उपायुक्त ने की दिव्यांगता प्रमाण पत्र की समीक्षा बैठक

 उपायुक्त ने की दिव्यांगता प्रमाण पत्र की समीक्षा बैठक 


गुमला।उपायुक्त  शिशिर कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में दिव्यांगता प्रमाण पत्र की समीक्षा  बैठक  सभाकक्ष में की गई।बैठक में बताया गया कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र अब ऑनलाइन बनाए जाएंगे। ऑनलाइन माध्यम से दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए स्वावलंबन पोर्टल पर आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। जिसके पश्चात दिव्यांग जनों को यूनिक विकलांगता आईडी कार्ड और विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। स्वावलंबन  ऑनलाइन पोर्टल पर दिव्यांगजन ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही वह अपने आवेदन की स्थिति और यूडीआईडी कार्ड भी डाउनलोड कर पाएंगे।  इस कार्ड के द्वारा सभी दिव्यांग जनों को एक विशिष्ट पहचान दी जाएगी। जिसके द्वारा सभी को एक यूडीआईडी नंबर दिया जाएगा। स्मार्ट कार्ड में दिव्यांग जनों से संबंधित सभी जानकारियां दर्ज होंगी और यह जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होगी। इससे सभी दिव्यांगजन विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ सहित अन्य सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे।इस संबंध में उपायुक्त ने प्रखंड स्तर पर प्रति माह दो बार शिविर का आयोजन कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया। उक्त शिविरों में दिव्यांग जनों की जांच करने के लिए हड्डी रोग विशेषज्ञ, आंखों के डॉक्टर, न्यूरो सर्जन तथा जनरल फिजीशियन को भी शामिल करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने शिविर का व्यापक प्रचार प्रसार करने पर भी विशेष बल दिया। बैठक में उपायुक्त ने यूडीआईडी कार्ड की जानकारी प्राप्त की। बताया गया कि जिले में 1155 यूडीआईडी कार्ड बनाये गए हैं। इसके अलावा जिले में अबतक 5215 दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किए गए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...