उपायुक्त राम निवास यादव ने किया स्वतंत्रता सेनानी सिदो कान्हू पर नाट्य कार्यशाला का शुभारंभ।



 उपायुक्त राम निवास यादव ने किया स्वतंत्रता सेनानी सिदो कान्हू पर नाट्य कार्यशाला का शुभारंभ।



 साहिबगंज महाविद्यालय साहिबगंज में 07 दिनों तक चलेगा नाट्य कार्यशाला।



          




 साहिबगंज।आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव के तहत पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं सांस्कृतिक कार्य निदेशालय झारखंड सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय स्वतंत्रता सेनानी सिदो कान्हू पर नाट्य कार्यशाला का शुभारंभ आज साहिबगंज महाविद्यालय साहेबगंज के नंदन भवन से किया गया।सात दिवसीय नाट्य कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त रामनिवास यादव उपस्थित हुए जहां उपायुक्त समेत विशिष्ट अतिथि जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार साहिबगंज महाविद्यालय के प्राचार्य राहुल कुमार संतोष कार्यशाला आयोजक डॉ रंजीत कुमार एवं कार्यक्रम समिति के सदस्य चंद्रदेव सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।इस बीच मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का पुष्प गुच्छ देकर एवं पारंपरिक लोकनृत्य द्वारा स्वागत किया गया।कार्यक्रम के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि वीर शहीद स्वतंत्रता सेनानी सिद्धू कानू पर ऐसा कार्यशाला आयोजित कर आम जनों को इन महान स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी से परिचय कराने एवं समाज में दिए गए इनके योगदान को जनमानस के समक्ष नाटक के माध्यम से प्रस्तुत करने हेतु आयोजित समिति एवं महाविद्यालय का धन्यवाद।उन्होंने  छात्रों से कहा कि हम सभी को अपने स्वतंत्रता सेनानियों तथा झारखंड के स्वतंत्रता सेनानियों के विषय में अवश्य पता होना चाहिए यह कार्यशाला न केवल नाट्यकला की गुर जाएगी बल्कि एक मौका है कि आप दुनिया के समक्ष इन लुप्त होते जा रहे हैं वीर शहीदों के नाम को अमर बना सके।कार्यक्रम के सम्बंध में जानकारी देते हुए कार्यक्रम समिति सदस्य EZCC के चंद्रदेव सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी सिदो कान्हू चांद भैरव फूलो झानो के विषय मे दुनिया को बताना तथा समाज में इनके अतुलनीय योगदान को नाटक के माध्यम से लोगों के समक्ष रखना ही कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है।उन्होंने बताया कि सात दिवसीय नाट्य कार्यशाला के दौरान छात्र छात्राओं को रंगमंच के नौ रस से अवगत कराया जाएगा साथ ही उनकी अभिनव कला को भी निखारने का कार्य किया जाएगा कार्यशाला के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों पर अंत में एक नाटक का मंचन भी किया जाना है इसके बाद प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्रा आगे नाट्य अभिनव को जारी रख स्वयं से भी नाटक का मंचन कर सकेंगे। यह कार्यशाला उन्हें एक अवसर भी प्रदान कर रहा है जिसके माध्यम से वह विभिन्न भाव भंगिमा कुछ सीख सकेंगे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...