वही जीप उपाध्यक्ष रूबी वर्मा ने मछुवा आवास, प्रधानमंत्री आवास,समेत अन्य योजनाओं की कार्य में पूर्ण रूप से पारदर्षिता बरतने की बात कही।उन्होंने ने आगे कहि की गरीबो का कार्य होना चाहिए।

चारु पंचायत सचीवालय में कलस्टर संगठन का हुआ उदघाटन

कान्हाचट्टी(अभिषेक सिंह) : चारु पंचायत भवन में आज महिला समूह के द्वारा कलस्टर संगठन का उद्घाटन किया गया इस उद्घाटन समारोह में जिला परिषद प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह  मुखिया पति राजेंद्र राम बीपीएम अविनाश कुमार जिला प्रबंधक जेएसएलपीएस सोमेश चंद्रा सोमेश चंद्र बीएपी रूबी देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इसके पूर्व बकचुंबा कलेक्टर कार्यालय का उद्घाटन सभी आगंतुकों ने किया इस अवसर पर काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे उद्घाटन के बाद महिलाओं द्वारा स्वागत गान गाकर उपस्थित लोगों का स्वागत किया सभी उपस्थित लोगों ने अपने संबोधन में सरकार द्वारा चलाई जा रही जैसलपीएस के माध्यम से योजनाओं का विस्तार से चर्चा कीया योजना महिलाओं के सशक्तिकरण एवं महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने का जरिया है गरीब से गरीब महिलाओं इस योजना से जुड़कर इस योजना का लाभ ले रही हैं साथी इस योजना के माध्यम से अपने परिवार का भरण पोषण भी कर रही हैं सभी वक्ताओं ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजना जिसके माध्यम की योजनाओं के सराहना करते हुए आगे भी विशेष लाभ दिलाने की बात कही मुखियापति राजेंद्र राम ने संबोधित में कहा कि सरकार द्वारा ग्राम सभा आम सभा की योजनाओं को गांव गांव में  करवाया लेकिन उसको धरातल पर उतारने का काम अभी तक नहीं किया उन्होंने ग्राम सभा द्वारा पारित एवं आम सभा द्वारा पारित योजनाओं को गांव में जल्द चालू करने की सरकार से मांग की साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि अभी तक कई ऐसे वृद्ध लोग हैं जिनका आज तक वृद्धा पेंशन नहीं हुआ है और वह ब्लॉक के चक्कर लगाते लगाते थक गए हैं उधर अरुण सिंह ने भी महिलाओं के उत्थान के संबंधी जानकारी दी साथ उन्होंने कहा तत्कालीन कैबिनेट मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता के माध्यम से प्रत्येक गांव में कई योजनाएं महिलाओं के उत्थान के लिए चलाई जाएंगे इसके लिए भी उनसे मांग रखूंगा l अतिथियों की सवागात में टोरियनवर्ल्ड स्कूल राजपुर के बच्चों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए l इस अवसर पर काफी सैकड़ों की संख्या में महिलाएं मौजूद थे मौके पर आईपीआरपी अनिता कुमारी सुनीता धूम धूम जूली तिग्गा के अलावे प्रखंड के सभी सीसी मौजूद थे l

शिक्षा के बिना कोई भी बदलाव की कल्पना भी करना बेईमानी होगा:-अरुण कुमार यादव



चतरा :-सदर प्रखंड के लोवगड़ा स्थित दारियातु गांव में संचालित सन राइज पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर रंगा रंग कार्यक्रम व प्रतियोगिता आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रतापपुर प्रखंड के जिला परिषद सदस्य सह चतरा लोकसभा पूर्व प्रत्याशी अरुण कुमार यादव ने अच्छे प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किए।कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य अतिथि ने कहा कि आज के समय में शिक्षा के बिना कोई भी बदलाव की कल्पना भी करना बेईमानी होगा।क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नही है, सिर्फ उसमे निखार लाने की जरूरत है।जो सिर्फ शिक्षा से ही संभव है।उन्होंने विद्यालय के कर्मियों को बिजनेस के रूप में नही बल्कि एक सामाजिक सेवा के रूप में कार्य करे।मौके पर राजद नेता महेंद्र साव,स्वर्णकार संघ के कोषाध्यक्ष हंसराज सोनी,रविन्द्र सिंह,विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह संस्थापक राजकुमार साव, शिक्षिका पूजा सिंह, क्रांति यादव, व ग्रामीण रामावतार यादव के अलावे सैकड़ों ग्रामीण व छात्र-छात्रा उपस्थित थे।


कुंदा के कार्यकर्ताओं ने मंत्री से मिलकर कुंदा के समस्या से अवगत कराया

कुंदा:-झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोगता के चतरा स्थित आवास पर शुक्रवार को कुंदा के कई कार्यकर्ता मंत्री से ब्यवहारिक मुलाकात किया.साथ ही कुंदा के विभिन्न गांव के जनसमस्या से अवगत कराया.कार्यकर्ताओं ने पूरे चतरा विधानसभा से प्राथमिकता के आधार सुदुरर्वती प्रखंड कुंदा को विकास करने की उम्मीद जताया.इस मौके पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष दिलीप प्रसाद यादव,ब्रह्मदेव सिंह भोक्त,लक्ष्मण गंझू,तालों यादव,धनन्जय पासवान,सत्यनारायण गंझू,बिगन गंझू,बिक्रम सिंह,रामरतन यादव शामिल हुए.

कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने किया पथ का शिलान्यास


चतरा -झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सत्यानन्द भोक्ता 23 जनवरी को सदर प्रखंड के कठौतिया से बरैनी पथ (6.4 km) का शिलान्यास किया।
 मंत्री ने इस मौके पर कहा कि चतरा में सड़कों का जाल बिछाया जाएगा। पूरे जिले का संपूर्ण विकास होगा।
इस दौरान माननीय मंत्री के साथ अजय राम,धर्मेंद्र कुमार,
नगर उपाध्यक्ष सुदेश कुमार उर्फ फंटूश, किशोर यादव, सुधीर जायसवाल, देव कुमार गौतम, पप्पू यादव, छोटू सिंह, वासुदेव यादव समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

जिस लक्ष्य के लिए जनता ने मुझे चुना है ,उसे पूरा करके रहूँगा:-हेमंत सोरेन



रांची(एम न्यूज़ 13):- नई दिल्ली में देश के पूर्व राष्ट्रपति  प्रणब मुखर्जी  के हाथों झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड से समानित किया गया।इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं यह अवार्ड राज्य की जनता और आदरणीय गुरुजी को समर्पित करता हूँ। मैं यह विश्वास दिलाता हूँ जिस लक्ष्य के लिए जनता ने मुझे चुना है ,उसे पूरा करके रहूँगा।

25 एकड़ में लगे पोस्ते की फसल को पुलिस एवं वन कर्मियों ने किया नष्ट

चतरा:-प्रतापपुर वन क्षेत्र पदाधिकारी राजबल्लभ पासवान तथा पुलिस स्पेक्टर  रंजीत रौशन के नेतृत्व में वन भूमि एवं आंशिक रूप से रैयती जमीन
सहित कुल  25 एकड़ जमीन पर लगे पोस्ते की फसल को नष्ट किया गया।
प्रतापपुर वन क्षेत्र एवं कुंदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अनगडा तथा घियाही  में वन भूमि एवं आंशिक रूप से  रैयती जमीन पर पर लगे इस अफीम पोस्ता की फसल को 7:00 ट्रैक्टर एवं एक जेसीबी के माध्यम से रौंदकर समाप्त किया गया।
वन परिक्षेत्र पदाधिकारी राजबल्लभ पासवान ने बताया कि अफीम की खेती करने वाले एवं वन माफियाओं के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।
सोमवार को चलाए गए इस अभियान में कुंडा थाना प्रभारी रामवृक्ष राम, प्रशिक्षु सब स्पेक्टर भोलानाथ प्रमाणिक, मुकेश कुमार ,राजेश वर्मा अरुण
टोपो तथा एएसआई राजेश राम , गोकर्ण कुमार एवं सेट तथा आई आर बी के जवान एवं बल कर्मी अविनाश कुमार अजय कुमार निर्मल मुंडा कृष्ण मोहन दास सुरेश दास रितेश वाखला, गृह रक्षक मिथलेश तिवारी, रामप्रवेश सिंह, शामिल थे

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...