शिवपुर रेलवे साइडिंग के भूरैयतों से मिले विधायक, शीघ्र समस्याओं के समाधान का दिया भरोषा

 शिवपुर रेलवे साइडिंग के भूरैयतों से मिले विधायक, शीघ्र समस्याओं के समाधान का दिया भरोषा

चतरा (शशि पाठक)।टंडवा प्रखंड के शिवपुर रेलवे (नेक लाइन) साइडिंग में भूरैयतों व कामगारों का रोजगार को लेकर विगत कुछ दिनों से बढते तनातनी और दो खेमों में बंटे लोगों के बीच सोमवार को सिमरिया विधायक किसुन कुमार दास के साथ भाजपा मंडल के कई नेता मिले। इस दौरान दोनों पक्षों द्वारा पारंपरिक तरीके से सभी को अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। वहीं हांढू निवासी उमेश गंझू  की अध्यक्षता में सभा आयोजित की गई जिसका संचालन कबरा मुखिया उपेन्द्र कुमार यादव ने किया। लोगों का कहना था कि उन्हें रोजगार से वंचित रखा गया है जबकि यहां बाहरी मालामाल हो रहे हैं। संबोधन के क्रम में विधायक ने सभी को एकजुट रहने का सलाह देते हुए सत्र के दौरान विधानसभा में आवाज उठाने बातें कही।हैंड लोडिंग एवं रोजगार सहित अन्य मुद्दों को लेकर सौंपे गए मांगपत्र पर 11 सदस्यीय भूरैयतों के प्रतिनिधिमंडल से मंत्रणा हेतू 20 फरवरी को आवास में मिलने के लिए आमंत्रित किया। वहीं रैयतों की मांगे पूरी नहीं होने पर समर्थन करते हुए रेलवे परिचालन रोकने तक का आश्वासन दिया गया।इस मौके पर उपस्थित लोगों में सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडेय, मुखिया संघ जिलाध्यक्ष अक्षयवट। पांडेय, मंडल अध्यक्ष गोविंद तिवारी, विधायक प्रतिनिधि गणेश प्रसाद गुप्ता, महेश वर्मा सहित अन्य मौजूद थे।


दूसरी ओर साइडिंग में रैक लोडिंग का कार्य कर रहे खुर्शीद अंसारी गुट ने सिमरिया विधायक जिंदाबाद, हिंदु-मुस्लिम एकता जिंदाबाद, दलालों होश में आओ के नारे लगाए। रोजगार के मुद्दे पर कहा कि 80 रैयतों को रोजगार पर रखा गया है। कार्य में विस्तार होने पर हीं शेष लोगों को रखा जा सकता है। कहा ऐसे में भूरैयतों को बरगलाकर झांसे में रखने वालों से लोगों को सावधान रहना चाहिए। पूर्व में भी विपक्षी गुट ने यहां कार्य किया था जिससे अधिक लोगों को रोजगार दिया गया है।ऐसे में देखा जाए तो रोजगार के मुद्दे को लेकर उभरते विरोध के बीच विधायक की अग्रिम रणनीति क्या होगी यह देखना भी देखना काफ़ी दिलचस्प होगा। उपस्थित लोगों में निलेश ज्ञासेन, खुर्शीद अंसारी, मोहन राणा सहित अन्य मौजूद थे।_

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...