उपायुक्त गुमला फूड प्वाइजनिंग की शिकार हुई केजीबीवी डुमरी की छात्राओं से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे

 




उपायुक्त गुमला फूड प्वाइजनिंग की शिकार हुई केजीबीवी डुमरी  की छात्राओं से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे


गुमला।जिले।के।उपायुक्त ने छात्राओं के समुचित एवं बेहतर ईलाज सुनिश्चित करने का दिया निर्दश
छात्राओं के स्वास्थ्य की सतत निगरानी रखें
उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने सदर अस्पताल में ईलाजरत कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय डुमरी की बालिकाओं से मिलकर उनका हालचाल पूछने के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग को उनके समुचित ईलाज सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।
विगत रविवार को कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय डुमरी में विशाक्त आलू-गोभी की सब्जी खाने से 28 बालिकाएं फूड प्वाईजनिंग की शिकार हो गई थीं। जिनमें से गंभीर रूप से प्रभावित बालिकाओं के उच्चतम ईलाज हेतु उन्हें सदर अस्पताल गुमला रेफर किया गया था। इसी निमित्त आज उपायुक्त ने अस्पताल पहुंचकर बीमार छात्राओं की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सिविल सर्जन एवं डीएस को बच्चियों के समुचित ईलाज का निर्देश दिया। साथ ही उनके स्वास्थ्य की सतत निगरानी रखने पर भी विशेष जोर दिया। उन्होंने ईलाजरत छात्राओं से घटना की जानकारी भी प्राप्त की। जिसपर छात्राओं ने बताया कि रविवार की रात को दिए गए भोजन में आलू-फूलगोभी की सब्जी में से दवा की गंध आने पर कुछ छात्राओं ने गंध के कारण सब्जी नहीं खाया, किंतु जिन छात्राओं ने सब्जी खाया उनकी तबियत लगभग एक घंटे के अंदर ही बिगड़ने लगी। उपायुक्त ने जिला प्रशासन द्वारा छात्राओं को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने ईलाजरत छात्राओं के बीच फलों का भी वितरण कराया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...