बुधवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने धान अधिप्राप्ति योजना को लेकर बैठक की

 


बुधवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने धान अधिप्राप्ति योजना को लेकर बैठक की

पाकुड़।जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि धान अधिप्राप्ति योजना से संबंधित सरकार के द्वारा जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उनका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए फरवरी माह तक ही लक्ष्य की प्राप्ति कर ली जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार नहीं होंगा। इस संबंध में सभी कर्मियों को विशेष अभियान चलाकर इसकी प्राप्त सूचित करेंगे। सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को खाद्यान्न उठाओ एवं वितरण के संबंध में समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि खाद्यान्न उठाओ एवं वितरण ससमय पूर्ण करे।मौके पर सभी प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी,सहायक गोदाम प्रबंधक, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं अन्य सभी कर्मी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...