अफीम की खेती करने वाले सावधान नहीं तो होगी कार्रवाई - थाना प्रभारी
सिमरिया : थाना क्षेत्र के लोगबा गांव के जंगली क्षेत्र में करीब 4 कट्ठा में लगाया गया अफीम खेती को सिमरिया पुलिस ने विनिस्ट किया और पानी पटाने वाला एक पंप un सेट ,सेक्शन पाइप एक जब्त किया गया। वहीं सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि लोबगा गांव के जंगल किनारे अफीम की खेती लगाया गया है। जिसकी सत्यापन के लिए एक टीम गठित कर उक्त गांव पहुंच लगे अफीम की खेती को नष्ट किया गया। वहीं खेती में पानी पटावन करने के लिए लगाए गए पम्प सेट को भी बरामद कर थाना ले आया गया। थाना प्रभारी ने क्षेत्र में इस तरह का जानलेवा खेती करने वाले को कहा है कि लोग अफीम की खेती छोड़ आधुनिक खेती कर अच्छा उपार्जन करें नहीं तो वैसे व्यक्ति को चिन्हित कर सुसंगत धाराओं के तहत कांनूनी कार्रवाई करते हुए जेल के सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। अभियान में वन विभाग के रेंजर उमेश प्रसाद व वन कर्मी तथा एसआई महेंद्र ठाकुर, रामदेव वर्मा के अलावे दर्जनों पुलिस कर्मी शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें