पेयजल रखरखाव को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला का हुई आयोजन

 

पेयजल रखरखाव को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला का हुई आयोजन


पाकुड़।पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल पाकुड़ के द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रखंड पाकुड़िया के 40 गांव के जलसहिया को जल गुणवत्ता निगरानी एवं अनुश्रवण एवं जल सुरक्षा योजना तथा पेयजल रखरखाव विषय पर जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस प्रशिक्षण में 40 जलसहियाओ ने भाग लिया। जिला समन्वयक श्री राकेश रोशन के द्वारा जल सुरक्षा योजना,जल गुणवत्ता, FTK & H2S Vials द्वारा जल जांच एवं दूषित पानी पीने से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया गया।जिला समन्वयक सुमन कुमार मिश्रा और मोo इमरान आलम के द्वारा ओडीएफ प्लस के बारे में विस्तृत जानकारी दि गई। बताया गया कि ग्राम स्तर पर कई महत्वपूर्ण डेटा संग्रह के उपरांत ग्राम स्तर पर 15 वें वित्त आयोग एवं मनरेगा के सहयोग से सोख्ता गड्ढा, नाडेप, वर्मी कंपोस्ट, प्लास्टिक प्रबंधन, कचड़ा प्रबंधन, महावारी स्वच्छता प्रबंधन करते हुए पंचायत को ओडीएफ प्लस बनाना है।इस अवसर पर सौगात फाउंडेशन के प्रतिनिधि संदीप कुमार यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...