अवैध कोयला परिवहन कर रहें सात वाहन जब्त,05 लोगों की हुई गिरफ्तार
बोकारो ।अनुमंडल पदाधिकारी चास/जिला खनन पदाधिकारी की अगुवाई में चली जांच अभियान, हुई कार्रवाई
उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर खनन टास्क फोर्स ने सोमवार देर रात से मंगलवार तड़के तक चलाया जांच अभियान
उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरीके निर्देश पर खनन टास्क फोर्स ने सोमवार देर रात 10.30 बजे से मंगलवार सुबह तड़के 3.00 बजे तक चास अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर जांच अभियान चलाया। इस क्रम में 21 फरवरी को रात्रि लगभग 10:30 बजे में अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत द्वारा अवैध कोयले का परिवहन की जांच के क्रम में पुपंकी ग्राम के पास एक पिकअप वैन और एक मारुति वैन जिसमें लगभग पांच टन कोयला लदा था को जब्त कर थाना प्रभारी चास मुफस्सिल को सुपुर्द किया और जिला खनन पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। जिसके आधार पर जिला खनन पदाधिकारी श्री गोपाल दास ने दोनों वाहनों में लदे कोयले की जांच करते हुए चालक द्वारा कोई भी वैध चलान नहीं दिखाई जाने पर एमएमडीआर एक्ट 1957 की धारा 21 एवं आइपीसी की धारा 379 के तहत एफआइआरदर्ज कराया।
वहींजिला खनन पदाधिकारी श्री गोपाल दास ने भी उपायुक्त के निर्देशानुसारदेर रात खनिजों के अवैध परिवहन का जांच अभियानचास अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चलाया। जांच क्रम में दो ट्रक जिसमें लगभग 66 टन कोयला लदा था को पकड़ा गया। वाहन चालकों द्वारा वैद्य कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर दोनों वाहनों को जब्त कर एफआइआर दर्ज कर दिया गया है। साथ ही अन्य खनिज जैसे मैग्नीज,फायर क्ले एवं ओवरलोडेड स्टोन चिप्स वाहन को जब्त कर थाना प्रभारी चास मुफस्सिल को सुपुर्द कर दिया गयपूरी रात चले जांच अभियान में कुल सात छोटे/बड़े वाहनों को जब्त किया गया है और इस कार्य में लिप्त पांच लोगों को गिरफ्तारकिया गया।
प्रथम दृष्टया जांच में यह बात सामने आई है कि कोयला धनबाद से लोड किया गया था, जो बोकारो होते हुए पश्चिम बंगाल भेजा जा रहा था। जांच अभियान में थाना प्रभारी चास मुफस्सिल,खान निरीक्षक एवं पुलिस बल शामिल थे।
उधर, इस संबंध में उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरीने बताया कि टास्क फोर्स ने पूरी रात जांच अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की है। अवैध कोयला परिवहन कर रहे आधा दर्जन से ज्यादा वाहनों को जब्त किया है। जबकि इस कार्य में लिप्त कई लोगों की गिरफ्तारी टीम द्वारा की गई है। ऐसी कार्रवाई आगे भी की जाएगी। इस बाबत संबंधित पदाधिकारियों को पिछले दिनों ही जरूरी दिशा - निर्देश दिया गया है। जिला क्षेत्र में अवैध खनन एवं परिवहन पर अंकुश लगाने को जिला प्रशासन प्रतिबद्धहै।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें