शतचंडी महायज्ञ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,लिया अग्निफेरी

 शतचंडी महायज्ञ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,लिया अग्निफेरी




सिमरिया ।प्रखंड के बानासाड़ी गांव में आयोजित शतचंडी महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़  पड़ी है।यज्ञ मंडप की फेरी लगाने वालों और मत्था टेकने वालों का तांता लगा हुआ है।यज्ञ के दूसरे दिन अग्नि प्रवेश अनुष्ठान किया गया जिसमें आचार्यों के समूह ने मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ मंडप में अग्नि प्रज्वलित की।ततपश्चात हवन पूजन का दौर प्रारंभ हुआ।यज्ञ अनुष्ठान के बाद क्षेत्र में आस्था और भक्ति की धारा प्रवाहित हो रही है।यज्ञ मंडप से निरंतर वैदिक मंत्रोच्चार की ध्वनि प्रस्फुटित हो रही है,धूप दीप से वातावरण सुगंधित हो रही है।यज्ञ में संध्या कालीन भजन कीर्तन में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं।रात्रि कालीन प्रवचन में प्रख्यात विदुषी वीना मिश्रा अपने अमृत वचनों से भक्तों को प्रफुलित कर रही है।प्रवचन देते हुए उन्होंने कहा कि यज्ञ से संपूर्ण मानव जाति का कल्याण होता है। अध्यात्मिक चेतना में वृद्धि होती है तथा वातावरण शुद्ध होता है। आगे उन्होंने कहा कि यज्ञ स्थल में समस्त देवता निवास करते हैं, जिससे क्षेत्र का मंगलमय होता है।विदित हो कि यह यज्ञ राधा कृष्ण शिव परिवार और भगवान हनुमान की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित किया गया है।यज्ञ में बानासाड़ी के संपूर्ण ग्रामीण अपना सहयोग कर रहे हैं।और आसपास के गांव के ग्रामीण यज्ञ स्थल पर मत्था टेकने भारी संख्या में पहुंच अपना हाजरी देते हुए धर्म व आस्था के प्रति प्रफुलित हो रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...