ज़िले को कालाजार मुक्त बनाने के लिए सभी लोग छिड़काव कर्मी का करें सहयोग:रामनिवास यादव

 


साहिबगंज ज़िले में कालाजार से बचाव हेतु आईआरएस छिड़काव का हुआ शुभारंभ।

रसलपुर दहला से उपायुक्त रामनिवास यादव ने छिड़काव कार्य का किया उद्घाटन।

प्रखंड स्तर पर बीडीओ एवं एमओआईसी के नेतृत्व में छिड़काव कार्य शुरू।

ज़िले को कालाजार मुक्त बनाने के लिए सभी लोग छिड़काव कर्मी का करें सहयोग:रामनिवास यादव



साहिबगंज।ज़िले को कालाजार मुक्त बनाने के उद्देश्य से शहर के रसूलपुर दहला, वार्ड नंबर 4 में कालाजार बचाव हेतु घर-घर छिड़काव का शुभारंभ 18फरवरी को उपायुक्त रामनिवास यादव द्वारा किया गया।उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कालाजार छिड़काव के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने एवं इसकी उपयोगिता बताने हेतु जागरूकता रथ को उपायुक्त रामनिवास यादव एवं सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार द्वारा संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।यह प्रचार रथ सभी प्रखंडों में घूम घूम कर लोगों को कालाजार का कारण उस से बचाव हेतु किए जाने वाले उपाय आदि के विषय में जागरूक करें।इस दौरान छिड़काव कार्य का उद्घाटन उपायुक्त रामनिवास द्वारा विगत वर्ष में निकले कालाजार मरीज के घर से फीता काटकर किया गया वहीं उपायुक्त,सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार, ज़िला वीबीडी पदाधिकारी डॉ मोहन पासवान ने मौके पर दीप प्रज्वलित भी किया।ज्ञात हो कि आज से ज़िले में आज से शुरू होकर 16 अप्रैल तक चिन्हित किए गए गांव में छिड़काव दल के द्वारा घर घर जाकर घर के प्रत्येक कमरे में आईआरएस छिड़काव किया जाना है। इसके लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर प्रथम चरण के छिड़काव हेतु एक्शन प्लान भी बनाया गया है।

जानकारी के मुताबिक सभी 

09 प्रखंडों के 403 गांव को चिन्हित किया गया है।जहां 357701 कमरों में छिड़काव कर्मियों द्वारा आईआरएस स्प्रे किया जाएगा।छिड़काव हेतु 81455 घरों का लक्ष्य रखा गया है। जबकि इस कार्य के लिए 1548 छिड़काव दाल छिड़काव कार्य करेंगे।

छिड़काव कर्मियों का सहयोग करें ग्रामीण- उपायुक्त रामनिवास यादव।

छिड़काव कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि कालाजार एक घातक बीमारी है जिसका सफाया करने के लिए वृहद पैमाने पर आईआरएस छिड़काव कार्यक्रम चलाया जा रहा है कालाजार को समाप्त करने के लिए जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग के अलावे आप सभी ग्रामीणों की सहभागिता भी उतनी ही आवश्यक है, इसलिए आप सभी ग्रामीणों से निवेदन है कि छिड़काव कर्मियों का सहयोग करें एवं घर के प्रत्येक कमरे में कालाजार से बचाव हेतु छिड़काव कराएं।उन्होंने कहा कि अगर एक भी कमरा आईआरएस छिड़काव से वंचित रह जाता है तो बालू मक्खी जन्म लेगी और कालाजार जैसी बीमारी को पुनः फैला सकती है इसलिए आवश्यक है कि आप सभी यह ठान ले कि कालाजार से जिले को मुक्त बनाना है और छिड़काव कर्मियों की पूरी सहायता करें।अपने संबोधन में उपायुक्त ने कालाजार फैलने का कारण बताया एवं लोगों को इससे बचाव हेतु जागरूक भी किया।प्रखंडों में भी हुई छिड़काव की शुरूआत किया गया।इस बीच आज से शुरू हो रहा है छिड़काव कार्यक्रम का शुभारंभ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं एमओआईसी की उपस्थिति में किया गया जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं एमओआईसी ने लोगों से छिड़काव कर्मियों को सहयोग करने की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...