कृषक मित्रों के हित में सरकार जल्द लेगी बड़ा फैसला - सत्यानंद भोक्ता

 मंत्री से मिला प्रदेश कृषक मित्र महासंघ का प्रतिन


कृषक मित्रों के हित में सरकार जल्द लेगी बड़ा फैसला - सत्यानंद भोक्ता



रांची ।शुक्रवार को झारखंड प्रदेश कृषक मित्र महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल सूबे के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता से मिला। प्रतिनिधि मंडल में शामिल प्रदेश महासचिव सुभाष सिंह ने मंत्री से  केबिनेट की बैठक में कृषक मित्रों की मानदेय का प्रस्ताव लाने का आग्रह किया। मौके पर श्रम मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार कृषक मित्रों के प्रति गंभीर है शीघ्र प्रदेश के कृषक मित्रों को बड़ा सौगात देने जा रही है। मंत्री ने आगे कहा कि कृषक मित्र किसान और सरकार के बीच का एक मजबूत कड़ी हैं। कृषि विभाग के सभी योजनाओं को कृषक मित्र धरातल पर उतारने का काम करते हैं। कृषक मित्रों को उनका हक जरूर मिलेगा। प्रतिनिधि मंडल के सामने मंत्री ने कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से टेलीफोनिक वार्ता कर अविलंब कैबिनेट में प्रस्ताव लाने को कहा। कृषि मंत्री ने आश्वस्त किया कि कृषक मित्रों को उनका अधिकार देने के लिए सरकार कटिबद्ध है। शीघ्र कृषक मित्रों का सरकार कल्याण करेगी। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष शशि भगत, प्रदेश महासचिव सुभाष सिंह, जिला अध्यक्ष सत्यनंद दुबे, दिलेश्वर महतो, प्रकाश महतो, अबू ताहिर, हजीबुल खान, दुखभंजन निराकार और निशांत निरभ शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...