उपायुक्त अंजली यादव ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यो को लेकर किया गहन समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश।
27 फरवरी 2022 को कैंप एवं बूथ पर बच्चों को पिलाया जाएगा पल्स पोलियो, वहीं 28 फरवरी एवं 1 मार्च को छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर पल्स पोलियो पिलाना किया जाएगा सुनिश्चित:उपायुक्त।
10 से 17 मार्च 2022 तक चलने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम को लेकर भी जिला टास्क फोर्स का गठन कर उपायुक्त ने कार्य योजना के तहत कार्यक्रम के संचालन का दिया निर्देश।
चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अंजली यादव की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभागीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत संचालित सभी कार्यक्रमों का वित्तीय एवं भौतिक समीक्षा किया गया। साथ हीं आगामी आयोजित राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का जिला टास्क फोर्स को लेकर भी कार्य योजना तैयार कर उपायुक्त ने कई आवश्यक निर्देश दिए।बैठक में उपायुक्त ने गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण, उनका HIV जांच, उन्हें ससमय आयरन की गोली देने, समेत संस्थागत प्रसव/ होम डिलीवरी, टीवी, आयुष्मान कार्ड, VHSND day, कोविड-19 वैक्सीनेशन एवं अन्य मामलों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। इस्टीट्यूशनल डिलीवरी बढ़ाने को लेकर भी उपायुक्त ने कई आवश्यक निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने वैसे क्षेत्र को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया, जहां इस्टीट्यूशनल डिलीवरी का प्रतिशत कम रहा। उन क्षेत्र में इस्टीट्यूशनल डिलीवरी का प्रतिशत बढाते हुए गार्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत इस्टीट्यूशनल डिलीवरी का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने सभी एएनएम की सूची तैयार करने का निर्देश दिया। साथ हीं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर व्यवस्था मुहैया कराने हेतु विचार विमर्श किया गया। जिससे मरीजों को इलाज से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या न हो। वहीं 27 फरवरी को विभिन्न बूथो में एवं 28 फरवरी- 1 मार्च 2022 को घर घर जाकर दिए जाने वाले पल्स पोलियो अभियान को लेकर भी उपायुक्त ने कई आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित डब्ल्यूएचओ कंसलटेंट, डॉ दीपक ने पिछले बार आयोजित पल्स पोलियो अभियान के तहत दिए गए बच्चों को पल्स पोलियो टीका का पूर्ण आंकड़ा साझा किया। आंकड़ों के आधार पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी योग्य शिशु पल्स पोलियो से वंचित ना रहे यह सुनिश्चित किया जाए। विदित हो कि 27 फरवरी 2022 को कैंप एवं बूथ पर बच्चों को पल्स पोलियो पिलाया जाएगा, वहीं 28 फरवरी एवं 1 मार्च को छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर पल्स पोलियो पिलाया जाना है। जिसे लेकर उपायुक्त ने कई आवश्यक निर्देश दिए है। वहीं कोविड-19 महामारी एवं इससे संबंधित सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखते हुए 10 से 17 मार्च 2022 तक चलने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम को लेकर भी टास्क फोर्स का गठन कर कार्य योजना के तहत कार्यक्रम के संचालन हेतु उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया।इस बैठक में मुख्य रूप से सिविल सर्जन चतरा, डॉ एस एन सिंह समेत जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, महामारी विशेषज्ञ पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला यक्ष्मा / कुष्ठ / मलेरिया पदाधिकारी, चतरा अस्पताल प्रबंधक, सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधन ईकाई, आशीष राज NUHM, डॉ० दीपक कुमार WHO, जिला कार्यक्रम प्रबंधन ईकाई, कुश VCCM चतरा जिला आयुष्मान कोर्डिनेटर, चतरा, डीएमएफटी पीएमयू डॉ संध्या आर्या एवं अन्य संबंधित मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें