ब्लड डोनेट किए राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि चतरा नगर नसरुद्दीन अंसारी

चतरा।राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि चतरा नगर नसरुद्दीन अंसारी ने किया रक्तदान एक मरीज को जरूरत पड़ने पर साथी नसरुद्दीन अंसारी ने लोगों से अपील किया कि रक्तदान अवश्य करें ताकि जो लोगों को ब्लड की जरूरी पड़े उसे मिल सके आप अवश्य चतरा रेड क्रॉस में जाकर रक्तदान करें।


अवैध कोयला परिवहन कर रहें सात वाहन जब्त,05 लोगों की हुई गिरफ्तार

 


अवैध कोयला परिवहन कर रहें सात वाहन जब्त,05 लोगों की हुई गिरफ्तार


बोकारो ।अनुमंडल पदाधिकारी चास/जिला खनन पदाधिकारी की अगुवाई में चली जांच अभियान, हुई कार्रवाई
उपायुक्त  कुलदीप चौधरी के निर्देश पर खनन टास्क फोर्स ने सोमवार देर रात से मंगलवार तड़के तक चलाया जांच अभियान
उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरीके निर्देश पर खनन टास्क फोर्स ने सोमवार देर रात 10.30 बजे से मंगलवार सुबह तड़के 3.00 बजे तक चास अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर जांच अभियान चलाया। इस क्रम में 21  फरवरी  को रात्रि लगभग 10:30 बजे में अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत द्वारा अवैध कोयले का परिवहन की जांच के क्रम में पुपंकी ग्राम के पास एक पिकअप वैन और एक मारुति वैन जिसमें लगभग पांच टन कोयला लदा था को जब्त कर थाना प्रभारी चास मुफस्सिल को सुपुर्द किया और जिला खनन पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। जिसके आधार पर जिला खनन पदाधिकारी श्री गोपाल दास ने दोनों वाहनों में लदे कोयले की जांच करते हुए चालक द्वारा कोई भी वैध चलान नहीं दिखाई जाने पर एमएमडीआर एक्ट 1957 की धारा 21 एवं आइपीसी की धारा 379 के तहत एफआइआरदर्ज कराया।
वहींजिला खनन पदाधिकारी श्री  गोपाल दास ने भी उपायुक्त के निर्देशानुसारदेर रात खनिजों के अवैध परिवहन का जांच अभियानचास अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चलाया। जांच क्रम में दो ट्रक जिसमें लगभग 66 टन कोयला लदा था को पकड़ा गया। वाहन चालकों द्वारा वैद्य कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर दोनों वाहनों को जब्त कर एफआइआर दर्ज कर दिया गया है। साथ ही अन्य खनिज जैसे मैग्नीज,फायर क्ले एवं ओवरलोडेड स्टोन चिप्स  वाहन को जब्त कर थाना प्रभारी चास मुफस्सिल को सुपुर्द कर दिया गयपूरी रात चले जांच अभियान में कुल सात छोटे/बड़े वाहनों को जब्त किया गया है और इस कार्य में लिप्त पांच लोगों को गिरफ्तारकिया गया। 
प्रथम दृष्टया जांच में यह बात सामने आई है कि कोयला धनबाद से लोड किया गया था, जो बोकारो होते हुए पश्चिम बंगाल भेजा जा रहा था। जांच अभियान में थाना प्रभारी चास मुफस्सिल,खान निरीक्षक एवं पुलिस बल शामिल थे।
उधर, इस संबंध में उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरीने बताया कि टास्क फोर्स ने पूरी रात जांच अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की है। अवैध कोयला परिवहन कर रहे आधा दर्जन से ज्यादा वाहनों को जब्त किया है। जबकि इस कार्य में लिप्त कई लोगों की गिरफ्तारी टीम द्वारा की गई है। ऐसी कार्रवाई आगे भी की जाएगी। इस बाबत संबंधित पदाधिकारियों को पिछले दिनों ही जरूरी दिशा - निर्देश दिया गया है। जिला क्षेत्र में अवैध खनन एवं परिवहन पर अंकुश लगाने को जिला प्रशासन प्रतिबद्धहै।




अवैध बालू लादे पांच ट्रैक्टर को किया गया जब्त,जरीडीह अंचल क्षेत्र का मामला

 

अवैध बालू लादे पांच ट्रैक्टर को किया गया जब्त,जरीडीह अंचल क्षेत्र का मामला



बोकारो।जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न अंचल क्षेत्रों में खनन टास्क फोर्स द्वारा अवैध खनन/परिवहन पर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार सुबह जरीडीह अंचल खनन टास्क फोर्स द्वारा भी अंचल क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के सहयोग से जांच अभियान चलाया गया। जांच अभियान की अगुवाई जरीडीह अंचल के अंचलाधिकारी नरेश कुमारद्वारा की गई।जांच अभियान के क्रम में जरीडीह अंचल के बांधडीह फोर लेन चौक पर अवैध बालू लदे पांच ट्रैक्टरों को टीम ने जब्त* किया। सभी ट्रैक्टरों को स्थानीय थाना को सुपूर्द कर दिया गया है। मामले की प्राथमिकी दर्ज करते हुए जिला खनन पदाधिकारी को अग्रेतर कार्रवाई के लिए सूचित किया गया है। 

अवैध अत्खनन सुरंग को कराया गया बंद

चंद्रपुरा अंचल स्थित खनन क्षेत्र में बंद पड़े खदानों के आस – पास अवैध उत्खनन को लेकर बनाएं गए सुरंग को कोल प्रबंधन के सहयोग से मंगलवार को बुलडोजर के माध्यम से बंद कराया गया। इस कार्य का नेतृत्व बीडीओ सह अंचलाधिकारी चंद्रपुरा श्री संदीप कुमार ने किय


जदयू नेता पहुंचे श्राद्धकर्म में,पुष्पाजंलि अर्पित कर मृतात्मा को शांति व परिजनों को दुःख सहन करने की कामना किए

 जदयू नेता पहुंचे श्राद्धकर्म में,पुष्पाजंलि अर्पित कर मृतात्मा को शांति व परिजनों को दुःख सहन करने की कामना किए




चतरा।जदयू जिलाध्यक्ष समेत दर्जनों नेताओं ने मंगलवार को पितीज पंचायत के हुरणाली गांव निवासी महादेव यादव के पिता की श्राद्धकर्म में पहुंच कर मृतक के चित्र पर माल्यर्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर मृतात्मा को शांति प्रदान करने व उनके परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्राथना किये।कार्यक्रम में जदयू जिलाध्यक्ष रामअशीष कुमार, महासचिव रामस्वरूप दांगी,प्रवक्ता मुकेश कुमार यादव, जितेंद्र ठाकुर,समेत दर्जनों लोग शामिल हुए।

पासावा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने साइंस एग्जिबिशन एंड नो फायर कुकिंग का किया उद्घाटन



हजारीबाग।प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने  हजारीबाग में संचालित फहीमा एकेडमी द्वारा आयोजित साइंस एक्सिबिशन एंड नो फायर कुकिंग का बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया!कार्यक्रम को राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा साइंस एग्जिबिशन में बच्चों कि प्रस्तुति एवं विद्यालय संस्थापक अली अहमद व प्राचार्य फराह अली की प्रशंसा के साथ-साथ विद्यालय परिवार की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की!इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार द्वारा एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों को शॉल तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया साथ ही बच्चों की प्रतिभा एवं उनके मनोबल को निखारने हेतु कार्यक्रम में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों एवं शिक्षकों को राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया!कार्यक्रम में मुख्य रूप से विशिष्ट अतिथि के रूप में पासावा बिहार के महासचिव अरुण कुमार,झारखण्ड प्रदेश सचिव तौफीक हुसैन,उपाध्यक्ष विपिन कुमार,प्रदेश महासचिव नीरज सहाय,निशा भगत,अनिल कुमार,प्रदेश संयुक्त सचिव फराह अली,मुमताज आलम,कोडरमा जिला अध्यक्ष डॉ•बीएनपी वर्णवाल,चतरा जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह,चतरा जिला महासचिव नेसार अहमद,हजारीबाग जिला अध्यक्ष लंकेश कुमार,कोडरमा जिला पदाधिकारी सीताराम शर्मा,प्रवीण कुमार,दिलीप कुमार यादव,आरिफ अंसारी,दीपक कुमार,सुनीता पांडे,हीरामन मिस्त्री,हुजैफा खान,नीलकंठ वर्णवाल,रंजीत पांडे,ब्यूटी सिंह,रश्मि वर्णवाल, आदित्य कुमार,मोहम्मद जसीम, श्री बच्चन पांडे मीडिया प्रभारी टुनटुन सिंह मुख्य रूप से उपस्थित हुए!


खाद्य कारोबारियों को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत FSSAI लाईसेंस/रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु कैम्प का किया जा रहा आयोजन

 



खाद्य कारोबारियों को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत FSSAI लाईसेंस/रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु कैम्प का किया जा रहा आयोजन

चतरा।जिले के खाद्य कारोबारियों को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत खाद्य कारोबार शुरू करने के पहले FSSAI लाईसेंस/रजिस्ट्रेशन सक्षम प्राधिकार से प्राप्त किया जाना वैधानिक अनिवार्यता है। बिना वैद्य FSSAI लाईसेंस/रजिस्ट्रेशन धारी खाद्य कारोबारकर्त्ता के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा- 63 के अन्तर्गत 6 (छ: ) मास तक की कारावास की सजा तथा 05 लाख रूपये तक के जुर्माना का प्रावधान है।स संदर्भ में सिमरिया अनुमण्डल क्षेत्र के सभी खाद्य कारोबारियों के लिए FSSAI लाईसेंस / रजिस्ट्रेशन कैम्प का आयोजन निम्नवत् किया जा रहा है। आज प्रखंड मुख्यालय सभागार टंडवा में FSSAI लाईसेंस / रजिस्ट्रेशन हेतु कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया, सुधीर कुमार दास, जिला खाद्य संरक्षा पदाधिकारी, अभिषेक आनंद समेत प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अंचल अधिकारी टंडवा मौजूद रहे। कैम्प में स्थानीय खाद्य कारोबारियों द्वारा FSSAI लाईसेंस / रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदन किया गया।उल्लेखनीय है कि आगामी दिनों में 24 फरवरी को गिद्धौर, 26 फरवरी को लावालौंग, 28 फरवरी को पथलगड्डा एवं 2 मार्च 2022 को सिमरिया प्रखंड मुख्यालय सभागार में सुबह 11 से शाम 5 बजे तक कैम्प का आयोजन किया जाना है।

नवनियुक्त डीडीसी ने लिया प्रभार

 



नवनियुक्त डीडीसी ने लिया प्रभार


चतरा ।चतरा के नवनियुक्त उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने संभाला कार्यभार,2017 बैच के आईएएस अधिकारी उत्कर्ष गुप्ता कार्यालय कक्ष में निवर्तमान डीडीसी से सुनील कुमार सिंह से पदभार लिए।

बहुभात में शामिल हुए झारखंड सरकार के श्रम नियोजन मंत्री ग्रामीणों में दिखा उत्साह

 



बहुभात में शामिल हुए झारखंड सरकार के श्रम नियोजन मंत्री ग्रामीणों में दिखा उत्साह



गिद्धौऱ(चतरा) प्रखंड के अंतर्गत लुब्धिया गांव में श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता रविवार को पहुंचे।उन्होंने यहां हेमन यादव के दोनो पुत्र के विवाह के मौके पर होने वाली बहुभात कार्यक्रम में शामिल हुए।इस मौके पर मंत्री ने उनके दोनों पुत्र व पुत्रवधु को आशिर्वाद दिया।श्रम एवं प्रशिक्षण मंत्री ने क्षेत्र की विकास व जन समस्या से अवगत हुए।मंत्री ने कहा झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बेहतर कर रही है।आने वाला समय में क्षेत्र में विकास ही विकास नजर आएगा। उन्होंने लोगो से किसी  तरह की समस्या होने पर सीधा संपर्क स्थापित करने की अपील किया।उन्होंने कहा जन समस्या का निदान करना मेरी पहली प्राथमिकता है। मौके पर विनोद यादव सूरज यादव अर्जुन यादव दिनेश यादव विजय यादव एवं समाजसेवी रामदेव यादव सहित अन्य थे।

लिट्टीपाड़ा बीडीओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण व सिंचाई कूप निर्माण का स्थल निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया

 



लिट्टीपाड़ा बीडीओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण व सिंचाई कूप निर्माण का स्थल निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया



पाकुड़ ।लिट्टीपाड़ा बीडीओ  संजय कुमार ने सोमवार को लिट्टीपाड़ा पंचायत अंतर्गत ग्राम रोडगो में सिंचाई कूप निर्माण व प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण की क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं का स्थल निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण क्रम में सिंचाई कूप निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण आदि योजनाओं का निरीक्षण करते हुए अपनी उपस्थिति में एरिया अफसर एप्प के माध्यम से फ़ोटो अपलोड कराया। प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों को ससमय आवास निर्माण पूरा करने कहा। 


चतरा।

विद्यालय चार दिवारी निर्माण में घटिया सामग्री का किया जा रहा है इस्तेमाल

 विद्यालय चार दिवारी निर्माण में घटिया सामग्री का किया जा रहा है इस्तेमाल





सिमरिया । प्रखण्ड के गोवा कला गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चार दिवारी निर्माण में सवेंदक द्वारा घटिया किस्म का सामग्री  लगाया जा रहा है। यह कार्य सवेंदक युगल किशोर द्वारा किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के चार दिवारी निर्माण में घटिया किस्म का ईंट व कम मात्रा में सीमेंट तथा निम्न स्तर का बालू लगाया जा रहा है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने सवेंदक से की थी ।किन्तु सवेंदक द्वारा ग्रामीणों की बात अनसुनी करते हुए निर्माण कार्य जारी रखा। अंत में थक हार कर स्थानीय पत्रकारों से मामले को लेकर शिकायत किया है। आगे कहा है कि यदि निर्माण कार्य में अच्छा ईंट व उचित मात्रा में सीमेंट नहीं लगाया गया तो हम ग्रामीण उपायुक्त से लिखित शिकायत करेंगे। 


उपायुक्त राम निवास यादव ने किया स्वतंत्रता सेनानी सिदो कान्हू पर नाट्य कार्यशाला का शुभारंभ।



 उपायुक्त राम निवास यादव ने किया स्वतंत्रता सेनानी सिदो कान्हू पर नाट्य कार्यशाला का शुभारंभ।



 साहिबगंज महाविद्यालय साहिबगंज में 07 दिनों तक चलेगा नाट्य कार्यशाला।



          




 साहिबगंज।आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव के तहत पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं सांस्कृतिक कार्य निदेशालय झारखंड सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय स्वतंत्रता सेनानी सिदो कान्हू पर नाट्य कार्यशाला का शुभारंभ आज साहिबगंज महाविद्यालय साहेबगंज के नंदन भवन से किया गया।सात दिवसीय नाट्य कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त रामनिवास यादव उपस्थित हुए जहां उपायुक्त समेत विशिष्ट अतिथि जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार साहिबगंज महाविद्यालय के प्राचार्य राहुल कुमार संतोष कार्यशाला आयोजक डॉ रंजीत कुमार एवं कार्यक्रम समिति के सदस्य चंद्रदेव सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।इस बीच मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का पुष्प गुच्छ देकर एवं पारंपरिक लोकनृत्य द्वारा स्वागत किया गया।कार्यक्रम के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि वीर शहीद स्वतंत्रता सेनानी सिद्धू कानू पर ऐसा कार्यशाला आयोजित कर आम जनों को इन महान स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी से परिचय कराने एवं समाज में दिए गए इनके योगदान को जनमानस के समक्ष नाटक के माध्यम से प्रस्तुत करने हेतु आयोजित समिति एवं महाविद्यालय का धन्यवाद।उन्होंने  छात्रों से कहा कि हम सभी को अपने स्वतंत्रता सेनानियों तथा झारखंड के स्वतंत्रता सेनानियों के विषय में अवश्य पता होना चाहिए यह कार्यशाला न केवल नाट्यकला की गुर जाएगी बल्कि एक मौका है कि आप दुनिया के समक्ष इन लुप्त होते जा रहे हैं वीर शहीदों के नाम को अमर बना सके।कार्यक्रम के सम्बंध में जानकारी देते हुए कार्यक्रम समिति सदस्य EZCC के चंद्रदेव सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी सिदो कान्हू चांद भैरव फूलो झानो के विषय मे दुनिया को बताना तथा समाज में इनके अतुलनीय योगदान को नाटक के माध्यम से लोगों के समक्ष रखना ही कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है।उन्होंने बताया कि सात दिवसीय नाट्य कार्यशाला के दौरान छात्र छात्राओं को रंगमंच के नौ रस से अवगत कराया जाएगा साथ ही उनकी अभिनव कला को भी निखारने का कार्य किया जाएगा कार्यशाला के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों पर अंत में एक नाटक का मंचन भी किया जाना है इसके बाद प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्रा आगे नाट्य अभिनव को जारी रख स्वयं से भी नाटक का मंचन कर सकेंगे। यह कार्यशाला उन्हें एक अवसर भी प्रदान कर रहा है जिसके माध्यम से वह विभिन्न भाव भंगिमा कुछ सीख सकेंगे।



आक्रमण गंझू सरेंडर करें नहीं तो होगी घर की कुर्की- थाना प्रभारी

 फरार ईनामी उग्रवादी आक्रमण के घर में सिमरिया पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार


आक्रमण गंझू सरेंडर करें नहीं तो होगी घर की कुर्की- थाना प्रभारी




सिमरिया। कुख्यात  टीपीसी के  25 लाख इनामी फरार उग्रवादी आक्रमण गंझू के घर में सिमरिया थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने डुगडुगी बजा कर इस्तेहार चिपका कर सरेंडर करने की चेतावनी दिया है। फरार टीपीसी  कुख्यात उग्रवादी आक्रमण गंझू  पर 25 लाख का सरकार द्वारा इनाम घोषित किया गया है। आक्रमण गंझू मूल रूप से लावालौंग थाना क्षेत्र का रहने वाला है। थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने लावालौंग स्थित मकान में इस्तेहार चिपका कर अविलंब सरेंडर करने का नसीहत दिया है। कहा है कि आक्रमण गंझू जल्द सरेंडर करे वर्ना देखते हीं गोली मारा जाएगा। साथ हीं उसके चल अचल सम्पति को कुर्की जब्ती किया जाएगा। आगे  चेतकवनी देते हुए कहा है कि अविलंब एसपी चतरा के समक्ष सरेंडर कर सरकार द्वारा जारी लाभ ले सकता है। यह कार्रवाई कांड संख्या 28/19 के तहत किया गया है।वहीं आक्रमण गंझू पर सिमरिया थाना में कुल छह मामले दर्ज है साथ हीं जिले में कुल 14 उग्रवादी अंजाम का मामला दर्ज है। मौके पर एसआई रामदेव वर्मा व अन्य दर्जनों पुलिस बल शामिल थे।

सिदो कान्हू कृषि एवं वनोपज ज़िला सहकारी संघ के प्रारंभिक आम सभा की बैठक हुई आयोजित

  सिदो कान्हू कृषि एवं वनोपज ज़िला सहकारी संघ के प्रारंभिक आम सभा की बैठक हुई आयोजित



           




साहिबगंज।समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में सिदो कान्हू कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ के प्रारंभिक आम सभा की बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने विभिन्न सहकारी संघ के संस्थापक सदस्यों से कहा कि इस बैठक का उद्देश्य है कि लैम्प्स पैक्स के अलावे अन्य सहकारी समिति को बढ़ावा देने के लिए प्रशासनिक एवं समिति स्तर से क्या किया जा सकता है। इसके अलावा पैक्स में लोगों की सहभागिता बढ़ाने तथा लोग सहकारी समिति बनाकर कार्य करें एवं इसके लिए समितियों को ऋण उपलब्ध कराया जा सके।उन्होंने कहा कि बुनकर समिति हो या सब्जी उगाने वाले,तसर उत्पादक किसान या लघु उद्योग स्थापित करने की इच्छुक लोग भी समिति के माध्यम से ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।बैठक में बताया गया कि विभागीय संकल्प के अनुसार सिद्धू कान्हू कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लिमिटेड एवं सिद्धू कानू कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लिमिटेड का गठन किया गया है। इसका दायित्व है कि कृषि एवं अनुषंगी गतिविधियों तथा वनोपज के व्यापार से ठेकेदारी प्रथा को पूर्ण रूप से समाप्त करना अनुसूचित जनजाति एवं ग्रामीणों को उनके द्वारा उत्पादित एवं संग्रहित उत्पादों का उचित पारिश्रमिक दिलाना, कृषि एवं वनोपज जैसे धान गेहूं सब्जी, फल, लाह, इमली, कोदो, कुटकी, सरगुजा, चिरौंजी, नट, चिरोता, आंवला, महुआ, करंज, हरे, बहेरा, रेशम, तसर आदि का उत्पादन संकलन, प्रसंस्करण,अनुसंधान तथा विकास की विभिन्न गतिविधियों को सहकारी आधार पर संगठित किया जा सके। क्रय विक्रय की विवरण की ऐसी व्यवस्था की जा सके कि सदस्यों को सर्वोत्तम लाभ मिल सके।इसी संबंध में संस्थापक सदस्यों को जानकारी एवं विवरण उपलब्ध कराई गई। बैठक में निबंधित उप विधियों के अंगीकरण पर चर्चा, सहकारी विशेषज्ञों का बोर्ड में मनोनय पर चर्चा तथा समिति के खाता संचालन पर विचार विमर्श किया गया।



ज़िले को कालाजार मुक्त बनाने के लिए सभी लोग छिड़काव कर्मी का करें सहयोग:रामनिवास यादव

 


साहिबगंज ज़िले में कालाजार से बचाव हेतु आईआरएस छिड़काव का हुआ शुभारंभ।

रसलपुर दहला से उपायुक्त रामनिवास यादव ने छिड़काव कार्य का किया उद्घाटन।

प्रखंड स्तर पर बीडीओ एवं एमओआईसी के नेतृत्व में छिड़काव कार्य शुरू।

ज़िले को कालाजार मुक्त बनाने के लिए सभी लोग छिड़काव कर्मी का करें सहयोग:रामनिवास यादव



साहिबगंज।ज़िले को कालाजार मुक्त बनाने के उद्देश्य से शहर के रसूलपुर दहला, वार्ड नंबर 4 में कालाजार बचाव हेतु घर-घर छिड़काव का शुभारंभ 18फरवरी को उपायुक्त रामनिवास यादव द्वारा किया गया।उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कालाजार छिड़काव के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने एवं इसकी उपयोगिता बताने हेतु जागरूकता रथ को उपायुक्त रामनिवास यादव एवं सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार द्वारा संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।यह प्रचार रथ सभी प्रखंडों में घूम घूम कर लोगों को कालाजार का कारण उस से बचाव हेतु किए जाने वाले उपाय आदि के विषय में जागरूक करें।इस दौरान छिड़काव कार्य का उद्घाटन उपायुक्त रामनिवास द्वारा विगत वर्ष में निकले कालाजार मरीज के घर से फीता काटकर किया गया वहीं उपायुक्त,सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार, ज़िला वीबीडी पदाधिकारी डॉ मोहन पासवान ने मौके पर दीप प्रज्वलित भी किया।ज्ञात हो कि आज से ज़िले में आज से शुरू होकर 16 अप्रैल तक चिन्हित किए गए गांव में छिड़काव दल के द्वारा घर घर जाकर घर के प्रत्येक कमरे में आईआरएस छिड़काव किया जाना है। इसके लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर प्रथम चरण के छिड़काव हेतु एक्शन प्लान भी बनाया गया है।

जानकारी के मुताबिक सभी 

09 प्रखंडों के 403 गांव को चिन्हित किया गया है।जहां 357701 कमरों में छिड़काव कर्मियों द्वारा आईआरएस स्प्रे किया जाएगा।छिड़काव हेतु 81455 घरों का लक्ष्य रखा गया है। जबकि इस कार्य के लिए 1548 छिड़काव दाल छिड़काव कार्य करेंगे।

छिड़काव कर्मियों का सहयोग करें ग्रामीण- उपायुक्त रामनिवास यादव।

छिड़काव कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि कालाजार एक घातक बीमारी है जिसका सफाया करने के लिए वृहद पैमाने पर आईआरएस छिड़काव कार्यक्रम चलाया जा रहा है कालाजार को समाप्त करने के लिए जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग के अलावे आप सभी ग्रामीणों की सहभागिता भी उतनी ही आवश्यक है, इसलिए आप सभी ग्रामीणों से निवेदन है कि छिड़काव कर्मियों का सहयोग करें एवं घर के प्रत्येक कमरे में कालाजार से बचाव हेतु छिड़काव कराएं।उन्होंने कहा कि अगर एक भी कमरा आईआरएस छिड़काव से वंचित रह जाता है तो बालू मक्खी जन्म लेगी और कालाजार जैसी बीमारी को पुनः फैला सकती है इसलिए आवश्यक है कि आप सभी यह ठान ले कि कालाजार से जिले को मुक्त बनाना है और छिड़काव कर्मियों की पूरी सहायता करें।अपने संबोधन में उपायुक्त ने कालाजार फैलने का कारण बताया एवं लोगों को इससे बचाव हेतु जागरूक भी किया।प्रखंडों में भी हुई छिड़काव की शुरूआत किया गया।इस बीच आज से शुरू हो रहा है छिड़काव कार्यक्रम का शुभारंभ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं एमओआईसी की उपस्थिति में किया गया जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं एमओआईसी ने लोगों से छिड़काव कर्मियों को सहयोग करने की अपील की।

जिला सड़क सुरक्षा समिति से संबंधित बैठक कर उपायुक्त ने दिए कई आवश्यक निर्देश

 


जिला सड़क सुरक्षा समिति से संबंधित बैठक कर उपायुक्त ने दिए कई आवश्यक निर्देश






चतरा।समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त, अंजली यादव ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक किया। उपायुक्त की अध्यक्षता में आहूत इस बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक, राकेश रंजन समेत अन्य संबंधित वरीय पदाधिकारी उपस्थित हुए। बैठक में सड़क सुरक्षा के नियमों का अक्षरशः अनुपालन कराने के साथ ही विगत दिनों में सड़क दुर्घटना में हो रही बढ़ोतरी के रोकथाम हेतु उपायुक्त द्वारा कई आवश्यक बिंदुओं पर कार्य करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।सभी अंचल अधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र अंतर्गत जितने भी HIT & RUN के शेष मामले है, उनके परिजनों का आवश्यक कागजातों की छायाप्रति ससमय जिला परिवहन पदाधिकारी के कार्यालय में देने के लिए निर्देशित किया गया। जिससे मुआवजा से जुड़े मामलों का ससमय निपटारा किया जा सके। वहीं पथ निर्माण विभाग एवं NH को चतरा जिला अंतर्गत वैसे निर्माणाधीन मार्ग, जहाँ प्रतिक चिन्ह नहीं रहने एवं वाहनों के नियंत्रित परिचालन नहीं होने के कारण आये दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए, बढ़ते दुर्घटना को रोकने को लेकर जगह जगह पर Speed Breaker, Rumble Strip बनवाना एवं Signages लगवाने का निर्देशित किया गया। साथ हीं सड़क किनारे आवश्यकतानुसार नाईट रिफ्लेक्टर भी लगाने का निर्देश दिया गया।बैठक में पुलिस विभाग को माननीय सुप्रीमकोर्ट के निर्देशानुसार दुर्घटनाओं में दोषी चालको का चालक अनुज्ञप्ति निलंबन करने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी को अनुशंसा करने एवं दुपहिया वाहन चालकों के द्वारा यातायात नियमों का अनुपालन नहीं करने वाले पर कृत कार्यवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।परिवहन विभाग द्वारा चतरा जिला अंतर्गत चल रहे भारी वाहनों की सघन जाँच कर सुसंगत धाराओं के तहत उनपर उचित कर दंडशुल्क वसूलने हेतु निर्देश दिया गया। वैसे दुपहिया वाहन चालक जो यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले जैसे बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना चालक अनुज्ञप्ति एवं नाबालिक चालक पर उचित कारवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग को डायल 108 एम्बुलेंस डायरेक्टरी, जिसमे वाहन नंबर एवं कर्मी का नंबर हो प्रत्येक माह डायल 100 एवं सड़क सुरक्षा (DRSIU) कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया। साथ हीं समय समय पर कैंप लगाकर वाहन चालकों का आँख जाँच करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।नगर परिषद को सड़क किनारे फूटपाथ एवं सड़कों पर अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाई करने का निर्देश दिया गया। शहर के बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण एवं काफी भीड़ के कारण प्रायः यातायात की समस्या बनी रहती है जिसे देखते हुए उक्त क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया।इस बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक, राकेश रंजन समेत अनुमंडल पदाधिकारी चतरा/सिमरिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चतरा/टंडवा, जिला परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल चतरा, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण, चतरा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद्, जिला उत्पाद अधीक्षक, अंचल अधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

उपायुक्त अंजली यादव ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यो को लेकर किया गहन समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश।

 


उपायुक्त अंजली यादव ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यो को लेकर किया गहन समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश।




27 फरवरी 2022 को कैंप एवं बूथ पर बच्चों को पिलाया जाएगा पल्स पोलियो, वहीं 28 फरवरी एवं 1 मार्च को छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर पल्स पोलियो पिलाना किया जाएगा सुनिश्चित:उपायुक्त।


10 से 17 मार्च 2022 तक चलने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम को लेकर भी जिला टास्क फोर्स का गठन कर उपायुक्त ने कार्य योजना के तहत कार्यक्रम के संचालन का दिया निर्देश।



चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अंजली यादव की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभागीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत संचालित सभी कार्यक्रमों का वित्तीय एवं भौतिक समीक्षा किया गया। साथ हीं आगामी आयोजित राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का जिला टास्क फोर्स को लेकर भी कार्य योजना तैयार कर उपायुक्त ने कई आवश्यक निर्देश दिए।बैठक में उपायुक्त ने गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण, उनका HIV जांच, उन्हें ससमय आयरन की गोली देने, समेत संस्थागत प्रसव/ होम डिलीवरी, टीवी, आयुष्मान कार्ड, VHSND day, कोविड-19 वैक्सीनेशन एवं अन्य मामलों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। इस्टीट्यूशनल डिलीवरी बढ़ाने को लेकर भी उपायुक्त ने कई आवश्यक निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने वैसे क्षेत्र को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया, जहां इस्टीट्यूशनल डिलीवरी का प्रतिशत कम रहा। उन क्षेत्र में इस्टीट्यूशनल डिलीवरी का प्रतिशत बढाते हुए गार्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत इस्टीट्यूशनल डिलीवरी का निर्देश दिया गया।  उपायुक्त ने सभी एएनएम की सूची तैयार करने का निर्देश दिया। साथ हीं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर व्यवस्था मुहैया कराने हेतु विचार विमर्श किया गया। जिससे मरीजों को इलाज से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या न हो। वहीं 27 फरवरी को विभिन्न बूथो में एवं 28 फरवरी- 1 मार्च 2022 को घर घर जाकर दिए जाने वाले पल्स पोलियो अभियान को लेकर भी उपायुक्त ने कई आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित डब्ल्यूएचओ कंसलटेंट, डॉ दीपक ने पिछले बार आयोजित पल्स पोलियो अभियान के तहत दिए गए बच्चों को पल्स पोलियो टीका का पूर्ण आंकड़ा साझा किया। आंकड़ों के आधार पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी योग्य शिशु पल्स पोलियो से वंचित ना रहे यह सुनिश्चित किया जाए। विदित हो कि 27 फरवरी 2022 को कैंप एवं बूथ पर बच्चों को पल्स पोलियो पिलाया जाएगा, वहीं 28 फरवरी एवं 1 मार्च को छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर पल्स पोलियो पिलाया जाना है। जिसे लेकर उपायुक्त ने कई आवश्यक निर्देश दिए है। वहीं कोविड-19 महामारी एवं इससे संबंधित सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखते हुए 10 से 17 मार्च 2022 तक चलने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम को लेकर भी टास्क फोर्स का गठन कर कार्य योजना के तहत कार्यक्रम के संचालन हेतु उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया।इस बैठक में मुख्य रूप से सिविल सर्जन चतरा, डॉ एस एन सिंह समेत जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, महामारी विशेषज्ञ पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला यक्ष्मा / कुष्ठ / मलेरिया पदाधिकारी, चतरा अस्पताल प्रबंधक, सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधन ईकाई, आशीष राज NUHM, डॉ० दीपक कुमार WHO, जिला कार्यक्रम प्रबंधन ईकाई, कुश VCCM चतरा जिला आयुष्मान कोर्डिनेटर, चतरा, डीएमएफटी पीएमयू डॉ संध्या आर्या एवं अन्य संबंधित मौजूद थे।

सुदेश महतो पहुँचे दिल्ली,भूपेंद्र यादव के बेटी दमाद को दिए आशीर्वाद

 सुदेश महतो पहुँचे दिल्ली,भूपेंद्र यादव के बेटी दमाद को दिए आशीर्वाद



रांची।आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने भाजपा पार्टी कद्दावर नेता सह केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव  की सुपुत्री के शादी के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित प्रीतिभोज में शामिल होकर वर-वधु को आशीर्वाद एवं सफल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी।




जदयू जिलाध्यक्ष ने जिला परिषद पर लगाया गंभीर आरोप,शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नही करने का लगाया आरोप

 जदयू जिलाध्यक्ष ने जिला परिषद पर लगाया गंभीर आरोप,शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नही करने का लगाया आरोप





चतरा।जदयू जिलाध्यक्ष रामअशीष कुमार ने 17 फरवरी को उपायुक्त को आवेदन देख कर जिला परिषद के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है।जिलाध्यक्ष का कहना है कि जिले में जिला परिषद के द्वारा हो रही विकास कार्यो में जिला परिषद के अभियंता,कनीय अभियंता, सहायक अभियंता एंव बिचौलियों व ठीकेदारों के साठगांठ से गठिया समाग्री से विकास योजनाओं को पूरा किया जा रहा है।उन्होंने अपने आवेदन पत्र में कहा है कि  गिधौर प्रखंड मुख्यालय स्थित गंगास्मार्क उच्च विद्यालय के चारदीवारी व अन्य कार्यो में गुणवत्तापूर्ण कार्य नही किया जा रहा था जिसकी शिकायत मैने दुरभाष पर कई बार दिए लेकिन कार्य में सुधार नहीं किया गया, बल्कि अपनी नकामी छुपाने के लिए चारदीवारी में तुरंत प्लास्तर का कार्य प्रारंभम कर दिया गया है।इससे साफ प्रतीत होता है कि जिला परिषद के अधिकारी व ठीकेदार की मिलीभगत से घटिया सामग्री से निर्माण कार्य किया जा रहा है।जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा है कि निर्माण स्थल पर अच्छा क्वालिटी का ईटा दिखाने के लिए रखा हुआ रहता है।जबकि कार्य करने के लिए बंगला भट्ठा का ईटा का उपयोग किया जा रहा है, जो कभी गलत  है।उन्होंने पुरे मामले को जांच कर कार्रवाई करने की मांग किया है।

अनुमंडल पदाधिकारी चतरा-सह-माँ भद्रकाली मंदिर प्रबंधन समिति अध्यक्ष, मुमताज अंसारी ने इटखोरी महोत्सव को लेकर किया बैठक।

 अनुमंडल पदाधिकारी चतरा-सह-माँ भद्रकाली मंदिर प्रबंधन समिति अध्यक्ष, मुमताज अंसारी ने इटखोरी महोत्सव को लेकर किया बैठक।



कोविड के मद्देनजर सरकारी निर्देशों का पूर्णतया अनुपालन के साथ हीं सादगी एवं सांकेतिक रूप से 19 फरवरी 2022 से मनेगा इटखोरी महोत्सव, सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय।


चतरा।


अनुमंडल पदाधिकारी चतरा-सह-माँ भद्रकाली मंदिर प्रबंधन समिति अध्यक्ष मुमताज अंसारी की अध्यक्षता में 17 फरवरी को माँ भद्रकाली मंदिर परिसर में इटखोरी महोत्सव 2022 के आयोजन को लेकर बैठक किया गया। बैठक में मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा सर्वसम्मति से कोविड 19 के कोविड मानकों का पूर्णतया अनुपालन करते हुए 19 फरवरी 2022 से सादगी एवं सांकेतिक रूप से इटखोरी महोत्सव मनाए जाने का निर्णय लिया गया। सांकेतिक रूप से आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ 19 फरवरी को दोपहर 3 बजे से किया जाना है।


स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मौका


 ज्ञात हो कि कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए इटखोरी महोत्सव 2022 सांकेतिक रूप से मनाया जाएगा। जहां पूजा-अर्चना, आरती समेत केवल स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन के लिए मंदिर परिषर में स्टेज की व्यवस्था की जाएगी। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा मंदिर के रंग-रोगन, विद्युत आपूर्ति, जरनेटर की व्यवस्था, स्टेज, लाइट, साउंड, साफ-सफाई, स्थानीय कलाकारों का चयन समेत अन्य को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। वहीं कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णतया अनुपालन को लेकर भी निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से मंदिर प्रबंधन समिति सदस्य, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा-सह अध्यक्ष मंदिर प्रबंधन समिति, मुमताज अंसारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल/विद्युत, जिला जन संपर्क पदाधिकारी अन्य संबंधित मौजूद थे।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...