उपायुक्त गुमला ने आज आईटीडीए भवन परिसर में बाबा टांगीनाथ धाम में निर्बाध विद्युतिकरण की सुविधा बहाल करने के उद्देश्य से मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों को इंवर्टर बैट्री प्रदान किया

 उपायुक्त गुमला ने आज आईटीडीए भवन परिसर में बाबा टांगीनाथ धाम में निर्बाध विद्युतिकरण की सुविधा बहाल करने के उद्देश्य से मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों को इंवर्टर बैट्री प्रदान किया




गुमला।उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने 17 फरवरी को आईटीडीए भवन परिसर में बाबा टांगीनाथ धाम में निर्बाध विद्युतिकरण की सुविधा बहाल करने के उद्देश्य से मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों को एक्साईड ट्यूबूलर इंवर्टर बैट्री प्रदान किया।ज्ञातव्य है कि डुमरी प्रखंड स्थित बाबा टांगीनाथ धाम परिसर में विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण मंदिर में पूजा अर्चना करने आने वाले श्रद्धालुओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। विगत दिनों मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों ने उपायुक्त के समक्ष मंदिर के अंदर इनवर्टर नहीं होने तथा निर्बाध विद्युत आपूर्ति की आवश्यकता की गुहार लगाई थी। जिसपर उपायुक्त ने संज्ञान लेते हुए आज समिति के सदस्यों को इनवर्टर प्रदान किया। साथ ही उन्होंने समिति के सदस्यों को टांगीनाथ धाम में विकास के दृष्टिकोण से अन्य आवश्यक सुविधाओं को बहाल करने हेतु छोटी-छोटी योजनाओं को क्रियान्वित किए जाने की भी जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...